Tuesday, 11 October 2022

*प्रधानो से नहीं संभल रही गांव की सरकार सरकार के मंसूबो पर फेरा जा रहा पानी**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*प्रधानो से नहीं संभल रही गांव की सरकार सरकार के मंसूबो पर फेरा जा रहा पानी*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

 *लखीमपुर खीरी।*  प्रधानो से नहीं संभल रही गांवो की सरकार, गांवो में सड़को पर भरा पानी फैली गंदगी से लोग हो रहे बेहद परेशान। बता दें कि मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर विकास खण्ड मोहम्मदी में ऐसे गांव हैं जहां के मुखिया गांव की सरकार चलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। मोहम्मदी विकासखंड के कई गांवो में फैली गंदगी व कीचड़ से ग्रामवासी बेहद परेशान हैं।
बता दें कि सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को ग्राम हरिहरपुर सहित अन्य और भी कई गांवों में पलीता लगाया जा रहा है। या यूं कहें कि सरकार की योजनाओ पर  प्रधान पानी फेर रहे हैं। लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि प्रधानो से नहीं संभल रही गांव की सरकारी, गांव में फैली कीचड़ व गंदगी से लोगों के जिंदगी नरक बन गई है। फैले कूड़े से आ रही दुर्गंध (बदबू ) सरकारी हैंड पंप के पास फैली गन्दगी से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। गन्दगी से उफनाई नाली के बाहर फैली गंदगी, स्वच्छ भारत योजनाओ की उड़ा रहे धज्जियां। यह पूरा मामला मोहम्मदी विकासखंड के ग्रामो का है। जहां ग्रामीणों के चेहरों पर साफ साफ मायूसी देखी जा रही है। लेकिन ग्रामीण मुखिया से कुछ कह नहीं पा रहे हैं आखिर वजह क्या है। कुछ भी हो ग्रामीण प्रधानो की कार्यशैली से नाखुश दिखाई दे रहे हैं। इसलिए ही ग्रामीणों के चेहरों पर मायूसी देखी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...