Thursday 25 November 2021

डॉक्टर ने पार की इंसानियत की सारी हदें।प्रिया ठाकुर प्रदेश संपादक MINERVA NEWS LIVE NETWORK

डॉक्टर ने पार की इंसानियत की सारी हदें।

प्रिया ठाकुर प्रदेश संपादक MINERVA NEWS LIVE NETWORK


मेरठ:- एक और जहाँ डॉ को भगवान समान दर्जा दिया जाता है, वही हम यह भूल जाते है की जैसे हर सिक्के के दो पहलु होते है, वैसे ही भगवान का विपरीत शैतान, हैवान होता है। और हमें डॉ. के नाम के पीछे छुपे भगवान और हैवान को सबके सके सामने लाना होगा। ऐसे ही डॉ. के नाम के पीछे छुपे हैवान को हमारी हेल्थ मीडिया टीम सामने लाइ है। यह हादसा है मेरठ के डॉ हरिकेश का। मेरठ मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हरिकेश पुत्र स्वर्गीय झंगू लाल निवासी राज नगर कॉलोनी, गढ़ रोड, जिला मेरठ(वर्तमान पता, किराये पर)( रामपुर गढ़ौली कुंडा प्रतापगढ़ - स्थायी पता ) ने शिल्पा पुत्री अमरनाथ निवासी दयाल नगर बड़ेवार, लेआट वर्धा महाराष्ट्र को शादी के झांसी में फंसाया। शिल्पा पुत्री अमरनाथ का कहना है कि वह जिला अस्पताल में सिटी स्कैन टेक्नीशियन की जॉब करती है। उसका विवाह सितंबर 2017 में डॉक्टर हरिकेश ( उस समय एमबीबीएस कर रहा था) के साथ दोनों परिवारों की सहमति से निश्चित हुआ। दिनांक 1/10/2019 को शिल्पा अपनी परीक्षा देने गाजियाबाद आई थी, वहीं पर हरिकेश ने शिल्पा से मुलाकात की, एक दूसरे को पसंद किया एवं बातचीत आगे बढ़ी। बातचीत के दौरान ही हरिकेश ने शिल्पा से शादी करने का वादा किया, और अनेक कारणों से शिल्पा से रुपयों की मांग करता रहा।
हरिकेश द्वारा शिल्पा से रुपयों की पहली मांग कुछ जरूरत बताकर ₹80000 की की गई, जिसमें शिल्पा ने ₹50000 एन ई एफ टी द्वारा उसके खाता संख्या 33375419736 भारतीय स्टेट बैंक शाखा मेडिकल कॉलेज मेरठ मे ट्रांसफर कर दिए गए। फिर कुछ दिन बाद जनवरी 2021 मे अपने भाई के बेटे की फीस के लिए ₹34750 एनईएफटी द्वारा मनीष कुमार (भांजे) के खाते अलायंस 20257307 मे कोटा राजस्थान मे ट्रांसफर कर दिए गए। उसके बाद 22 जून 2021 को शिल्पा के छोटे भाई की सगाई में आने के लिए हरिकेश ने शिल्पा से कहा कि मेरा टिकट बुक कर दो जिसमें कि 17 जून 2021 को टिकट नई दिल्ली से महाराष्ट्र तक आने जाने के लिए अंकन ₹5000 के टिकट बुक कर दिए गए। दिनाँक 11 जुलाई 2021 में हरिकेश के घर शिल्पा के परिवार के सदस्य रिश्ता पक्का करने गए जिसमें शिल्पा के पिता ने ₹51000 हरिकेश की माता के हाथ में रखे एवं हरिकेश की दो बहन जीजा भांजा भांजी व हरिकेश के 2 2 जोड़ी कपड़े व सभी को ₹11000 शगुन के दिए। जब हरिकेश के घर वालों ने कहा कि अब हम आपकी दीदी दीपमाला के घर चरवेली प्रतापगढ़ मे रिश्ता करने आएंगे। आप लड़की को यहीं बुला लेना जो भी आगे की रस्में है यही हो जाएंगी। 15 सितंबर 2021 को हरिकेश ने शिल्पा को मेरठ मिलने के लिए बुलाया, एवं जीजा का ऑपरेशन हुआ है इसलिए पैसों की जरूरत है कहकर ₹100000 की मांग की। इस पर शिल्पा ने 15 सितंबर 2021 की शाम को हरिकेश को ₹80000 दिए एवं हरिकेश, शिल्पा व उसके लगेज को संगम लॉज, गढ़ रोड, मेरठ पर लेकर आया, वहां पर हरिकेश ने शिल्पा के साथ संबंध बनाने की कोशिश करते हुए गलत इरादे से छुआ, व उसके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की, इस पर ज़ब शिल्पा ने मना की और कहा की मैं शोर मचा दूंगी, जो कुछ होगा शादी के बाद होगा, तो हरिकेश ने कहा की मैं तुमसे जल्द शादी करूंगा और लगातार बदतमीज़ी करता रहा, बड़ी मुश्किल से प्रार्थिनी शिल्पा वहाँ से भाग कर अपने घर आ गयी। तब कुछ दिन बाद हरिकेश की माँ ने शिल्पा के घरवालों से शादी के लिए कार की मांग रखी, और कहा की यदि आपको हमारे बेटे हरिकेश से अपनी बेटी शिल्पा की शादी करनी है तो गाड़ी तो देनी ही होंगी। शिल्पा ने हरिकेश की माता के द्वारा मांगी गई कार के बारे में हरिकेश को बताया, तो उसने कहा कि तुम माता जी की बातों पर मत जाओ मैं तुमसे शादी करूंगा। तुमने हर समय मेरी पैसे से मदद की है, और शिल्पा से बात करता रहा, और हरिकेश के कहने से शिल्पा 17 नवंबर 2021 को मेरठ आ गई। तब से लगातार शिल्पा हरिकेश से मिलने की कोशिश कर रही है, और हरिकेश शिल्पा को धोखा दे रहा है एवं मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। और फोन पर शादी के लिए मना भी कर रहा है। यही नहीं शिल्पा को मिलने की कोशिश करने पर या अपने खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इन सब पर शिल्पा ने एसएसपी मेरठ से हरिकेश के खिलाफ उचित कार्रवाई करने व अपने द्वारा दिए गए पैसे वापस दिलवाने के लिए व उचित न्याय के लिए मांग की है। अब देखना यह है कि मेरठ प्रशासन डॉक्टर हरिकेश जैसे हैवान के खिलाफ कब तक और क्या कार्यवाही करते हैं। क्या मेरठ प्रशासन शिल्पा को न्याय दिला पाएगा।

Wednesday 24 November 2021

हिमाचल प्रदेश के सोलन में देखते ही देखते ही देखते गिरा पहाड़ , लोगो ने मुश्किल से बचाई जान।MINERVA NEWS LIVE NETWORK

हिमाचल प्रदेश के सोलन में देखते ही देखते ही देखते गिरा पहाड़ , लोगो ने मुश्किल से बचाई जान।

MINERVA NEWS LIVE NETWORK

सोलन. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के डेढ़ घराट के पास पहाड़ का एक हिस्सा देखते ही देखते भड़भड़ाकर गिर (Land Slide) गया.
हालांकि, इससे किसी तरह की जानमाल की हानि की खबर नहीं है. वहीं, अब मलबे के गिरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ (Mountain) का एक हिस्सा अचानक भड़भड़ाकर गिर गया. इस दौरान लोग उसका वीडियो बनाते रहे.

जानकारी के मुताबिक, पहाड़ से मलबा गिरने से करीब आधे घंटे तक कालका शिमला हाईवे बाधित रहा. लेकिन किसी भी तरह की जानमाल के नुक्सान की कोई सूचना नहीं है. वहीं, एरिफ़ कम्पनी के अधिकारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए जल्द रोड को खोला और यातायात सुचारु कर दिया. फिलहाल एरिफ़ कम्पनी द्वारा घटना स्थल पर पैनी नज़र रखी जा रही है. आप को बता दें कि सड़क को चौड़ा करने के लिए एरिफ कम्पनी द्वारा खुदाई की जा रही है, जिसके चलते ऐसी घटनाएं इस स्थान पर अक्सर देखने को मिल रही हैं. लेकिन सुखद बात यह है कि अभी तक कोई जानी नुक्सान यहां नहीं हुआ है.
भवन मालिक पर एफआईआर दर्ज की है

वहीं, सुबह में सोलन जिले में परवाणू सेक्टर-दो में एक चार मंजिला एक भवन जमींदोज होने की खबर सामने आई थी. घटना में ए मजदूर की मलबे में दबने से मौत हो गई थी, जबकि तीन मजदूरों को बचाया गया था. बिल्डिंग गिरने का एक वीडियो (Building Collapse Video) भी सामने आया था. इस दौरान धुल का गुब्बार उठा और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई देते हैं. मंगलवार दोपहर बाद डेढ़ बजे हुए इस हादसे को लेकर पुलिस ने भवन मालिक पर एफआईआर दर्ज की है.

अंदर खुदाई के लिए जेसीबी लगा रखी थी

जानकारी के अनुसार, भवन मालिक ने इमारत की मरम्मत के लिए अंदर खुदाई के लिए जेसीबी लगा रखी थी. खुदाई के दौरान नींव हिलने से भवन गिर गया और मरम्मत कार्य में जुटे मजदूर इसमें दब गए. बताया जा रहा है कि पहले इस इमारत में एक निजी उद्योग था, जोकि बंद हो गया था. बिल्डिंग खाली थी.

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला मार्च 2022 तक जारी रहेगी गरीब कल्याण योजना 80 करोड़ परिवारों को मिलेगा फायदाMINERVA NEWS LIVE NETWORK

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला मार्च 2022 तक जारी रहेगी गरीब कल्याण योजना 80 करोड़ परिवारों को मिलेगा फायदा

MINERVA NEWS LIVE NETWORK

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने गरीब कल्‍याण योजना को अगले साल मार्च तक विस्‍तार देने का फैसला किया है। यह योजना 30 नवंबर को समाप्‍त हो रही थी, लेकिन सरकार के इस फैसले से उन 80 करोड़ परिवारों को अगले छह महीने तक इस योजना का और लाभ अब मिलेगा, जिन्‍हें इसके तहत एक निश्चित मात्रा में नि:शुल्‍क चावल, आटा और बुनियादी जरूरत की अन्‍य चीजें मिलती रही हैं।


यहां कोविड से संबधित सभी नए अपडेट पढ़ें
पीएम मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में गरीब कल्‍याण योजना को मार्च 2022 तक विस्‍तार देने का फैसला लिया गया। इससे पहले केंद्र सरकार ने राज्‍यों को यह विकल्‍प दिया था कि वे चाहें तो इस योजना को संबंधित राज्‍य में विस्‍तार दे सकते हैं। ऐसी स्थिति में इस पर आने वाला खर्च भी संबंधित राज्‍यों को ही वहन करना था, लेकिन अब केंद्र ने खुद इस योजना की अवधि अगले चार माह के लिए और बढ़ाने की घोषणा की है।
कई राज्‍यों ने की थी मांग

दिल्‍ली, ओडिशा सहित कई केंद्र शासित प्रदेशों और राज्‍यों की तरफ से इस संबंध में केंद्र सरकार से मांग की गई थी। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने भी केंद्र सरकार से योजना को विस्‍तार देने का अनुरोध किया था। दिल्‍ली सरकार ने बाद में इस योजना को मई 2022 तक बढ़ाने की घोषणा की थी।

वहीं, उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने पहले ही इस योजना की अवधि को मार्च 2022 तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। यूपी सरकार के इस फैसले को राज्‍य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बेहद अहम बताया गया। अब केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को विस्‍तार देने को भी कई राज्‍यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रणनीतिक फैसला बताया जा रहा है।

कोविड काल में शुरू हुई थी योजना

प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना की शुरुआत साल 2020 में हुई थी, जब देश कोविड-19 महामारी के भीषण चपेट में था और लॉकडाउन के कारण लाखों परिवारों को काम-धंधे से हाथ धोना पड़ा था। इसके तहत गरीब परिवारों को 5 किलो राशन नि:शुल्‍क प्रदान किया जाता रहा है। इसके लाभार्थियों की संख्‍या लगभग 80 करोड़ बताई जाती है। अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे पटरी पर लौटने के संकेत के बीच इस मुफ्त राशन योजना को 30 नवंबर तक ही जारी रखने की बातें सामने आ रही थीं, लेकिन अब सरकार ने इसे मार्च तक बढ़ाने का फैसला लिया है।

Tuesday 23 November 2021

स्कूल बस छूटने से दुखी छात्र ने घर आकर फांसी लगाकर की आत्महत्या।करुणा शर्मा प्रदेश कोऑर्डिनेटर मध्य प्रदेश

स्कूल बस छूटने से दुखी छात्र ने घर आकर फांसी लगाकर की आत्महत्या।
करुणा शर्मा प्रदेश कोऑर्डिनेटर मध्य प्रदेश
बैतूल के एक गांव में स्कूल बस छूटने से दुखी कक्षा नौंवीं के छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बस छूटने के बाद वह रोते हुए घर आया था.
वह रोजाना स्कूल जाता था और पढ़ने में बहुत अच्छा था.
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के एक गांव में अपनी स्कूल बस छूटने से दुखी कक्षा नौवीं के छात्र ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी के पास ग्राम आमडोह में सोमवार को घटी.


रोते हुए घर आया
घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी रवि शाक्य ने मंगलवार को बताया, ''14 साल का राहुल सरदार कक्षा 9वीं का छात्र था. सोमवार को वह स्कूल जाने के लिए घर से निकलकर सड़क पर पहुंचा, लेकिन उसकी बस छूट गई. वह रोते हुए घर आया और उसने घर के पीछे आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.''


कभी अनुपस्थित नहीं रहा
उन्होंने कहा कि राहुल के चाचा कनिक सरदार के अनुसार राहुल रोजाना स्कूल जाता था, वह कभी स्कूल में अनुपस्थित नहीं रहता था. बस छूटने के कारण स्कूल न जा पाने से वह बहुत दुखी था और इसी कारण उसने आम के पेड़ पर फांसी लगा ली.


पढ़ने में बहुत अच्छा था
कनिक सरदार ने कहा, ''राहुल पढ़ाई में इतना होशियार था कि उसे हर विषय में पूरे अंक मिलते थे. पढ़ाई के प्रति उसकी लगन अत्यधिक थी. वह प्रतिदिन स्कूल जाता था लेकिन सोमवार को स्कूल बस छूट जाने के कारण वह अवसाद में आ गया और उसने घर के पीछे आम के पेड़ पर फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई.

यूपी चुनाव में भाजपा के 100 विधायकों का टिकट काटने की तैयारी, पर क्यों?प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर U.P./जिला ब्यूरो पीलीभीत/एंकर MINERVA NEWS LIVE NETWORK

यूपी चुनाव में भाजपा के 100 विधायकों का टिकट काटने की तैयारी, पर क्यों?

प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर U.P./जिला ब्यूरो पीलीभीत/एंकर MINERVA NEWS LIVE NETWORK

लखनऊ
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के प्लान को धार देने के लिए अब खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ऐक्टिव हो गए हैं। वह 29 अक्टूबर को लखनऊ आ रहे हैं और मिशन यूपी को अंजाम देने के लिए यूपी बीजेपी के दिग्गजों के साथ संगठन के दूसरे नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। अमित शाह के इस दौरे से यूपी बीजेपी में खलबली सी मच गई है। वजह भी बड़ी है। कहा जा रहा है कि इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने एक-तिहाई मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है और इस बारे में पार्टी ने लगभग मन बना लिया है।
किन नेताओं पर गिरेगी गाज?



ऐसे में यह चर्चा शुरू हो गई है कि टिकट गंवाने वालों की लिस्ट में कौन-कौन से नेता शामिल हो सकते हैं। इन नेताओं की तादाद 100 तक जा सकती है। वैसे बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इनमें वे बीजेपी विधायक शामिल हैं जो 2017 विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए दूसरे दलों से बीजेपी में आए थे, लेकिन आलाकमान की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे। इनमें कुछ ऐसा नेता भी शामिल हो सकते हैं, जिनका कामकाज संतोषजनक नहीं रहा और वे सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं।


​इस फैसले से बीजेपी को कितना नुकसान?



वैसे बीजेपी के अंदर इसकी चर्चा भी हो रही है कि कहीं इतनी तादाद में विधायकों के टिकट काटने से चुनाव में पार्टी को नुकसान ना हो। इसका उल्टा असर भी हो सकता है। हालांकि जो लोग मोदी-शाह की चुनावी शैली को जानते हैं, उनका कहना है कि ऐसे खतरे लेने से दोनों दिग्गज बिल्कुल नहीं हिचकते हैं।


​बीजेपी की कुछ ऐसी रणनीति



2017 के चुनाव में बीजेपी की झोली में 312 सीटें आई थीं और 39.67 फीसदी वोट मिले थे। एक बार फिर से बीजेपी उससे बढ़कर जबर्दस्त प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने 1.5 करोड़ नए मेंबर्स जोड़ने का लक्ष्य रखा है। अभी बीजेपी के पास 2.3 करोड़ मेंबर्स हैं और इसकी संख्या बढ़ाने पर पार्टी का पूरा फोकस है।


​संभावित नुकसान के लिए यह प्लान



2014 लोकसभा चुनाव में शाह को खुद पीएम मोदी ने 'मैन ऑफ द सीरीज' घोषित किया था और शाह ने इसे साबित भी किया था। सवर्ण और गैर यादव-ओबीसी वोटों को एकजुट कर बीजेपी ने करिश्माई प्रदर्शन किया था और यूपी में बीजेपी को नई जिंदगी मिली थी। एक बार फिर से शाह कुछ ऐसी ही रणनीति बनाने में जुटे हैं। बीजेपी मेंबर्स की संख्या बढ़ाना बीजेपी की प्रमुख रणनीतियों में एक है।


​इन नेताओं का टिकट क्यों काट रही बीजेपी?



पार्टी सूत्रों का कहना है कि सीनियर नेता मौजूदा विधायकों के कामकाज का भी आकलन कर रहे हैं। इसमें विधानसभा क्षेत्र में विधायक की छवि, कामकाज और आम लोगों की राय भी ली जा रही है। इसी आधार पर इन नेताओं के टिकट बरकरार या काटने पर फैसले लिए जाएंगे। यूपी बीजेपी का कहना है कि अभी जो इसको लेकर भी अड़चन या संशय है, शाह के आने से वह दूर हो जाएगी।

आइए जानते हैं पीलीभीत में स्थित गौरी शंकर मंदिर का पूरा इतिहास।प्रीति तिवारी प्रेदश कोडिनेटर U.P./जिला ब्यूरो पीलीभीत/एंकर MINERVA NEWS LIVE NETWORK

आइए जानते हैं पीलीभीत में स्थित गौरी शंकर मंदिर का पूरा इतिहास।
प्रीति तिवारी प्रेदश कोडिनेटर U.P./जिला ब्यूरो पीलीभीत/एंकर MINERVA NEWS LIVE NETWORK

यह मंदिर 450 वर्ष पुराना है | यह देवहा और खकरा नदी के तट पर मोहल्ला खखरा में स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि पुजारी पंडित हर प्रसाद के प्रमुख पुत्र दूसरे संतों के साथ इस स्थान पर आए थे। उस समय यहाँ एक जंगल था। उन्होंने रात में भगवान शंकर का सपना देखा था, सुबह उन्होंने शंकर भगवान्  की मूर्ती  देखी। धीरे-धीरे एक मंदिर बनाया गया था। हर साल शिवरात्रि, रक्षा बंधन व श्रवण माह के प्रथम सोमवार पर एक मेले का आयोजन किया जाता है। एक मंदिर के बाहरी हिस्से में एक धरमशाला स्थित है, जो द्वारिका दास बंजारा द्वारा दान किया गया था। मंदिर के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में दो बड़े प्रवेश द्वार हैं, जिन्हें हाफिज रहमत खान द्वारा 18वी शताब्दी में बनवाया गया था।

Monday 22 November 2021

*समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेता मुलायम सिंह यादव का मनाया गया जन्मदिन**गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*

*समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेता मुलायम सिंह यादव का मनाया गया जन्मदिन*
*गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*
समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व रक्षामंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सपा के संस्थापक सदस्य पूर्व नगर अध्यक्ष बरवर हिकमतुल्ला खाँ (लाला ) जिला सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी व प्रभारी मोहम्मदी तौफीक खाँ ने बरवर में बहीं मोहम्मदी में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह यादव सपा ब्लाक अध्यक्ष पसगवां प्रवीण पटेल समाजवादी जिला सचिव सगीर आलम सिद्दीकी व सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं ने केक काट कर और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर नेता मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया और उनकी लम्बी उम्र की कामना की इस दौरान लोहिया वाहिनी जिला सचिव महताब आलम रफीक खाँ लोहिया वाहिनी ब्लाक अध्यक्ष अनुज कुमार मो०अफफान, फहीम, रामसाहय,  मोहित दीक्षित, असलम खां,सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। बहीं मोहम्मदी सपा कार्यालय पर रामकैलाश यादव, अमित,हनीफ, आरिफ, डॉ जुबैर, पिंटू, अनुभव यादव,राजेश यादव काफी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे

गन्ने के खेत में युवती संग रंगरेलियां मना रहे युवकों को पकड़ाप्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर U.P./जिला ब्यूरो पीलीभीत/एंकर

गन्ने के खेत में युवती संग रंगरेलियां मना रहे युवकों को पकड़ा

प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर U.P./जिला ब्यूरो पीलीभीत/एंकर

पूरनपुर:- रात के अंधेरे में गन्ने के खेत में एक युवती के साथ तीन लोग रंगोलियां मनाने पकड़े गए। राहगीरों की सूचना पर युवकों को पुलिस कोतवाली ले आई। पूरी रात हवालात में बंद किए जाने के बाद आरोपियों को सुबह मामूली कार्रवाई के बाद छोड़ दिया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पूरनपुर से भगवंतापुर को जाने वाली रोड पर औरंगाबाद सोसाइटी के पीछे तीन युवक एक युवती के साथ गन्ने के खेत में रंगरेलिया मना रहे थे। राहगीरों ने किसान नेताओं को सूचना दी तो तीनों युवक धरे गए। हालांकि युवती फरार हो गई। बाद में कोतवाली पुलिस तीनों आरोपियों को पकड़कर कोतवाली लाई। हवालात में बंद रहने के बाद सुबह उनके खिलाफ मामूली कार्रवाई कर छोड़ दिया गया। वायरल वीडियो में एक युवक खुद को 12 वीं का छात्र बता रहा है। एक ही बाइक पर युवती को पूरनपुर से लाने की बात भी कही जा रही है। कोतवाल रामसेवक ने बताया तीनों आरोपियों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई।

इतिहास से होना है रूबरू तो उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के इस मंदिर की करें यात्रा।प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर / जिला ब्यूरो पीलीभीत / एंकर MINERVA NEWS LIVE NETWORK

इतिहास से होना है रूबरू तो उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के इस मंदिर की करें यात्रा।

प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर / जिला ब्यूरो पीलीभीत / एंकर MINERVA NEWS LIVE NETWORK

प्राचानी मूर्तियों और मंदिरों में रुचि है तो पीलीभीत जिले में बीसलपुर तहसील के गांव इलाबांस देवल की यात्रा कर सकते हैं। यहां स्थापित प्रसिद्ध मंदिर का निर्माण विक्रम सम्वत 1049 में क्षेत्र के मंडलाधिपति लल्ला और उनकी पत्नी लक्ष्मी ने किया था। मंदिर में स्थापित 10वीं शताब्दि के वाराह देव की मूर्ति प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। इसका जिक्र अंग्रेज लेखक जेम्स प्रिन्सेप की किताब में भी है।

इलाबांस देवल 10वीं शताब्दि के भारत का आईना है। लोधी-राजपूतों की आस्था का बड़ा केन्द्र रहे इस क्षेत्र में कभी 52 विशाल टीले थे। अब इनमें से महज एक ही टीला बचा है। यहां आज भी खेतों और टीलों में देवी-देवताओं की मूर्तियां मिलने का सिलसिला जारी है।
वाराह देव की मूर्ति वनदेवी के रूप में पूजी जाती है यहां

इलाबांस में भगवान शिव और माता पार्वती के दो मंदिर हैं। लोधी-राजपूत परिवारों से जुड़े लोग महादेव को अपना कुलदेवता और मां पार्वती को कुलदेवी मानते हैं। इस मंदिर में प्रमुख मूर्ति भगवान विष्णु के वाराह रूप है। लेकिन वर्तमान में इस मूर्ति को वनदेवी मानकर पूजा की जाती है। मूर्ति को तेल और सिंदूर से पोत दिया गया है। इसके कारण मूर्ति के पत्थर का लगातार क्षरण हो रहा है। इतना ही नहीं मूर्ति के ठीक सामने दीवार पर एक पत्थर लगा है जिसमें दसवीं शताब्दि के इतिहास को उकेरा गया है। रखरखाव के आभाव में पत्थर का लिखित दस्तावेज अब बदहाल हो चुका है। अंग्रेज लेखक जेम्स प्रिन्सेप की किताब में प्रकाशित पत्थर की ये तस्वीर बहुत अच्छी हालत में है।

खेतों में मिलती हैं प्राचीन मूर्तियां
इलाबांस में खेतों में जहां तहां प्राचीन मूर्तियां आज भी मिल जाती हैं। खेतों के गड्ढों से झांकती ऐतिहासिक ईंटे अपनी दास्तान खुद बयां करती हैं। गांव में एक युवक के घर भगवान गणेश की खंडित मूर्ति रखी है। उसे खेत में जुताई के दौरान ये मूर्ति कई टुकड़ों में मिली थी।

1829 में इतिहासकार एसएच बुल्डर्सन ने सबसे पहले बताया

इलाबांस देवल के बारे में सबसे पहले 1829 में अंग्रेज इतिहासकार एसएच बुल्डर्सन ने लिखा था। इसके बाद 1837 में जेम्स प्रिन्सेप, 1871 में सर अलेक्जेंडर कनिंघम और 1892 में ब्यूहलर ने मंदिर के बारे में लिखा। अंग्रेजों के समय में इस पर खूब काम हुआ मगर आजादी के बाद प्रदेश और देश की सरकार ने ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण इलाबांस की चिंता नहीं की। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कमला राम बिंद के अनुसार मंदिर में जो अभिलेख मिले हैं उनमें राजपूत शासकों की वंशावली और राजनीतिक गतिविधियों का उल्लेख है। मंदिर और घरों का निर्माण पक्की ईंटों से किया गया है।

Sunday 21 November 2021

*आधा अधूरा बना मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग ने छोड़ा ग्रामीणों को बना मुसीबत का जाल*ब्यूरो रिपोर्ट खीरी MINERVA NEWS LIVE NETWORK

*आधा अधूरा बना मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग ने छोड़ा ग्रामीणों को बना मुसीबत का जाल*

ब्यूरो रिपोर्ट खीरी MINERVA NEWS LIVE NETWORK
पसगवां खीरी_ जनपद लखीमपुर खीरी की ब्लॉक पसगवां क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खूँटी बुजुर्ग का मुख्य मार्ग में खण्डजा था उसके बाद जब वो लुक रोड पास हो गई तो गांव वाले में खुशी की लहर आ गई खड़ंजा के ऊपर पत्थर डाल दिया लेकिन लगभग पांच महीना बीत जाने के बाद अभी भी काम नही शुरू हो पाया लगभग आधा दर्जन गांवों के राहगीर परेशान है कई बार लोगो गिरते गिरते बचे और कई लोग मोटरसाइकिल से गिरकर जख्मी हो चुके है कई लोगो की गाड़ी का टायर फट गया है लेकिन जिम्मेदार अभी तक उस रोड का काम नही शुरू कर पाए है अगर जल्द ही जिम्मेदार नही चेते तो वो दिन दूर नहीं जब कोई बड़ा हादसा न हो जाये जब शुरुआत में पत्थर पड़े थे तब गांव वालों में खुशी थी लेकिन गांव वालों को यह नहीं पता 41 था यह पत्थर हम लोगों के लिए काल बन जाएगा लगभग आधा दर्जन गांव वालों में रोष व्याप्त है उन लोगों का कहना है अगर जल्द इस पर काम शुरू नहीं हुआ तो हम लोग को एक इन पत्थरों को हटा देंगे क्योंकि हम अपनी जान के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते क्योंकि अगर ऐसे ही यह रोड पड़ी रही तो एक बहुत बड़ी अनहोनी घट सकती है इसका जिम्मेदार कौन होगा अब देखना यह है जिम्मेदार कुंभकरणी नींद से जागेगा या ऐसे ही गांवो वालों को मौत के रास्ते पर छोड़ देंगे ।

*पीएचसी पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत मरीजों को दवाइयां वितरित की गयी**गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*

*पीएचसी पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत मरीजों को दवाइयां वितरित की गयी*
*गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*
नगर पंचायत बरवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी डाक्टर प्रमोद वर्मा के द्वारा शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा कर नगर व क्षेत्र से आये नये व पुराने मरीजों को  औषधियों का वितरण किया गया बहीं डॉ प्रमोद वर्मा ने लोगों बताया कि घर के आस पास गड्ढों में गंदा पानी ना भरने दे गमलों में पानी भरा न रहने दें घरों के आस पास कूड़ा करकट न जमा करें और अपने अपने घरों के आसपास स्वच्छ वातावरण बनाए रखें यदि किसी व्यक्ति को वायरल फीवर मलेरिया टाइफाइड डेंगू चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के लक्षण हो तो वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर जांच करवा कर दवाई लें और गर्भवती महिलाओं को आयरन व कैल्शियम की गोली व पौष्टिक आहार करने और समय समय पर जाँच व टीका करण की सलाह दी गई बहीं आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत कोविडसील्ड का वैक्सीनेशन हुआ जिसमें नगर व क्षेत्र के लोगों को पहली और दूसरी डोज लगाई गई इस मौके पर विनीत गुप्ता नियूटन कुमार सरला देवी जीएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद

Friday 19 November 2021

लूट की घटना को अंजाम न दे पाने के बाद पिस्तौल दिखाकर बदमाश हुए फरारब्यूरो रिपोर्ट गाजियाबाद MINERVA NEWS LIVE NETWORK

लूट की घटना को अंजाम न दे पाने के बाद पिस्तौल दिखाकर बदमाश हुए फरार

ब्यूरो रिपोर्ट गाजियाबाद MINERVA NEWS LIVE NETWORK
दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में बाइक पर आए दो चेन स्नैचर्स जब चेन छीनने में नाकाम हो गए और लोगों के बीच घिर गए तो उन्होंने पिस्तौल निकाली और लोगों को डराते हुए वहां से फरार हो गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल गाजियाबाद के साहिबाबाद में रजनीगंधा अपार्टमेंट के पास चेन स्नैचर्स ने महिला से चेन छीनने की कोशिश की. हालांकि वो इसमें कामयाब नहीं हुए और लोगों ने उन्हें घेर लिया. खुद को लोगों के बीच घिरता देखकर दोनों स्नैचर्स ने पिस्तौल निकाल ली.

वहां मौजूद लोगों को बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर धमकाया और फिर बाइक पर सवार होकर वहां से भाग गए. यह वारदात शुक्रवार के दोपहर तीन बजे की है. इस घटना के बाद लोग इसे पुलिस के लिए बदमाशों की चुनौती मान रहे हैं.

हैरानी की बात ये है की दिनदहाड़े सड़क पर ये वारदात हुई जहां कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने बमदाशों का मुकाबला करने की हिम्मत नहीं दिखाई और वो आराम से वहां से भाग गए. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है की अभी तक किसी ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही दिल्ली पुलिस ने भी लग्जरी गाड़ियों को चुराने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने इन आरोपियों से 21 गाड़ियां बरामद की थी जिसकी बाजार में कीमत 5 करोड़ से भी ज्यादा है.

गैंग के लोग दिल्ली समेत अन्य शहरों से गाड़ियों को चुराकर उसे मणिपुर भेज देते थे और फिर वहां दलाल के जरिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में उसका रजिस्ट्रेशन कराकर उसे लोगों को ऊंचे दामों में बेच देते थे.

Thursday 18 November 2021

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20 मैच में ये तीन खिलाड़ी मैच विनर साबित होंगे अकेले दम पर पलट देंगे पूरी बाजी आइए जानते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी।MINERVA NEWS LIVE NETWORK

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20 मैच में ये तीन खिलाड़ी मैच विनर साबित होंगे अकेले दम पर पलट देंगे पूरी बाजी आइए जानते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी।

MINERVA NEWS LIVE NETWORK

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने पहला टी20 मैच 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आज का मैच जीत लेता है, तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी. रोहित शर्मा इस सीरीज जीत के लिए जान लगा देंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस कांटेदार मुकाबले में टीम इंडिया के ऐसे 3 धुरंधर खिलाड़ी हैं, जो मैच विनर साबित हो सकते हैं.

1. रोहित शर्मा

खुद कप्तान रोहित शर्मा इतने खतरनाक बल्लेबाज हैं, जो न्यूजीलैंड के बॉलिंग अटैक की अकेले ही धज्जियां उड़ा सकते हैं. रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में होने वाले दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. पिछले मैच में भी रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. बता दें कि दूसरे टी20 मैच में अगर रोहित शर्मा एक छक्का और जड़ देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 450 छक्के पूरे कर लेंगे. यह कारनामा करने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (553) और पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (476) ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं. रोहित 8 छक्के जड़ते ही टी-20 इंटरनेशनल में अपने 150 छक्के कर लेंगे. मार्टिन गुप्टिल के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बनेंगे.

2. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव को पहले टी20 मुकाबले में 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था और अब दूसरे टी20 मैच में भी वह यही कारनामा करना चाहेंगे. सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंद पर शानदार 62 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी. सूर्यकुमार यादव के पास कई ऑप्शन है. वो स्पिन को काफी अच्छी तरह खेलते हैं. उनके पास कई तरह के शॉट्स हैं और वो 360 डिग्री प्लेयर हैं. यही वजह है कि उन्हें गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है.

3. वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर को हार्दिक पांड्या की जगह बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वेंकटेश अय्यर विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ गजब की बॉलिंग में भी माहिर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को रोहित शर्मा ने एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं दी थी. हालांकि दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा उन्हें गेंदबाजी का मौका दे सकते हैं. भारतीय टीम में वेंकटेश अय्यर को फिनिशर और छठे गेंदबाजी ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है, ऐसे में वह भारत के लिए दूसरे टी20 मैच में जरूर कुछ कमाल करना चाहेंगे. वेंकटेश अय्यर ने IPL 2021 से ही सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) तूफानी बैटिंग के अलावा घातक बॉलिंग में भी माहिर हैं. वेंकटेश अय्यर हार्दिक पांड्या से भी बढ़िया ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं. वेंकटेश अय्यर ने IPL 2021 के 10 मैचों में 128.47 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. दाएं हाथ के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का बतौर गेंदबाज टी20 में रिकॉर्ड शानदार है. वेंकटेश अय्यर ओवरऑल टी20 क्रिकेट के 48 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं. वेंकटेश अय्यर 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 7 और 24 लिस्ट ए मैच में 5.50 की इकोनॉमी से 10 विकेट ले चुके हैं. वेंकटेश अय्यर ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिखा दिया कि वह हार्दिक पांड्या का बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.

आईपीएल 2022 से बाहर हुई ये कुछ टीमें। आखिर क्या कारण रहा इनके बाहर होने का जानिए।Minerva News Live Network

आईपीएल 2022 से बाहर हुई ये कुछ टीमें। आखिर क्या कारण रहा इनके बाहर होने का जानिए।

Minerva News Live Network

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी, लेकिन IPL के इतिहास में ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले IPL में 10 से ज्यादा टीमें उतर चुकी हैं.
IPL के इतिहास में कुछ ऐसी भी टीमें आईं जो कुछ सीजन खेलकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा ले गई हैं. इन टीमों से एक टीम तो आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी. बाद में कुछ टीमों को BCCI ने IPL से बाहर कर दिया तो कुछ अपने आप ही मैदान छोड़ चले गए. तो आइए आपको हम इन टीमों का इतिहास बताते हैं.

क्रिकेटप्रेमियों को ये पता है कि IPL 2022 में 10 टीमें खेलेंगी. लखनऊ अहमदाबाद दो नई टीमें आईपीएल में खेलने के लिए तैयार है. जब 2008 में IPL की शुरुआत हुई थी तब मुंबई इंडियंस की टीम सबसे महंगी फ्रेंचाइजी थी. रिलायंस ग्रुप ने मुंबई इंडियंस टीम को करीब 112 मिलियन डॉलर में खरीदा था. 2011 में 2 नई टीमें पुणे वॉरियर्स कोच्चि टस्कर्स IPL से जुड़ीं. तब पहली बार 10 टीमें लीग में उतरी थीं. सहारा ग्रुप ने पुणे को 370 मिलियन डॉलर में, जबकि आरएसडब्ल्यू ग्रुप ने कोच्चि को 333.3 मिलियन डॉलर में खरीदा था. केवल एक सीजन में कोच्चि की टीम उतरी 8वें पायदान पर रही थी.

2011, 2012 2013 के IPL सीजन में पुणे वॉरियर्स की टीम उतरी थी, लेकिन हमेशा की तरह ही टीम का प्रदर्शन खराब रहा. पुणे वॉरियर्स की टीम पहले 2 सीजन में 9वें स्थान पर तो 2013 में 8वें नंबर थी. 2016 2017 में फिक्सिंग की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए आईपीएल में प्रतिबंध कर दिया गया था, तब गुजरात लॉयंस राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को मौका मिला था.

IPL 2016 में पुणे सुपरजायंट्स की टीम सातवें 2017 में रनरअप रही थी. फाइनल में मुंबई इंडियंस ने पुणे सुपरजायंट्स को एक रन से हराया था. वहीं, 2016 में गुजरात लॉयंस की टीम तीसरे 2017 में 7वें नंबर पर रही थी. आपको बता दें कि 2008 से 2012 तक डेक्कन चार्जर्स के नाम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल खेली थी.

*सीतापुर प्रशासन का उदासीन रवैया को लेकर कई जिलो के भाकियू अवध के पदाधिकारी चढ़े पानी की टँकी पर**गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*

*सीतापुर प्रशासन का उदासीन रवैया को लेकर कई जिलो के भाकियू अवध के पदाधिकारी चढ़े पानी की टँकी पर*

*गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*

 जनपद के महोली कस्बा में तमाम जन समस्याओं के साथ मनरेगा मजदूरों के हित में भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता गुट के द्वारा बीते दिनों से धरना किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता गुट के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने बताया कि जब तक मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा सूत्रों के मुताबिक मनरेगा मजदूरों  किसानों का धरना महोली ब्लाक के गेट पर कई दिनों से  जारी है इस धरना में सैकड़ों लोग मौजूद हैं। कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार चार सौ मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बकाया है मजदूर अपनी मजदूरी पाने के लिए दिन रात भाग दौड़ कर रहे हैं लेकिन गूंगे बहरे  प्रशासन के जिम्मेदारों के कानों में मजदूरों की आवाज सुनाई नहीं पड़ रही है और वह मजदूरी पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा ब्लाक की तमाम अन्य समस्याओं को लेकर जैसे नाली, खड़ंजा, चौपट सफाई ब्यवस्था शौचालय निर्माण,आवास व नगर पंचायत की तमाम समस्या जिनको लेकर भाकियू अवध राजू गुप्ता संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन चल रहा है। त्यौहारों के समय में भी भाकियू अवध के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ल सैकड़ों लोगों के साथ धरने पर डटे रहे इसी क्रम में पूर्व में ब्लॉक मुख्यालय महोली से लेकर तहसील मुख्यालय तक भाकियू अवध के किसानों ने भृष्टाचार की शव यात्रा निकालकर तहसील मुख्यालय पर पुतले का दहन किया जा चुका है उसके बाद भी जब नही सुना प्रशासन ने तो गेट पर ही 5 पदाधिकारियो के बाल मुंडवा कर किया भ्रष्टाचार का दसवां संस्कार व ब्लॉक गेट के सामने बुद्धि शुद्धि हवन व तेरहवीं शाम को किया गया भंडारण का आयोजन  उपेक्षा से खिन्न होकर किसान नेताओं ने आज से शुरू के आमरण अनशन भी शाम को किया गया भंडारा का आयेजन उसके बाद भी नही जागा सीतापुर प्रशासन तो भाकियू कार्यकर्ता महोली ब्लॉक की पानी की टँकी पर चढ़ गए कहा जब अगर पांच बजे तक अगर जिले के सक्षम अधिकारी नही पहुंचे तो टँकी से कूद कर जान देंगे देखते देखते खीरी के मैंगलगंज मंडी समिति की टँकी पर भाकियू अवध के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तमाम पदाधिकारी पानी की टंकी पर चढ़कर सीतापुर जिला के सिधौली मैं पानी की टंकी पर संगठन के प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान जी चढ़ गए दूसरी तरफ संगठन के जनपद हरदोई के शाहाबाद तहसील अध्य्क्ष राहुल मिश्रा दहेलिया की पानी की  टँकी पर चढ़ गए आज सीतापुर प्रशासन का उदासीन रवैया को लेकर कई जिलों के भाकियू कार्यकर्ता चढ़े पानी की टँकी पर उसके बाद कुम्भकर्णी नींद से जागा सीतापुर प्रशासन धरना स्थल पर पहुंचे जिला विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी महोली खण्ड विकास अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर व कोतवाली प्रभारी महोली किसान नेता श्यामू शुक्ला से जिला स्तर अधिकारियों से हुई सार्थक वार्ता एक सप्ताह के अंदर सभी बिंदु का होगा निस्तारण संगठन के पदाधिकारियों ने सौंपा मांग पत्र जिसमें कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला,सीतापुर जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला,  तहसील अध्यक्ष हरिहर मास्टर तहसील महासचिव अखिलेश पंजाबी ऐलिया ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम गौतम विश्वपाल राठौर प्रवीण सिंह संगठन के तमाम पदाधिकारियों व किसान साथी एवं माताएं बहने मौजूद रही।

*बस्ता प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग *गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*

*बस्ता प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग *गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*
पसगवाँ ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत भौनापुर के प्यारे लाल पटेल मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज में कक्षा-NC से 12 तक के छात्र/ छात्राओ मे बस्ता प्रतियोगिता हुई जिसमे छात्र छात्राओं ने निम्न स्थान प्राप्त किया छात्र छात्राओं ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया उनको नगद आर्थिक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया प्रायमरी कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा इस प्रकार हैं जैसे कक्षा-5 से आराध्या वर्मा ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान शिवांश शुक्ला कक्षा 5 तृतीय स्थान सोनम देवी कक्षा- 5  जूनियर में कक्षा 12 कोमल शुक्ला ने प्रथम द्वितीय स्थान आर्यन वर्मा कक्षा 8 तृतीय स्थान क्षमा मिश्रा कक्षा 10 व रूपेंद्र कुमार कक्षा 11 से स्थान प्राप्त किया जिन्हे नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता का सम्मान त्रिलोकी नाथ मिश्रा ,महेश शुक्ला ,कृष्ण मुरारी वर्मा पूर्व प्रधान भौनापुर स्कूल संचालक संदीप वर्मा अध्यापक ललित कुमार ,हीरालाल ,धीरेंद्र शुक्ला खिलेंद्र वर्मा ,रामकिशोर  यादव वीरेंद्र कुमार समस्त अध्यापक उपस्थित रहे

*एसडीएम मितौली बाइकुआँ गौशाला व गन्ना क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।**मैगलगंज खीरी**गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*

*एसडीएम मितौली बाइकुआँ गौशाला व गन्ना क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।*

*मैगलगंज खीरी*

*गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*

एसडीएम ने मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान व अन्य कर्मचारियों से गौशाला की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की
गौशाला में मौजूद गायों की संख्या व उनकी देखभाल, चारा पानी व दाने की व्यवस्था के बारे में भी एसडीएम ने जानकारी ली
वहीं ठंड से गायों के बचाव के लिए तिरपाल पन्नी आदि बांधने के दिये निर्देश
एसडीएम ने बीडीओ पसगवां को भी फोन करके शुरू हो रही ठंड से गायों के बचाव हेतु व्यवस्था कराने के दिये निर्देश।गौशाला निरीक्षण के बाद वापस जाते समय एसडीएम ने बाइकुआँ स्थित गन्ना क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया एसडीएम ने सेंटर पर मौजूद किसानों से गन्ना तौल संबंधित समस्याओं की जानकारी ली, किसानों द्वारा किसी प्रकार की समस्या न होने की बात कहने पर एसडीएम ने सेंटर इंचार्ज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

*सरपंच का लोगों ने किया भव्य स्वागत।**करुणा शर्मा प्रदेश कोडिनेटर मध्यप्रदेश* *MINERVA NEWS LIVE NETWORK*

*सरपंच का लोगों ने किया भव्य स्वागत।*
*करुणा शर्मा प्रदेश कोडिनेटर मध्यप्रदेश* *MINERVA NEWS LIVE NETWORK*

चितरंगी जनपद पंचायत के पंचायत इंस्पेक्टर राम जी शर्मा पीसीओ पन्ना लाल वर्मा पीसीओ एवं प्रशासनिक तौर पर चयनित देवगांव सरपंच एसपी दीपांकर द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण में सीएम हेल्पलाइन के त्वरित निराकरण कर शिकायतों को बंद कराया एवं वैक्सीनेशन को शत प्रतिशत पूर्ण कराने के उद्देश्य से लोगों से जनसंपर्क कर जनपद पंचायत अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में भ्रमण किया गया इसी दौरान ग्राम पंचायत देवगांव में भी जनसंपर्क करने पहुंचे तो पंचायत इंस्पेक्टर राम जी शर्मा सहित सरपंच दीपांकर को जनता द्वारा अपने बीच पाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिकों को वैक्सीनेशन अभियान पूर्ण कराने एवं वैक्सीन स्वयं लगवाने व समस्त परिवार को लगवाने के लिए संकल्पित कराया गया साथ ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की संतुष्टि के पास शिकायत कर्ताओं के द्वारा कई ग्राम पंचायतों की शिकायतें  भी बंद कराई गई।

Wednesday 17 November 2021

मलवे के ढेर के पीछे दो परिवारों में आपसी भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौतब्यूरो रिपोर्ट MINERVA NEWS LIVE NETWORK

मलवे के ढेर के पीछे दो परिवारों में आपसी भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौत

ब्यूरो रिपोर्ट MINERVA NEWS LIVE NETWORK
हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मलबे के ढेर और कूड़े के लिए लड़ाई इतनी हद तक बढ़ गई कि इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई. झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद में दो परिवारों के बीच मलबे के ढेर और कूड़े को लेकर आए दिन झगड़ा लगा रहता था. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले श्री राम के मकान की कंस्ट्रक्शन पिछले कई महीनों से चल रही है. जिसके चलते वह मलबे का ढेर पड़ोसी मृतक जयनारायण के घर के साथ लगा रहे थे.

मृतक जयनारायण के परिजनों ने बताया कि रोजाना श्री राम का परिवार कूड़ा इकट्ठा कर उसमें आग लगाता था, जिससे बुजुर्ग जयनारायण की पत्नी की तबीयत खराब हो रही थी. इसी को लेकर दोनों परिवारों में कई दिनों से तनाव चल रहा था.

रोज की तरह बुधवार को भी इसी तरह दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हआ. मृतक के परिवार के मुताबिक, आज झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई. इस मारपीट में बुजुर्ग जयनारायण के साथ भी धक्का-मुक्की हुई जिसके बाद वह नीचे गिरे और बेहोश हो गए. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि अभी शिकायत नहीं मिली है लेकिन जैसे ही शिकायत मिलेगी उस आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस बूथ में फांसी लगाकर किया सुसाइड
उधर, दिल्ली में एक अज्ञात शख्स ने पुलिस बूथ के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस बूथ के अंदर अज्ञात शख्स की लाश फंदे से लटकी पाई गई. यह घटना साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार थाना इलाके की है. पुलिस को जानकारी मिली कि एक शख्स ने पुलिस बूथ के अंदर ही पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि बूथ का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर लटकी लाश को उतारा.
मरने वाले शख्स की पहचान तो नहीं हो सकी. उसकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. अब पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है.

मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर किया महिलाओ की समस्याओ का निस्तारण।जिला संवादाता मेरठ MINERVA NEWS LIVE

मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर किया महिलाओ की समस्याओ का निस्तारण।

जिला संवादाता मेरठ MINERVA NEWS LIVE
महिलाएं अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न को न करें बर्दाश्त, डटकर करें सामना- मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग
महिलाओं के अधिकारों की रक्षा हेतु महिला आयोग का गठन, महिलाओं को समाज में पुरूषों के समान अधिकार प्राप्त- मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग
महिलाओ की समस्याओ के लिए आयोग ने जारी किया व्हाट्स ऐप नंबर-मा0 सदस्या श्रीमती राखी त्यागी 
मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण
 मेरठ (सू0वि0) 17.11.2021
 उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या राखी त्यागी ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुये महिलाओं से कहा कि वह हर मुसीबत का मुकाबला निड़रता व साहस से करें, सरकार उनके साथ है। उन्होने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त न करें, बल्कि उसका डटकर सामना करें। इस अवसर पर मा0 सदस्या के सम्मुख 14 महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखी। उन्होने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मवाना का निरीक्षण किया व आईआईएमटी रोजगार मेले में जाकर अभ्यर्थियो विशेषकर महिला अभ्यर्थियो को प्रोत्साहित किया।   

 सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुए मा0 सदस्या श्रीमती राखी त्यागी ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा हेतु महिला आयोग का गठन किया गया है। महिलाओं को समाज में पुरूषों के समान अधिकार प्राप्त है इसलिए वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहंे। उन्होने कहा कि महिलाएं सरकार द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन 181, वन स्टाॅप सेन्टर पर आवष्यकता होने पर मदद लें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि महिलाएं न्याय व मदद समय पर मिले। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सहायता हेतु आयोग द्वारा व्हाटस ऐप नम्बर 06306511708 जारी किया गया है।

 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या राखी त्यागी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मवाना के निरीक्षण के दौरान वहां आवासित 79 बालिकाओ से उनकी शिक्षा की जानकारी ली तथा उनको उपलब्ध कराये जा रहे भोजन व अन्य व्यवस्थाओ के बारे में जाना। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बालिकाओ को हर प्रकार की अनुमन्य सुविधा उपलब्ध करायी जाये। उन्होने आईआईएमटी विश्वविद्यालय रोजगार मेले में जाकर अभ्यर्थियो विशेषकर महिला अभ्यर्थियो को प्रोत्साहित किया।   

 जनसुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या के समक्ष आर्थिक सहायता दिलाने, घरेलू हिंसा,  ससुराल पक्ष द्वारा परेषान किये जाने की षिकायत सहित कुल 14 षिकायते आयी। उन्होने पुलिस व प्रषासनिक अधिकारियों को गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देष दिये।
 इस अवसर पर जिला प्रोबेजन अधिकारी अजीत कुमार, महिला पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व महिलाएं उपस्थित रहे।

Tuesday 16 November 2021

*डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, बनी रणनीति*हामिद अंसारी रिपोर्टर MINERVA NEWS LIVE

*डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, बनी रणनीति*

हामिद अंसारी रिपोर्टर MINERVA NEWS LIVE
लखीमपुर खीरी 16 नवंबर 2021 : मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र बहादुर सिंह ने राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के संग जरूरी बैठक की। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का परिचय जाना। सभी के सुझाव जाने। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से कहा कि वह मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए)  नियुक्त कर दें, जो सुविधादाता के रूप में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक का नाम विलोपित कराने एवं अन्य प्रविष्टियों के संशोधन करवाने में अपनी सशक्त भूमिका अदा करें। एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर रहे हैं, उन्हें मतदाता बनाने  प्रेरित करके अपनी सम्यक भूमिका का निर्वहन करें।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2022 के आधार पर जनपद में अवस्थित आठों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 21 नवम्बर,2021(रविवार) एवं  27 नवम्बर, 2021(शनिवार) को विशेष अभियान तिथियों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का वेरिफिकेशन करके यह देख लिया जाए कि समाज के  ख्यातिलब्ध, राजनीतिक, गैर राजनीतिक महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नामों को चेक कर लिया जाए। सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी)जरूर देख लें। 

बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित निर्वाचन विभाग के गिरवर प्रसाद, अख्तर हुसैन मौजूद रहे।

Monday 15 November 2021

स्कूल से घर लौट रही 16 वर्षीय छात्रा के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म।MINERVA NEWS LIVE NETWORK

स्कूल से घर लौट रही 16 वर्षीय छात्रा के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म।

MINERVA NEWS LIVE NETWORK

लखीमपुर खीरी। खीरी थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहाँ खीरी थाना क्षेत्र की एक 16 वर्षीय छात्रा स्कूल से छुट्टी होने के बाद साईकिल से अपने घर लौट रही थी। खेत के पास रास्ते में अचानक किशोरी की साईकिल ख़राब हो गई। गाव के बाहर खेत के पास एक किशोरी को अकेला खड़ा देख दो युवक उसके पास आये और उसको ज़बरदस्ती खीच कर खेत में ले गये और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
छात्रा किसी तरह से युवको के चंगुल से छुट कर अपने घर पहुंची। घर पहुँच कर उसने अपने परिवारजनों को अपने साथ हुई दुष्कर्म की जानकारी दिया और घरवालो के साथ खीरी थाने जाकर नसीम और अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और छात्रा का मेडिकल कराने के लिए उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए खीरी थाना प्रभारी राघव सिंह ने बताया कि पीड़ित किशोरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है और छात्रा को मेडिकल कराने के लिए भेज दिया गया है।

*डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान**गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली खीरी*

*डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान*

*गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली खीरी*

*अजबापुर मैगलगंज खीरी*

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड की अजबापुर इकाई में सड़क सुरक्षा  जागरूकता अभियान चलाया जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए गन्ना किसानों द्वारा लाई जा रही ट्राली एवं ट्रकों पर लाल, सफेद और पीले रंग के रिफ्लेक्टर लगाए गये। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रमेश चौबे (ए आर टी ओ - लखीमपुर खीरी) ने सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई।

*अभी तक की कुछ और खास बड़ी खबरें MINERVA NEWS LIVE पर पढ़े।*

*अभी तक की कुछ और खास बड़ी खबरें MINERVA NEWS LIVE पर पढ़े।*


- *प्रियंका गांधी को तेज वायरल बुखार* आज मुरादाबाद के कांग्रेस पदाधिकारी सम्मेलन में नही पहुंचेंगी। सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व अन्य नेता संबोधित करेंगे।

- *लखनऊ: गायों के सेवा के लिए बनेगा कॉल सेंटर* यह सेवा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी, लखनऊ में एक कॉल सेन्टर बनाया जा रहा है। उनके अनुसार इस सेवा के लिए जो भी कॉल करेगा उसके पास 15 से 20 मिनट में एंबुलेंस पहुंच जाएगी।

- *दिल्ली: संसद की स्थायी समिति की क्रिप्टोकरेंसी पर अहम बैठक* संसद की स्थायी समिति की दोपहर 3 बजे अहम बैठक। क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े इंडस्ट्री प्लेयर्स को बातचीत के लिए बुलाया। बैठक में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सभी अहम मसलों चर्चा होगी।

- *लखनऊ: जल निगम भर्ती घोटाला* सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश हुए आज़म खान। कोर्ट ने आज़म खान को दी चार्जशीट की कॉपी। जालसाज़ी, आपराधिक साज़िश की धाराओं में दाखिल हुई थी चार्जशीट। आज़म खान के खिलाफ दाख़िल हुई थी चार्जशीट। चार्जशीट पर संज्ञान ले चुकी है कोर्ट। आज सीतापुर जेल से लखनऊ कोर्ट आए थे आज़म खान। मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी। सपा सरकार में जल निगम में 122 सहायक अभियंता, 853 अवर अभियंता, 335 लिपिक, 32 आशुलिपिकों की भर्ती में घोटाले का है मामला। योगी सरकार ने एसआईटी ने करवाई थी घोटाले की जांच। जांच रिपोर्ट के आधार पर आज़म खान पर दर्ज हुई थी एफआईआर। जल निगम भर्ती घोटाले मामले में आज से आज़म खान का ट्रायल शुरू। आगे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही होगी पेशी। कोर्ट में नही होना होगा आजम को पेश। सारे दस्तावेज़ भी आज सीबीआई की एन्टी करप्शन कोर्ट में किये गए पेश।

- *लखीमपुर हिंसा पर SC में सुनवाई* सुप्रीम कोर्ट ने कह- "हमें तय करने में 1 दिन का समय लगेगा। हमें जिनको नियुक्त करना है, उनसे पहले बात करनी होगी। बुधवार को मामला फिर लगाएंगे। जांच टीम मजबूत करना ज़रूरी। उसमें कुछ ऐसे IPS हों जो UP कैडर के हों पर मूल रूप से वहां के न हों। कल शाम तक नाम सुझाएं। बुधवार को हम इस पर भी आदेश देंगे।

- *महाराष्ट्र: कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में* महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

- *बाँदा: दिनदहाड़े हुई युवक की गोली मार कर हत्या* पुरानी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष ने युवक को उतारा मौत के घाट। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला बाँदा जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरी गांव का।

- *वाराणसी: NEET सॉल्वर गैंग के मुख्य सदस्य KGMU के अंतिम वर्ष के छात्र मऊ निवासी ओसामा शाहिद के जेल से बेल पर छूटने का प्रायस हुआ विफल* कमिशनरेट पुलिस द्वारा एक और मुक़दमा गैंग के 8 सदस्यों के खिलाफ पंजीकृत किया गया है। झांसी के व्यक्ति के द्वारा अपने बेटे के साथ हुए धोखाधड़ी के मामले में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। उसके बेटे को एक कोचिंग संस्थान से पढ़ाई करते समय गैंग के द्वारा पैसे लेकर मेडिकल सीट दिलाने का झांसा दिया गया था। PK उर्फ नीलेश है इस गैंग का मास्टर माइंड। इसके खिलाफ NBW कोर्ट के द्वारा पहले से ही जारी किया गया है। सॉल्वर गैंग का जाल उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक एवं त्रिपुरा तक फैला हुआ है। इस अंतर राज्यीय गैंग की कमर तोड़ने का काम वाराणसी पुलिस द्वारा लगातार जारी है। अभी हाल में ही 16 कैंडिडेट्स जो इस गैंग के संपर्क में थे,  को नोटिस जारी कर बयान देने हेतु बुलाया गया है। आज पुनः न्यायलय द्वारा ताज़ा मामले में ओसामा शाहिद न्यायिक रिमांड की मांग विवेचक द्वारा की गई। न्यायलय द्वारा दो व्यक्तियों की तलबी जारी किया। ओसामा शाहिद और विकाश कुमार CJM न्यायलय में तलब- *पुलिस आयुक्त वाराणसी*

- *लखनऊ: इको ग्रीन कंपनी कूड़ा निस्तारण में पूरी तरह फेल, घोटाले की बहुत बड़ी बू आतें हुए* कम्पोस्ट और कोयला बनाने के बजाय रोजाना करीब 600 टन कचरा शहर की सड़कों, खाली प्लॉट और तालाब में सड़ रहा। इको ग्रीन करीब 1600 टन कूड़े में सिर्फ 1000 टन ही प्लांट ले जा रही है, जहां पूरी तरह निस्तारण नहीं होने से वहां कचरा रखने की जगह नहीं बची। प्लांट परिसर में कचरे का पहाड़ खड़ा हो गया। राजधानी में कूड़े के निस्तारण की जिम्मेदारी ईकोग्रीन कम्पनी को दी गई थी। नगर निगम ने इसके लिए मोहान रोड के शिवरी गांव में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया है। प्लांट शुरू होने के साथ नगर निगम ने बड़े-बड़े दावे किए थे। प्लांट में ऑपरेशन शुरू होने के बाद शहर में कहीं कचरा नहीं दिखेगा। कूड़े से खाद, जलाने वाला कोयला बनाया जाएगा। मगर अब उसका पूरा सिस्टम फेल हो गया है। कम्पनी न घर-घर से कूड़ा उठा पा रही है, न निस्तारण कर पा रही है। स्वास्थ्य अधिकारी सुनील रावत के मुताबिक राजधानी में करीब 1600 टन कचरा रोज निकल रहा है, लेकिन इसमें 1000 टन का ही निस्तारण हो रहा। पार्षदों ने शुरू किया इकोग्रीन भगाओ लखनऊ बचाओ अभियान।

- *लखनऊ: यातायात महा नवंबर मे चलाया गया रोड सेफ्टी कैंपियन* जहां पर आने-जाने वाले लोगों को पर्चे बांटकर किया गया जागरूक। ट्रैफिक पुलिस के साथ चौक पुलिस ने भी लोगों को ट्रैफिक के बारे में किया जागरूक। सड़क पर चलने वाले दो पहिया वाहन तीन सवारी बिठाकर चलाने वाले वाहन बिना हेलमेट के चलने वाले लोगों को ट्रैफिक  के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई। थाना चौक के चरक चौकी के अंतर्गत चलाया जा रहा है यातायात महा नवंबर रोड सेफ्टी कैंपियन।

- *लखनऊ: पारा पुलिस से माँ ने लगाई गुहार, कार्यालय के प्रधान लेखक ने माँ को लगाई फटकार* महिला के शराबी पति ने खुद के बेटे को बेचा, जिन्दा पत्नी को मृत घोषित कर शराबी ने डेढ़ साल के बच्चे को बुद्धेश्वर चौराहे पर एक पान वाले को 25 हजार रुपए में बेचा। ननद से जानकारी मिलने  पर हरियाणा से पारा थाने पहुंची मां ने लाड़ले को दिलाने की पुलिस से लगाई गुहार, दी तहरीर। कार्यालय के प्रधान लेखक  बीरेन्द्र कुमार ने महिला लगाई फटकार, बोले इसमे पुलिस क्या कर सकती है। प्रधान लेखक ने कुरूक्षेत्र हरियाणा में घटना स्थल हरियाणा का होने की बात कहकर पीडित माँ को हरियाणा में तहरीर देने की दी नसीहत, फरियादियों से सौम्य व्यवहार करने की समय- समय पर आलाधिकारी देते रहते है नसीहत। नसीहत के बाद भी विभाग के कर्मियों मे नही हो रहा सुधार।

- *हम चाहते हैं* कि सभी राज्यों की विधानसभा भी अपनी पुरानी बैठकों और रिकॉर्ड का डिजिटलाइजेशन करें और एक प्लेटफॉर्म पर लाएं। हम आने वाले समय में संसद के अंदर 1857 के बाद से सारे रिकॉर्ड का मेटाडेटा डाल रहे हैं। ये हिंदी-अंग्रेजी दोनों वर्जन में उपलब्ध होंगे: *लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला*

*(और खबरों के लिए बने रहे हमरे साथ)* 🙏

Sunday 14 November 2021

कभी भूखे पेट गुजारी थी रात, 10 साल में कॉमेडी क्वीन कैसे बनीं भारती सिंह पढ़िये MINERVA NEWS पर

कभी भूखे पेट गुजारी थी रात, 10 साल में कॉमेडी क्वीन कैसे बनीं भारती सिंह पढ़िये MINERVA NEWS पर

     
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपनी परफॉर्मेंस और जोक्स से न जाने कितने चेहरों पर मुस्कान बिखेरती आई हैं. लेकिन ज्यादा लोग इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि भारती ने अपनी खुद की जिंदगी में कितना संघर्ष किया है और इस मुकाम तक पहुंचने से पहले क्या कुछ झेला है. आइये आपको बताएं भारती सिंह के बारे में:
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपनी परफॉर्मेंस और जोक्स से न जाने कितने चेहरों पर मुस्कान बिखेरती आई हैं. लेकिन ज्यादा लोग इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि भारती ने अपनी खुद की जिंदगी में कितना संघर्ष किया है और इस मुकाम तक पहुंचने से पहले क्या कुछ झेला है. आइइ आपको बताएं भारती सिंह के बारे में:
 भारती का जन्म 3 जुलाई 1984 को हुआ था. वह अमृतसर पंजाब की रहने वाली हैं. उनके पिता नेपाली थे और मां पंजाबी. भारती सिंह एक ऐसी कॉमेडिन हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. बचपन से दर्द और आंखों में आंसू लेकर बड़ी हुई भारती सिंह आज देशभर में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काम करती हैं.
 
एक गरीब घर में जन्मी भारती सिंह अपने परिवार में सबसे छोटी हैं. भारती ने कई शोज में बताया कि जब वो अपनी मां के पेट में थीं, तो गरीबी के चलते उनकी मां उन्हें गर्भ में ही खत्म कर देना चाहती थीं. भारती की मां ने पेट में ही उन्हें मारने के लिए कई पैतरे अजामाए थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. मां की तमाम कोशिशों के बावजूद भारती सेहतमंद जन्मीं. लेकिन भारती ने ये भी बताया कि उनके जन्म के बाद उनकी मां ने बहुत प्यार से उनकी परवरिश की.
 
अमृतसर पंजाब की रहने वाली भारती के बारे में बहुत से लोग ये बात नहीं जानते हैं कि वो महज 2 साल की थीं जब उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. जब भारती के पिता अपने पीछे तीन बच्चों और अपनी पत्नी को छोड़ गए थे. भारती की मां एक फैक्ट्री में काम कर अपने तीनों बच्चों को पाला करती थीं.
 भारती ने यह भी बताया था कि आज जब उनकी मां उन्हें इस बारे में बताती हैं तो उनकी आंखें नम हो जाती हैं कि जिस लड़की ने हमें दुनिया दिखाई और हमारे लिए सब किया मैं उसके लिए ऐसा करना चाहती थी. भारती ने बताया कि उनकी मां कभी-कभी उन चीजों के लिए बहुत सॉरी बोलती हैं मुझसे. भारती ने बताया कि उनके पिता के जाने के बाद कई बार लोग उनके घर पर आकर उधार दिए पैसों के लिए उनकी मां को गालियां दिया करते थे जिसका उन्हें बहुत दुख होता था.
 कॉमेडियन ने ऐसे भी दिन देखे हैं, जब उन्हें भूखे पेट सोना पड़ा था. इसके साथ ही सिलाई मशीन से उन्हें अब डर लगता है. भारती ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मेरी मां फैक्ट्री में काम किया करती थीं और बचा हुआ काम घर में आकर करती थीं. घर में दिन रात मशीन की आवाज सुनते हुए मेरा बचपन गुजरा है. जब भी मैं सड़क पर ऐसी आवाजें सुनती हूं तो आज भी मुझे वो परेशान करती हैं."
 भारती ने बताया था कि पैसों की तंगी के चलते उन्होंने एक्टिंग लाइन को चुना था. उनके परिवार में पैसों की दिक्कत चल रही थी. इसके लिए उन्होंने अमृतसर छोड़ मुंबई आने का फैसला किया. उनके रिश्तेदारों को उनपर शक था. जब लोग भारती को स्टेज पर कॉमेडी करते देखते थे तो उनका मजाक उड़ाते थे. अब वही लोग उनसे अपने बच्चों के लिए गाइडेंस मांगते हैं. 
भारती के जीवन में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इस शो से भारती को कॉमेडियन के तौर पहचान मिली और शो ने उनके लिए नई जिंदगी में नए रास्ते खोल दिए. शो के बाद भारती कॉमेडी सर्कस के कई सीजन का हिस्सा रहीं. आज वह टीवी के जाने माने रियलिटी शोज को होस्ट करती हैं. साथ ही कपिल शर्मा शो से भी जुड़ी हुई हैं. 
 भारती ने अपने जीवन और करियर के साथ अपनी बॉडी इमेज को लेकर भी स्ट्रगल किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में सभी लोग उनके ज्यादा वजन की वजह से उन्हें चिढ़ाया करते थे. उन्हें कई नामों से पुकारते थे. यहां तक की उनके घर वाले भी उन्हें वजन कम करने की सलाह देते थे. 
 भारती ने बताया कि आज उनका बढ़ा वजन ही उनकी पहचान बन गया है. भारती ने बताया कि आज वो उन तमाम लड़कियों से ज्यादा सफल हैं जो दिखने में पतली दुबली और हॉट हैं. देश के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं. 
 शनिवार को भारती सिंह को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कॉमेडियन ने ड्रग्स लेने की बात को अधिकारियों के सामने स्वीकार किया था. उनके पति हर्ष लिम्बचिया से फिलहाल पूछताछ चल रही है.

CM योगी ने कैंसिल कराई अखिलेश यादव की रैली, ऐसा क्या हुआ जो पुलिस ने लगाई रोकप्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर / जिला ब्यूरो पीलीभीत / एंकर MINERVA NEWS LIVE

CM योगी ने कैंसिल कराई अखिलेश यादव की रैली, ऐसा क्या हुआ जो पुलिस ने लगाई रोक

प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर / जिला ब्यूरो पीलीभीत / एंकर MINERVA NEWS LIVE


उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से समाजवादी पार्टी की रैली को कैंसिल कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से दी गई सूचना के अनुसार उनकी रैली पर रोक लगाते हुए क्षेत्र को खाली करने के लिए कह दिया गया है। जबकि इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं किया गया है।

गाजीपुर. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की 16 नवम्बर को फखनपुरा में बहुप्रचारित रैली पर गाजीपुर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है।
उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद आशुतोष कुमार ने बताया कि इस आशय के आदेश से संबंधित पार्टी को शनिवार को ही लिखित तौर पर अवगत करा दिया गया था। जबकि रविवार की शाम करीब चार बजे सपा के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह रैली स्थल पर मौजूद हैं और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए हेलीपैड का निर्माण कार्य का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह रैली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की है और रैली नियत वक्त पर ही होगी।

आपको बताते चलें कि पूर्वांचल को राजधानी से जोड़ने के लिए महत्वाकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार से अपने सरकार की उपलब्धि बताती रहती है। जिसपर अखिलेश यादव अक्सर ही टिप्पणी करते हुए उसे अपना प्रोजेक्ट बताते हैं।

पहले हो चुकी है ओवैसी की रैली कैंसल
इसके पहले ही सरकार ने पश्चिमी यूपी में एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी की रैली पर रोक लगा दी थी। जहां पुलिस ने बना कोई कारण बताए ही रातों रात टेंट उखाड़कर फेंक दिये थे।

जिला प्रशासन ने इस पर अब तक कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। इस पूर्वाञ्चल एक्स्प्रेस वे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण 16 नवम्बर को सुल्तानपुर से किया जाएगा।

इस मौके को खास बनाने के लिए एक्सप्रेस-वे के रनवे पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान एयर शो के जरिए भारतीय सैन्य कौशल का प्रदर्शन भी करेंगे।जिसका आज रिहर्सल हुआ।

जबकि इसी दिन अखिलेश यादव के गाजीपुर कार्यक्रम को लेकर उनके निजी सचिव गंगाराम ने मिनट टू मिनट भेजा है। उसके मुताबिक अखिलेश 16 नवम्बर की सुबह दस 11 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। फिर हेलीकाप्टर से रैली स्थल फखनपुरा उतरेंगे। उसके बाद साढ़े 12 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे। उस दौरान रास्ते में कासिमाबाद, हैदरगंज और हरिकरनापुर में भी उनकी जनसभा होगी।

नंग अवस्था में गन्ने के खेत में मिला शव, मुंह में ठूंसा था कपड़ा; कई जगह चोट के निशानप्रीति तिवारी पीलीभीत जिला ब्यूरो / प्रदेश कोडिनेटर यू०पी० / एंकर MINERVA NEWS LIVE

नंग अवस्था में गन्ने के खेत में मिला शव, मुंह में ठूंसा था कपड़ा; कई जगह चोट के निशान

प्रीति तिवारी पीलीभीत जिला ब्यूरो / प्रदेश कोडिनेटर यू०पी० / एंकर MINERVA NEWS LIVE

पीलीभीत के बरखेड़ा गांव में सामूहिक दुष्कर्म की भयावह घटना सामने आई है। 16 वर्षीय छात्रा के साथ दरिंदगी कर आरोपियों द्वारा उसे जान से मार दिया गया। करीब 14 घंटे बाद उसका शव मिला जिसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सामूहिक दुष्कर्म की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। आरोपियों की दरिंदगी की गवाही देने वाले घटनास्थल को देख पुलिस भी हैरान रह गई है। करीब 14 घंटों से लापता छात्रा का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। उसके मुंह में ठूंसा हुआ कपड़ा और शरीर पर पड़े निशानों को देख पुलिस भी हैवानियत का अंदाजा लगाकर आश्चर्य कर रही है।
मामला बरखेड़ा थानाक्षेत्र के एक गांव की है, जहां कक्षा 12वीं की 16 वर्षीय छात्रा शनिवार सुबह पौने सात बजे घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी, लेकिन वह कोचिंग नहीं पहुंची और न ही कोचिंग के बाद स्कूल पहुंची। जब शाम साढ़े पांच बजे तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई।
परिवार वालों ने पहले सहेलियों और शिक्षकों से पूछा, लेकिन जब कहीं कुछ पता नहीं चल सका तो रात 9 बजे पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने गांव के ही युवक के सचिन के खिलाफ बहला फुसला कर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

नग्न अवस्था में पड़ा था शव
इसके बाद गांव में फिर से तलाश की गई। रात करीब 11 बजे गांव के बाहर नहर के किनारे गन्ने के खेत में नग्न अवस्था में छात्रा का शव मिला। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था। उसके शरीर पर और मुंह में भी चोटें थीं।

स्कूल बैग, साइकिल और छात्रा के जूते पास में ही पड़े थे। बीयर की चार खाली बोतलें, नमकीन के खाली पैकेट और अधजली सिगरेट पड़ीं थीं। पिता की ओर से अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कराई गई रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कही गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नामजद सचिन समेत कई युवकों को पकड़कर पूछताछ की जा रही ।

Saturday 13 November 2021

*ना नाम, ना पहचान, फिर भी धड़ले से हो रही भारत में भ्रूणहत्या* प्रिया ठाकुर गंगा लेहरी MINERVA NEWS LIVE

*ना नाम, ना पहचान, फिर भी धड़ले से हो रही भारत में भ्रूणहत्या* 

प्रिया ठाकुर गंगा लेहरी MINERVA NEWS LIVE
 *गागालेहरी :- धर्मवीर कॉलोनी, गागालेहरी मे चल रहा भ्रूणहत्या का बेनाम क्लिनिक जहाँ अपने आप को डॉ कहने वाली शन्नो राव अपने घर मे धडले से भ्रूणहत्या कर रही है। नाबालिक लड़की हो या चाहे महिला बेखौफ कर रही है शन्नो राव सबका अबॉर्शन। खुल्लम खुल्ला कहती है की मेरा काम अबॉर्शन करना है। आखिर किसके संरक्षण मे ये महिला शन्नो राव धड़ले से अपने घर (क्लिनिक) पर कर रही अपराधजनक कार्या (भ्रूणहत्या)। यह महिला शन्नो राव बिना घबराये, बिना संकोच भ्रूणहत्या करती है। आखिर कब तक ये अपराधजनक कार्या ऐसे ही चलता रहेगा। और सिर्फ इतना ही नहीं इसको यदि कोई समझाने की कोशिश करता है की यह गलत काम है तो वह कहती है की हम तुम्हारे घर की इज्जत बचा रहे है, यह कहकर यह महिला लोगो को अपराध करने के लिए उत्सुक करती है। आखिर पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग क्यों इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कब तक ये लोग भ्रूणहत्या करते रहेंगे। और हमारा स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा रहेगा। ना कोई डिग्री, ना कोई नाम, ना बोर्ड, फिर भी घर को क्लिनिक बना दवाइयां और मशीन रख कर करती है अबॉर्शन ये महिला शन्नो राव। आला अधिकारीयों सें व स्वास्थ्य विभाग से हमारा अनुरोध है की तुरंत इस पर कार्यवाही की जाये। क्लिनिक को सीज़ कर, महिला शन्नो राव को हिरासत मे लिया जाये।

 *Report by :- priya thakur*

चंद्र ग्रहण के दौरान क्यों है खाना वर्जित, जानें वैज्ञानिक व धार्मिक कारण क्या है।MINERVA NEWS LIVE

चंद्र ग्रहण के दौरान क्यों है खाना वर्जित, जानें वैज्ञानिक व धार्मिक कारण क्या है।

MINERVA NEWS LIVE
जब भी कोई lunar eclipse ग्रहण लगता है तो अक्सर लोगों से कहते सुना होगा। इस दौरान कुछ भी नहीं खाना चाहिए। फिर चाहे वह चंद्र ग्रहण हो या सूर्य ग्रहण। इस वर्ष का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को पड़ रहा है। तो आइए हम भी आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों कहा जाता है। क्या है इसके पीछे का धार्मिक व वैज्ञानिक कारण।

क्या कहता है शास्त्र

धर्म शास्त्र की मानें तो इसके पीछे एक
खास कारण है। चंद्र ग्रहण को परिवर्तन का अग्रदूत तो माना ही जाता है। साथ ही साथ इसे एक अपशकुन के समय के रूप में भी देखा जाता है। शायद यही वजह है कि इस दौरान कुछ सावधानिया रखने की सलाह दी जाती है। ग्रहण के समय चंद्रमा की जो किरणें निकलती हैं उन्हें विषाक्त माना जाता है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि जब इस दौरान ऐसी मान्यता है कि इस दौरान कुछ भी खाने पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता हैं। यही कारण है कि इस दौरान गर्भवती महिलाओं को भी संभलकर रहने और ग्रहण में बाहर निकलने के लिए मना किया जाता है। को इस दौरान खास तौर पर कहा जाता है कि वो किसी भी नुकसान पहुंचाने वाली चीज से दूर रहे।
ऐसा माना जाता है मान्यताओं के अनुसार चंद्रमा के चक्र हमारे शरीर पर वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव डालते हैं ये हमारे ऊर्जा चक्रों पर भी असर डालता हैं। ग्रहण के दौरान खास तौर पर कच्चे फल या सलाद खाने से परहेज करना चाहिए। कहते हैं चंद्रमा की किरणें इसके गुणों को नष्ट कर सकती हैं। ऐसी किसी भी चीज को खाने से मना किया जाता हैं। यह पाचन में परेशानी डाल सकता है। इसके साथ ही उदर विाकर होने की संभावना बनी रहती है।

चंद्र ग्रहण के दौरान शक्ति में बदलाव होता हैं। ये आपकी सेहत पर असर डालता हैं। एल्ट्रा वायलेट किरणों की वजह से पका हुआ भोजन भी पर्यावरण में बदलाव की वजह से खराब हो जाता है। पके हुए भोजन में इन किरणों के पड़ने के कारण दूषित हो जाता हैं। शास्त्र की मानें तो चंद्र ग्रहण सूक्ष्मजीवों की मृत्यु का कारण बनता है। यही वजह है कि इस दौरान खाने या स्नान करने से मना किया जाता हैं।

तुलसी से भोजन होगा सुरक्षित —
हमारे धर्म शास्त्रों में किसी भी ग्रहण के दौरान सभी खाद्य पदार्थों में तुलसी पत्र डालने की परंपरा है। इससे वह पदार्थ शुद्ध हो जाता है। माना जाता है कि ये विकिरण को दूर करता है। साथ ही भोजन को जहर में बदलने से बचाता है। ग्रहण के दौरान तुलसी मिले हुए दूध का सेवन करना अच्छा माना गया हैं।

यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में फिर से बहुमत के साथ बीजेपी सरकार के आसार (C-Voter Survey) के अनुसारदेखिये कहाँ मिल रही हैं कितनी सीटेMINERVA NEWS LIVE

यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में फिर से बहुमत के साथ बीजेपी सरकार के आसार (C-Voter Survey) के अनुसार

देखिये कहाँ मिल रही हैं कितनी सीटे


MINERVA NEWS LIVE

अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें से चार राज्यों में फिर से बीजेपी की सत्ता में वापसी हो सकती है. ऐसा एक सर्वे (C-Voter Survey) में सामने आया है.


अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक सर्वे आया है. ABP C-Voter के इस सर्वे में यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में किसकी सरकार बनने के आसार हैं यह बताया गया है. सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हो जाएं तो यूपी में बीजेपी वापसी करेगी, वहीं पंजाब में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी तो होगी लेकिन बहुमत से दूर रहेगी. वहीं उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में बीजेपी वापसी कर सकती है या फिर सबसे बड़ी पार्टी रहेगी.


उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में कुल 403 सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक, यहां फिर बीजेपी की सरकार बन सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन वाले दल दूसरे नंबर पर आ सकते हैं. बता दें कि यूपी में सपा ने ओम प्रकाश राजभर के साथ गठबंधन किया है.


सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हो जाएं तो बीजेपी को सीटों का नुकसान जरूर होगा लेकिन वह सत्ता में वापसी कर लेगी. 2017 में जो चुनाव हुआ था उसमें बीजेपी को 325 सीटें मिली थीं. यूपी के सर्वे में एक अन्य बात भी सामने आई है, वह यह कि अवैसी की AIMIM और केजरीवाल की आम आदमी पार्टी फिलहाल कहीं नजर नहीं आ रही.


क्या कहता है पंजाब का सर्वे


पंजाब के सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी यहां वापसी कर सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी भी उसे कड़ी टक्कर देगी. दूसरी तरफ किसान आंदोलन का असर भी देखा जा सकता है, जिसमें बीजेपी को नुकसान होगा.


इसके अलावा उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी वापसी कर सकती है. सर्वे के मुताबिक, उत्तराखंड में कुल 70 में से कांग्रेस को 30-34, बीजेपी को 36-40, आप पार्टी को 0-2 और अन्य को 0-1 सीट मिल सकती हैं.

Friday 12 November 2021

*ट्रैक्टर ट्राली में घुसी बाइक एक युवक की मौत**गुफरान खान संवाददाता तहसील मितौली*

*ट्रैक्टर ट्राली में घुसी बाइक एक युवक की मौत*

*गुफरान खान संवाददाता तहसील मितौली* 

मैगलगंज खीरी। मैगलगंज औरंगाबाद मार्ग पर गन्ने से भरी ट्राली में पीछे से बाइक जा घुसी।जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए ले जाते समय बाइक चालक युवक की मौत हो गई। वही महिला समेत एक अन्य युवक को सीएससी में भर्ती किया गया। इन्हें गंभीर हालत में देखते हुए रात में ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार मैगलगंज कस्बे के नई बस्ती खखरा निवासी मुमताज पुत्र महफूज अपने छोटे भाई अरशद व मां आसमा उर्फ कल्लो के साथ बाइक से गुरुवार शाम औरंगाबाद की ओर से अपने घर वापस आ रहे थे। मैगलगंज कस्बे से पहले डिग्री कॉलेज के पास उनकी बाइक अचानक आगे चल रही गन्ने से भरी ट्राली में पीछे से जा घुसी।हादसे में बाइक चला रहे मुमताज समेत तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।डायल 112 पुलिस ने तीनों घायलों को पीआरवी में बैठा कर उपचार के लिए मितौली सीएचसी ले गए। रास्ते में मुमताज की मौत हो गई जबकि अन्य दो लोगों को गंभीर हालत में मितौली सीएससी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक मुमताज की अभी मई 2021 में ही शादी हुई थी।मुमताज की मौत पर परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर समेत मौके से फरार हो गया।

Thursday 11 November 2021

*गांधी जी पर कविता* गांधी जी अपनी जिद में पूरे भारत को ले डूबे।तब जाकर के सफल हुए जालिम जिन्ना के मंसूबे।©®

*गांधी जी पर कविता*
  गांधी जी अपनी जिद में पूरे भारत को ले डूबे।
तब जाकर के सफल हुए जालिम जिन्ना के मंसूबे।
©®
जिस धरती ने विश्व गुरु बन वसुधा का उद्धार किया।
कालांतर में कुछ यवनों ने उस पर फिर अधिकार किया।
ब्रह्मसूत्र फेंके जाते थे लाल-लाल अंगारों पर।
जिसने तिलक लगाया उसकी गर्दन थी तलवारों पर।
 यवनों से मुक्ति पाई तो अंग्रेजों पर अटक गए।
जैसे आसमान से टपके और खजूर पर लटक गए।
कारतूस में अंग्रेजो के द्वारा चरबी भरने पर।
 भारत का सोया पुरुष जागा गौ माता के मरने पर।
 महा समर का बिगुल बजा मंगल पांडे की फांसी से।
 रणचंडी बनकर निकली लक्ष्मीबाई भी झांसी से।
 मातृभूमि पर पुनः गुलामी का जब संकट गहराया।
 तब भारत मां का बेटा अफ्रीका से वापस आया।
 सत्य अहिंसा का व्रत धारी तीव्र वेग की आंधी था।
 आजादी का सपना पाले वह व्यक्ति महात्मा गांधी था। गांधीजी तो गोरों से आजादी का दम भरते थे।
 इसीलिए शेखर सुभाष सभी उनका आदर करते थे।
माना गांधी ने कष्ट सहे है अपनी पूरी निष्ठा से।
और भारत प्रख्यात हुआ था उनकी अमर प्रतिष्ठा से।
(जब 2 गुण मिलते हैं तो क्या होता है)
सत्य अहिंसा कभी-कभी अपनों पर ही ठन जाता है।
 घी और शहद अमृत है पर मिलकर के विष बन जाता है।
 गांधी को विश्वास नहीं था कभी क्रांत की पीढ़ी पर।
 धीरे-धीरे बापू चल गए अंधकार की सीढ़ी पर।
 तुष्टिकरण के खूनी खंजर घोप रहे थे गांधी जी।
 अपने सारे निर्णय हम पर थोप रहे थे गांधीजी।
 महा क्रांति का हर नायक उनके लिए खिलौना था।
 उनके हट के आगे जंबू दीप हमारा बोना था।
निरपेक्ष धर्म के प्याले में विष पीना हमको सिखा दिया।
 दो चांटे खाकर बेशर्मी से जीना हमको सिखा दिया।
 इसीलिए भारत अखंड भारत अखंड का दौर गया।
 भारत से पंजाब सिंधु रावलपिंडी लाहौर गया।
 तब जाकर के सफल हुए जालिम जिन्ना के मंसूबे।
 गांधी जी अपनी जिद में पूरे भारत को ले डूबे।
 भारत के इतिहासकार थे चाटुकार दरबारों में।
 अपना सब कुछ दे चुके थे नेहरू के परिवारों में।
 जब भारत को दोबारा टुकड़े टुकड़े करने की तैयारी थी। तब नाथू ने गांधी के सीने में गोली मारी थी।
 यह स्वराज परिणाम नहीं है गांधी के आंदोलन का।
यज्ञों का हवन बनाया शेखर ने पिस्टल गन का।
लाल लहू से अमर फसल तब जाकर लहराई है।
 सात लाख के प्राण गए तब यह आजादी आई है।
 (गांधी को प्रतीक)
 हिंदू अरमानों की जलती एक चिता के गांधीजी।
 कौरवों का साथ निभाने वाले भीष्म पिता थे गांधी जी।
 आप चाहते तो अहिवरन को झुकाव सकते थे।
 भगत सिंह की फांसी पल भर में रुकवा सकते थे।
इस माटी के तीन लाडले लटक गए जब फन्दों से।
भारत माता हार गई अपने घर के जयचन्दों से।
मंदिर में पढ़कर कुरान विश्व विजेता बने रहे।
 ऐसा करके मुस्लिम जनमानस के नेता बने रहे।
 अरे एक नवल गौरव करने की हिम्मत तो करते बापू।
 मस्जिद में गीता पढ़ने की हिम्मत तो करते बाबू।
 गांधी जी का प्रेम अमर था केवल चांद तारों से।
 उसका फल हम सब ने पाया भारत के बंटवारे से।
 गांधी ने नेहरू को दे दी चाबी शासन सत्ता की।
 लेकिन पीड़ा देख ना पाए श्रीनगर कोलकाता की।
रेलों में हिंदू काटकाट भेज रहे थे पाकिस्तानी।
 टोपी के लिए दुखी थे पर चोटी की एक नहीं मानी।
सत्य अहिंसा का नाटक बस केवल हिंदू पर था।
 उस दिन नाथू के महा क्रोध का पानी सर के ऊपर था।
 गया प्रार्थना सभा में गांधी को करने अंतिम प्रणाम।
 ऐसी गोली मारी उनको याद आ गए जय श्री राम।
जिनकी भूलों के कारण भारत के हिंदू छले गए।
 बे बापू हे राम बोलकर देवलोक को चले गए।
नाथू ने अपनी मातृभूमि को सब कुछ अर्पण कर डाला।
 गांधी का वध करके अपना आत्मसमर्पण कर डाला।
 आजादी के बंद रहस्य का उद्यापन करना है।
नाथू के इस अमर कृत का अब सत्यापन करना है।
मुक हिंसा के कारण भारत का आंचल फट जाता।
 गांधीजी जीवित होते तो देश ददोबारा बट जाता।
 (कुछ विचार अपने) 
अरे अहिंसा के कारण सेना को विश चाखवा दें क्या।
क्या सीमा से शस्त्र हटाकर चरखे रखवा दें क्या।
थक गए हैं हम प्रखर सत्य की अर्थी को ढोते- ढोते।
 बड़ा अच्छा होता जो नेताजी राष्ट्रपिता होते।
 धर्म परायणता का सिन्धु चरम पर आएगा।
जन गण मन से अधिक प्रेम जब वंदे-मातरम पर आएगा।
 उसी दिवस यह दुनिया हमको संप्रदाय बतलाती है।
 राष्ट्रभक्त की पराकाष्ठा देशद्रोह हो जाती है।
 नाथू को फांसी लटका कर गांधीजी को न्याय मिला।
और मेरी भारत मां को बंटवारे का अध्याय मिला।
 लेकिन जब जब कोई भीष्म गौरव का साथ निभाएगा।
तब तब कोई अर्जुन रण ने उस पर तीर चलाएगा।
 जिन्ना ने रेलों में भेजा था अंश हमारी बोटी का।
नाथू ने सम्मान बचाया सबकी चंदन चोटी का।
अगर गोडसे की गोली उतरी ना होती सीने में।
 हर हिंदू फिर पढ़ता नमाज मक्का और मदीने में।
 भारत की बिखरी भूमि अब तलक समाहित नहीं हुई।
 नाथू की रखी अस्थियां अब तक प्रभावित नहीं हुई।
 उनकी स्थिति प्रतीक्षा करती सिंधु के पावन जल की।
उसके लिए जरूरत हमको श्रीराम के संभल की।
 इससे पहले अस्त कलश को सिंधु की लहरें सींचे।
 पूरा पाके समाहित कर दो भगवा झंडे के नीचे।
 *अच्छी लगे तो जरूर शेयर करे*

Wednesday 10 November 2021

सूर्य कर रहे राशि परिवर्तन, चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत और इस राशि के लोग रहें सावधान।आइये जानते है

सूर्य कर रहे राशि परिवर्तन, चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत और इस राशि के लोग रहें सावधान।

आइये जानते है



सूर्य का गोचर सभी 12 राशियों को पूर्ण रूप से प्रभावित करेगा, लेकिन कुछ राशि के जातकों के लिए ये ज्यादा शुभ रहेगा, तो कुछ राशि के जातकों को को सावधान व सतर्क रहने की सलाह दी गई है. ज्योतिष में सूर्य को आत्मा, पिता, राजनीति आदि का कारक माना जाता है. कुंडली में सूर्य के मजबूत होने से उच्च पद और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.

ग्रहों के राजा सूर्य के राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. सूर्य पृथ्वी पर ऊर्जा के सबसे बड़े प्राकृतिक स्रोत हैं, तो वहीं सूर्य को नवग्रहों में सबसे बड़ा माना जाता है. ज्योतिष में सूर्य को आत्मा, पिता, राजनीति आदि का कारक माना जाता है. कुंडली में सूर्य के मजबूत होने से उच्च पद और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. ज्योतिषविदों के मुताबिक, मेष राशि में सूर्य उच्च का और तुला राशि में नीच का माना जाता है. सूर्य का गोचर सभी 12 राशियों को पूर्ण रूप से प्रभावित करेगा, लेकिन कुछ राशि के जातकों के लिए ये ज्यादा शुभ रहेगा, तो कुछ राशि के जातकों को को सावधान व सतर्क रहने की सलाह दी गई है. 


सूर्य गोचर समय 

ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य का गोचर 16 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर वृश्चिक राशि में हो रहा है. सूर्य इस राशि में 30 दिनों तक रहेंगे. सूर्य का राशि परिर्वतन सभी 12 राशियों को पूर्ण रूप से प्रभावित करेगा. 

इन राशियों के लिए रहेगा शुभ 

सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर होने से मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ राशि के लोगों के लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा. इस राशि के जातकों को सरकारी क्षेत्र से लाभ के योग प्रशस्त होंगे. इसके साथ ही समाज में मान सम्मान बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. यदि किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो भी उसके लिए यह गोचर अनुकूल है. 


ये राशि वाले रहें सावधान 

वहीं इस गोचर के दौरान मेष, वृषभ, तुला और धनु राशि के जातकों को ध्यान देना की आवश्यकता है. इन राशि के जातकों के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. बनते हुए कार्यों में विघ्न आ सकते हैं. खर्चों में अधिकता आ सकती है और अधिक प्रयास करने के बाद ही सफलता मिलने की संभावना बन सकती है, इसलिए इस समय में आपको ज्यादा प्रयास और ज्यादा मेहनत करने पर जोर देना होगा और स्वयं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी करनी होगी.

प्रेमी के लिए दो लड़कियों में मारपीट, सड़क पर चले लात-घूंसे।प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर / एंकर

प्रेमी के लिए दो लड़कियों में मारपीट, सड़क पर चले लात-घूंसे।

प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर / एंकर
यूपी की राजधानी लखनऊ में लोग उस समय हैरान रह गए जब एक होटल के बाहर दो लड़क‍ियां आपस में मारपीट करने लगीं. दोनों लड़क‍ियां एक दूसरे को भद्दी-भद्दी गाल‍ियां दे रही थीं. ये सारी मारपीट अपने प्रेमी को पाने के ल‍िए हो रही थी.
यूपी की राजधानी लखनऊ में मारपीट का एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है. लखनऊ के बाराबीरवा चौराहे के पास एक होटल के बाहर सोमवार देर रात दो लड़कियों में जमकर लात-घूंसे चले.
 
एक प्रेमी को लेकर पूर्व और वर्तमान प्रेमिकाओं के बीच हाई वोल्टेज मारपीट सड़क पर हुई जिसका वीडियो मंगलवार देर शाम वायरल हुआ. 

कार में सवार होकर आई थी पूर्व प्रेम‍िका 

सोमवार रात की ये घटना है जब होटल के बाहर कार सवार एक युवती रुकी. इस बीच रॉबिन नाम का एक लड़का आया जो कि इनका प्रेमी भी था. उसके साथ दो लड़कियां थीं.

एक-दूसरे को देखते ही होने लगी मारपीट 

कार से उतरते ही वर्तमान प्रेम‍िका ने पूर्व प्रेमिका के साथ मारपीट शुरू कर दी और गाल‍ियां देने लगी. वर्तमान प्रेम‍िका और उसके साथ की लड़की ने पूर्व प्रेम‍िका के साथ जमकर मारपीट कर दी. इस वजह से पूर्व प्रेम‍िका सदमे में भी आ गई और सड़क पर ग‍िर पड़ी. बाद में पूर्व प्रेम‍िका की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई.

पुल‍िस ने इस मामले केस दर्ज करने के बाद मारपीट करने वाली वर्तमान प्रेम‍िका को गिरफ्तार कर ल‍िया. अब मारपीट के ये वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

*दिन भर पड़ी रही लाश, आज सुबह विधायक रोमी साहनी ने भेजी आर्थिक मदद फोन पर, तब जाकर हुआ अंतिम संस्कार*ब्यूरो रिपोर्ट खीरी

*दिन भर पड़ी रही लाश, आज सुबह  विधायक रोमी साहनी ने भेजी आर्थिक मदद फोन पर, तब जाकर हुआ अंतिम संस्कार*

ब्यूरो रिपोर्ट खीरी
*विधायक रोमी साहनी ने अपने प्रतिनिधि वेदप्रकाश शर्मा के हाथों भेजे 10000 दस हजार रुपए तब जाकर हुआ अंतिम संस्कार,भगवान ऐसी गरीबी किसी को न दें,*
विधायक रोमी साहनी ने ग्राम छत्तीपुर ग्रामसभा ग्रंट न018 में मृतक सकटे लाल चौहान पुत्र सीताराम चौहान की कल मौत हो गई जिसकी लाश दिन भर घर मे ही पड़ी रही, नही थे अंतिम संस्कार के लिए  रुपये, जब कल रात में मृतक सकटे लाल चौहान के परिवार वालों ने  विधायक रोमी साहनी को फोन कर बताया कि ग्राम छत्तीपुर में सकटे लाल की मौत हो गई है और  लाश घर पर ही पड़ी है मृतक के  परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि अंतिम संस्कार तक के लिए रुपये नही है, तो विधायक रोमी साहनी ने तत्काल अपने प्रतिनिधि वेदप्रकाश शर्मा को आज सुबह 7 बजे मृतक सकटे लाल चौहान पुत्र सीताराम चौहान के घर भेजकर मृतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराने के लिए मृतक सकटे लाल चौहान की पत्नी मायावती चौहान को  विधायक रोमी साहनी ने  भेजी *10000 दस हजार रुपये* की आर्थिक सहायता, तब जाकर  हुआ अंतिम संस्कार,

Tuesday 9 November 2021

वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा अवैध रूप आम के पेड़ों का कटान।ब्यूरो रिपोर्ट खीरी

वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा अवैध रूप आम के पेड़ों का कटान।

ब्यूरो रिपोर्ट खीरी
रेहरिया क्षेत्र के अंतर्गत कप्तान पिपरिया रोड के सुंदरपुर वाली रोड पर जाने वाले पर रोड के किनारे ही धड़ल्ले से हरे भरे पेड़ आम के पेड़ ठेकेदार नूर अहमद कटान किया जा रहा है और वन विभाग की घोर लापरवाही के कारण वही मौके पर जेसीबी बुलवाकर आम के जड़ों को खुदा भी जा रहा है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...