Monday, 22 November 2021

गन्ने के खेत में युवती संग रंगरेलियां मना रहे युवकों को पकड़ाप्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर U.P./जिला ब्यूरो पीलीभीत/एंकर

गन्ने के खेत में युवती संग रंगरेलियां मना रहे युवकों को पकड़ा

प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर U.P./जिला ब्यूरो पीलीभीत/एंकर

पूरनपुर:- रात के अंधेरे में गन्ने के खेत में एक युवती के साथ तीन लोग रंगोलियां मनाने पकड़े गए। राहगीरों की सूचना पर युवकों को पुलिस कोतवाली ले आई। पूरी रात हवालात में बंद किए जाने के बाद आरोपियों को सुबह मामूली कार्रवाई के बाद छोड़ दिया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पूरनपुर से भगवंतापुर को जाने वाली रोड पर औरंगाबाद सोसाइटी के पीछे तीन युवक एक युवती के साथ गन्ने के खेत में रंगरेलिया मना रहे थे। राहगीरों ने किसान नेताओं को सूचना दी तो तीनों युवक धरे गए। हालांकि युवती फरार हो गई। बाद में कोतवाली पुलिस तीनों आरोपियों को पकड़कर कोतवाली लाई। हवालात में बंद रहने के बाद सुबह उनके खिलाफ मामूली कार्रवाई कर छोड़ दिया गया। वायरल वीडियो में एक युवक खुद को 12 वीं का छात्र बता रहा है। एक ही बाइक पर युवती को पूरनपुर से लाने की बात भी कही जा रही है। कोतवाल रामसेवक ने बताया तीनों आरोपियों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...