Wednesday, 10 November 2021

प्रेमी के लिए दो लड़कियों में मारपीट, सड़क पर चले लात-घूंसे।प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर / एंकर

प्रेमी के लिए दो लड़कियों में मारपीट, सड़क पर चले लात-घूंसे।

प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर / एंकर
यूपी की राजधानी लखनऊ में लोग उस समय हैरान रह गए जब एक होटल के बाहर दो लड़क‍ियां आपस में मारपीट करने लगीं. दोनों लड़क‍ियां एक दूसरे को भद्दी-भद्दी गाल‍ियां दे रही थीं. ये सारी मारपीट अपने प्रेमी को पाने के ल‍िए हो रही थी.
यूपी की राजधानी लखनऊ में मारपीट का एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है. लखनऊ के बाराबीरवा चौराहे के पास एक होटल के बाहर सोमवार देर रात दो लड़कियों में जमकर लात-घूंसे चले.
 
एक प्रेमी को लेकर पूर्व और वर्तमान प्रेमिकाओं के बीच हाई वोल्टेज मारपीट सड़क पर हुई जिसका वीडियो मंगलवार देर शाम वायरल हुआ. 

कार में सवार होकर आई थी पूर्व प्रेम‍िका 

सोमवार रात की ये घटना है जब होटल के बाहर कार सवार एक युवती रुकी. इस बीच रॉबिन नाम का एक लड़का आया जो कि इनका प्रेमी भी था. उसके साथ दो लड़कियां थीं.

एक-दूसरे को देखते ही होने लगी मारपीट 

कार से उतरते ही वर्तमान प्रेम‍िका ने पूर्व प्रेमिका के साथ मारपीट शुरू कर दी और गाल‍ियां देने लगी. वर्तमान प्रेम‍िका और उसके साथ की लड़की ने पूर्व प्रेम‍िका के साथ जमकर मारपीट कर दी. इस वजह से पूर्व प्रेम‍िका सदमे में भी आ गई और सड़क पर ग‍िर पड़ी. बाद में पूर्व प्रेम‍िका की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई.

पुल‍िस ने इस मामले केस दर्ज करने के बाद मारपीट करने वाली वर्तमान प्रेम‍िका को गिरफ्तार कर ल‍िया. अब मारपीट के ये वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...