Wednesday, 10 November 2021

*दिन भर पड़ी रही लाश, आज सुबह विधायक रोमी साहनी ने भेजी आर्थिक मदद फोन पर, तब जाकर हुआ अंतिम संस्कार*ब्यूरो रिपोर्ट खीरी

*दिन भर पड़ी रही लाश, आज सुबह  विधायक रोमी साहनी ने भेजी आर्थिक मदद फोन पर, तब जाकर हुआ अंतिम संस्कार*

ब्यूरो रिपोर्ट खीरी
*विधायक रोमी साहनी ने अपने प्रतिनिधि वेदप्रकाश शर्मा के हाथों भेजे 10000 दस हजार रुपए तब जाकर हुआ अंतिम संस्कार,भगवान ऐसी गरीबी किसी को न दें,*
विधायक रोमी साहनी ने ग्राम छत्तीपुर ग्रामसभा ग्रंट न018 में मृतक सकटे लाल चौहान पुत्र सीताराम चौहान की कल मौत हो गई जिसकी लाश दिन भर घर मे ही पड़ी रही, नही थे अंतिम संस्कार के लिए  रुपये, जब कल रात में मृतक सकटे लाल चौहान के परिवार वालों ने  विधायक रोमी साहनी को फोन कर बताया कि ग्राम छत्तीपुर में सकटे लाल की मौत हो गई है और  लाश घर पर ही पड़ी है मृतक के  परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि अंतिम संस्कार तक के लिए रुपये नही है, तो विधायक रोमी साहनी ने तत्काल अपने प्रतिनिधि वेदप्रकाश शर्मा को आज सुबह 7 बजे मृतक सकटे लाल चौहान पुत्र सीताराम चौहान के घर भेजकर मृतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराने के लिए मृतक सकटे लाल चौहान की पत्नी मायावती चौहान को  विधायक रोमी साहनी ने  भेजी *10000 दस हजार रुपये* की आर्थिक सहायता, तब जाकर  हुआ अंतिम संस्कार,

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...