Tuesday 16 November 2021

*डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, बनी रणनीति*हामिद अंसारी रिपोर्टर MINERVA NEWS LIVE

*डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, बनी रणनीति*

हामिद अंसारी रिपोर्टर MINERVA NEWS LIVE
लखीमपुर खीरी 16 नवंबर 2021 : मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र बहादुर सिंह ने राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के संग जरूरी बैठक की। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का परिचय जाना। सभी के सुझाव जाने। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से कहा कि वह मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए)  नियुक्त कर दें, जो सुविधादाता के रूप में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक का नाम विलोपित कराने एवं अन्य प्रविष्टियों के संशोधन करवाने में अपनी सशक्त भूमिका अदा करें। एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर रहे हैं, उन्हें मतदाता बनाने  प्रेरित करके अपनी सम्यक भूमिका का निर्वहन करें।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2022 के आधार पर जनपद में अवस्थित आठों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 21 नवम्बर,2021(रविवार) एवं  27 नवम्बर, 2021(शनिवार) को विशेष अभियान तिथियों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का वेरिफिकेशन करके यह देख लिया जाए कि समाज के  ख्यातिलब्ध, राजनीतिक, गैर राजनीतिक महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नामों को चेक कर लिया जाए। सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी)जरूर देख लें। 

बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित निर्वाचन विभाग के गिरवर प्रसाद, अख्तर हुसैन मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...