Friday, 12 November 2021

*ट्रैक्टर ट्राली में घुसी बाइक एक युवक की मौत**गुफरान खान संवाददाता तहसील मितौली*

*ट्रैक्टर ट्राली में घुसी बाइक एक युवक की मौत*

*गुफरान खान संवाददाता तहसील मितौली* 

मैगलगंज खीरी। मैगलगंज औरंगाबाद मार्ग पर गन्ने से भरी ट्राली में पीछे से बाइक जा घुसी।जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए ले जाते समय बाइक चालक युवक की मौत हो गई। वही महिला समेत एक अन्य युवक को सीएससी में भर्ती किया गया। इन्हें गंभीर हालत में देखते हुए रात में ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार मैगलगंज कस्बे के नई बस्ती खखरा निवासी मुमताज पुत्र महफूज अपने छोटे भाई अरशद व मां आसमा उर्फ कल्लो के साथ बाइक से गुरुवार शाम औरंगाबाद की ओर से अपने घर वापस आ रहे थे। मैगलगंज कस्बे से पहले डिग्री कॉलेज के पास उनकी बाइक अचानक आगे चल रही गन्ने से भरी ट्राली में पीछे से जा घुसी।हादसे में बाइक चला रहे मुमताज समेत तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।डायल 112 पुलिस ने तीनों घायलों को पीआरवी में बैठा कर उपचार के लिए मितौली सीएचसी ले गए। रास्ते में मुमताज की मौत हो गई जबकि अन्य दो लोगों को गंभीर हालत में मितौली सीएससी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक मुमताज की अभी मई 2021 में ही शादी हुई थी।मुमताज की मौत पर परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर समेत मौके से फरार हो गया।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...