Thursday 18 November 2021

*सीतापुर प्रशासन का उदासीन रवैया को लेकर कई जिलो के भाकियू अवध के पदाधिकारी चढ़े पानी की टँकी पर**गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*

*सीतापुर प्रशासन का उदासीन रवैया को लेकर कई जिलो के भाकियू अवध के पदाधिकारी चढ़े पानी की टँकी पर*

*गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*

 जनपद के महोली कस्बा में तमाम जन समस्याओं के साथ मनरेगा मजदूरों के हित में भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता गुट के द्वारा बीते दिनों से धरना किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता गुट के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने बताया कि जब तक मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा सूत्रों के मुताबिक मनरेगा मजदूरों  किसानों का धरना महोली ब्लाक के गेट पर कई दिनों से  जारी है इस धरना में सैकड़ों लोग मौजूद हैं। कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार चार सौ मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बकाया है मजदूर अपनी मजदूरी पाने के लिए दिन रात भाग दौड़ कर रहे हैं लेकिन गूंगे बहरे  प्रशासन के जिम्मेदारों के कानों में मजदूरों की आवाज सुनाई नहीं पड़ रही है और वह मजदूरी पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा ब्लाक की तमाम अन्य समस्याओं को लेकर जैसे नाली, खड़ंजा, चौपट सफाई ब्यवस्था शौचालय निर्माण,आवास व नगर पंचायत की तमाम समस्या जिनको लेकर भाकियू अवध राजू गुप्ता संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन चल रहा है। त्यौहारों के समय में भी भाकियू अवध के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ल सैकड़ों लोगों के साथ धरने पर डटे रहे इसी क्रम में पूर्व में ब्लॉक मुख्यालय महोली से लेकर तहसील मुख्यालय तक भाकियू अवध के किसानों ने भृष्टाचार की शव यात्रा निकालकर तहसील मुख्यालय पर पुतले का दहन किया जा चुका है उसके बाद भी जब नही सुना प्रशासन ने तो गेट पर ही 5 पदाधिकारियो के बाल मुंडवा कर किया भ्रष्टाचार का दसवां संस्कार व ब्लॉक गेट के सामने बुद्धि शुद्धि हवन व तेरहवीं शाम को किया गया भंडारण का आयोजन  उपेक्षा से खिन्न होकर किसान नेताओं ने आज से शुरू के आमरण अनशन भी शाम को किया गया भंडारा का आयेजन उसके बाद भी नही जागा सीतापुर प्रशासन तो भाकियू कार्यकर्ता महोली ब्लॉक की पानी की टँकी पर चढ़ गए कहा जब अगर पांच बजे तक अगर जिले के सक्षम अधिकारी नही पहुंचे तो टँकी से कूद कर जान देंगे देखते देखते खीरी के मैंगलगंज मंडी समिति की टँकी पर भाकियू अवध के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तमाम पदाधिकारी पानी की टंकी पर चढ़कर सीतापुर जिला के सिधौली मैं पानी की टंकी पर संगठन के प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान जी चढ़ गए दूसरी तरफ संगठन के जनपद हरदोई के शाहाबाद तहसील अध्य्क्ष राहुल मिश्रा दहेलिया की पानी की  टँकी पर चढ़ गए आज सीतापुर प्रशासन का उदासीन रवैया को लेकर कई जिलों के भाकियू कार्यकर्ता चढ़े पानी की टँकी पर उसके बाद कुम्भकर्णी नींद से जागा सीतापुर प्रशासन धरना स्थल पर पहुंचे जिला विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी महोली खण्ड विकास अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर व कोतवाली प्रभारी महोली किसान नेता श्यामू शुक्ला से जिला स्तर अधिकारियों से हुई सार्थक वार्ता एक सप्ताह के अंदर सभी बिंदु का होगा निस्तारण संगठन के पदाधिकारियों ने सौंपा मांग पत्र जिसमें कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला,सीतापुर जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला,  तहसील अध्यक्ष हरिहर मास्टर तहसील महासचिव अखिलेश पंजाबी ऐलिया ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम गौतम विश्वपाल राठौर प्रवीण सिंह संगठन के तमाम पदाधिकारियों व किसान साथी एवं माताएं बहने मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...