Thursday, 18 November 2021

*बस्ता प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग *गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*

*बस्ता प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग *गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*
पसगवाँ ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत भौनापुर के प्यारे लाल पटेल मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज में कक्षा-NC से 12 तक के छात्र/ छात्राओ मे बस्ता प्रतियोगिता हुई जिसमे छात्र छात्राओं ने निम्न स्थान प्राप्त किया छात्र छात्राओं ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया उनको नगद आर्थिक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया प्रायमरी कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा इस प्रकार हैं जैसे कक्षा-5 से आराध्या वर्मा ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान शिवांश शुक्ला कक्षा 5 तृतीय स्थान सोनम देवी कक्षा- 5  जूनियर में कक्षा 12 कोमल शुक्ला ने प्रथम द्वितीय स्थान आर्यन वर्मा कक्षा 8 तृतीय स्थान क्षमा मिश्रा कक्षा 10 व रूपेंद्र कुमार कक्षा 11 से स्थान प्राप्त किया जिन्हे नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता का सम्मान त्रिलोकी नाथ मिश्रा ,महेश शुक्ला ,कृष्ण मुरारी वर्मा पूर्व प्रधान भौनापुर स्कूल संचालक संदीप वर्मा अध्यापक ललित कुमार ,हीरालाल ,धीरेंद्र शुक्ला खिलेंद्र वर्मा ,रामकिशोर  यादव वीरेंद्र कुमार समस्त अध्यापक उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...