Thursday, 25 November 2021

डॉक्टर ने पार की इंसानियत की सारी हदें।प्रिया ठाकुर प्रदेश संपादक MINERVA NEWS LIVE NETWORK

डॉक्टर ने पार की इंसानियत की सारी हदें।

प्रिया ठाकुर प्रदेश संपादक MINERVA NEWS LIVE NETWORK


मेरठ:- एक और जहाँ डॉ को भगवान समान दर्जा दिया जाता है, वही हम यह भूल जाते है की जैसे हर सिक्के के दो पहलु होते है, वैसे ही भगवान का विपरीत शैतान, हैवान होता है। और हमें डॉ. के नाम के पीछे छुपे भगवान और हैवान को सबके सके सामने लाना होगा। ऐसे ही डॉ. के नाम के पीछे छुपे हैवान को हमारी हेल्थ मीडिया टीम सामने लाइ है। यह हादसा है मेरठ के डॉ हरिकेश का। मेरठ मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हरिकेश पुत्र स्वर्गीय झंगू लाल निवासी राज नगर कॉलोनी, गढ़ रोड, जिला मेरठ(वर्तमान पता, किराये पर)( रामपुर गढ़ौली कुंडा प्रतापगढ़ - स्थायी पता ) ने शिल्पा पुत्री अमरनाथ निवासी दयाल नगर बड़ेवार, लेआट वर्धा महाराष्ट्र को शादी के झांसी में फंसाया। शिल्पा पुत्री अमरनाथ का कहना है कि वह जिला अस्पताल में सिटी स्कैन टेक्नीशियन की जॉब करती है। उसका विवाह सितंबर 2017 में डॉक्टर हरिकेश ( उस समय एमबीबीएस कर रहा था) के साथ दोनों परिवारों की सहमति से निश्चित हुआ। दिनांक 1/10/2019 को शिल्पा अपनी परीक्षा देने गाजियाबाद आई थी, वहीं पर हरिकेश ने शिल्पा से मुलाकात की, एक दूसरे को पसंद किया एवं बातचीत आगे बढ़ी। बातचीत के दौरान ही हरिकेश ने शिल्पा से शादी करने का वादा किया, और अनेक कारणों से शिल्पा से रुपयों की मांग करता रहा।
हरिकेश द्वारा शिल्पा से रुपयों की पहली मांग कुछ जरूरत बताकर ₹80000 की की गई, जिसमें शिल्पा ने ₹50000 एन ई एफ टी द्वारा उसके खाता संख्या 33375419736 भारतीय स्टेट बैंक शाखा मेडिकल कॉलेज मेरठ मे ट्रांसफर कर दिए गए। फिर कुछ दिन बाद जनवरी 2021 मे अपने भाई के बेटे की फीस के लिए ₹34750 एनईएफटी द्वारा मनीष कुमार (भांजे) के खाते अलायंस 20257307 मे कोटा राजस्थान मे ट्रांसफर कर दिए गए। उसके बाद 22 जून 2021 को शिल्पा के छोटे भाई की सगाई में आने के लिए हरिकेश ने शिल्पा से कहा कि मेरा टिकट बुक कर दो जिसमें कि 17 जून 2021 को टिकट नई दिल्ली से महाराष्ट्र तक आने जाने के लिए अंकन ₹5000 के टिकट बुक कर दिए गए। दिनाँक 11 जुलाई 2021 में हरिकेश के घर शिल्पा के परिवार के सदस्य रिश्ता पक्का करने गए जिसमें शिल्पा के पिता ने ₹51000 हरिकेश की माता के हाथ में रखे एवं हरिकेश की दो बहन जीजा भांजा भांजी व हरिकेश के 2 2 जोड़ी कपड़े व सभी को ₹11000 शगुन के दिए। जब हरिकेश के घर वालों ने कहा कि अब हम आपकी दीदी दीपमाला के घर चरवेली प्रतापगढ़ मे रिश्ता करने आएंगे। आप लड़की को यहीं बुला लेना जो भी आगे की रस्में है यही हो जाएंगी। 15 सितंबर 2021 को हरिकेश ने शिल्पा को मेरठ मिलने के लिए बुलाया, एवं जीजा का ऑपरेशन हुआ है इसलिए पैसों की जरूरत है कहकर ₹100000 की मांग की। इस पर शिल्पा ने 15 सितंबर 2021 की शाम को हरिकेश को ₹80000 दिए एवं हरिकेश, शिल्पा व उसके लगेज को संगम लॉज, गढ़ रोड, मेरठ पर लेकर आया, वहां पर हरिकेश ने शिल्पा के साथ संबंध बनाने की कोशिश करते हुए गलत इरादे से छुआ, व उसके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की, इस पर ज़ब शिल्पा ने मना की और कहा की मैं शोर मचा दूंगी, जो कुछ होगा शादी के बाद होगा, तो हरिकेश ने कहा की मैं तुमसे जल्द शादी करूंगा और लगातार बदतमीज़ी करता रहा, बड़ी मुश्किल से प्रार्थिनी शिल्पा वहाँ से भाग कर अपने घर आ गयी। तब कुछ दिन बाद हरिकेश की माँ ने शिल्पा के घरवालों से शादी के लिए कार की मांग रखी, और कहा की यदि आपको हमारे बेटे हरिकेश से अपनी बेटी शिल्पा की शादी करनी है तो गाड़ी तो देनी ही होंगी। शिल्पा ने हरिकेश की माता के द्वारा मांगी गई कार के बारे में हरिकेश को बताया, तो उसने कहा कि तुम माता जी की बातों पर मत जाओ मैं तुमसे शादी करूंगा। तुमने हर समय मेरी पैसे से मदद की है, और शिल्पा से बात करता रहा, और हरिकेश के कहने से शिल्पा 17 नवंबर 2021 को मेरठ आ गई। तब से लगातार शिल्पा हरिकेश से मिलने की कोशिश कर रही है, और हरिकेश शिल्पा को धोखा दे रहा है एवं मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। और फोन पर शादी के लिए मना भी कर रहा है। यही नहीं शिल्पा को मिलने की कोशिश करने पर या अपने खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इन सब पर शिल्पा ने एसएसपी मेरठ से हरिकेश के खिलाफ उचित कार्रवाई करने व अपने द्वारा दिए गए पैसे वापस दिलवाने के लिए व उचित न्याय के लिए मांग की है। अब देखना यह है कि मेरठ प्रशासन डॉक्टर हरिकेश जैसे हैवान के खिलाफ कब तक और क्या कार्यवाही करते हैं। क्या मेरठ प्रशासन शिल्पा को न्याय दिला पाएगा।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...