Wednesday 17 November 2021

मलवे के ढेर के पीछे दो परिवारों में आपसी भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौतब्यूरो रिपोर्ट MINERVA NEWS LIVE NETWORK

मलवे के ढेर के पीछे दो परिवारों में आपसी भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौत

ब्यूरो रिपोर्ट MINERVA NEWS LIVE NETWORK
हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मलबे के ढेर और कूड़े के लिए लड़ाई इतनी हद तक बढ़ गई कि इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई. झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद में दो परिवारों के बीच मलबे के ढेर और कूड़े को लेकर आए दिन झगड़ा लगा रहता था. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले श्री राम के मकान की कंस्ट्रक्शन पिछले कई महीनों से चल रही है. जिसके चलते वह मलबे का ढेर पड़ोसी मृतक जयनारायण के घर के साथ लगा रहे थे.

मृतक जयनारायण के परिजनों ने बताया कि रोजाना श्री राम का परिवार कूड़ा इकट्ठा कर उसमें आग लगाता था, जिससे बुजुर्ग जयनारायण की पत्नी की तबीयत खराब हो रही थी. इसी को लेकर दोनों परिवारों में कई दिनों से तनाव चल रहा था.

रोज की तरह बुधवार को भी इसी तरह दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हआ. मृतक के परिवार के मुताबिक, आज झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई. इस मारपीट में बुजुर्ग जयनारायण के साथ भी धक्का-मुक्की हुई जिसके बाद वह नीचे गिरे और बेहोश हो गए. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि अभी शिकायत नहीं मिली है लेकिन जैसे ही शिकायत मिलेगी उस आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस बूथ में फांसी लगाकर किया सुसाइड
उधर, दिल्ली में एक अज्ञात शख्स ने पुलिस बूथ के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस बूथ के अंदर अज्ञात शख्स की लाश फंदे से लटकी पाई गई. यह घटना साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार थाना इलाके की है. पुलिस को जानकारी मिली कि एक शख्स ने पुलिस बूथ के अंदर ही पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि बूथ का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर लटकी लाश को उतारा.
मरने वाले शख्स की पहचान तो नहीं हो सकी. उसकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. अब पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है.

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...