Monday, 15 November 2021

*अभी तक की कुछ और खास बड़ी खबरें MINERVA NEWS LIVE पर पढ़े।*

*अभी तक की कुछ और खास बड़ी खबरें MINERVA NEWS LIVE पर पढ़े।*


- *प्रियंका गांधी को तेज वायरल बुखार* आज मुरादाबाद के कांग्रेस पदाधिकारी सम्मेलन में नही पहुंचेंगी। सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व अन्य नेता संबोधित करेंगे।

- *लखनऊ: गायों के सेवा के लिए बनेगा कॉल सेंटर* यह सेवा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी, लखनऊ में एक कॉल सेन्टर बनाया जा रहा है। उनके अनुसार इस सेवा के लिए जो भी कॉल करेगा उसके पास 15 से 20 मिनट में एंबुलेंस पहुंच जाएगी।

- *दिल्ली: संसद की स्थायी समिति की क्रिप्टोकरेंसी पर अहम बैठक* संसद की स्थायी समिति की दोपहर 3 बजे अहम बैठक। क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े इंडस्ट्री प्लेयर्स को बातचीत के लिए बुलाया। बैठक में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सभी अहम मसलों चर्चा होगी।

- *लखनऊ: जल निगम भर्ती घोटाला* सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश हुए आज़म खान। कोर्ट ने आज़म खान को दी चार्जशीट की कॉपी। जालसाज़ी, आपराधिक साज़िश की धाराओं में दाखिल हुई थी चार्जशीट। आज़म खान के खिलाफ दाख़िल हुई थी चार्जशीट। चार्जशीट पर संज्ञान ले चुकी है कोर्ट। आज सीतापुर जेल से लखनऊ कोर्ट आए थे आज़म खान। मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी। सपा सरकार में जल निगम में 122 सहायक अभियंता, 853 अवर अभियंता, 335 लिपिक, 32 आशुलिपिकों की भर्ती में घोटाले का है मामला। योगी सरकार ने एसआईटी ने करवाई थी घोटाले की जांच। जांच रिपोर्ट के आधार पर आज़म खान पर दर्ज हुई थी एफआईआर। जल निगम भर्ती घोटाले मामले में आज से आज़म खान का ट्रायल शुरू। आगे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही होगी पेशी। कोर्ट में नही होना होगा आजम को पेश। सारे दस्तावेज़ भी आज सीबीआई की एन्टी करप्शन कोर्ट में किये गए पेश।

- *लखीमपुर हिंसा पर SC में सुनवाई* सुप्रीम कोर्ट ने कह- "हमें तय करने में 1 दिन का समय लगेगा। हमें जिनको नियुक्त करना है, उनसे पहले बात करनी होगी। बुधवार को मामला फिर लगाएंगे। जांच टीम मजबूत करना ज़रूरी। उसमें कुछ ऐसे IPS हों जो UP कैडर के हों पर मूल रूप से वहां के न हों। कल शाम तक नाम सुझाएं। बुधवार को हम इस पर भी आदेश देंगे।

- *महाराष्ट्र: कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में* महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

- *बाँदा: दिनदहाड़े हुई युवक की गोली मार कर हत्या* पुरानी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष ने युवक को उतारा मौत के घाट। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला बाँदा जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरी गांव का।

- *वाराणसी: NEET सॉल्वर गैंग के मुख्य सदस्य KGMU के अंतिम वर्ष के छात्र मऊ निवासी ओसामा शाहिद के जेल से बेल पर छूटने का प्रायस हुआ विफल* कमिशनरेट पुलिस द्वारा एक और मुक़दमा गैंग के 8 सदस्यों के खिलाफ पंजीकृत किया गया है। झांसी के व्यक्ति के द्वारा अपने बेटे के साथ हुए धोखाधड़ी के मामले में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। उसके बेटे को एक कोचिंग संस्थान से पढ़ाई करते समय गैंग के द्वारा पैसे लेकर मेडिकल सीट दिलाने का झांसा दिया गया था। PK उर्फ नीलेश है इस गैंग का मास्टर माइंड। इसके खिलाफ NBW कोर्ट के द्वारा पहले से ही जारी किया गया है। सॉल्वर गैंग का जाल उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक एवं त्रिपुरा तक फैला हुआ है। इस अंतर राज्यीय गैंग की कमर तोड़ने का काम वाराणसी पुलिस द्वारा लगातार जारी है। अभी हाल में ही 16 कैंडिडेट्स जो इस गैंग के संपर्क में थे,  को नोटिस जारी कर बयान देने हेतु बुलाया गया है। आज पुनः न्यायलय द्वारा ताज़ा मामले में ओसामा शाहिद न्यायिक रिमांड की मांग विवेचक द्वारा की गई। न्यायलय द्वारा दो व्यक्तियों की तलबी जारी किया। ओसामा शाहिद और विकाश कुमार CJM न्यायलय में तलब- *पुलिस आयुक्त वाराणसी*

- *लखनऊ: इको ग्रीन कंपनी कूड़ा निस्तारण में पूरी तरह फेल, घोटाले की बहुत बड़ी बू आतें हुए* कम्पोस्ट और कोयला बनाने के बजाय रोजाना करीब 600 टन कचरा शहर की सड़कों, खाली प्लॉट और तालाब में सड़ रहा। इको ग्रीन करीब 1600 टन कूड़े में सिर्फ 1000 टन ही प्लांट ले जा रही है, जहां पूरी तरह निस्तारण नहीं होने से वहां कचरा रखने की जगह नहीं बची। प्लांट परिसर में कचरे का पहाड़ खड़ा हो गया। राजधानी में कूड़े के निस्तारण की जिम्मेदारी ईकोग्रीन कम्पनी को दी गई थी। नगर निगम ने इसके लिए मोहान रोड के शिवरी गांव में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया है। प्लांट शुरू होने के साथ नगर निगम ने बड़े-बड़े दावे किए थे। प्लांट में ऑपरेशन शुरू होने के बाद शहर में कहीं कचरा नहीं दिखेगा। कूड़े से खाद, जलाने वाला कोयला बनाया जाएगा। मगर अब उसका पूरा सिस्टम फेल हो गया है। कम्पनी न घर-घर से कूड़ा उठा पा रही है, न निस्तारण कर पा रही है। स्वास्थ्य अधिकारी सुनील रावत के मुताबिक राजधानी में करीब 1600 टन कचरा रोज निकल रहा है, लेकिन इसमें 1000 टन का ही निस्तारण हो रहा। पार्षदों ने शुरू किया इकोग्रीन भगाओ लखनऊ बचाओ अभियान।

- *लखनऊ: यातायात महा नवंबर मे चलाया गया रोड सेफ्टी कैंपियन* जहां पर आने-जाने वाले लोगों को पर्चे बांटकर किया गया जागरूक। ट्रैफिक पुलिस के साथ चौक पुलिस ने भी लोगों को ट्रैफिक के बारे में किया जागरूक। सड़क पर चलने वाले दो पहिया वाहन तीन सवारी बिठाकर चलाने वाले वाहन बिना हेलमेट के चलने वाले लोगों को ट्रैफिक  के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई। थाना चौक के चरक चौकी के अंतर्गत चलाया जा रहा है यातायात महा नवंबर रोड सेफ्टी कैंपियन।

- *लखनऊ: पारा पुलिस से माँ ने लगाई गुहार, कार्यालय के प्रधान लेखक ने माँ को लगाई फटकार* महिला के शराबी पति ने खुद के बेटे को बेचा, जिन्दा पत्नी को मृत घोषित कर शराबी ने डेढ़ साल के बच्चे को बुद्धेश्वर चौराहे पर एक पान वाले को 25 हजार रुपए में बेचा। ननद से जानकारी मिलने  पर हरियाणा से पारा थाने पहुंची मां ने लाड़ले को दिलाने की पुलिस से लगाई गुहार, दी तहरीर। कार्यालय के प्रधान लेखक  बीरेन्द्र कुमार ने महिला लगाई फटकार, बोले इसमे पुलिस क्या कर सकती है। प्रधान लेखक ने कुरूक्षेत्र हरियाणा में घटना स्थल हरियाणा का होने की बात कहकर पीडित माँ को हरियाणा में तहरीर देने की दी नसीहत, फरियादियों से सौम्य व्यवहार करने की समय- समय पर आलाधिकारी देते रहते है नसीहत। नसीहत के बाद भी विभाग के कर्मियों मे नही हो रहा सुधार।

- *हम चाहते हैं* कि सभी राज्यों की विधानसभा भी अपनी पुरानी बैठकों और रिकॉर्ड का डिजिटलाइजेशन करें और एक प्लेटफॉर्म पर लाएं। हम आने वाले समय में संसद के अंदर 1857 के बाद से सारे रिकॉर्ड का मेटाडेटा डाल रहे हैं। ये हिंदी-अंग्रेजी दोनों वर्जन में उपलब्ध होंगे: *लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला*

*(और खबरों के लिए बने रहे हमरे साथ)* 🙏

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...