Monday 27 September 2021

आपमे हैं अगर कोई हुनर तो आप हमको लिख भेजे। सम्पर्क सूत्र:- 6397501867 , 8922804038.आज का हुनर हैं अनामिका सिंह अविरल की एक बेहतरीन कविता

आपमे हैं अगर कोई हुनर तो आप हमको लिख भेजे। सम्पर्क सूत्र:- 6397501867 , 8922804038.
आज का हुनर हैं अनामिका सिंह अविरल की एक बेहतरीन कविता
अनामिका ~~
मर कर नहीं मरती मन से अनामिका
पल-पल नव्यतम संसार अनामिका 
घनघोर अँधेरी रात में आस अनामिका 
नव सुबह की श्रृंगार है अनामिका
जीवन एक शरीर जिसकी आत्मा है अनामिका
हर मन में विहार करती है अनामिका
सृष्टि का नव निर्माण करती है अनामिका ! 

राग को मल्हार करती है अनामिका 
साँस-साँस प्रेम भरती  है अनामिका 
पानी का बुलबुला होती है अनामिका
जीवन का संचार करती है अनामिका
धर कर के देहं रूप मिली जब अनामिका 
ख्वाबों से आज हो गया दिल का अनामिका  
दिल कह  रहा है दिल से आँखे बंद ना करूं
आँखों में बस गया है तेरा रूप अनामिका !

बिन दिशा बह रही थी जीवन की नाव अनामिका 
अब थामना तुम जीवन की ये डोर अनामिका 
बन कर मेरे सपनों  की सरताज अनामिका 
दिल कह रहा है तुम देना हर पल साथ अनामिका  
मौजो पे बहती एक आधार  अनामिका 
सृष्टि की अनुपम सार अनामिका  
तपस्वी भारत को अंगीकार है अनामिका
मन के सुख दुःख का उपहार है अनामिका 
सच्चे  प्रीत की सच्चा संसार  है अनामिका
क्षण क्षण जीवन की मनुहार है अनामिका 
नाम अनाम मिट जाते हैं होकर स्थूलता
अमिट है आदि अनादि अनंत दिग्दिगन्त
अनामिका।

*तेंदुआ, अलीगंज में कोरोना टीकाकरण हुआ**हामिद अंसारी मिनेर्वा न्यूज़*

*तेंदुआ, अलीगंज में कोरोना टीकाकरण हुआ*

*हामिद अंसारी मिनेर्वा न्यूज़*
 आज ग्राम पंचायत तेंदुआ पोस्ट अलीगंज तहसील  गोला में  कोरोना  का टीकाकरण हुआ  जिसमें पड़ोस के गांवों बिलासपुर , सेमरिया, पचतौर, तथा रोहनिया के लोगो ने भी टीकाकरण कराया । टीका करण में नवयुवको एवम युवतियो की संख्या सबसे ज़्यादा सामने आई। गांव के कुछ  जिम्मेदार लोग जैसे डॉ कंधई लाल एवम सानू खान की उपस्थिति एवं निगरानी में भारी संख्या में टीकाकरण किया गया

*डीएम व सीएमओ की ईमानदार छवि ने रमियाबेहड़ सीएचसी में पकड़ा लगभग 3 करोड़ का घोटाला* *एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*डीएम व सीएमओ की ईमानदार छवि ने रमियाबेहड़ सीएचसी में पकड़ा लगभग 3 करोड़ का घोटाला*  

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी।* निघासन तहसील के अंतर्गत सीएचसी रमियाबेहड़ में कार्यरत डॉ सुभाष जो काफी लम्बे समय से जमे हुये थे। सूत्रों के अनुसार डॉ सुभाष को लेकर वहां के लोगों में काफी असंतोष व्याप्त था। भ्रष्टाचार सम्बन्धी जानकारी मिलते ही तेजतर्रार जिलाधिकारी अरविन्द चौरसिया व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शैलेन्द्र भटनागर सीएचसी रमियाबेहड़ पहुँच कर एनआरएचएम में लगभग 3 करोड़ का भ्रष्टाचार उजागर कर उक्त सी एच सी प्रभारी सहित 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराकर  लखीमपुर खीरी के स्वास्थ विभाग में हड़कम्प मचा दिया है।

*चोरी का माल खरीदने वाला नामचीन कबाड़ी पुलिस के चंगुल में**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*चोरी का माल खरीदने वाला नामचीन कबाड़ी  पुलिस के चंगुल में*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*जंगबहादुरगंज* । चोरीका माल जंगबहादुरगंज में बिकने की चर्चा ।पिहानी कोतवाली के ग्राम धामापुर में मैकू राठौर के घर चोरी हुई जब वह रिश्तेदारी में गया था ।इस मामले में पिहानी कोतवाली पुलिस ने गांव के चार चोरों को गिरफ्तार किया ।उनकी निशानदेही पर जंगबहादुरगंज के एक नामचीन कबाड़ी  वीरेश गुप्ता के घर चोरी का माल बरामद किया ।बताया जाता है कि पुलिस चोरी  का माल खरीदने वाले को अपने साथ ले गई ।

*अनुराग पटेलण किया जनसंपर्क अभियान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*अनुराग पटेलण किया जनसंपर्क अभियान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*निघासन खीरी*- समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सम्भावित प्रत्याशी समाजवादी पार्टी विधानसभा निघासन श्री अनुराग पटेल ने आधा दर्जन गांवो में किया जन सम्पर्क बल्लीपुर,मुर्गहा,छेदुई पतिया,बौधिया कला,धोबीपुरवा समेत आधा दर्जन गांवो मे जनसम्पर्क कर पार्टी के कार्यकर्ताओं गांव के लोगों से मिलकर समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में बताया पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में शक्रिय होने को कहा जिससे समाजवादी पार्टी की सरकार बन और समाजवादी पार्टी का ही विधायक बने जिससे क्षेत्र का विकास होगा इस मौके पर लल्लूराम,सलीम,राजेंद्र यादव,कुसुमा देवी,अवधराम,रामवेश,अतुल शुक्ला,मोनू शुक्ला,अनिल यादव,छंग्गालाल यादव,रामकिशुन यादव,सुनील कुमार,उपेन्द्र यादव,भण्डारी यादव,विष्नू यादव,अमर सिंह यादव,भजनलाल यादव,परसराम यादव पूर्व प्रधान बौधिया कला सहित सैकड़ों लोगों से मिलकर समाजवादी वादी पार्टी की नितियो को जन जन तक पहुँचाने का काम किया जाय तभी उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी किसान व आम जनमानस खुशहाल होगा।(अनुराग पटेल पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी)

*दो जांबाज कांस्टेबलों ने बचाई एक युवक की जान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*दो जांबाज कांस्टेबलों ने बचाई एक युवक की जान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
बताते चलें कि शारदा बैराज पुलिस चौकी कोतवाली धौराहरा पर तैनात दो जांबाज तेजतर्रार कांस्टेबल मृत्युंजय पांडेय व जयप्रकाश यादव अपनी ड्यूटी पर तैनात थे तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सूचना दिया कि टहरा के पास नहर में किसी व्यक्ति ने छलांग लगा दी है तुरंत दोनों कांस्टेबल तैयारी के साथ रस्सा लेकर नहर पर पहुंचे वहां देखा कि व्यक्ति पानी में ऊपर नीचे जा रहा था तुरंत रस्सा फेंक कर उसे पकड़ाया और कांस्टेबल जयप्रकाश यादव ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उस नहर में छलांग लगा दी और उस व्यक्ति को पानी से बाहर निकाल लिया फिर उसे उल्टा लिटा कर पेट का पानी निकाला तो उस व्यक्ति से पूछने पर पता चला  की पिता से कुछ अनबन हो जाने के  कारण उसने तय किया था कि नहर में कूदकर अपनी जान को गवा देगा लेकिन जिसका खुदा है मालिक उसे मिटा सकता है कौन।उसने अपना नाम इकरार पुत्र बदूल निवासी धौराहरा बाजार वार्ड बताया।इसकी सूचनापाकर क्षेत्राधिकारी धौराहरा टी एन दुबे व इंस्पेक्टर अनिल सिंह भी मौके पर पहुंच गए और मामले की सूचना उसके परिजनों को देकर बुलवाया और उसका इलाज करवाकर परिवारी जनों के सुपुर्द कर दिया।क्षेत्र में चारों तरफ चर्चाएं हो रही थी कि दोनों जांबाज हेड कांस्टेबल मृत्युंजय पांडेय व जयप्रकाश यादव की वजह से ही इसकी जान बची है नहीं तो ऊपर वाला ही मालिक था कि क्या होता।इस दौरान घटना देखने वालों की काफी भीड़ जुटी रही। परिवारी जनों ने इन दोनों जांबाज कांस्टेबलों का का काफी आभार भी व्यक्त किया।कांस्टेबल जयप्रकाश यादव अपने अच्छे कार्यों की वजह से गृह मंत्रालय द्वारा भी सम्मानित किए जा चुके हैं।

*कृषि कानून को लेकर भारत बंद का आवाहन किया गया था चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आई**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*कृषि कानून को लेकर भारत बंद का आवाहन किया गया था चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आई*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
इसी को देखते हुए तेजतर्रार चौकी प्रभारी मझगई हनुमंत लाल तिवारी सख्त नजर आए। जनता से की अपील कोई भी शरारती व्यक्ति अगर कोई अफवाह फैलाता है उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी को लेकर पूरे स्टाफ के साथ सहरवा कस्बे मोहल्ले में निकाला फ्लैग मार्च हनुमंत लाल तिवारी। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले हनुमंत लाल तिवारी किस क्षेत्र में हो रही है प्रशंसा। अगर कोई व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी हनुमंत लाल तिवारी। पुलिस के सख्त रुख को देखकर दुकाने खुली नजर आई कोई भी शरारती व्यक्ति बाहर नहीं निकला। वही संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई और सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया। मझगई वह कस्बा नौगवा मैं फ्लैग मार्च निकालते वक्त दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानें खोलने के लिए कहां गया। जिसको लेकर चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी की दुकानदारों ने जमकर तारीफ की।

Sunday 26 September 2021

*बजरंग दल की मुनव्वर फारूकी को चेतावनी, बोला- गुजरात में नहीं करने देंगे परफॉर्म, हम जैसे…**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*बजरंग दल की मुनव्वर फारूकी को चेतावनी, बोला- गुजरात में नहीं करने देंगे परफॉर्म, हम जैसे…*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
हिंदू देवी-देवताओं को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणि करने को लेकर चर्चा में आए स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के अगले महीने होने वाले गुजरात टूर से पहले उन्हें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है। बजरंग दल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वह मुनव्वर फारुकी को गुजरात में परफॉर्म नहीं करने देंगे और हम जैसे को तैसा जवाब देना जानते हैं।

दरसल 12 सितंबर को स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रस्तावित गुजरात टूर की जानकारी साझा की थी। गुजरात टूर पर मुनव्वर फारुकी ने 1 अक्टूबर को सूरत में, 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में और 3 अक्टूबर को वडोदरा में कार्यक्रम करने की योजना बनाई है। अब कार्यक्रम से पहले ही गुजरात बजरंग दल ने चेतावनी जारी करते हुए मुनव्वर फारुकी को कार्यक्रम नहीं करने के लिए कहा है।

उत्तर गुजरात बजरंग दल के अध्यक्ष ज्वलित मेहता ने अपना वीडियो जारी कर कहा है कि कार्यक्रम के आयोजकों ने राज्य के अलग अलग इलाकों में तथाकथित कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का शो आयोजित किया है। मुनव्वर फारुकी हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करता है। वह हिंदू आस्था और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कॉमेडी करता है। हिंदू अब तक सहिष्णु रहे हैं इसलिए वे इसे झेल रहे हैं। हालांकि बजरंग दल सहिष्णु नहीं है। बजरंग दल जैसे को तैसा जवाब देना जानता है।


आगे ज्वलित मेहता ने कहा कि हम गुजरात में मुनव्वर फारुकी का एक भी शो नहीं होने देंगे। बजरंग दल शो के आयोजकों से सभी शो रद्द करने की अपील कर रहा है। लेकिन अगर इसके बावजूद भी शो आयोजित किया जाता है तो वे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। आपको परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। चाहे जो हो हम गुजरात में मुनव्वर फारुकी का एक भी शो नहीं होने देंगे।

हालांकि जब द इंडियन एक्सप्रेस ने ज्वलित मेहता से आयोजकों को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि फारूकी द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के आयोजक कौन हैं।

बता दें कि हिंदू देवी-देवताओं को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को इसी साल 1 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। उनके अलावा चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर मुनव्वर फारुकी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने मुनव्वर फारुकी को अंतरिम जमानत दे दी थी।

*दिग्विजय सिंह बोले- सरस्वती शिशु मंदिर में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोया जा रहा है**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*दिग्विजय सिंह बोले- सरस्वती शिशु मंदिर में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोया जा रहा है*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
 पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए स्कूलों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। दिग्विजय ने कहा है कि सरस्वती शिशु मंदिर में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोया जा रहा है। इसी से फिर सांप्रदायिक कटुता और दंगे-फसाद होते हैं।

दिग्विजय सिंह ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें वे यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि भाजपा सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से लोगों के दिल और दिमाग में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोती है।

उन्होंने कहा कि वह बचपन से यह नफरत का बीज बोने का काम करती है। उनका मानना है कि इससे देश में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ता है। लोगों के मन में सांप्रदायिक कटुता की भावना पैदा होती है। धार्मिक उन्माद फैलता है।
दिग्विजय सिंह के इस आरोप के बाद भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि जब-जब आतंकबाद पैदा करने पर मदरसों पर सवाल उठते हैं तो तब तब दिग्विजय सिंह सरस्वती शिशु मंदिर पर सवाल खड़ा करना शुरू कर देते हैं। वे ऐसा करके उन करोड़ लोगों का अपमान करते हैं जो सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़े हैं या पढ़ रहे और जो उनके अभिभावक हैं।

*ममता को पीस कॉन्फ्रेंस मैं हिस्सा लेने की अनुमति नही दिए जाने पर BJP नेता ने उठाया सवाल, कहा- अज्ञानियों को…**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*ममता को पीस कॉन्फ्रेंस मैं हिस्सा लेने की अनुमति नही दिए जाने पर BJP नेता ने उठाया सवाल, कहा- अज्ञानियों को…*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इटली (रोम) में आयोजित होने वाले वर्ल्ड ‘पीस कॉन्फ्रेंस’ में हिस्सा लेने की केंद्र सरकार की ओर से अनुमति नहीं दिए जाने पर विरोध जारी है, लेकिन बीजेपी के अंदर से भी इसके विरोध में आवाज उठने लगे हैं. बंगाल में बीजेपी नेता ने ममता को अनुमति नहीं दिए जाने पर सवाल उठाया है. विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से इटली की यात्रा रद्द करने के बाद बीजेपी नेता ने ममता बनर्जी के पक्ष में खुलेआम ट्वीट किया है. रिटायर्ड कर्नल दीप्तांघसू चौधरी विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.

ममता के पक्ष में ट्वीट करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ‘एक “हिंदू प्रेमी” भारत सरकार रोम में सभी धर्मों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में एक उदारवादी/उदार हिंदू महिला को शामिल होने की अनुमति कैसे नहीं दे सकती है? क्या यह उन लोगों में से सबसे कम ईर्ष्या, बदला या नैतिकता है जो लगातार लोकतंत्र की कसम खाते हैं और शपथ लेते हैं? क्या यीशु सही नहीं थे? हे प्रभु अज्ञानियों को क्षमा करें.

इससे पहले भारत सरकार की ओर से ममता बनर्जी को रोम दौरे की इजाजत देने से मना कर दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने केंद्र के फैसले को खासी नाराजगी जाहिर की है.
उन्होंने कहा कि जर्मन चांसलर को बुलाया गया था. पोप बुलाया गया था, मुस्लिम होने के नाते इमाम को बुलाया गया था और मुझे हिंदू के तौर पर बुलाया गया था. आप ऐसे तो हिंदू धर्म की बात करते हो फिर यहां क्या दिक्कत है? वजह सिर्फ यही है कि ये लोग मुझसे बहुत जलते हैं और जलन की वजह से मुझे नहीं जाने दिया गया.

ममता बनर्जी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘पीस कॉन्फ्रेंस’ में हिस्सा लेने के लिए मैंने भारत सरकार से दो महीने पहले ही अनुमति मांगी थी. इटली सरकार ने मुझे सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विशेष निमंत्रण भेजा था. लेकिन आज केंद्र सरकार की तरफ से पत्र भेजा गया, जिसमें कहा गया है कि एक मुख्यमंत्री के लिए वहां जाना ठीक नहीं है. WHO ने कोवैक्सीन को मंजूरी दी है.

उन्होंने कहा, ‘मैं पूछती हूं फिर पीएम कैसे अमेरिका चले गए. आपने मुझे रोम में भारत का प्रतिनिधित्व करने क्यों नहीं दिया? आप हर बार ऐसा ही करते हो. आखिर मुख्यमंत्री को ही बाहर जाने की इजाजात क्यों नहीं मिलती?

*यूपी मंत्रिमंडल विस्तार : जानिए नए मंत्रियों के बारे में .....**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*यूपी मंत्रिमंडल विस्तार : जानिए नए मंत्रियों के बारे में .....*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

1. जितिन प्रसाद (कैबिनेट मंत्री)

हाल ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी आये जितिन प्रसाद ब्राह्मण हैं और सवर्ण वर्ग से आते हैं। जितिन उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूपी कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं। 2004 में शाहजहांपुर लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बनें। 2008 में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री बनाये गये। 2009 में परिसीमन के बाद धौरहरा से लड़े और दूसरी बार सांसद बने। यूपीए 2 में सड़क परिवहन, पेट्रोलियम और मानव संसाधन विभाग में राज्यमंत्री रहें। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में धौरहरा से चुनाव हारे। 2017 के विधानसभा चुनाव में शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा सीट से चुनाव हारे। इनके पिता जितेन्द्र प्रसाद भी 4 बार शाहजहांपुर के सांसद रहे। राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हा राव के राजनितिक सलाहकार रहे। जितेन्द्र प्रसाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष रहे थे। जितेन्द्र प्रसाद 2000 में सोनिया गांधी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था।


2. संगीता बलवंत बिंद (राज्यमंत्री)

वहीं, संगीता बलवंत बिंद की बात करें तो गाजीपुर जिले की सदर सीट से विधायक हैं। संगीता पिछड़ी जाति बिंद समाज से आती हैं। पहली बार विधायक चुनी गयी हैं। छात्र राजनीति और पंचायत की राजनीति से सक्रिय राजनीति में आयी हैं। युवा नेता हैं और करीब 42 साल की हैं। 


3. धर्मवीर प्रजापति (राज्यमंत्री)

धर्मवीर प्रजापति विधान परिषद के सदस्य हैं। जनवरी 2021 में विधान परिषद सदस्य बने। ये पश्चिमी यूपी से हैं और ओबीसी समाज से आते हैं। वर्तमान में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हैं। प्रदेश बीजेपी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं।


4. छत्रपाल सिंह गंगवार (राज्यमंत्री)

छत्रपाल सिंह गंगवार बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा सीट से विधायक हैं। 2017 में दूसरी बार विधायक चुने गये थे। ओबीसी हैं और कुर्मी समाज से आते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और करीब 65 साल के हैं। 1980 से आरएसएस में हैं, आरएसएस के प्रचारक भी रह चुके हैं। 


5. दिनेश खटीक (राज्यमंत्री)

विधायक से राज्यमंत्री बने दिनेश खटीक मवाना थाना क्षेत्र के कस्बा फलावदा के रहने वाले हैं। इन्होंने सन 2017 में पहली बार भाजपा की ओर से हस्तिनापुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था। पहली ही बार में दिनेश खटीक ने बसपा प्रत्याशी योगेश वर्मा को पराजित कर जीत हासिल की। दिनेश खटीक शुरू से ही भाजपा में रहे हैं और संघ के कार्यकर्ता रहे हैं। इनके पिता भी संघ के कार्यकर्ता रहे हैं। इनके भाई नितिन खटीक जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। 


6. पलटू राम (राज्यमंत्री)

विधायक से ही राज्यमंत्री बने पलटू राम पुत्र बरसाती गोंडा जिला अंतर्गत परेड सरकार गांव के रहने वाले हैं। वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पलटूराम पहली बार जीतकर बलरामपुर सदर(सुरक्षित)सीट से विधायक बने। पलटू राम मूल रूप से गोंडा जिले के परेड सरकार गांव के निवासी है। वर्तमान में गोंडा जिला मुख्यालय पर इनका आवास है। इनकी पत्नी ज्ञानमती गोंडा जिला पंचायत के अध्यक्ष रह चुकी है। पलटूराम सोनकर(खटीक) बिरादरी से ताल्लुक रखते है। 2017 के चुनाव में कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी शिवलाल को 25000 के भारी अंतर से पराजित किया था। वर्तमान विधायक पलटूराम 51 वर्ष के हैं और परास्नातक तक शिक्षा ग्रहण की है। उन्होंने छात्र राजनीति से अपना सफर शुरू किया था। 2017 में बीजेपी के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए। पलटू राम प्रखर वक्ता के रूप में जाने जाते हैं और आम लोगों के बीच का काफी लोकप्रिय है।


7. संजीव कुमार गोंड (राज्यमंत्री)

संजीव कुमार उर्फ संजय गोंड सोनभद्र की ओबरा सीट से 2017 में पहली बार विधायक बने थे। यह सोनभद्र के 'गोंड' अनुसूचित जनजाति से आते हैं, इस प्रकार उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार में एसटी समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक के रूप में राज्यमंत्री बनाया गया है।

*बरवर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान,काटे चालान -वाहन चालकों में मचा हड़कंप**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*बरवर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान,काटे चालान -वाहन चालकों में मचा हड़कंप*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*बरवर खीरी* पुलिस चौकी बरवर चौकी इंचार्ज अजीत कुमार सिंह ने अपने हमराहीयों के साथ  बस स्टाप पर दो पहिया चार पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाकर  ट्रिपल ड्राइविंग करने बाले तथा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की वाहनों की चेकिंग कर 5000₹ का ऑनलाइन चालान काटे और सभी से मास्क लगाकर बाहर निकलने के काफी जोर दिया ऐसे में अपराध पर अंकुश लगता दिखाई दे रहा है चौकी क्षेत्र में इनदिनों  अपराध का ग्राफ शून्य पर पहुंच गया है।

*श्यामू शुक्ला के द्वारा ब्लाक महोली के दर्जनों गांवों में की गई नुक्कड़ सभाएं**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*श्यामू शुक्ला के द्वारा ब्लाक महोली के दर्जनों गांवों में की गई नुक्कड़ सभाएं*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

 अगले माह होने वाली पंचायत की तैयारियों में जुटे भाकियू नेता तहसील महोली के तीनों ब्लाकों के गाँव गाँव जाकर किसानों से मिलकर पंचायत में आने की कर रहे अपील व संगठन में किसानों को सदस्यता भी दी जा रही। आज सैकड़ों किसानों ने ली संगठन की सदस्यता आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अरुण शुक्ला ब्लाक अध्यक्ष एलिया बिक्रम गौतम तहसील महासचिव अखिलेश राजवंशी ब्लाक अध्यक्ष महोली विश्वपाल राठौर रमाकांत वर्मा सुरेश चंद्र शर्मा पूर्व प्रधान डालचंद प्रवीण सिंह आदि लोग रहे।

*सड़क सुरक्षा सप्ताह पर एआरटीओ के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज

*सड़क सुरक्षा सप्ताह पर एआरटीओ के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

लखीमपुर खीरी 26 सितंबर 2021  : मुख्य सचिव, उप्र शासन द्वारा दिये निर्देशों के अनुपालन में  30 सितंबर 2021 तक द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा।

रविवार को सप्ताह के तृतीय दिवस को सड़क सुरक्षा के मदेनजर परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों ने एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न मार्गो पर संचालित वाहनों को हेलमेट, सीट-बेल्ट, मोबाइल एवं ड्रंकन-ड्राइविंग के विरूद्ध सद्भावना पूर्ण चेक किया तथा उल्लंघन करते पाये गये वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 75 चालान किये। जिसमें गैर विधिक साइलेंसर पर 07 बुलेट का भी चालान हुआ। चेकिंग के दौरान उल्लंघनकर्ताओं को कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी उपलब्ध कराते हुए सड़क सुरक्षा सम्बन्धी वीडियो क्लिप भी मोबाईल फोन के ज़रिए दिखायी तथा जनमानस में पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित किये। वहीं मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा का संकल्प दिलाया। इस दौरान उपनिरीक्षक यातायात निर्मलजीत यादव मौजूद रहे।

*समाजवादी लोहिया वाहिनी के कोषाध्यक्ष बने राजकुमार गुप्ता**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*समाजवादी लोहिया वाहिनी के कोषाध्यक्ष बने राजकुमार गुप्ता*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव निर्देश पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के जनपद लखीमपुर खीरी का राजकुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष नामित किया गया  इस मौके पर मौजूद पूर्व राज्य मंत्री बंसीधर राज व समाजवादी जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव कस्ता विधानसभा दावेदार प्रत्याशी श्री कृष्ण राज व लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष रियाजुल्ला खान व कैशर अहमद कई गणमान्य लोग मौजूद रहे

* फिर एक बार हुआ रिश्तों का कत्ल:* *शख्स ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को चाकू से गोदा* *एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

* फिर एक बार हुआ रिश्तों का कत्ल:*
 *शख्स ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को चाकू से गोदा* 

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*संपत्ति विवाद में दोहरे हत्याकांड से सनसनी*


वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रहीमपुर नई बस्ती में रविवार सुबह संपत्ति के विवाद में एक शख्स ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा है। सूचना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रहीमपुर नई बस्ती निवासी  मुन्ना (40) का अपने छोटे भाई निसार (35) के साथ कई माह से पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार सुबह भी इसी मसले पर दोनों भाइयों में कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी पहले गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। इसी दौरान मुन्ना अपने कमरे से चाकू लाया और छोटे भाई निसार पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में जब उसकी पत्नी खुश्बू (30) आई तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से कई वार किए। दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। शोरगुल सुनकर जब तक लोग पहुंचते तब दोनों की मौत हो गई।
आरोपी गांव से फरार इधर, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। दोहरे हत्याकांड से गांव में सनसनी है। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद है।

*गोला विधानसभा में सपा ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*गोला विधानसभा में सपा ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

जनपद लखीमपुर खीरी के 139 विधानसभा गोला क्षेत्र के ब्लाक कुम्भी-गोला के अंतर्गत ग्राम पंचायत मूड़ा खालसा के मजरा ग्राम नरायनपुर में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष व सपा नेता 139 विधानसभा गोला ने बैठक का आयोजन किया जिसमें समाजवादी पार्टी की नीतियों का बताया गया है और बैठक का संचालन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जनाब लियाकत हुसैन ने किया।समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष व सदस्य जिला पंचायत वारिस अली अंसारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों, नौजवानों , युवाओं को बेरोजगार करने का काम कर रही है। भाजपा सरकार ने खेती को एक घाटे पर चलने वाला व्यवसाय बना दिया है। जिसके कारण किसानों की पूंजी लगातार घट रही है और धान गेहूं जैसी फसलों का पूरा दाम नहीं मिल पा रहा है।
गन्ना किसानों की दशा तो बहुत ही खराब हो चुकी है, गन्ना भुगतान तो एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है।
भाजपा फूट डालो और शासन करो की नीति अब किसानों , मजदूरों , नौजवानों पर इस्तेमाल कर रही है जिसके कारण हम सब के भविष्य में खाद्दान्न संकट की भायानक स्थिति बन सकती है।
अब समय आ गया है कि देश में और प्रदेश में इन प्रतिक्रियावादी एवं संप्रदायिक तत्वों एवं पूंजी पतियों के कठपुतलों से मुक्ति दिलाई जा सकते हैं हम सभी लोगों को आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करना है और माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाना है।इस मौके पर लियाकत हुसैन, नैमिष वर्मा,इसराइल उर्फ मिथुन, नन्दकिशोर भार्गव,सरदार टीटूसिंह, दिलीप यादव,अंकित यादव,सर्वेश गौतम,मुन्ना अन्सारी,आसिफ अली अन्सारी,अंशू यादव ,रमाकांत यादव, धीर सिंह यादव ,पूर्व बीडीसी सिसुपाल यादव ,सत्रोहन सिंह, जितेंद्र यादव,धनेश्वर यादव, अमित यादव, रमेश एडवोकेट, डॉ सुरेंदर कुमार और सैकड़ो की संख्या में समाजवादी साथी उपस्थित रहे।

*अटेवा पेंशन बचाओ मंच लखीमपुर की एक अति आवश्यक बैठक हुई संम्पन्न**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*अटेवा पेंशन बचाओ मंच लखीमपुर की एक अति आवश्यक बैठक हुई संम्पन्न*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
निघासन खीरी। अटेवा पेंशन बचाओ मंच लखीमपुर की एक अति आवश्यक बैठक शहर के गुरु नानक इंटर कॉलेज में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने की,तथा मुख्य वक्ता के रूप प्रदेश संगठन मंत्री संन्दीप वर्मा की गरिमामय उपस्थति रही।बैठक का संचालन जिला मीडिया प्रभारी डॉ0 कमल किशोर मौर्य ने किया।
बैठक को मुख्य वक्ता संन्दीप वर्मा ने संबोथित करते हुए कहा कि अटेवा/एनएमओपीएस द्वारा पुरानी पेंशन के लिए लगातार संघर्ष किया जा रहा है,जिसके परिणामस्वरूप विपक्षी राजनैतिक दलों ने मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए पुरानी पेंशन बहाली को चुनावी एजेंडे में रखने का मन बना लिया है।परन्तु वर्तमान सरकार खामोश है जिसका परिणाम आने वाले चुनाव भुगतना पड़ेगा।
 जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने कहा कि एन पी एस एवं निजीकरण देश के लिए घातक है और अटेवा इसका पुरजोर विरोध करता है।अटेवा द्वारा पेंशन के लिए जो आंदोलन सुरु हुआ था ,आज जनांदोलन बन चुका है।और उसी का नतीजा है कि यह मुद्दा देश का सबसे ज्वलन्त मुद्दा है।उन्होंने कहा कि जब सांसदों और विधायकों को एक नहीं चार चार पेंशन मिल सकती है तो शिक्षक कर्मचारियों को क्या एक भी नहीं मिल सकती?चुनाव से पहले एक बड़ा आंदोलन करके सरकार को अपनी ताकत दिखानी है जिसके लिए सभी तैयार रहें।जिला व ब्लॉक पदाधिकारी अपनी पूरी क्षमता से कार्य करें।उन्होंने सभी शिक्षक और कर्मचारियों से अपील की अपने हक़ के लिए आंदोलन में साथ आएं।
जिला सह संयोजिका श्रीमती नीलम राज ने कहा पेंशन हम सबके बुढ़ापे की लाठी है,उसको पाने के लिए पुरुषों के साथ महिलाओं को भी आगे आकर संघर्ष में बराबर की भागीदारी करनी होगी।उन्होंने सभी से एकजुट होने का आह्वान किया।
 सिचाई संघ के जिला मंत्री एवं अटेवा जिला सहसंयोजक सुरेंद्र मौर्य ने कहा कि सरकार द्वारा नित नए मुद्दे प्रायोजित तरीके से कर्मचारियों के बीच लाये जाते हैं ताकि हम सब उसी में फंसे रहे,परन्तु हम सब अपनी एक मांग पर अडिग हैं और अटेवा के साथ हैं।
  बैठक को पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संबोधित करते हुए कहा कि शिर्फ़ अटेवा ही ऐसा संगठन है जो पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार प्रयास कर रहा है,हमे विश्वास है कि हम सब कामयाब होंगे।हमारा संगठन सदैव अटेवा के साथ है।
 जिला प्रवक्ता प्रमोद वर्मा,जिला मंत्री लक्ष्मीनारायण दीक्षित,अमित शुक्ला,रामयश प्रजापति एवं ब्लॉक अध्यक्षो ने भी सम्बोधित किया।सभी ने कहा कि पेंशन शिक्षक कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है,सरकार इसे तत्काल बहाल कर देना चाहिए।नहीं तो हम इसे सरकार से छीनने की भी ताकत रखते हैं।
इस अवसर पर जिला सहसयोंजक सुरेंद्र मौर्य,सतीश वर्मा, सुनील प्रकाश,जिला सह संयोजिका नीलम राज,प्रवक्ता प्रमोद वर्मा जिला मंत्री बलवीर सिंह यादव,लक्ष्मीनारायण दीक्षित,सोमेंद्र मौर्य,,विकास वर्मा, जिला संगठन मंत्री अमित शुक्ला,अवधेश प्रताप सिंह,मनोज वर्मा,विनोद विश्वकर्मा,पारस वर्मा, मीडिया प्रभारी रामानुज वर्मा, माधव चतुर्वेदी,संतोष वर्मा, कमलेश यादव,ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पटेल, नागेंद्र वर्मा, जावेद अख्तर,आनंद पाल,पंकज वर्मा,,तीर्थमणि त्रिपाठी,राम मिलन भार्गव,मनोज वर्मा,सोनिया शर्मा,पूनम,प्राची श्रीवास्तव,प्रिया वालिया, फरजाना खान, शिखा ,नरेंद्र,,राम सजीवन विश्वकर्मा,हरिशंकर वर्मा आदि सैकड़ो शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

*जीनियस कोचिंग सेंटर ने किया निःशुल्क बैग वितरण**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज*

*जीनियस कोचिंग सेंटर ने किया निःशुल्क बैग वितरण*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज*
*मैगलगंज खीरी*। जीनियस कोचिंग सेंटर निकट फलाहारी बाबा मंदिर मैगलगंज खीरी के द्वारा कोचिंग सेंटर में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को निःशुल्क बैग वितरण किया गया।कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर प्रशांत मिश्रा व उनके स्टाफ की उपस्थिति में करीब 150 बच्चों को बैग व 50 बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित की गयीं।डायरेक्टर प्रशान्त मिश्रा ने बताया कि उनकी संस्था के द्वारा गरीब आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए निःशुल्क शिक्षण की व्यवस्था है।वर्तमान समय मे भी करीब 20 छात्र निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।संस्था के द्वारा समय समय पर प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से सफल छात्रों को छात्रवृत्ति की व्यवस्था भी संस्था के द्वारा की जाती है।

*लरनेट स्किल्स के द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*

*लरनेट स्किल्स के द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज खीरी।* कैस्ट्रॉल सारथी मित्र के अंर्तगत लरनेट स्किल्स संस्था द्वारा कस्बे में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया।जिसमें कई चालको ने भाग लिया।यातायात सम्बन्धी स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर तमाम चालकों ने पैदल रैली निकाली।साथ ही कस्बे का पुलिस स्टाफ भी रैली में शामिल हुआ। रैली के माध्यम से सबको जागरूक किया गया।कैस्ट्रोल द्वारा पहले चालको के बच्चो से सड़क सुरक्षा संम्बंधी चार्ट बनवाया गया।उसके बाद उन्ही चार्ट को लेकर चालको ने सभी को जागरूक किया।रैली को मैगलगंज कोतवाली प्रभारी चिरंजीव मोहन ने  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही साथ रैली में चालको को सड़क संबंधी दुर्घटनाओं से बचने की जानकारी दी। जिसका संचालन आदर्श दीक्षित ने किया।इस मौके पर रविंद्र यादव,तुंगपाल सिंह,संदीप मिश्रा,राम जी तिवारी,संजय दीक्षित,संजू आदि अनेक चालक मौजूद रहे।

*चैहललुम को लेकर नगर चौकी पर एक बैठक आयोजित की गयी**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*चैहललुम को लेकर नगर चौकी पर एक बैठक आयोजित की गयी*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
*मोहम्मदी खीरी* । चैहललुम को लेकर नगर चौकी पर एक बैठक आयोजित की गयी ,जिसमे चैहललुम कमेटी सहित संभ्रांत नागरिक सम्मिलित हुए, बैठक मे कोतवाल राकेश गुप्ता ने कहा कि मोहर्रम और चैहललुम गम का माह है, कोविड 19 के तहत घरो और इमावाडे मे शोशल  डिस्टेंटिग के साथ आयोजित करे,कोई भी जुलूस नही निकाला जाऐगा, कस्बा इंचार्ज राजेश कुमार यादव ने कहा इस सार्वजनिक स्थानों पर कोई कार्यक्रम चेहलम के आयोजित नही.किए जाएंगे, वहीं उन्होंने सभी से अनुरोध करते हुए कहा जीवन को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें तथा कोविड-19 को देखते हुए मास्क जरूर लगाएं, बैठक में कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी ,भाजपा महामंत्री रवि शुकला,नीरज रस्तोगी उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मुबीन खा, मोहम्मद हसन नकवी ,एडवोकेट सुशील वर्मा ,मो.इलियास, इरफान शिबलू, ,आलिम रजा,जहीर हसन,असलम रिजवी,भोला जैदी सहित मीडिया के लोग मौजूद रहे।

*आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार - जानिए कौन-कौन लेगा शपथ**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार - जानिए कौन-कौन लेगा शपथ*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

यूपी में करीब चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज शाम को कैबिनेट विस्तार किया जाएगा। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद सहित सात मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। जितिन के अलावा, मंत्री पद की शपथ लेने वालों में पलटू राम, संजय गौड़, संगीता बिंद, दिनेश खटिक, धर्मवीर प्रजापति और छत्रपाल गंगवार शामिल हैं।




दरअसल, चार महीने बाद होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार को काफी अहम माना जा रहा है। यह लंबे समय से प्रतीक्षित था।

बता दें कि आठ जुलाई को हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में यूपी को खास तवज्जो दी गई थी। जिसमें जातीय गणित पर साधने का प्रयास किया गया था। यूपी से बनाए गए सात नए मंत्रियों में चार ओबीसी, दो दलित और एक ब्राह्मण समाज के थे। मोदी के कैबिनेट में यूपी का मजबूत प्रतिनिधित्व है। यह पहली बार है जब केंद्रीय कैबिनेट में यूपी से रिकॉर्ड 15 मंत्री बनाए गए हैं।

भाजपा यूपी चुनाव को पूरी गंभीरता से ले रही है। पार्टी ने बूथों को मजबूत करने का अभियान शुरू कर दिया है। वहीं, चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी यूपी में तीन दिन प्रवास किया और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि 2022 के चुनाव में भाजपा यूपी में 350 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। वहीं, सपा ने 400 विधानसभा सीटें जीतने की बात कही है।

मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि पिछले साढ़े चार साल के भाजपा कार्यकाल में यूपी विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। अब प्रदेश में निवेश का माहौल बना है और प्रदेश को भ्रष्टाचार व खराब कानून व्यवस्था से राहत मिली है। जनता एक बार फिर भाजपा की सरकार बनवाएगी।

*संदिग्ध परिस्थितियों में टाइगर की मौत**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*संदिग्ध परिस्थितियों में टाइगर की मौत*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
सड़क के किनारे जंगल के अंदर मिला शव
मैलानी बफर जोन क्षेत्र की घटना

कुछ समय पूर्व इसी स्थान पर एक टाइगर का मिला था शव
संसारपुर लखीमपुर खीरी शाहजहांपुर जनपद की सीमा से सटे हुए लखीमपुर जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में गोला रोड़ हाईवे के किनारे रोड से लगभग 40 फुट अंदर जंगल में टाइगर का शव मिला है शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर भारी पुलिस बल के साथ वन विभाग की टीम एवं अधिकारी मौजूद हैं मामले की जांच की जा रही है।

*सांसद को अपनी ही सरकार ने बैठना पड़ा धरने पर**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*सांसद को अपनी ही सरकार ने बैठना पड़ा धरने पर*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

प्रतापगढ़ के सांसद की सरकारी कार्यक्रम में पिटाई का मामला।
सांसद संगम लाल गुप्ता हाइवे पर धरने पर बैठे। 
लालगंज ट्रामा सेंटर के सामने वाराणशी- लखनऊ राजमार्ग पर सड़क पर धरने पर बैठे सांसद। 
प्रमोद तिवारी और उनके कथित गुंडों की गिरफ्तारी की सांसद कर रहे मांग। 
सांसद संगम लाल गुप्ता के साथ कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर और भाजपा के पदाधिकारी नेता दे रहे अपनी ही सरकार में धरना।
प्रमोद तिवारी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े।
राजमार्ग पर भीषण जाम, आवागमन बाधित।

*मुफ्त में कोटे का राशन लेना अब पड़ेगा महंगा**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*मुफ्त में  कोटे का राशन लेना अब पड़ेगा महंगा*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*आधार कार्ड से सभी की निकलेगी कुंडली* 
*कौन गरीब और अमीर*
मुफ्त राशन लेने वाले किसानों ने बेचा 2000 करोड़ का अनाज
66 हजार राशन कार्ड धारक ने सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचा तीन - तीन लाख रुपए से ज्यादा का धान व गेहूं
नियमानुसार जिस परिवार की आय शहरी क्षेत्र में तीन लाख और ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख से ज्यादा है, राशन कार्ड नहीं बन सकता
प्रदेश में कुल 3.60 करोड़ राशन कार्ड धारक हैं
आधार कार्डो से पकड़ी गई गड़बड़ी
विभाग ने सॉफ्टवेयर से सभी राशन कार्डो पर दर्ज आधार नंबर से किसानों का किया मिलान
पूरे मामले में प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी मीना ने सभी जिलाधिकारियों को जांच के दिए निर्देश
सभी जिलाधिकारी 15 दिन में भेजेंगे रिपोर्ट
रिपोर्ट आने के बाद इन पर होगी कार्रवाई।

*BJP सांसद संगम लाल गुप्ता की हुवी पिटाई- कांग्रेस नेता के समर्थकों पर लगाया आरोप**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*BJP सांसद संगम लाल गुप्ता की हुवी पिटाई- कांग्रेस नेता के समर्थकों पर लगाया आरोप*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

यूपी के प्रतापगढ़ में भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता की शनिवार को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समर्थकों ने पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि सांगीपुर ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को आयोजित गरीब कल्याण मेला में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के समर्थक पहले आपस में भिड़ गए। इसी दौरान प्रमोद तिवारी और सांसद के बीच भी धक्कामुक्की हुई। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। तभी सांसद को भी पीट दिया गया।

शासन की ओर से शनिवार को सभी ब्लॉकों में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया था। जिले के सांगीपुर ब्लॉक सभागार में भी इसका आयोजन था। दोपहर करीब दो बजे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा (मोना) कार्यक्रम में पहुंचीं। इसके ठीक पांच मिनट बाद भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता भी अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंच गए।

उनके पहुंचते ही वहां तनाव बढ़ गया। दोनों पक्ष के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। तनाव बढ़ते ही समर्थक आपस में भिड़ गए। उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। घटना के वीडियो में प्रमोद तिवारी और सांसद के बीच भी धक्कामुक्की होती दिख रही है। इससे वहां अफरातफरी मच गई।

पुलिस ने किसी तरह लोगों को अलग किया। ब्लॉक के बाहर भी दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। सांसद की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई। इसके बाद सांसद फौरन वहां से लौट लिए। बवाल होने पर कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

Saturday 25 September 2021

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में क्या बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आइए जानते हैंउत्कर्ष शुक्ला सम्पादक मिनेर्वा न्यूज़

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में क्या बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आइए जानते हैं

उत्कर्ष शुक्ला सम्पादक मिनेर्वा न्यूज़
लखनऊ। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ एक ऐसी शख्सियत हैं जिनका नाम लेते ही अपराधियों का दिल धड़कने लगता है। राजनाथ सिंह महराजगंज के चौक बाजार स्थित गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय में राष्ट्रसंत गोरक्षपीठाधीश्वर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की भव्य प्रतिमा के अनावरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश में गुंडे वर्दी पर भारी पड़ते थे आज वदीर्धारी उन गुंडों पर भारी हैं। योगी जी की सरकार ने अपराधियों की 18600 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। अपराधियों का मनोबल तोडऩा और सज्जनों का मनोबल बढ़ाना ही सत्ता का धर्म है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यही कर रहे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि नींद में भी प्रदेश ही नहीं भारत का कोई माँ का लाल यह नहीं कह सकता कि योगी जी के शासनकाल में भ्रष्टाचार की कहीं नींव रखी गई। यदि हम यूपी को उत्तम बनाना चाहते हैं तो कानून व्यवस्था इसकी पहली शर्त है। इस सच्चाई को कोई भी नहीं नकार सकता, यहां तक हमारे विरोधी भी, कि यूपी में योगी आदित्यनाथ एक ऐसी शख्सियत हैं जिनका नाम लेते ही अपराधियों का दिल धड़कने लगता है। रक्षा मंत्री ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के विकास कार्यों की जमकर तारीफ की।

कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज, सात नए विश्वविद्यालयों की स्थापना, 42 लाख लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा आदि कितने ऐसे काम है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।

रक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 में देश में एक ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सूझबूझ देखिए 2017 में जब उत्तर प्रदेश की कमान सौंपने की बात आई तो उन्होंने योगी आदित्यनाथ को चुना जो सर्वस्वीकार्य हैं।
रक्षा मंत्री ने कहा कि पूज्य महंत अवेद्यनाथ जी ने राष्ट्रीयता, सामाजिक समरसता और समाज को जोडऩे का काम किया, योगी आदित्यनाथ उन्हीं के मार्ग पर चलते हुए इसे तेजी से बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य के गर्भ में क्या है उसे संत देख लेते हैं। महंत अवेद्यनाथ जी भी ऐसे ही थे। उन्होंने ऐसा उत्तराधिकारी चुना जो सनातन संस्कृति की रक्षा कर सके, सामाजिक समरसता का लक्ष्य प्राप्त कर सके और जरूरत पडऩे पर उत्तर प्रदेश का नेतृत्व भी कर सके। ये सारे कार्य योगी जी कर रहे हैं।

बिहार मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का पूर्वानुमान और बताया बिहार में चक्रवात दिखा सकता है असरउत्कर्ष शुक्ला सम्पादक मिनेर्वा न्यूज़

बिहार मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का पूर्वानुमान और बताया बिहार में चक्रवात दिखा सकता है असर

उत्कर्ष शुक्ला सम्पादक मिनेर्वा न्यूज़
बिहार में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों मानसून की ट्रफ-लाइन जैसलमेर, अजमेर, डाल्टेनगंज, जमशेदपुर, दीघा होते हुए पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है।

वहीं चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश एवं समीपवर्ती दक्षिण-उत्तरप्रदेश में बना है। यह समुद्रतल से 4.5 किमी तक फैला है। साथ ही साथ कम दबाव का क्षेत्र पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में बना है, जो 48 घंटों के दौरान पश्चिम उत्तर दिशा की ओर बढ़ते हुए ओडिशा तट पर पहुंचने का अनुमान है। इसका आंशिक प्रभाव राज्य पर पड़ने की संभावना है। इसके कारण राज्‍य में बारिश होने का अनुमान है।

अक्‍टूबर के पहले हफ्ते में अच्‍छी बारिश के आसार

इन सभी मौसमी प्रभाव के कारण 24-48 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी भागों के कुछ स्थानों पर व शेष बिहार के एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर के बारिश की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भभुआ में 50.2 मिमी, मोहनिया में 47.2 मिमी, कुदरा में 40.8 मिमी, चेनारी में 40.6 मिमी, नवादा में 14.4 मिमी दर्ज की गई। मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल राज्‍य में अच्छी बारिश के आसार नहीं दिख रहे। राज्य में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की स्थिति ही बनी है। दूसरी ओर अक्टूबर के पहले सप्ताह राज्य में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

मान‍सून की विदाई बनाने का फिलहाल कोई संकेत नहीं

प्रदेश में बारिश की सक्रियता धीरे-धीरे कम होती जा रही है। वहीं दूसरी ओर मानसून की विदाई को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है। मौसम विज्ञान केंद्र को मानसून की विदाई को लेकर अभी तक कोई संकेत नहीं मिल पाया है। अभी सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं। मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने मौसमी विश्लेषण के आधार पर बताया कि मानसून की विदाई पश्चिमी राजस्थान से होता है। लेकिन वहां पर अभी उच्च दबाव का क्षेत्र बना है। मानसून विदाई को लेकर अभी कोई संकेत नहीं मिला है।

SDM मोहम्मदी ने सुनी जन समस्या

*मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड माधुर्य सिंह मधुर का युवाओं ने किया जोरदार स्वागत**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड माधुर्य सिंह मधुर का युवाओं ने किया जोरदार स्वागत*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*पलिया खीरी* पलिया विधानसभा क्षेत्र में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड माधुर्य सिंह मधुर का युवाओं ने किया जोरदार स्वागत। संगठन विस्तार हेतु क्षेत्र के वरिष्ठ समाजवादियों के साथ नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने की बैठक। बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख गुरप्रीत सिंह जार्जी अनीता यादव अरुण मौर्या ज्ञान सिंह बंजारा जफर अहमद ललित पाल फुरकान अंसारी रहे। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष महमूद हुसैन खान की। कार्यक्रम के आयोजक मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष अताउर खान रहे। इस अवसर पर दिलशाद कादरी पलिया ब्लॉक महासचिव राजा खान शिवम रस्तोगी पिंकू बंसवाल सीबू खान मनोज यादव शकील अहमद मुकेश चंद्र शाक्य अनीस खान अनुज राजपूत रवि यादव आजम खान मौजूद रहे।

*अमेरिका के अखबारों में PM मोदी के दौरे की खबर ना छपने से अंजना हुवी परेशान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*अमेरिका के अखबारों में PM मोदी के दौरे की खबर ना छपने से अंजना हुवी परेशान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
 भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में तीन दिवसीय दौरे पर वाशिंगटन पहुंचे हुए हैं। जहां पर वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन से मुलाकात करेंगे। इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो बिडेन के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार अमेरिका पहुंचे हैं।

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की चर्चा भारत में भी खूब जोरो जोरो से हो रही है। अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान में अपनी पूरी यात्रा का ब्यौरा भी दिया था। उन्होंने बताया था कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान करूंगा। इसके साथ ही मैं अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात को लेकर भी काफी उत्सुक हूँ।

आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे को कवर करने के लिए आज तक की न्यूज़ एंकर अंजना ओम कश्यप भी अमेरिका पहुंची है। सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। जिसमें वह पीएम मोदी की मीटिंग से पहले वहां के अखबारों में छपी खबरों पर चर्चा करती नजर आ रही है।
इस वीडियो में अंजना ओम कश्यप अमेरिका की अखबारों में पीएम मोदी के दौरे से संबंधित सभी खबरों को तलाशते हुए कह रही है कि अभी तक अखबारों में इससे जुड़ी कोई खबर नहीं छपी है। हो सकता है कि मीटिंग के बाद पीएम मोदी के दौरे को लेकर खबरें छापी जाए। अंजना ओम कश्यप के इस वीडियो को शेयर करते हुए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी तंजीय अंदाज में प्रतिक्रिया जाहिर की है।

उन्होंने लिखा है कि यह तो गजब है! क्या भारत का लीडिंग न्यूज़ चैनल अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का कवरेज नहीं होने पर प्रधानमंत्री को ट्रोल कर रहा है? वहीं एक यूजर ने लिखा- अंजना जी, वह अमेरिकन मीडिया है, आपका गोदी मीडिया नहीं।

सोशल मीडिया पर नेताओं के अलावा पत्रकार अंजना ओम कश्यप की इस वीडियो पर पत्रकारों और आम लोगों द्वारा भी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं।

*नरेंद्र गिरि के खिलाफ रची जा रही थी साजिश? किसने बनाया था उनका फर्जी ट्विटर हैंडल**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*नरेंद्र गिरि के खिलाफ रची जा रही थी साजिश? किसने बनाया था उनका फर्जी ट्विटर हैंडल*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
 अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के खिलाफ साजिश रची जा रही थी। महंत नरेंद्र गिरि के नाम का फर्जी ट्विटर हैंडल भी बनाया गया था। दैनिक जागरण में छह सितंबर को इस संबंध में खबर भी प्रकाशित थी। इसी दिन नरेंद्र गिरि ने एफआइआर भी दर्ज करवाई थी, लेकिन अब तक यह बात सामने नहीं आई है कि किसने ऐसा किया था।

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के पास स्मार्ट फोन था, लेकिन वह वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर का प्रयोग नहीं करते थे। इसके बावजूद महंत नरेंद्र गिरि नाम से ट्विटर हैंडल चल रहा था। उसमें 291 फालोवर थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फालो किया जा रहा था। कई ट्वीट भी किए गए थे।

पांच सितंबर को इसी टि्वटर हैंडल से महाराष्ट्र के पालघर में दो साल पहले जूना अखाड़ा के दो महात्माओं की पीट-पीट कर मारने और राजस्थान के करौली में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना की जांच से जुड़ा ट्वीट कर दोनों प्रदेशों की सरकारों से जानकारी मांगी गई। चेतावनी दी गई कि संतों को न्याय नहीं मिला तो बड़ी संख्या में राजस्थान व महाराष्ट्र कूच करेंगे। जब दैनिक जागरण ने महंत नरेंद्र गिरि को यह बताया तब उन्होंने कहा था कि वह ट्विटर नहीं चलाते, न ही उन्होंने किसी को टवीट करने के लिए अधिकृत किया है।
महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में मोबाइल नंबर खास हो गए हैैं। महंत नरेंद्र गिरि के दो मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लिया है। आरोपित आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी के मोबाइल को भी जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। इससे इतर यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपितों के पास पर्सनल मोबाइल नंबर कितने थे, जिससे वह चुनिंदा लोगों से बातचीत करते थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आनंद गिरि के दो, आद्या और संदीप तिवारी के पास के एक-एक मोबाइल नंबर मिले हैं। हालांकि इनके कुछ पर्सनल मोबाइल नंबर भी हैं, जिनके बारे में एसआइटी गोपनीय तरीके से पता लगा रही है। यह ऐसे नंबर हैं, जिनसे चुनिंदा लोगों से ही बातचीत की जाती थी। यह नंबर बेहद कम लोगों को ही पता था। ये नंबर कौन हैं और सिम किस मोबाइल में लगाकर इस्तेमाल किया जाता था, इसका पता लगाया जा रहा है। एसआइटी को उम्मीद है कि जांच में मोबाइल नंबरों से उनको काफी मदद मिलेगी।

*मांझी पर भड़की BJP, बोली- अपने नाम में ‘राम’ को बदलकर ‘राक्षस’ क्यों नहीं कर लेते ?**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*मांझी पर भड़की BJP, बोली- अपने नाम में ‘राम’ को बदलकर ‘राक्षस’ क्यों नहीं कर लेते ?*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भगवान राम के बारे में विवादास्पद बयान देने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेताओं के रडार पर आ गए। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मांझी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जीतन राम मांझी अपने नाम में ‘राम’ शब्द को बदलकर ‘राक्षस’ क्यों नहीं कर लेते, क्योंकि वह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम में विश्वास नहीं करते हैं।

ठाकुर ने कहा, “मांझी ने राम के अस्तित्व पर सवालिया निशान लगाया। मैं मांझी से पूछना चाहता हूं कि उनके माता-पिता ने उनका नाम जीतन राम मांझी क्यों रखा। वह अपना मध्य नाम बदलकर ‘राक्षस’ क्यों नहीं कर लेते। वह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के नाम पर घटिया राजनीति कर रहे हैं। मधुबनी जिले के विसफी से भाजपा विधायक ने कहा कि राम केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में पूजे जाते हैं।

जीतन राम मांझी ने मंगलवार को कहा था कि उन्हें बिहार के स्कूली पाठ्यक्रम में रामायण को शामिल किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्होंने यह कहकर विवाद भी खड़ा कर दिया कि रामायण की कहानी सच्चाई पर आधारित नहीं है।
मांझी ने कहा, “रामायण में कई अच्छी चीजें हैं, जिनका उपयोग हमारे बच्चों और महिलाओं को शिक्षित करने के लिए किया जा सकता है। हमारे बड़ों और महिलाओं का सम्मान करना इस पुस्तक की विशेषताएं हैं। मुझे रामायण को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से मानता हूं कि यह एक काल्पनिक पुस्तक है और मुझे नहीं लगता कि राम एक महान व्यक्ति थे और उनका वास्तविक जीवन था।

भाजपा के ओबीसी विंग के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने कहा, “जीतन राम मांझी बिहार के एक वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें ऐसी किसी भी चीज पर बयान देने से बचना चाहिए, जिससे लोगों के ध्रुवीकरण की संभावना हो। उनका बयान इस धरती से आने वाले हर महान व्यक्ति के खिलाफ है। उन्होंने भगवान राम के खिलाफ जो कुछ भी कहा, वह देश के लोगों की एक बड़ी संख्या को आहत कर सकता है। यह जीतन राम मांझी की सस्ती राजनीति है।

बता दें कि रामायण को मध्य प्रदेश के स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है और बिहार में इसे राज्य के पाठ्यक्रम में भी शामिल करने की चर्चा चल रही है।

*ब्लाकों पर आयोजित भव्य मेलो में गरीबों का हुआ कल्याण**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*ब्लाकों पर आयोजित भव्य मेलो में गरीबों का हुआ कल्याण*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*जनप्रतिनिधियों ने किया ब्लाकों पर गरीब कल्याण मेला का शुभारंभ, बताई सरकार की उपलब्धियां*

*गरीब कल्याण मेले में आएं लोगो की मुश्किलें हुई आसान*

*जरूरतमंदों को योजनाओं की मिली सौगात, अफसरों ने बताए योजनाओं के फायदे*

*लखीमपुर खीरी 25 सितंबर 2021*: शनिवार को शासन के निर्देश पर खीरी ज़िले के सभी 15 ब्लाकों में गरीब कल्याण दिवस को मनाया गया। इन मेलों में जरूरतमंदों को जहां एक और योजनाओं की सौगात मिली, वही अफसरों ने मौजूद लोगों को योजनाओं के फायदे बताए।

सीडीओ अनिल सिंह ने स्वयं ब्लॉक मोहम्मदी व पसगवा पहुंचकर गरीब कल्याण मेले में शिरकत की। उन्होंने दोनों ब्लॉकों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया, स्टालों पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों से उनकी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। सीडीओ ने मेले में आए ग्रामीणों से योजनाओं से जुड़कर अपने जीवन को संवारने की बात कही। उन्होंने गरीब कल्याण मेले में योजनाओं का लाभ लेने आए ग्रामीणों की जानकारी अनुरक्षित किए जाने वाली पंजिका भी देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन लोगों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने हेतु अपना आवेदन किया या अपना नाम लिखाया, संबंधित अधिकारी उनकी पात्रता का परीक्षण करते हुए यथाशीघ्र उन्हें लाभान्वित कराए। जिसकी डीएम व वह स्वयं मिलकर ब्लॉकवार समीक्षा करेंगे।

*इन जनप्रतिनिधियों ने किया ब्लॉको मेले का शुभारंभ*
सदर व नकहा ब्लॉक में विधायक सदर योगेश वर्मा, धौराहरा व ईसानगर ब्लॉक में विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, रमियाबेहड़ व निघासन में विधायक शशांक वर्मा, मितौली में विधायक सौरभ सिंह सोनू, कुम्भी में विधायक अरविंद गिरी, फूलबेहड़ में विधायक श्रीमती मंजू त्यागी,पसगवा ब्लॉक में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद रेखा अरुण वर्मा व पलिया में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री/खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी व विधायक रोमी साहनी ने मिलकर शुभारंभ किया। वही  ब्लॉक बांकेगंज में प्रमुख प्रतिनिधि रामनरेश, मोहम्मदी में ब्लाक प्रमुख महेंद्र बाजपेई, बेहजम में ब्लॉक प्रमुख वीना राज, बिजुआ में ब्लॉक प्रमुख विमल वर्मा व विधिवत शुभारंभ किया

*जिले भर में इन योजनाओं का मिला लाभ :*
डीएसओ वीपी सिंह ने बताया कि जिलेभर में गरीब कल्याण दिवस पर उज्जवला योजना 2.0  के तहत 3664 नए निशुल्क गैस कनेक्शन स्वीकृत हुए। जिसमे इंडियन गैस के 1913, भारत गैस 1718, एचपी गैस 37 कनेक्शन शामिल है। वही 208 नए राशन कार्ड निर्गत कर वितरित किए गए। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी व विधायक रोमी साहनी ने मिलकर ब्लॉक पलिया में क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत द्वारा राज्य वित्त एवं 14वें वित्त में 1.21 करोड़ की धनराशि से कराए गए 21 कार्यों का लोकार्पण हुआ। आयोजित मेलो में कुल 12861 जनमानस एवं ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पीएम आवास योजना के 400 लाभार्थी, समाज कल्याण 436 खाद्य एवं रसद विभाग 729, महिला कल्याण विभाग 685 पंचायती राज 461 कृषि विभाग 1496 शिक्षा विभाग 274 आयुर्वेदिक 406 दिव्यांगजन सशक्तिकरण 94 पिछड़ा वर्ग 93 अल्पसंख्यक 28 बाल विकास एवं पुष्टाहार 683 पशुपालन 328 उद्यान 137 श्रम 249 होम्योपैथिक 425 रेशम 148 स्वास्थ्य 2809 एनआरएलएम 786 खादी ग्रामोद्योग 46 मनरेगा 41 गन्ना 200 एवं लघु सिंचाई विभाग द्वारा 25 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

*इन विभागों ने लगाए स्टाल* : चिकित्सा, कृषि, उद्यान, महिला कल्याण, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि रक्षा, राजस्व, ग्राम्य विकास, मनरेगा सहित विभिन्न विभागों ने लगाए स्टाल।

*इन योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन के लगे काउंटर :*
एडिप व वयोश्री योजना में वीएलई ने आवेदन काउंटर लगाए गए। वही पीएम जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाए गए।

*इन अफसरों ने आवंटित ब्लॉकों में परखी मेले की व्यवस्थाएं, अपनी देखरेख व पर्वेक्षण में कराया मेला*
डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया के निर्देश पर डीडीओ अरविंद कुमार ने अपने आवंटन ब्लॉक धौराहरा, ईशानगर, रमियाबेहड़, निघासन, पीडी केके पांडेय ने मोहम्मदी, पसगवा, कुम्मी, बांकेगंज, उपायुक्त मनरेगा प्रेम प्रकाश त्रिपाठी ने ब्लाक लखीमपुर, नकहा, बेहजम, मितौली व डीसी-एनआरएलएम राजेंद्र कुमार श्रीवास ने ब्लाक फूलबेहड़, बेहजम, पलिया में भ्रमणसील रहकर मेले की व्यवस्थाएं परखने के साथ ही सकुशल मेला संपन्न कराया। बताते चलें कि आज गरीबों के कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें लाभ भी दिया गया। सरकार की ओर से चल रही योजनाओं से भी रूबरू कराया जाएगा।

*एलईडी वेन ने किया योजनाओं का बखान, बनी आकर्षण का केंद्र*
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उप्र लखनऊ की एलईडी वैन ने सरकार की योजनाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण हुआ। एलईडी वेन के जरिए सरकारी योजनाओं का बखान किया। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।

*वामा सारथी, उ०प्र० पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में "निःशुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन" शिविर का आयोजन**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*वामा सारथी, उ०प्र० पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में "निःशुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन" शिविर का आयोजन*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

आज दिनांक 25.09.2021 को वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस चिकित्सालय, रिजर्व पुलिस लाइन खीरी में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजनों के बेहतर स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत कोविड-19 से बचाव हेतु "निःशुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन" शिविर का आयोजन किया गया। 

उक्त शिविर में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा पुलिसकर्मियों के 81 परिवारीजनों को कोविड-19 का टीका लगाया गया जिसमें 25 व्यक्तियों को कोविड-19 की 2nd डोज व अन्य व्यक्तियों को 1st डोज लगाई गई एवं कोविड से बचाव हेतु आवश्यक गाइडलाइन्स का पालन करने एवं स्वास्थ्यवर्धक पौष्टिक आहार लेने हेतु जागरूक भी किया गया।

*दिवंगत सफाई कर्मी की पत्नी को आर्थिक मदद देकर की सहायता**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*

*दिवंगत सफाई कर्मी की पत्नी को  आर्थिक मदद देकर की सहायता*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*
पसगवां ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण दिवस पर आयोजित मेले में क्षेत्रीय धौरहरा सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरुण वर्मा द्वारा दिवंगत सफाई कर्मी की पत्नी को आर्थिक सहायता प्रदान कर मदद की गई, जानकारी अनुसार बीमारी के चलते कुछ दिन पूर्व पसगवां ब्लाक के अलियापुर गांव मे तैनात  सफाई कर्मी दिनेश कुमार की मौत हो गई थी,जिसके चलते ब्लाक सफाई कर्मचारी संगठन के अथक  सहयोग से दिवंगत कर्मी की पत्नी श्री देवी को खंड विकास अधिकारी पसगवां  एवं एडिओ पंचायत  एवं संगठन के सहयोग से माननीय सांसद महोदया रेखा अरुण वर्मा द्वारा दिवंगत कर्मी की धर्मपत्नी श्रीदेवी को(46,600)छियालिस हजार छ:सौ रुपए की नगद धनराशि देकर सहयोग किया गया,इस मौके पर संगठन के मुख्य रुप से ब्लाक अध्यक्ष राधेश कुमार राठौर, ब्लाक मंत्री सरताज अली, कोषाध्यक्ष रामपाल सहित ब्लाक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

*नवागत एडीएम ने ग्रहण किया कार्यभार, संभाला कामकाज**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*नवागत एडीएम ने ग्रहण किया कार्यभार, संभाला कामकाज*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना शीर्ष प्राथमिकता : एडीएम*

लखीमपुर खीरी 25 सितंबर 2021 : शनिवार की पूर्वाहन नवागत अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार ने जनपद खीरी पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। एडीएम संजय कुमार जनपद जौनपुर के मूल निवासी हैं। वह 2010 बैच के पीसीएस अफसर है। इससे पूर्व वह जनपद हरदोई में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) के पद पर कार्यरत थे। वह अपर नगर आयुक्त प्रयागराज, सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं, एसडीएम बांदा बिजनौर व जालौन में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना। उन्होंने बताया कि वह अंतिम व्यक्ति के आंसू पोछने का काम करेंगे। नवागत एडीएम के खीरी पहुंचने पर एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

*असम में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई हिंसा से उठे सवाल, ऐसी ‘तालिबानी’ मानसिकता को कौन दे रहा बढ़ावा?**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*असम में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई हिंसा से उठे सवाल, ऐसी ‘तालिबानी’ मानसिकता को कौन दे रहा बढ़ावा?*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
असम में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई हिंसा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो हैवानियत का ताजा सबूत है और साथ ही जो ये सवाल भी उठाता है कि समाज को आखिर किस बर्बर युग की तरफ ले जाया जा रहा है. पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक व्यक्ति को पहले गोली मार देना और फिर उसकी लाश पर कूदने को क्या किसी सभ्य समाज की पहचान कहेंगे? ये अफगानिस्तान की नहीं बल्कि हिंदुस्तान की तालिबानी मानसिकता को दर्शाता है.

ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति के साथ अगर सख्ती से नहीं निपटा गया तो इसे और बढ़ावा मिलेगा और अंततः समाज वहशीपन के उस रास्ते पर आगे बढ़ने लगेगा जहां सिवा तबाही के और कुछ नहीं हासिल होने वाला है. चूंकि असम एक संवेदनशील राज्य है और ये पूरा मामला एक अल्पसंख्यक शख्स की मौत और उसके शव के साथ की गई बदसलूकी से जुड़ा है, लिहाजा राज्य की बीजेपी सरकार और पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठने भी वाजिब हैं. लेकिन अब राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि वो दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई करते हुए इस चिंगारी को और भड़कने से पहले ही शांत करे, ताकि अल्पसंख्यकों में भी सुरक्षा का भरोसा पैदा हो सके.

दरअसल, पूरा मामला असम के दरांग जिले में गुरुवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प से जुड़ा है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस गांव में रहने वाले आठ सौ परिवारों को वहां से हटाने पहुंची थी, इस दलील के साथ कि उन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है. इस घटना का बेहद विचलित करने वाला जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक फोटोग्राफर शव के साथ बर्बरता करता दिखाई दे रहा है. हैरानी की बात ये है कि ऐसी हैवानियत करने से न तो किसी पुलिस वाले ने उसे रोका और न ही तत्काल अपनी हिरासत में लिया, बल्कि छुट्टा छोड़ दिया गया.

वायरल हुए वीडियो के मुताबिक एक ग्रामीण पुलिस की ओर लाठी लेकर भागता दिख रहा है. इसके बाद पुलिस की कई बंदूकें और लाठी उसकी ओर तन जाती हैं. एक गोली लगते ही ग्रामीण नीचे गिर जाता है और फिर कई पुलिसवाले उस शख्स पर लाठियां बरसाकर उसे अधमरा कर देते हैं. इसके बाद भी कई पुलिसवाले घायल शख्स पर लाठियां बरसाते रहते हैं. कानून के इन पहरेदारों के बीच वहां मौजूद एक कैमरामैन आगे बढ़ता है और जमीन पर बेसुध हो चुके शख्स के सीने पर कूद जाता है, उसकी गर्दन को घुटने से दबाता है और उसको मुक्के मारता है.

इतना सब होने के बावजूद कानून की हिफाजत करने वाली पुलिस उसे बस वहां से चले जाने को कहती है. असम पुलिस की ये करतूत वायरल वीडियो के जरिए बाहर आई तो आला अफसरों समेत सरकार को भी जवाब देना मुश्किल हो गया. बाद में हमला करने वाले कैमरामैन बिजॉय बोनिया को गिरफ्तार कर लिया गया. अब इस घटना की सीआईडी जांच के आदेश दिए गए हैं. लेकिन घटना के गवाह रहे लोगों ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाये हैं. लोगों का कहना है कि जिस शख्स को गोली मारी गई और बाद में जिसके शव के साथ बर्बरता की गई, उस शख्स के हाथ में सिर्फ एक डंडा था जबकि वहां भारी संख्या में हथियारबंद पुलिस मौजूद थी. ऐसे में, पुलिस अगर चाहती, तो आसानी से उस शख्स पर काबू पा सकती थी. लेकिन पुलिस ने उस पर गोली चलाई, लिहाजा ये पहले से ही तय था कि वहां हर हाल में गोली चलानी है.

शायद इसीलिए मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने इस मामले में जिले के एसपी पद पर तैनात मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के छोटे भाई को लेकर सरकार को घेरा है. कांग्रेस का दावा है कि दरांग के एसपी सीएम के छोटे भाई हैं और उनके आदेश पर ही गोली चलाई गई थी. लिहाजा उन्हें बर्खास्त किए बगैर ये मामला यों ही शांत नहीं होने वाला है. इस घटना के विरोध में ऑल असम माइनोरिटीज स्टूडेंट्स यूनियन, जमीयत और दूसरे संगठनों ने शुक्रवार को दरांग जिले में 12 घंटे का बंद रखकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया है.

*अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है सकरन पुलिस क्षेत्र में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से थर्राया समूचा क्षेत्र**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है सकरन पुलिस क्षेत्र में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से थर्राया समूचा क्षेत्र*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*सकरन - सीतापुर*
जिले के गांजरी क्षेत्र के मलाईदार थाने पर विगत आठ माह से तैनात थानाध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे है प्रदेश सरकार में अच्छी पकड रखने व राजनैतिक वरदहस्त प्राप्त इस थाना प्रभारी द्वारा किसी संगीन मामले में रिपोर्ट दर्ज न करना तो आम बात हो गयी है पुलिस अधीक्षक द्वारा कई बार चलायी गयी तबादला एक्सप्रेस में सकरन एसओ को स्टेशन पर ही छोड दिया गया जब कि इनके साथ के सभी थानेदारों का दबादला दो दो बार किया जा चुका है और यह महोदय अधिकारियों व राजनैतिक संरक्षण  के चलते अंगद की तरह पैर जमाये हुये सकरन में ही बैठे है | इनके कार्यकाल के दौरान कच्ची शराब,अवैध पेंड कटान,व अवैध बालू खनन को काफी बल मिला है | वहीं घटनाओं का खुलासा तो दूर कई मामलों में मुकदमा तक दर्ज नही किया गया बानगी के तौर पर केस नम्बर एक-  अगस्त माह में क्षेत्र के टेंडवा गांव निवासी सरदार कृपाल सिंह के घर करीब पांच लाख की चोरी हुयी थी गृहस्वामी द्वारा दी गयी तहरीर पर एक हप्ते तक मुकदमा नही दर्ज किया गया उसके बाद सीओ के आदेश पर मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन खुलासा अभी तक नही हो सका |
केस नम्बर दो- विगत 20 जुलाई की रात थाना क्षेत्र के इटौवा गांव निवासी राज द्विवेदी के घर घुसे चोर जेवर व नकदी समेत करीब सात लाख की कीमत का सामान चोरी कर ले गये थे घटना का खुलासा तो दूर मुकदमा तक दर्ज नही हुआ |
केस नम्बर तीन - 17 जुलाई को क्षेत्र के सोहरिया गांव निवासी रामकिशोर यादव के घर हुयी चोरी की रिपोर्ट दर्ज नही की गयी | इस प्रकार की दर्जनों घटनायें इनके कार्यकाल में हुयी है जिनका खुलासा तो दूर सकरन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी

*बपसा के विधानसभा प्रभारी दिनेश कुमार भार्गव ने किया जनसम्पर्क**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*

*बपसा के विधानसभा प्रभारी दिनेश कुमार भार्गव ने किया जनसम्पर्क*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*

आज दिनांक 25/09/2021 को विधानसभा 143 कस्ता के कस्बा मैगलगंज के बरगावां रोड मढ़िया रोड लठपुरवा आदि क्षेत्र में जनसमपर्क करते हुए बहुजन समाज पार्टी विधानसभा प्रभारी मां दिनेश कुमार भार्गव व जिला सचिव एवं प्रभारी विधानसभा के  अशोक कुमार गौतम रामलोटन गौतम सेक्टर अध्यक्ष बसपा अखिलेश कुमार जौहर सेक्टर अध्यक्ष बसपा अशर्फी पाल दिलीप कुमार कनोजिया सेक्टर अध्यक्ष बसपा संतोष कुमार विश्वकर्मा जिला सचिव एवं प्रभारी विधानसभा आदि लोगों की उपस्थिति में 9 अक्टूबर मान्यवर कांशीराम साहेब के परिनिमाण दिवस कार्यक्रम में चलने हेतु दिशानिर्देश दिए

Friday 24 September 2021

*अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है सकरन पुलिस क्षेत्र में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से थर्राया समूचा क्षेत्र**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है सकरन पुलिस क्षेत्र में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से थर्राया समूचा क्षेत्र*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*सकरन - सीतापुर*
जिले के गांजरी क्षेत्र के मलाईदार थाने पर विगत आठ माह से तैनात थानाध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे है प्रदेश सरकार में अच्छी पकड रखने व राजनैतिक वरदहस्त प्राप्त इस थाना प्रभारी द्वारा किसी संगीन मामले में रिपोर्ट दर्ज न करना तो आम बात हो गयी है पुलिस अधीक्षक द्वारा कई बार चलायी गयी तबादला एक्सप्रेस में सकरन एसओ को स्टेशन पर ही छोड दिया गया जब कि इनके साथ के सभी थानेदारों का दबादला दो दो बार किया जा चुका है और यह महोदय अधिकारियों व राजनैतिक संरक्षण  के चलते अंगद की तरह पैर जमाये हुये सकरन में ही बैठे है | इनके कार्यकाल के दौरान कच्ची शराब,अवैध पेंड कटान,व अवैध बालू खनन को काफी बल मिला है | वहीं घटनाओं का खुलासा तो दूर कई मामलों में मुकदमा तक दर्ज नही किया गया बानगी के तौर पर केस नम्बर एक-  अगस्त माह में क्षेत्र के टेंडवा गांव निवासी सरदार कृपाल सिंह के घर करीब पांच लाख की चोरी हुयी थी गृहस्वामी द्वारा दी गयी तहरीर पर एक हप्ते तक मुकदमा नही दर्ज किया गया उसके बाद सीओ के आदेश पर मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन खुलासा अभी तक नही हो सका |
केस नम्बर दो- विगत 20 जुलाई की रात थाना क्षेत्र के इटौवा गांव निवासी राज द्विवेदी के घर घुसे चोर जेवर व नकदी समेत करीब सात लाख की कीमत का सामान चोरी कर ले गये थे घटना का खुलासा तो दूर मुकदमा तक दर्ज नही हुआ |
केस नम्बर तीन - 17 जुलाई को क्षेत्र के सोहरिया गांव निवासी रामकिशोर यादव के घर हुयी चोरी की रिपोर्ट दर्ज नही की गयी | इस प्रकार की दर्जनों घटनायें इनके कार्यकाल में हुयी है जिनका खुलासा तो दूर सकरन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी

*मुस्लिमों की जन्मदर में बड़ी गिरावट, जानें क्या कहते है आंकड़े**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*मुस्लिमों की जन्मदर में बड़ी गिरावट, जानें क्या कहते है आंकड़े*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
भारत में हिंदू और मुस्लिमों की आबादी की ग्रोथ रेट में 1951 से लेकर अब तक कोई बहुत ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला है। हालांकि बीते कुछ दशकों में देश के सभी प्रमुख धर्मों के लोगों की जन्मदर में गिरावट देखने को मिली है। खासतौर पर मुस्लिमों की जनसंख्या वृद्धि दर में भी तेज गिरावट आई है। अमेरिकी नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन प्यू रिसर्च सेंटर के शोध में यह बात सामने आई है। सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हिंदू और मुस्लिमों के अलावा ईसाई, सिख, बौद्ध और जैन समुदाय के लोगों की जन्मदर में भी कमी देखने को मिल रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक 1992 से 2015 के दौरान भारत में मुस्लिमों की जनसंख्या वृद्धि दर में तेज गिरावट आई है। 1992 में मुस्लिमों की जनसंख्या वृद्धि दर 4.4 थी, जो 2015 में 2.6 पर ही आकर ठहर गई है। दूसरी तरफ हिंदुओं की वृद्धि दर घटते हुए 3.3 फीसदी से 2.1 पर आ गई है। इसके साथ ही अब मुस्लिमों और हिंदुओं के बीच जनसंख्या वृद्धि दर का अंतर कम हो गया है।

अब हिंदुओं की जनसंख्या वृद्धि दर मुस्लिमों के मुकाबले 0.5 ही कम है, जिसमें कभी 1.1 का अंतर हुआ करता था। इस लिहाज से देखें तो मुस्लिमों की जनसंख्या वृद्धि दर भले ही अन्य समुदायों के मुकाबले अब भी ज्यादा है, लेकिन उनकी ग्रोथ रेट में बड़ी गिरावट आई है।

रिपोर्ट से साफ है कि भारत के अलग-अलग समुदायों के बीच जनसंख्या वृद्धि दर का अंतर तेजी से कम हो रहा है। भारत की औसत जन्मदर फिलहाल 2.2 है, जो 1951 के मुकाबले काफी कम हो गई है। लेकिन मौजूदा विश्व की तुलना करें तो यह अब भी ज्यादा है। 2019-200 में हुए पांचवें नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के मुताबिक असम में मुस्लिमों की जनसंख्या वृद्धि दर में तेजी से कमी है। हालांकि अब भी यह दूसरे समुदायों के मुकाबले अधिक है। असम में मुस्लिमों की जन्मदर 2.4 है, जबकि हिंदुओं की दर 1.6 और ईसाइयों की 1.5 है।

बता दें कि भारत में मुस्लिमों की जन्मदर अधिक होने की बातें की जाती रही हैं। यह भी कहा जाता रहा है कि यदि यही दर रही तो भारत की कुल आबादी में मुस्लिमों का अनुपात आने वाले समय में ज्यादा हो जाएगा। प्यू रिसर्च सेंटर का कहना है कि इस तरह की बातें बेबुनियाद हैं और उनका कोई आधार नहीं दिखता। सेंटर ने कहा कि इस रिपोर्ट से भी साफ है कि अन्य समुदायों की तरह ही मुस्लिमों की जन्मदर में भी कमी देखने को मिल रही है।

*लाइनमैन की मौत के बाद से चरमराई औरंगाबाद की विद्युत व्यवस्था**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*

*लाइनमैन की मौत के बाद से चरमराई औरंगाबाद की विद्युत व्यवस्था*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*

 संविदा कर्मी संजय की मौत के बाद से विद्युत व्यवस्था चरमराई औरंगाबाद पावर हाउस से संबंधित लाइनों पर सप्लाई बहाल रखने के लिए 22 संविदा कर्मियों की है तैनाती एक संविदा कर्मी संजय यादव की मौत के बाद से 21 अन्य संविदा कर्मी नहीं संभाल पा रहे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में इछना फीडर व लिंक लाइन फीडर का बुरा हाल संविदा कर्मी संजय यादव की मौत के बाद से पिछले 5 दिनों से विधुत आपूर्ति रामभरोसे विद्युत आपूर्ति बहाल करने को लेकर अन्य संविदा कर्मियों ने खड़े किए हाथ औरंगाबाद जेई अशोक कुमार के 21 जाबांज संविदा कर्मियों ने खड़े किए हाथ,

*असम मे गरीब किसान मुस्लिम बस्ती पर पुलिस फायरिंग और बीजेपी सरकार के नाजीवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*असम मे गरीब किसान मुस्लिम बस्ती पर पुलिस फायरिंग और बीजेपी सरकार के नाजीवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी*


*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

दिनांक -24/9/2021 को सोशल *डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया Sdpi बेगूँ* कि जानिब से असम कि बीजेपी सरकार के नाजी आर्डर के विरोध मे इमाम चोक बेगूं में जबरदस्त विरोध किया गया तथा नारेबाजी कि गई


*विधानसभा अध्यक्ष शाहिद हुसैन मंसूरी,* ने बताया के *असम के दरांग जिले* में ग्रामीणाें कि बस्ती को अवैध बता कर सरकार के आदेश पर असम पुलिस द्वारा हमला किया गया और विरोध करने वाले किसानों पर गोलीबारी व बर्बरता कि गई, जिसमें सद्दाम हुसैन, फरीद, और जुबिन अली  कि मौत हो गई व सैकड़ो घायल हो गए

पुलिस ने पूरे गांव मे ज्यादातर मकानों को तोड़ दिया गया 

तथा पुलिस के साथ आए केमरामैन मृत पड़े व्यक्ति पर कूदता हुआ दिखाई दे रहा है

केमरामैन बिजय बोनिया कि ऐसी हरकत पर पूरे देश के लोग स्तब्ध है


*SDPI माँग करती है के दोषी पुलिस वालो व केमरामैन पर IPC कि धारा 302 के तहत केस चलाया जाए*

*-और इस पूरे मामले कि न्यायिक जांच हो!*

*-और गरीब गांव वालों को उचित मुआवजा दिया जाए!*


इस प्रदर्शन मे बेगूँ विधानसभा अध्यक्ष शाहिद हुसैन मंसूरी, सह सचिव जुनेद अहमद अंसारी, शाहिद शाह, रमीज अंसारी (राजू), रमीज अंसारी(जन्दरान), बरकत अली, शाहिद खान, शेर खान, मोइनुद्दीन अंसारी, रफिक़ अजमेरी, वसीम अकरम, जमील अंसारी, इस्तियाक़ अंसारी, तनवीर अजमेरी, जाफर अजमेरी, तौसीफ अजमेरी, फरीद अंसारी व कई पार्टी के कार्यकर्त्ता व अवाम ने हिस्सा लिया

*यूपी डीएलएड में एडमिशन के लिए आज से ऑनलाइन काउंसिलिंग**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*यूपी डीएलएड में एडमिशन के लिए आज से ऑनलाइन काउंसिलिंग*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*


उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) 2021 सत्र में 243200 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग आज से शुरू होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने मंगलवार को काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया। प्रशिक्षण 11 अक्टूबर से शुरू होगा। अभ्यर्थी अपनी मेरिट/रैकिंग वेबसाइट updeled. gov. in पर देख सकते हैं।

बता दें कि प्रदेश के डायट एवं निजी कॉलेजों में आवंटित सीटों की संख्या तथा वर्गवार/श्रेणीवार रिक्त सीटों की सूची (सीट मैट्रिक्स) सहित उपलब्ध है। विभाग की इसी वेबसाइट पर संस्थान का विकल्प भरने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश भी उपलब्ध कराए गए हैं। 22 से 24 सितंबर तक 1 से 30 हजार रैंक वाले आवेदक संस्थान का विकल्प इसी वेबसाइट के माध्यम से भर सकेंगे।


इनका संस्था आवंटन 25 सितंबर को जारी होगा। 30001 से एक लाख रैंक तक वाले और पूर्व के ऐसे अभ्यर्थी जिनका संस्था आवंटन न हुआ हो, 25 से 27 सितंबर तक विकल्प देंगे। इनका संस्था आवंटन 28 सितंबर को जारी होगा। उसके बाद 100001 से 240154 तक रैंक वाले एवं ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें पूर्व में संस्था आवंटन न हुआ हो, 28 से 30 सितंबर तक ऑनलाइन विकल्प देंगे।

प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 27 सितंबर से 4 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक है। प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिपोर्ट/लॉक करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प चुनें। हेल्पलाइन नंबर 0532-2466769 व 2467504 पर संपर्क करें।

*नवरात्रि आने से पूर्व, विधायक रोमी साहनी ने मन्दिरों के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए दिये सत्तर हजार 70,000**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*नवरात्रि आने से पूर्व, विधायक रोमी साहनी ने मन्दिरों के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए दिये सत्तर हजार 70,000*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

 संसारपुर क्षेत्र के ग्राम पसियापुर ग्रामसभा डॉटपुर ग्रंट में मन्दिर के सौंदर्यीकरण व चैनल लगवाने के लिए विधायक रोमी साहनी ने मन्दिर अध्यक्ष रामनाथ भार्गव को दिए *20000 बीस हजार रुपये*, इसके बाद सीतारामपुर ग्रंट न0 3 के मन्दिर में माँ दुर्गा जी की मूर्ति लगवाने के लिए विधायक रोमी साहनी ने मन्दिर के सदस्यों सियाराम, अवधेश व रामसनेही को *10000 दस हजार रुपये* की आर्थिक सहायता दी, पलिया क्षेत्र के लालपुर ढाका में मन्दिर निर्माण के लिए प्रेमसागर को दिए *10000 दस हजार रुपये*, इसके बाद विधायक रोमी साहनी पहुंचे ग्राम कंपनी फार्म के शिवमंदिर, ओर मंदिर निर्माण के लिए दिनेश को दिए *10000दस हजार रुपये* की आर्थिक मदद, इसके बाद रामजानकी मंदिर अफीमीपूर्वा पलिया के निर्माण के लिए विधायक रोमी साहनी ने विशम्भर दयाल को दिए *10000 दस हजार रुपये*, व ग्राम रानीपुरवा मालिनिया में पकरिया बाबा स्थान के सौंदर्यीकरण कराने के लिए विधायक रोमी साहनी ने उत्तम कश्यप को *10000 दस हजार रुपये* की आर्थिक सहायता दी, व *5000 पांच हजार ईंट* भेजवाई...

*खीरी में हुआ दूसरे सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*खीरी में हुआ दूसरे सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*विधायक ने दिखाई सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी, दिलाया सड़क सुरक्षा का संकल्प*

लखीमपुर खीरी 24 सितंबर 2021 : मुख्य सचिव, उप्र शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 24 सितंबर से 30 सितंबर तक दूसरा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। 

शुक्रवार को सप्ताह के प्रथम दिवस प्रातः 11ः00 बजे मुख्य अतिथि विधायक, सदर योगेश वर्मा ने टाटा मोटर्स बहराइच रोड से कोविड-19 की सुरक्षा को मद्देनजर सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर सप्ताह का शुभारम्भ किया। यह पब्लिसिटी वैन द्वारा पूरे सप्ताह जनपद के विभिन्न मार्गो पर स्लोगनों, पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित कर जन-सामान्य को सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा। मौके पर मौजूद जन-सामान्य को पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिलो का वितरण किया।

कार्यक्रम में एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे पुलिस क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक अरविन्द कुमार वर्मा, उप निरीक्षक यातायात निर्मल जीत यादव, टाटा मोटर्स के प्रोपराइटर रविन्द्र सिह राना,सोनू राना तथा मो तारिक आदि स्टाफ एवं परिवहन विभाग के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। 

*सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन आज*
एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को जिले के सभी बस ट्रक ऑटो ई-रिक्शा एवं टैक्सी चालकों के यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उप संभागीय परिवहन कार्यालय लखीमपुर खीरी के रोड सेफ्टी अवेयरनेस हाल में अपराहन 12:00 बजे से आयोजित होगा।

*सेवामित्र पोर्टल पर कराएं पंजीकरण, मिलेगा रोज़गार और शहरवासी होंगे लाभान्वित**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*सेवामित्र पोर्टल पर कराएं पंजीकरण, मिलेगा रोज़गार और शहरवासी होंगे लाभान्वित*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी 24 सितंबर 2021*  : जिला रोजगार सहायता अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि सेवायोजन विभाग के माध्यम से बेरोज़गार अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से ”सेवामित्र” पोर्टल sewamitra.up.gov.in का विकास कराया गया है। सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षित एवं कौशल प्राप्त बेरोज़गार अभ्यर्थियों को स्वतः रोज़गार के क्षेत्रों (जैसे इलेक्ट्रिीशियन, प्लम्बर, इत्यादि) में रोज़गार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। साथ ही इस पोर्टल पर सेवाप्रदाता एजेंसियां एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी पंजीकृत होंगे।पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों के माध्यम से ही एजेंसी द्वारा काम लिया जाएगा। सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के कौशल प्राप्त अभ्यर्थियों द्वारा नागरिकों को सेवाएं (प्लम्बर, करापेंटर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटीशियन, एसी रिपेयर, कार रिपेयर, आइटी हार्डवेयर एण्ड सर्विसेज़, नर्सिंग सर्विसेज़, सैलाॅन फाॅर मेन एण्ड वूमेन, पैथाॅलाॅजी, ट्रैवेल एजेंसीज़, कम्प्यूटर रिपेयरिंग, इत्यादि) उपलब्ध करायी जाऐंगी। इसके अन्तर्गत सेवाप्रदाता के ज़रिए उक्त सेवा प्रदान की जानी है। यह एक आल-इन-वन प्लेटफाॅर्म है, जो नागरिकों व कुशल अभ्यर्थियों को समान रूप से लाभान्वित करेगा। 

*सेवाप्रदाताओं के सेवामित्र व्यवस्था से जुड़ने के लाभ :*

डिजिटल प्लेटफाॅर्म (पोर्टल/एप) द्वारा सेवाओं का जिला, मण्डल व प्रदेश स्तर तक विस्तार, 50 सीटर निःशुल्क काॅल सेन्टर एवं सेवामित्र हेल्पलाइन- 155330- की उपलब्धता, इस हेल्पलाइन के जरिए आम नागरिक सेवाऐं बुक कर सकते हैं। सेवाओं का विभिन्न उपलब्ध माध्यम से निःशुल्क प्रचार-प्रसार, प्रोजेक्ट वर्क, अर्थात ऐसे कार्य जिनमें सामान्यतः एक से ज्यादा दिनल लगें जैसे- पेन्टिंग, गृह निर्माण, कारपेन्टर, कैटरिंग आदि के कार्य को सेवामित्र के प्रोजेक्ट माॅड्यूल की टेण्डरिंग प्रक्रिया से प्राप्त किये जाने की सुविधा, सेवामित्र सेवा के माध्यम से प्राप्त बिजनेस का डिजिटल अकाउन्ट मेन्टेनेन्स, कोविड जैसी आपदाओं में भी निर्बाध काम (सरकार के गाईडलाइन्स के अनुरूप) पाने का अनूठा प्लेटफाॅर्म, सेवा क्षेत्र के नये उद्यमियों, स्टार्ट-अप आदि हेतु निःशुल्क/कम लागत पर रेडी टू यूज़ प्लेटफाॅर्म। "सेवामित्र प्लेटफाॅर्म” पर पंजीयन करने के लिए सेवाप्रदाताओं को सेवामित्र की वेबाइट sewamitra.up.gov.in पर जाकर ”सर्विस प्रोवाइडर रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक कर के सारी डीटेल्स भरेंगें। जिसमें जीएसटी डाॅक्यूमेन्ट, पैन काॅर्ड, आइटीआर डाॅक्यूमेन्ट, कम्पनी रजिस्ट्रेशन संबंधी डाॅक्यूमेन्ट्स जरूरी हैं। इच्छुक सेवा प्रदाता उक्त वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन स्वयं कर सकते हैं तथा जिला सेवायोजन कार्यालय की ई-मेल आईडी (deo.lk-up@gov.) या व्हाट्सऐप नंबर (9140915286) पर अपने सभी डाॅक्यूमेन्ट्स भेज सकते हैं। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप जिला सेवायोजन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

*यूपीएसएस के क्रय केंद्र पर गेहूं बरामदगी के मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट पर डीएम ने लिया निर्णय**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*यूपीएसएस के क्रय केंद्र पर गेहूं बरामदगी के मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट पर डीएम ने लिया निर्णय*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*जांच कमेटी ने यूपीएसएस के जिप्र व केंद्र प्रभारी को पाया दोषी, डीएम करेंगे विभागीय कार्यवाही की संस्तुति*

*एडीएम गठित करे टीम, जो अपने पर्यवेक्षण में एक सप्ताह में कराएगी गेहूॅ की नीलामी, नजारत के रजिस्टर-4 में प्राप्त धनराशि होगी जमा*

*डीएम ने एसडीएम से फिर से मांगी कुछ बिंदुओं पर रिपोर्ट*

लखीमपुर खीरी 24 सितंबर 2021 : लखीमपुर मंडी में गत 27 मई को गेहूं क्रय संस्था यूपीएसएस के गेहूं क्रय केंद्र पर संभागीय खाद्य नियंत्रक लखनऊ संभाग लखनऊ के औचक निरीक्षण में गेहूं बरामदगी के मामले में एसडीएम (सदर) की अध्यक्षता में गठित 04 सदस्यीय जाॅच कमेटी की आख्या पर डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने निर्णय लिया है। वही जांच कमेटी की आख्या अपूर्ण होने पर कुछ आवश्यक बिंदुओं को जांच आख्या में सम्मिलित करने, सुस्पष्ट जांच आख्या एक सप्ताह के भीतर मांगी है, जिससे प्रक्रियागत नियमों का पालन करते हुए कृषकों के पक्ष में नीलामीशुदा गेहूं की धनराशि अवमुक्त किए जाने के संबंध में वह उचित निर्णय ले सके।

डीएम ने जांच आख्या पर निर्णय लेते हुए एडीएम को निर्देशित दिए कि जाॅच कमेटी ने गेहूॅ क्रय केन्द्र प्रभारी प्रदीप कुमार द्विवेदी व जिला प्रबन्धक, यूपीएसएस वेद प्रकाश निगम को समान रूप से दोषी पाते हुए उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने की संस्तुति के क्रम में उक्त दोनों अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू किये जाने हेतु सक्षम स्तर को साक्ष्य/संबंधित अभिलेख समर्थित पत्रालेख तीन दिन के अन्दर उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने एडीएम को निर्देशित किया कि अभिरक्षा में रखा गेहूॅ खराब न हो इसलिए इसकी नीलामी के सम्बन्ध में तत्काल एक टीम का गठन करते हुए उसकी देखरेख/पर्यवेक्षण में एक सप्ताह के अन्दर गेहूॅ की नीलामी कराकर उससे प्राप्त धनराशि नजारत के रजिस्टर-4 में सुरक्षित रखेंगे।

*इन बिंदुओं पर डीएम ने मांगी जांच कमेटी से रिपोर्ट*
डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि एसडीएम सदर की अध्यक्षता में गठित जाॅच कमेटी द्वारा प्रस्तुत आख्या अपूर्ण है, जिसमें आवश्यक बिन्दुओं को सम्मिलित नहीं किया गया है कि जिस दिनांक को गेहूॅ सीज़ किया गया था, उस दिनांक में दावा किये गये 31 कृषकों के गेहूॅ बिक्री हेतु किये गये आनलाइन रजिस्ट्रेशन की क्या स्थिति थी? क्या इन समस्त 31 कृषकों द्वारा बिक्री हेतु यूपीएसएस के संबंधित क्रय केन्द्र पर गेहूॅ लाने से पूर्व बिक्री हेतु निर्धारित रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी थी तथा कृषकों के पास/क्रय केन्द्र पर इन कृषकों के रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित दस्तावेज उपलब्ध थे? क्या इन 31 कृषकों द्वारा इससे पूर्व भी किसी सरकारी गेहूॅ क्रय केन्द्र पर अपना गेहूॅ विक्रय किया गया था? दावा किये जाने वाले कृषकों की कुल कितनी भू-धारिता है? विभिन्न एजेंसियों एवं इन कृषकों के मोबाइल नम्बर/आधार कार्ड के माध्यम से जाॅच/सत्यापन कर लिया जाये कि यूपीएसएस के इस आरोपित क्रय केन्द्र से पूर्व इन कृषकों द्वारा और किन क्रय एजेंसियों के जरिये अपना गेहूॅ विक्रीत किया जा चुका है। संकलित सूचना परिवर्द्धित जाॅच आख्या के साथ प्रस्तुत की जाये। क्रय केन्द्र पर सम्भागीय खाद्य नियंत्रक द्वारा किये गये औचक निरीक्षण के समय ही किसी भी कृषक द्वारा गेहूॅ के स्वामित्व के सम्बन्ध में अपना दावा प्रस्तुत क्यों नहीं किया गया? इस बिन्दु के सम्बन्ध में कोई भी स्पष्टीकरण जाॅच आख्या में अंकित नहीं पाया गया है। अभिरक्षा में रखे कुल गेहूॅ की मात्रा का दावाकर्ता कृषकों द्वारा अपने शपथपत्रों में उल्लिखित गेहूॅ की कुल मात्रा से मिलान करते हुए यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि उपलब्ध गेहूॅ (सीज़ किये गये) एवं दावा की गयी मात्रा में साम्य है अथवा नहीं? साथ ही कृषकों के दावों के सम्बन्ध में साक्ष्य-समर्थित सत्यापन अवश्य अभिलिखित कर लें ताकि उनके दावे की प्रामाणिकता के साथ पुष्टि हो सके।

डीएम ने एसडीएम-सदर को निर्देशित किया कि सभी बिन्दुओं को जाॅच कमेटी की आख्या में समाहित करते हुए सुस्पष्ट जाॅच आख्या प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत की जाये ताकि प्रक्रियागत् नियमों का पालन करते हुए कृषकों के पक्ष में नीलामशुदा गेहूॅ की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में उचित निर्णय लिया जा सके।

*शहरी क्षेत्र में युवाओं को सेवायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना मिशन रोजगार शुरू**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*शहरी क्षेत्र में युवाओं को सेवायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना मिशन रोजगार शुरू*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
लखीमपुर खीरी 24 सितंबर 2021 डिप्टी कलेक्टर/ परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) पूजा यादव ने बताया कि शहरी क्षेत्र में युवाओं को सेवायोजित करने हेतु महत्वकांक्षी योजना मिशन रोजगार शुरू की गई। उल्लेखनीय है कि शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार के जरिए रोजगार उपलब्ध कराए जाने एवं कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सेवायोजित कराने के लिए दीनदयाल अंतोदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मिशन के स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु बैंकों के माध्यम से अनुदान आधारित व्यक्तिगत ऋण समूह ऋण एवं बैंक लिंकेज का कार्य कराया जाता है। उक्त के साथ ही कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के जरिए शहरी गरीबों को विभिन्न ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर सेवायोजित व रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। स्वरोजगार हेतु लाभार्थी किसी भी कार्य दिवस में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा कंपनी बाग, लखीमपुर व शहरी आजीविका केंद्र मुड़िया महंत मंदिर के पास लखीमपुर में स्थापित हेल्प डेस्क निशुल्क योजना कीजानकारी व आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

*अनूप राठौर बने समाजवादी छात्र सभा के जिला सचिव**ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*अनूप राठौर बने समाजवादी छात्र सभा के जिला सचिव*

*ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के निर्देशन पर सदस्यता अभियान एवं सदस्यों को नई जिम्मेदारी देने का काम चल रहा हैl जिसके चलते तमाम युवा साथियों को जोड़ने का काम समाजवादी पार्टी के लोग कर रहे हैं l2022 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस बार समाजवादी पार्टी युवाओं को अपने साथ में जोड़ने का काम कर रही हैl पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता एवं जिम्मेदारी देने को लेकर चल रहे अभियान के तहत लखीमपुर खीरी इकाई में नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा हैl इसी को लेकर समाजवादी छात्र सभा ने कई युवाओं को नई जिम्मेदारी देते हुए जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपीl
 समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव व समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव की अनुमति से छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रवीण यादव ने अनूप राठौर को जिला सचिव मनोनीत कियाl जिला सचिव का पदभार मिलने पर अनूप ने जिला अध्यक्ष छात्र सभा एवं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामपाल जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पार्टी के लिए पूर्ण रूप से समर्पण भाव से काम करने का वादा कियाl अनूप राठौर को जिला सचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखने को मिलाl समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए श्री राठौर ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी हमे सौंपी है मैं निष्ठा पूर्वक उस जिम्मेदारी को निभाऊंगा और पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगाl

*नही रहे कर्नल विनोद शुक्ला* *हामिद अंसारी मिनर्वा न्यूज़*

*नही रहे कर्नल विनोद शुक्ला*  

*हामिद अंसारी मिनर्वा न्यूज़*
*गोला गोकर्णनाथ*। नगर के समीपवर्ती ग्राम हैदराबाद   निवासी कर्नल विनोद कुमार शुक्ला का हृदय गति रुक जाने के कारण बीती 21 सितंबर की रात को निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार उनके लखनऊ स्थित आवास पर किया गया।        ज्ञात हो कि श्री शुक्ल ने 32 वर्षो तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी। इस दौरान उन्होंने 1962 का भारत- चीन युद्ध, 1965 व 1971 के भारत पाकिस्तान युद्धों में सक्रियता से भागीदारी की। उन्होंने बांग्लादेश को भेजी गई शांति सेना के मुखिया के तौर पर अगुवाई भी की। उन्होंने सैन्य परम्परा को कायम रखते हुए अपने एकलौते पुत्र पंकज शुक्ल को भी भारतीय सेना में भेजा जो वर्तमान में कर्नल पद पर कार्यरत हैं। कर्नल विनोद कुमार शुक्ला अपने तीनो भाइयों में मझिले थे। इनके निधन की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी और हैदराबाद घर पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। श्री शुक्ल के भतीजे एडवोकेट मनोज शुक्ला ने बताया कि कर्नल विनोद कुमार शुक्ला ने भारत, चीन व पाकिस्तान के साथ युद्ध में अहम भूमिका निभाई।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...