Saturday, 25 September 2021

*अमेरिका के अखबारों में PM मोदी के दौरे की खबर ना छपने से अंजना हुवी परेशान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*अमेरिका के अखबारों में PM मोदी के दौरे की खबर ना छपने से अंजना हुवी परेशान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
 भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में तीन दिवसीय दौरे पर वाशिंगटन पहुंचे हुए हैं। जहां पर वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन से मुलाकात करेंगे। इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो बिडेन के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार अमेरिका पहुंचे हैं।

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की चर्चा भारत में भी खूब जोरो जोरो से हो रही है। अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान में अपनी पूरी यात्रा का ब्यौरा भी दिया था। उन्होंने बताया था कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान करूंगा। इसके साथ ही मैं अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात को लेकर भी काफी उत्सुक हूँ।

आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे को कवर करने के लिए आज तक की न्यूज़ एंकर अंजना ओम कश्यप भी अमेरिका पहुंची है। सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। जिसमें वह पीएम मोदी की मीटिंग से पहले वहां के अखबारों में छपी खबरों पर चर्चा करती नजर आ रही है।
इस वीडियो में अंजना ओम कश्यप अमेरिका की अखबारों में पीएम मोदी के दौरे से संबंधित सभी खबरों को तलाशते हुए कह रही है कि अभी तक अखबारों में इससे जुड़ी कोई खबर नहीं छपी है। हो सकता है कि मीटिंग के बाद पीएम मोदी के दौरे को लेकर खबरें छापी जाए। अंजना ओम कश्यप के इस वीडियो को शेयर करते हुए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी तंजीय अंदाज में प्रतिक्रिया जाहिर की है।

उन्होंने लिखा है कि यह तो गजब है! क्या भारत का लीडिंग न्यूज़ चैनल अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का कवरेज नहीं होने पर प्रधानमंत्री को ट्रोल कर रहा है? वहीं एक यूजर ने लिखा- अंजना जी, वह अमेरिकन मीडिया है, आपका गोदी मीडिया नहीं।

सोशल मीडिया पर नेताओं के अलावा पत्रकार अंजना ओम कश्यप की इस वीडियो पर पत्रकारों और आम लोगों द्वारा भी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...