Sunday, 26 September 2021

*लरनेट स्किल्स के द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*

*लरनेट स्किल्स के द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज खीरी।* कैस्ट्रॉल सारथी मित्र के अंर्तगत लरनेट स्किल्स संस्था द्वारा कस्बे में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया।जिसमें कई चालको ने भाग लिया।यातायात सम्बन्धी स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर तमाम चालकों ने पैदल रैली निकाली।साथ ही कस्बे का पुलिस स्टाफ भी रैली में शामिल हुआ। रैली के माध्यम से सबको जागरूक किया गया।कैस्ट्रोल द्वारा पहले चालको के बच्चो से सड़क सुरक्षा संम्बंधी चार्ट बनवाया गया।उसके बाद उन्ही चार्ट को लेकर चालको ने सभी को जागरूक किया।रैली को मैगलगंज कोतवाली प्रभारी चिरंजीव मोहन ने  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही साथ रैली में चालको को सड़क संबंधी दुर्घटनाओं से बचने की जानकारी दी। जिसका संचालन आदर्श दीक्षित ने किया।इस मौके पर रविंद्र यादव,तुंगपाल सिंह,संदीप मिश्रा,राम जी तिवारी,संजय दीक्षित,संजू आदि अनेक चालक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...