Sunday, 26 September 2021

*चैहललुम को लेकर नगर चौकी पर एक बैठक आयोजित की गयी**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*चैहललुम को लेकर नगर चौकी पर एक बैठक आयोजित की गयी*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
*मोहम्मदी खीरी* । चैहललुम को लेकर नगर चौकी पर एक बैठक आयोजित की गयी ,जिसमे चैहललुम कमेटी सहित संभ्रांत नागरिक सम्मिलित हुए, बैठक मे कोतवाल राकेश गुप्ता ने कहा कि मोहर्रम और चैहललुम गम का माह है, कोविड 19 के तहत घरो और इमावाडे मे शोशल  डिस्टेंटिग के साथ आयोजित करे,कोई भी जुलूस नही निकाला जाऐगा, कस्बा इंचार्ज राजेश कुमार यादव ने कहा इस सार्वजनिक स्थानों पर कोई कार्यक्रम चेहलम के आयोजित नही.किए जाएंगे, वहीं उन्होंने सभी से अनुरोध करते हुए कहा जीवन को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें तथा कोविड-19 को देखते हुए मास्क जरूर लगाएं, बैठक में कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी ,भाजपा महामंत्री रवि शुकला,नीरज रस्तोगी उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मुबीन खा, मोहम्मद हसन नकवी ,एडवोकेट सुशील वर्मा ,मो.इलियास, इरफान शिबलू, ,आलिम रजा,जहीर हसन,असलम रिजवी,भोला जैदी सहित मीडिया के लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...