Friday 24 September 2021

*शहरी क्षेत्र में युवाओं को सेवायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना मिशन रोजगार शुरू**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*शहरी क्षेत्र में युवाओं को सेवायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना मिशन रोजगार शुरू*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
लखीमपुर खीरी 24 सितंबर 2021 डिप्टी कलेक्टर/ परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) पूजा यादव ने बताया कि शहरी क्षेत्र में युवाओं को सेवायोजित करने हेतु महत्वकांक्षी योजना मिशन रोजगार शुरू की गई। उल्लेखनीय है कि शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार के जरिए रोजगार उपलब्ध कराए जाने एवं कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सेवायोजित कराने के लिए दीनदयाल अंतोदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मिशन के स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु बैंकों के माध्यम से अनुदान आधारित व्यक्तिगत ऋण समूह ऋण एवं बैंक लिंकेज का कार्य कराया जाता है। उक्त के साथ ही कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के जरिए शहरी गरीबों को विभिन्न ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर सेवायोजित व रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। स्वरोजगार हेतु लाभार्थी किसी भी कार्य दिवस में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा कंपनी बाग, लखीमपुर व शहरी आजीविका केंद्र मुड़िया महंत मंदिर के पास लखीमपुर में स्थापित हेल्प डेस्क निशुल्क योजना कीजानकारी व आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...