Monday, 27 September 2021

*कृषि कानून को लेकर भारत बंद का आवाहन किया गया था चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आई**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*कृषि कानून को लेकर भारत बंद का आवाहन किया गया था चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आई*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
इसी को देखते हुए तेजतर्रार चौकी प्रभारी मझगई हनुमंत लाल तिवारी सख्त नजर आए। जनता से की अपील कोई भी शरारती व्यक्ति अगर कोई अफवाह फैलाता है उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी को लेकर पूरे स्टाफ के साथ सहरवा कस्बे मोहल्ले में निकाला फ्लैग मार्च हनुमंत लाल तिवारी। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले हनुमंत लाल तिवारी किस क्षेत्र में हो रही है प्रशंसा। अगर कोई व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी हनुमंत लाल तिवारी। पुलिस के सख्त रुख को देखकर दुकाने खुली नजर आई कोई भी शरारती व्यक्ति बाहर नहीं निकला। वही संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई और सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया। मझगई वह कस्बा नौगवा मैं फ्लैग मार्च निकालते वक्त दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानें खोलने के लिए कहां गया। जिसको लेकर चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी की दुकानदारों ने जमकर तारीफ की।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...