Monday 27 September 2021

*दो जांबाज कांस्टेबलों ने बचाई एक युवक की जान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*दो जांबाज कांस्टेबलों ने बचाई एक युवक की जान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
बताते चलें कि शारदा बैराज पुलिस चौकी कोतवाली धौराहरा पर तैनात दो जांबाज तेजतर्रार कांस्टेबल मृत्युंजय पांडेय व जयप्रकाश यादव अपनी ड्यूटी पर तैनात थे तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सूचना दिया कि टहरा के पास नहर में किसी व्यक्ति ने छलांग लगा दी है तुरंत दोनों कांस्टेबल तैयारी के साथ रस्सा लेकर नहर पर पहुंचे वहां देखा कि व्यक्ति पानी में ऊपर नीचे जा रहा था तुरंत रस्सा फेंक कर उसे पकड़ाया और कांस्टेबल जयप्रकाश यादव ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उस नहर में छलांग लगा दी और उस व्यक्ति को पानी से बाहर निकाल लिया फिर उसे उल्टा लिटा कर पेट का पानी निकाला तो उस व्यक्ति से पूछने पर पता चला  की पिता से कुछ अनबन हो जाने के  कारण उसने तय किया था कि नहर में कूदकर अपनी जान को गवा देगा लेकिन जिसका खुदा है मालिक उसे मिटा सकता है कौन।उसने अपना नाम इकरार पुत्र बदूल निवासी धौराहरा बाजार वार्ड बताया।इसकी सूचनापाकर क्षेत्राधिकारी धौराहरा टी एन दुबे व इंस्पेक्टर अनिल सिंह भी मौके पर पहुंच गए और मामले की सूचना उसके परिजनों को देकर बुलवाया और उसका इलाज करवाकर परिवारी जनों के सुपुर्द कर दिया।क्षेत्र में चारों तरफ चर्चाएं हो रही थी कि दोनों जांबाज हेड कांस्टेबल मृत्युंजय पांडेय व जयप्रकाश यादव की वजह से ही इसकी जान बची है नहीं तो ऊपर वाला ही मालिक था कि क्या होता।इस दौरान घटना देखने वालों की काफी भीड़ जुटी रही। परिवारी जनों ने इन दोनों जांबाज कांस्टेबलों का का काफी आभार भी व्यक्त किया।कांस्टेबल जयप्रकाश यादव अपने अच्छे कार्यों की वजह से गृह मंत्रालय द्वारा भी सम्मानित किए जा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...