Monday, 27 September 2021

*अनुराग पटेलण किया जनसंपर्क अभियान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*अनुराग पटेलण किया जनसंपर्क अभियान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*निघासन खीरी*- समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सम्भावित प्रत्याशी समाजवादी पार्टी विधानसभा निघासन श्री अनुराग पटेल ने आधा दर्जन गांवो में किया जन सम्पर्क बल्लीपुर,मुर्गहा,छेदुई पतिया,बौधिया कला,धोबीपुरवा समेत आधा दर्जन गांवो मे जनसम्पर्क कर पार्टी के कार्यकर्ताओं गांव के लोगों से मिलकर समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में बताया पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में शक्रिय होने को कहा जिससे समाजवादी पार्टी की सरकार बन और समाजवादी पार्टी का ही विधायक बने जिससे क्षेत्र का विकास होगा इस मौके पर लल्लूराम,सलीम,राजेंद्र यादव,कुसुमा देवी,अवधराम,रामवेश,अतुल शुक्ला,मोनू शुक्ला,अनिल यादव,छंग्गालाल यादव,रामकिशुन यादव,सुनील कुमार,उपेन्द्र यादव,भण्डारी यादव,विष्नू यादव,अमर सिंह यादव,भजनलाल यादव,परसराम यादव पूर्व प्रधान बौधिया कला सहित सैकड़ों लोगों से मिलकर समाजवादी वादी पार्टी की नितियो को जन जन तक पहुँचाने का काम किया जाय तभी उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी किसान व आम जनमानस खुशहाल होगा।(अनुराग पटेल पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी)

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...