Monday, 27 September 2021

*चोरी का माल खरीदने वाला नामचीन कबाड़ी पुलिस के चंगुल में**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*चोरी का माल खरीदने वाला नामचीन कबाड़ी  पुलिस के चंगुल में*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*जंगबहादुरगंज* । चोरीका माल जंगबहादुरगंज में बिकने की चर्चा ।पिहानी कोतवाली के ग्राम धामापुर में मैकू राठौर के घर चोरी हुई जब वह रिश्तेदारी में गया था ।इस मामले में पिहानी कोतवाली पुलिस ने गांव के चार चोरों को गिरफ्तार किया ।उनकी निशानदेही पर जंगबहादुरगंज के एक नामचीन कबाड़ी  वीरेश गुप्ता के घर चोरी का माल बरामद किया ।बताया जाता है कि पुलिस चोरी  का माल खरीदने वाले को अपने साथ ले गई ।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...