Saturday 25 September 2021

*ब्लाकों पर आयोजित भव्य मेलो में गरीबों का हुआ कल्याण**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*ब्लाकों पर आयोजित भव्य मेलो में गरीबों का हुआ कल्याण*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*जनप्रतिनिधियों ने किया ब्लाकों पर गरीब कल्याण मेला का शुभारंभ, बताई सरकार की उपलब्धियां*

*गरीब कल्याण मेले में आएं लोगो की मुश्किलें हुई आसान*

*जरूरतमंदों को योजनाओं की मिली सौगात, अफसरों ने बताए योजनाओं के फायदे*

*लखीमपुर खीरी 25 सितंबर 2021*: शनिवार को शासन के निर्देश पर खीरी ज़िले के सभी 15 ब्लाकों में गरीब कल्याण दिवस को मनाया गया। इन मेलों में जरूरतमंदों को जहां एक और योजनाओं की सौगात मिली, वही अफसरों ने मौजूद लोगों को योजनाओं के फायदे बताए।

सीडीओ अनिल सिंह ने स्वयं ब्लॉक मोहम्मदी व पसगवा पहुंचकर गरीब कल्याण मेले में शिरकत की। उन्होंने दोनों ब्लॉकों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया, स्टालों पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों से उनकी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। सीडीओ ने मेले में आए ग्रामीणों से योजनाओं से जुड़कर अपने जीवन को संवारने की बात कही। उन्होंने गरीब कल्याण मेले में योजनाओं का लाभ लेने आए ग्रामीणों की जानकारी अनुरक्षित किए जाने वाली पंजिका भी देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन लोगों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने हेतु अपना आवेदन किया या अपना नाम लिखाया, संबंधित अधिकारी उनकी पात्रता का परीक्षण करते हुए यथाशीघ्र उन्हें लाभान्वित कराए। जिसकी डीएम व वह स्वयं मिलकर ब्लॉकवार समीक्षा करेंगे।

*इन जनप्रतिनिधियों ने किया ब्लॉको मेले का शुभारंभ*
सदर व नकहा ब्लॉक में विधायक सदर योगेश वर्मा, धौराहरा व ईसानगर ब्लॉक में विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, रमियाबेहड़ व निघासन में विधायक शशांक वर्मा, मितौली में विधायक सौरभ सिंह सोनू, कुम्भी में विधायक अरविंद गिरी, फूलबेहड़ में विधायक श्रीमती मंजू त्यागी,पसगवा ब्लॉक में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद रेखा अरुण वर्मा व पलिया में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री/खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी व विधायक रोमी साहनी ने मिलकर शुभारंभ किया। वही  ब्लॉक बांकेगंज में प्रमुख प्रतिनिधि रामनरेश, मोहम्मदी में ब्लाक प्रमुख महेंद्र बाजपेई, बेहजम में ब्लॉक प्रमुख वीना राज, बिजुआ में ब्लॉक प्रमुख विमल वर्मा व विधिवत शुभारंभ किया

*जिले भर में इन योजनाओं का मिला लाभ :*
डीएसओ वीपी सिंह ने बताया कि जिलेभर में गरीब कल्याण दिवस पर उज्जवला योजना 2.0  के तहत 3664 नए निशुल्क गैस कनेक्शन स्वीकृत हुए। जिसमे इंडियन गैस के 1913, भारत गैस 1718, एचपी गैस 37 कनेक्शन शामिल है। वही 208 नए राशन कार्ड निर्गत कर वितरित किए गए। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी व विधायक रोमी साहनी ने मिलकर ब्लॉक पलिया में क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत द्वारा राज्य वित्त एवं 14वें वित्त में 1.21 करोड़ की धनराशि से कराए गए 21 कार्यों का लोकार्पण हुआ। आयोजित मेलो में कुल 12861 जनमानस एवं ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पीएम आवास योजना के 400 लाभार्थी, समाज कल्याण 436 खाद्य एवं रसद विभाग 729, महिला कल्याण विभाग 685 पंचायती राज 461 कृषि विभाग 1496 शिक्षा विभाग 274 आयुर्वेदिक 406 दिव्यांगजन सशक्तिकरण 94 पिछड़ा वर्ग 93 अल्पसंख्यक 28 बाल विकास एवं पुष्टाहार 683 पशुपालन 328 उद्यान 137 श्रम 249 होम्योपैथिक 425 रेशम 148 स्वास्थ्य 2809 एनआरएलएम 786 खादी ग्रामोद्योग 46 मनरेगा 41 गन्ना 200 एवं लघु सिंचाई विभाग द्वारा 25 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

*इन विभागों ने लगाए स्टाल* : चिकित्सा, कृषि, उद्यान, महिला कल्याण, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि रक्षा, राजस्व, ग्राम्य विकास, मनरेगा सहित विभिन्न विभागों ने लगाए स्टाल।

*इन योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन के लगे काउंटर :*
एडिप व वयोश्री योजना में वीएलई ने आवेदन काउंटर लगाए गए। वही पीएम जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाए गए।

*इन अफसरों ने आवंटित ब्लॉकों में परखी मेले की व्यवस्थाएं, अपनी देखरेख व पर्वेक्षण में कराया मेला*
डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया के निर्देश पर डीडीओ अरविंद कुमार ने अपने आवंटन ब्लॉक धौराहरा, ईशानगर, रमियाबेहड़, निघासन, पीडी केके पांडेय ने मोहम्मदी, पसगवा, कुम्मी, बांकेगंज, उपायुक्त मनरेगा प्रेम प्रकाश त्रिपाठी ने ब्लाक लखीमपुर, नकहा, बेहजम, मितौली व डीसी-एनआरएलएम राजेंद्र कुमार श्रीवास ने ब्लाक फूलबेहड़, बेहजम, पलिया में भ्रमणसील रहकर मेले की व्यवस्थाएं परखने के साथ ही सकुशल मेला संपन्न कराया। बताते चलें कि आज गरीबों के कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें लाभ भी दिया गया। सरकार की ओर से चल रही योजनाओं से भी रूबरू कराया जाएगा।

*एलईडी वेन ने किया योजनाओं का बखान, बनी आकर्षण का केंद्र*
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उप्र लखनऊ की एलईडी वैन ने सरकार की योजनाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण हुआ। एलईडी वेन के जरिए सरकारी योजनाओं का बखान किया। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...