Friday 24 September 2021

*सेवामित्र पोर्टल पर कराएं पंजीकरण, मिलेगा रोज़गार और शहरवासी होंगे लाभान्वित**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*सेवामित्र पोर्टल पर कराएं पंजीकरण, मिलेगा रोज़गार और शहरवासी होंगे लाभान्वित*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी 24 सितंबर 2021*  : जिला रोजगार सहायता अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि सेवायोजन विभाग के माध्यम से बेरोज़गार अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से ”सेवामित्र” पोर्टल sewamitra.up.gov.in का विकास कराया गया है। सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षित एवं कौशल प्राप्त बेरोज़गार अभ्यर्थियों को स्वतः रोज़गार के क्षेत्रों (जैसे इलेक्ट्रिीशियन, प्लम्बर, इत्यादि) में रोज़गार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। साथ ही इस पोर्टल पर सेवाप्रदाता एजेंसियां एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी पंजीकृत होंगे।पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों के माध्यम से ही एजेंसी द्वारा काम लिया जाएगा। सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के कौशल प्राप्त अभ्यर्थियों द्वारा नागरिकों को सेवाएं (प्लम्बर, करापेंटर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटीशियन, एसी रिपेयर, कार रिपेयर, आइटी हार्डवेयर एण्ड सर्विसेज़, नर्सिंग सर्विसेज़, सैलाॅन फाॅर मेन एण्ड वूमेन, पैथाॅलाॅजी, ट्रैवेल एजेंसीज़, कम्प्यूटर रिपेयरिंग, इत्यादि) उपलब्ध करायी जाऐंगी। इसके अन्तर्गत सेवाप्रदाता के ज़रिए उक्त सेवा प्रदान की जानी है। यह एक आल-इन-वन प्लेटफाॅर्म है, जो नागरिकों व कुशल अभ्यर्थियों को समान रूप से लाभान्वित करेगा। 

*सेवाप्रदाताओं के सेवामित्र व्यवस्था से जुड़ने के लाभ :*

डिजिटल प्लेटफाॅर्म (पोर्टल/एप) द्वारा सेवाओं का जिला, मण्डल व प्रदेश स्तर तक विस्तार, 50 सीटर निःशुल्क काॅल सेन्टर एवं सेवामित्र हेल्पलाइन- 155330- की उपलब्धता, इस हेल्पलाइन के जरिए आम नागरिक सेवाऐं बुक कर सकते हैं। सेवाओं का विभिन्न उपलब्ध माध्यम से निःशुल्क प्रचार-प्रसार, प्रोजेक्ट वर्क, अर्थात ऐसे कार्य जिनमें सामान्यतः एक से ज्यादा दिनल लगें जैसे- पेन्टिंग, गृह निर्माण, कारपेन्टर, कैटरिंग आदि के कार्य को सेवामित्र के प्रोजेक्ट माॅड्यूल की टेण्डरिंग प्रक्रिया से प्राप्त किये जाने की सुविधा, सेवामित्र सेवा के माध्यम से प्राप्त बिजनेस का डिजिटल अकाउन्ट मेन्टेनेन्स, कोविड जैसी आपदाओं में भी निर्बाध काम (सरकार के गाईडलाइन्स के अनुरूप) पाने का अनूठा प्लेटफाॅर्म, सेवा क्षेत्र के नये उद्यमियों, स्टार्ट-अप आदि हेतु निःशुल्क/कम लागत पर रेडी टू यूज़ प्लेटफाॅर्म। "सेवामित्र प्लेटफाॅर्म” पर पंजीयन करने के लिए सेवाप्रदाताओं को सेवामित्र की वेबाइट sewamitra.up.gov.in पर जाकर ”सर्विस प्रोवाइडर रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक कर के सारी डीटेल्स भरेंगें। जिसमें जीएसटी डाॅक्यूमेन्ट, पैन काॅर्ड, आइटीआर डाॅक्यूमेन्ट, कम्पनी रजिस्ट्रेशन संबंधी डाॅक्यूमेन्ट्स जरूरी हैं। इच्छुक सेवा प्रदाता उक्त वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन स्वयं कर सकते हैं तथा जिला सेवायोजन कार्यालय की ई-मेल आईडी (deo.lk-up@gov.) या व्हाट्सऐप नंबर (9140915286) पर अपने सभी डाॅक्यूमेन्ट्स भेज सकते हैं। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप जिला सेवायोजन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...