Sunday, 26 September 2021

*सड़क सुरक्षा सप्ताह पर एआरटीओ के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज

*सड़क सुरक्षा सप्ताह पर एआरटीओ के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

लखीमपुर खीरी 26 सितंबर 2021  : मुख्य सचिव, उप्र शासन द्वारा दिये निर्देशों के अनुपालन में  30 सितंबर 2021 तक द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा।

रविवार को सप्ताह के तृतीय दिवस को सड़क सुरक्षा के मदेनजर परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों ने एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न मार्गो पर संचालित वाहनों को हेलमेट, सीट-बेल्ट, मोबाइल एवं ड्रंकन-ड्राइविंग के विरूद्ध सद्भावना पूर्ण चेक किया तथा उल्लंघन करते पाये गये वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 75 चालान किये। जिसमें गैर विधिक साइलेंसर पर 07 बुलेट का भी चालान हुआ। चेकिंग के दौरान उल्लंघनकर्ताओं को कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी उपलब्ध कराते हुए सड़क सुरक्षा सम्बन्धी वीडियो क्लिप भी मोबाईल फोन के ज़रिए दिखायी तथा जनमानस में पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित किये। वहीं मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा का संकल्प दिलाया। इस दौरान उपनिरीक्षक यातायात निर्मलजीत यादव मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...