Sunday 26 September 2021

*अटेवा पेंशन बचाओ मंच लखीमपुर की एक अति आवश्यक बैठक हुई संम्पन्न**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*अटेवा पेंशन बचाओ मंच लखीमपुर की एक अति आवश्यक बैठक हुई संम्पन्न*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
निघासन खीरी। अटेवा पेंशन बचाओ मंच लखीमपुर की एक अति आवश्यक बैठक शहर के गुरु नानक इंटर कॉलेज में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने की,तथा मुख्य वक्ता के रूप प्रदेश संगठन मंत्री संन्दीप वर्मा की गरिमामय उपस्थति रही।बैठक का संचालन जिला मीडिया प्रभारी डॉ0 कमल किशोर मौर्य ने किया।
बैठक को मुख्य वक्ता संन्दीप वर्मा ने संबोथित करते हुए कहा कि अटेवा/एनएमओपीएस द्वारा पुरानी पेंशन के लिए लगातार संघर्ष किया जा रहा है,जिसके परिणामस्वरूप विपक्षी राजनैतिक दलों ने मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए पुरानी पेंशन बहाली को चुनावी एजेंडे में रखने का मन बना लिया है।परन्तु वर्तमान सरकार खामोश है जिसका परिणाम आने वाले चुनाव भुगतना पड़ेगा।
 जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने कहा कि एन पी एस एवं निजीकरण देश के लिए घातक है और अटेवा इसका पुरजोर विरोध करता है।अटेवा द्वारा पेंशन के लिए जो आंदोलन सुरु हुआ था ,आज जनांदोलन बन चुका है।और उसी का नतीजा है कि यह मुद्दा देश का सबसे ज्वलन्त मुद्दा है।उन्होंने कहा कि जब सांसदों और विधायकों को एक नहीं चार चार पेंशन मिल सकती है तो शिक्षक कर्मचारियों को क्या एक भी नहीं मिल सकती?चुनाव से पहले एक बड़ा आंदोलन करके सरकार को अपनी ताकत दिखानी है जिसके लिए सभी तैयार रहें।जिला व ब्लॉक पदाधिकारी अपनी पूरी क्षमता से कार्य करें।उन्होंने सभी शिक्षक और कर्मचारियों से अपील की अपने हक़ के लिए आंदोलन में साथ आएं।
जिला सह संयोजिका श्रीमती नीलम राज ने कहा पेंशन हम सबके बुढ़ापे की लाठी है,उसको पाने के लिए पुरुषों के साथ महिलाओं को भी आगे आकर संघर्ष में बराबर की भागीदारी करनी होगी।उन्होंने सभी से एकजुट होने का आह्वान किया।
 सिचाई संघ के जिला मंत्री एवं अटेवा जिला सहसंयोजक सुरेंद्र मौर्य ने कहा कि सरकार द्वारा नित नए मुद्दे प्रायोजित तरीके से कर्मचारियों के बीच लाये जाते हैं ताकि हम सब उसी में फंसे रहे,परन्तु हम सब अपनी एक मांग पर अडिग हैं और अटेवा के साथ हैं।
  बैठक को पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संबोधित करते हुए कहा कि शिर्फ़ अटेवा ही ऐसा संगठन है जो पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार प्रयास कर रहा है,हमे विश्वास है कि हम सब कामयाब होंगे।हमारा संगठन सदैव अटेवा के साथ है।
 जिला प्रवक्ता प्रमोद वर्मा,जिला मंत्री लक्ष्मीनारायण दीक्षित,अमित शुक्ला,रामयश प्रजापति एवं ब्लॉक अध्यक्षो ने भी सम्बोधित किया।सभी ने कहा कि पेंशन शिक्षक कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है,सरकार इसे तत्काल बहाल कर देना चाहिए।नहीं तो हम इसे सरकार से छीनने की भी ताकत रखते हैं।
इस अवसर पर जिला सहसयोंजक सुरेंद्र मौर्य,सतीश वर्मा, सुनील प्रकाश,जिला सह संयोजिका नीलम राज,प्रवक्ता प्रमोद वर्मा जिला मंत्री बलवीर सिंह यादव,लक्ष्मीनारायण दीक्षित,सोमेंद्र मौर्य,,विकास वर्मा, जिला संगठन मंत्री अमित शुक्ला,अवधेश प्रताप सिंह,मनोज वर्मा,विनोद विश्वकर्मा,पारस वर्मा, मीडिया प्रभारी रामानुज वर्मा, माधव चतुर्वेदी,संतोष वर्मा, कमलेश यादव,ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पटेल, नागेंद्र वर्मा, जावेद अख्तर,आनंद पाल,पंकज वर्मा,,तीर्थमणि त्रिपाठी,राम मिलन भार्गव,मनोज वर्मा,सोनिया शर्मा,पूनम,प्राची श्रीवास्तव,प्रिया वालिया, फरजाना खान, शिखा ,नरेंद्र,,राम सजीवन विश्वकर्मा,हरिशंकर वर्मा आदि सैकड़ो शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...