Friday, 24 September 2021

*असम मे गरीब किसान मुस्लिम बस्ती पर पुलिस फायरिंग और बीजेपी सरकार के नाजीवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*असम मे गरीब किसान मुस्लिम बस्ती पर पुलिस फायरिंग और बीजेपी सरकार के नाजीवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी*


*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

दिनांक -24/9/2021 को सोशल *डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया Sdpi बेगूँ* कि जानिब से असम कि बीजेपी सरकार के नाजी आर्डर के विरोध मे इमाम चोक बेगूं में जबरदस्त विरोध किया गया तथा नारेबाजी कि गई


*विधानसभा अध्यक्ष शाहिद हुसैन मंसूरी,* ने बताया के *असम के दरांग जिले* में ग्रामीणाें कि बस्ती को अवैध बता कर सरकार के आदेश पर असम पुलिस द्वारा हमला किया गया और विरोध करने वाले किसानों पर गोलीबारी व बर्बरता कि गई, जिसमें सद्दाम हुसैन, फरीद, और जुबिन अली  कि मौत हो गई व सैकड़ो घायल हो गए

पुलिस ने पूरे गांव मे ज्यादातर मकानों को तोड़ दिया गया 

तथा पुलिस के साथ आए केमरामैन मृत पड़े व्यक्ति पर कूदता हुआ दिखाई दे रहा है

केमरामैन बिजय बोनिया कि ऐसी हरकत पर पूरे देश के लोग स्तब्ध है


*SDPI माँग करती है के दोषी पुलिस वालो व केमरामैन पर IPC कि धारा 302 के तहत केस चलाया जाए*

*-और इस पूरे मामले कि न्यायिक जांच हो!*

*-और गरीब गांव वालों को उचित मुआवजा दिया जाए!*


इस प्रदर्शन मे बेगूँ विधानसभा अध्यक्ष शाहिद हुसैन मंसूरी, सह सचिव जुनेद अहमद अंसारी, शाहिद शाह, रमीज अंसारी (राजू), रमीज अंसारी(जन्दरान), बरकत अली, शाहिद खान, शेर खान, मोइनुद्दीन अंसारी, रफिक़ अजमेरी, वसीम अकरम, जमील अंसारी, इस्तियाक़ अंसारी, तनवीर अजमेरी, जाफर अजमेरी, तौसीफ अजमेरी, फरीद अंसारी व कई पार्टी के कार्यकर्त्ता व अवाम ने हिस्सा लिया

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...