Friday 28 June 2024

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवाददाता* ✍️✍️मोहम्मदी खीरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी के दिशा निर्देशन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी अधीक्षक मयंक मिश्रा मय चिकित्सा टीम द्वारा क्षेत्र में संचालित अस्पतालों का निरीक्षण किया गया।जिसमें मानक ना पूरे होने के कारण कुशल हॉस्पिटल अशोक चौराहा को सीज कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आख्या प्रेसित की गई।न्यू संजीवनी हॉस्पिटल मोहम्मदी में निरीक्षण के दौरान सभी मानक पूरे पाए गए संचालक ने बताया नवीनीकरण प्रक्रिया हेतु नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।तो वहीं विद्यावती हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर नीतिश त्रिवेदी ने बताया आयुष चिकित्सक होने के कारण उनके चिकित्सालय के पंजीकरण की प्रक्रिया क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी खीरी द्वारा पूर्ण की जा रही है।वही आरुष मेडिकल सेंटर के संचालक दानिश कुरेशी द्वारा अधीक्षक को अवगत कराया गया कि उनके केंद्र में फिजियोथेरेपी का कार्य किया जाता है,क्योंकि वह स्वयं फिजियोथैरेपिस्ट है।अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी ने बताया निर्धारित मानकों का सत्यापन चिकित्सा टीम द्वारा विभिन्न चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान किया जाएगा तथा मानक विहीन अस्पताल पाए जाने पर अस्पताल को सीज कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहेगा।

Tuesday 18 June 2024

लड़की को सरेराह आखिरी सांस तक मारता रहा सिरफिरा आशिक, कांप गया हर कोईमुंबई के वसई में एक सिरफिरे आशिक ने 20 वर्षीय युवती की लोहे के पाने से मार-मारकर हत्या कर दी. हत्या को सभी के सामने सड़क पर इतनी बेरहमी से अंजाम दिया गया कि हर कोई कांप गयावह तब तक तक युवती पर वार करता रहा, जब तक की उसकी जान नहीं चली गई. आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. 27 सेकंड में हमलावर युवती पर सरेआम 15 वार करता रहता है और तब तक मारता है जब तक की युवती ने दम नही तोड़ दिया....पास से गुजर रहे सैकड़ों लोगों में से किसी ने भी इस अकेले हमलावर युवक पर काबू करने की कोशिश नही कीनोट- दोनो वीडियो बेहद खौफनाक और दर्दनाक हैं, यदि आवश्यक न हो तो वीडियो कतई न देखें

Sunday 16 June 2024

*ब्रेकिंग न्यूज़ विनर का न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवाददाता* ✍️✍️ लखनऊ -पलक झपकते ही चार पांच सोने की चैन मुट्ठी मेंऔर फिर आराम से उठकर चला भी गयाइंदिरा नगर भूतनाथ मार्केट की घटना

*ब्रेकिंग न्यूज़ विनर का न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवाददाता* ✍️✍️ *लखनऊ बहन के ससुराल सीतापुर गए भाई पर उसके ही जीजा ने चाकुओ से हमला बोला*जिंदगी मौत से ट्रामा सेंटर में लड़ रहे राहुल जोशी की थोड़ी देर पूर्व हुई मौत

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवाददाता* ✍️✍️उत्तर प्रदेश- देखिए हैवानियत का ये वायरल वीडियो बागपत का बताया जा रहा है युवक को देखकर कुत्ता भौंकने लगा तो गुस्से में युवक ने उसकी टांग पकड़ी और उठाकर सड़क पर बार बार पटकना शुरू कर दिया,10-12 बार जमीन पर पटका इससे कुत्ते की सारी हड्डियां टूट जाने से मौत हो गयी* *युवक का नाम सावेज उर्फ गट्टू पुत्र मेहरबान,निवासी बड़ौत बताया जा रहा है*फिलहाल युवक पर मुकदमा दर्ज हो गया है

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवाददाता* ✍️👌मोहम्मदी खीरी नगर के कल गोला रोड ग्राम दिलावरपुर के आगे आईटीआई कॉलेज के सामने ऑटो रिक्शा जा रहा था कि अचानक उसके सामने बाइक आने से अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे चार लोग घायल हो गए जिनको 108 एम्बुलेंस यूपी 32 बीजी 9635 से सीएचसी मोहम्मदी लाया गया जहां घायलो का मुन्नी (48), साइमा (20), राशिद (45) , जीशान (18) निवासी अमीननगर को डॉक्टरों ने उपचार किया और राशिद (45) को जिला शाहजहापुर अस्पताल रेफर कर दिया।

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवाददाता* ✍️👌मोहम्मदी खीरी नगर के कल गोला रोड ग्राम दिलावरपुर के आगे आईटीआई कॉलेज के सामने ऑटो रिक्शा जा रहा था कि अचानक उसके सामने बाइक आने से अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे चार लोग घायल हो गए जिनको 108 एम्बुलेंस यूपी 32 बीजी 9635 से सीएचसी मोहम्मदी लाया गया जहां घायलो का मुन्नी (48), साइमा (20), राशिद (45) , जीशान (18) निवासी अमीननगर को डॉक्टरों ने उपचार किया और राशिद (45) को जिला शाहजहापुर अस्पताल रेफर कर दिया।

Saturday 15 June 2024

एक जुलाई से देशभर में भारतीय न्याय संहिता यानी BNS लागू हो जाएगी। ये आईपीसी की जगह लेगी। यानी हर पुलिस स्टेशन में केस अब आईपीसी की धाराओं की जगह बीएनएस की धाराओं में दर्ज होगा। नया कानून अपनी नई भाषा और परिभाषा के साथ होगा।1 जुलाई से दिल्ली समेत पूरे देश का कानून अपनी नई ‘भाषा और परिभाषा’ के साथ सामने होगा। ब्रिटिश काल में सन 1860 में अंग्रेजों ने अपनी सुविधानुसार जिस IPC (INDIAN PENAL CODE) को लागू किया था। उससे लगभग छुटकारा मिल जाएगा। तो अब आईपीसी नहीं, बल्कि BNS (भारतीय न्याय संहिता) बोलेंगे पुलिस के ‘जनाब’। एफआईआर के हेड लाइन के साथ, सेक्शन, डिजिटल, फॉरेंसिक जांच के तौर तरीके सभी बदले जा चुके हैं।

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादादता* ✍️✍️*मोहम्मदी, शाशन और हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शाम होते ही तहसील मोहम्मदी में मिट्टी और बालू खनन को लेकर प्रेस क्लब मोहम्मदी ने मुख्यमंत्री को संबोधित उपजिलाधिकारी डॉक्टर अवनीश कुमार पुलिस उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया*

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादादता* ✍️✍️*मोहम्मदी, शाशन और हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शाम होते ही तहसील मोहम्मदी में मिट्टी और बालू खनन को लेकर प्रेस क्लब मोहम्मदी ने मुख्यमंत्री को संबोधित उपजिलाधिकारी डॉक्टर अवनीश कुमार पुलिस उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया*

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादादता* ✍️✍️*विधायक ने योग सप्ताह क्या किया शुभ आरंभ* विधायक कस्ता सौरभ सिंह सोनू ने मितौली में योग सप्ताह का शुभारंभ किया इस मौके पर जिलाधिकारी खीरी , मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक खीरी व , एसडीएम मितौली मौजूद रहे तथा अन्य सभी प्रमुख अधिकारियों के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के आवश्यक निर्देश दिए।

Friday 14 June 2024

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादादता* ✍️✍️ मोहम्मदी खीरी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला शुक्लापुर में 35 वर्षीय छत पर सो रही महिला के किसी ने मारे चाकू बुरी तरह से जख्मी।

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवाददाता* ✍️✍️लखीमपुर खीरी- खनन माफिया की ट्राली से मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की मौत और कुछ दिन पहले हरदोई में भी एक डम्पर से आठ लोगों की मौत हो चुकी है इसी मामले को लेकर खीरी लोकसभा के सांसद उत्कर्ष वर्मा जिलाधिकारी से मिले और अवैध खनन रोकने की मांग जारी

Thursday 13 June 2024

जनपद खीरी की कोतवाली पसगवां के अन्तर्गत ढकिया पासी ग्राम के, दो पक्षों के मु.अ.स.186 व 187 धारा 323,504,506,आईपीसी के क्रास केस में विवेचना कर रहे दरोगा रंजीत सिंह यादव पर रिश्वत में रुपये 30,000/ मांगने के गंभीर आरोप का वीडियो वायरल

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️मीडिया से दूरी बनाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही के निर्देश*पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई के निर्देश*मीडिया से दूरी बनाने वाले पुलिस कर्मियों पर थानेदारों पर होगी कार्रवाई*सीएम योगी का बड़ा बयान दूरी बनाने वाले किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे*सीएम योगी का ऐलान पत्रकार से अवध व्यवहार करने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई*सीएम योगी का ऐलान मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर दे जानकारी नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️घरेलू गैस सिलेण्डर से रिफिलिंग के दौरान कार में लगी आग,लोगों में फैली दहशतजनपद लखीमपुर खीरी के कस्बे मोहम्मदी में रात करीब 8 बजे घरेलू गैस सिलेण्डर से इको कार में रिफिलिंग के दौरान आग लग गई। आबादी बस्ती के बीच पेट्रोल पंप के सामने गली में घटना से अफरा-तफरी मच गई। आग से इको कार धूं-धूं करके जल..........!!

Hey!, check out this story https://pasthi.com/u/sanjay/comment/2lHdI1SI8/

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवाददाता* ✍️✍️ मोहम्मदी खीरी विधुत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिजली न मिलने से नाराज जनता*लगातार विद्युत सप्लाई न मिलने से जनता में आक्रोश

*ईद उल अजहा बकरीद के त्यौहार को परंपरागत रूप से मनाए जाने के संबंध में क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई --------------------------------------- *ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवाददाता* ✍️✍️----------------------------------------*आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की गयी अपील*क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह की उपस्थिति में आगामी त्योहार बकरीद को सकुशल संपन्न कराने, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु कल दिनांक 12.06.2024 को पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों से त्योहार के दौरान आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, साथ ही मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखें साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों असामाजिक तत्वों किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियां दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें साथ ही सोशल मीडिया पर कोई ऐसा कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भड़काऊ गलत अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें, लोगों से शांति व आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी

मोहम्मदी पुलिस ने चोरी की 05 मोटरसाइकिल बरामद के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मोहम्मदी पुलिस ने चोरी की 05 मोटरसाइकिल बरामद के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
लखीमपुर। पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी महोदय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 13.06.2024 को थाना मोहम्मदी पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुवायां बैरियर के आगे पैट्रोल पम्प के सामने गोला रोड थाना मोहम्मदी जिला खीरी से अभियुक्तगण 1.विवेक उर्फ राजा नि0 ग्राम झखरा थाना मोहम्मदी जिला खीरी 2.विपिन कुमार पुत्र स्व0 सत्यपाल नि0 मनीष कुमार वर्मा का मकान मोहल्ला भारत भूषण कालोनी गोला खीरी 3.सुमित उर्फ फट्टू पुत्र सियाराम नि0 ग्राम घरथनिया थाना हैदराबाद जिला खीरी को चोरी की मोटरसाईकिलों जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी के साथ गिरफ्तार किया गया । पकडे गये अभियुक्तगणों से मौके से 02 मोटरसाईकिलें चोरी की बरामद हुई व अभियुक्तगणों की निशांदेही पर 03 अन्य चोरी की मोटरसाईकिलें कुल 05 चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद हुई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 420/2024 धारा 41 CrPC व 411/413/414/420/379 IPC पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण
1.विवेक उर्फ राजा पुत्र ओम कुमार नि0 ग्राम झखरा थाना मोहम्मदी जिला खीरी
2.विपिन कुमार पुत्र स्व0 सत्यपाल मनीष कुमार वर्मा का मकान मोहल्ला भारत भूषण कालोनी गोला खीरी
3.सुमित उर्फ फट्टू पुत्र सियाराम नि0 ग्राम घरथनिया थाना हैदराबाद जिला खीरी

बरामदगीः-
05 अदद मोटरसाइकिल

पंजीकृत अभियोगः-
अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र स्व0 सत्यपाल-
1.मु0अ0सं0 420/2024 धारा 41 CrPC व 411/413/414/420/379 IPC थाना मोहम्मदी खीरी
2.मु0अ0सं0 339/2024 धारा 379 भादवि थाना मोहम्मदी खीरी
3.मु0अ0सं0 248/2024 धारा 379 भादवि थाना मोहम्मदी खीरी
4.मु0अ0सं0 255/2021 धारा 306 भादवि थाना हैदराबाद खीरी
5.मु0अ0सं0 231/2020 धारा 352/504/506 भादवि थाना हैदराबाद खीरी
6.मु0अ0सं0 142/2019 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना हैदराबाद खीरी
7.मु0अ0सं0 164/2027 धारा 506 भादवि थाना गोला जिला खीरी

*अभियुक्त विवेक उर्फ राजा पुत्र सियाराम -*
1.मु0अ0सं0 420/2024 धारा 41 CrPC व 411/413/414/420/379 IPC थाना मोहम्मदी खीरी
2.मु0अ0सं0 339/2024 धारा 379 भादवि थाना मोहम्मदी खीरी
3.मु0अ0सं0 248/2024 धारा 379 भादवि थाना मोहम्मदी खीरी

*अभियुक्त सुमित उर्फ फट्टू पुत्र सियाराम-*
1.मु0अ0सं0 420/2024 धारा 41 CrPC व 411/413/414/420/379 IPC थाना मोहम्मदी खीरी
2.मु0अ0सं0 339/2024 धारा 379 भादवि थाना मोहम्मदी खीरी
3.मु0अ0सं0 248/2024 धारा 379 भादवि थाना मोहम्मदी खीरी

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1.उ0नि0 बाबूराम
2.उ0नि0 संजीत तिवारी
3.हे0का0 अरविन्द चन्देल
4.हे0का0 नीरज सिंह
5.का0 शिवम राणा
6.का0 पुनीत कुमार
7.का0 सुधीर कुमार
8.का0 नितिन कुमार
9.का0 योगेश कुमार
10.का0 गौतम कुमार

Tuesday 11 June 2024

*मोहम्मदी खीरी

मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह समस्त पुलिस स्टाफ के सौजन्य से विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
 *
 *ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज लाइव चांदनी खान संवाददाता** ✍️✍️

मोहम्मदी कोतवाली पर पावन ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार के शुभ अवसर पर समस्त पुलिस परिवार के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक  चंद्रशेखर सिंह ने उपवास रखकर पूजन अर्चना करने के उपरांत भंडारे का शुभारंभ किया भंडारे में  राहगीरों को हलवा शरबत छोले चावल तरबूज प्रसाद वितरित किया गया तीसरे बड़े मंगल को लोगो ने खूब छका भंडारा पिया शरबत तपती धूप एवं उमस भरी गर्मी में लोगों ने ठंडा शरबत पीकर गले को तर किया मोहम्मदी पुलिस स्टाफ द्वारा पूरे सेवा भाव के साथ लोगों को प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह क्राइम इंस्पेक्टर आरके तिवारी कस्बा इनचार्ज बाबूराम उप निरीक्षक देशराज सिंह उप निरीक्षक संजीत तिवारी उप निरीक्षक रामचंद्र उप निरीक्षक टीटू कुमार हेड कांस्टेबल शिव बहादुर कांस्टेबल चंदेल सिंह काo नीरज सिंह का0 अवधेश कुमार का0 करण शर्मा का0 पंकज मिश्रा का0 सत्यवीर समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा पूरे सेवा भाव के साथ लोगों को प्रसाद वितरित किया गया
*मोहम्मदी खीरी

मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह समस्त पुलिस स्टाफ के सौजन्य से विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
 *
 *ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज लाइव चांदनी खान संवाददाता** ✍️✍️

मोहम्मदी कोतवाली पर पावन ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार के शुभ अवसर पर समस्त पुलिस परिवार के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक  चंद्रशेखर सिंह ने उपवास रखकर पूजन अर्चना करने के उपरांत भंडारे का शुभारंभ किया भंडारे में  राहगीरों को हलवा शरबत छोले चावल तरबूज प्रसाद वितरित किया गया तीसरे बड़े मंगल को लोगो ने खूब छका भंडारा पिया शरबत तपती धूप एवं उमस भरी गर्मी में लोगों ने ठंडा शरबत पीकर गले को तर किया मोहम्मदी पुलिस स्टाफ द्वारा पूरे सेवा भाव के साथ लोगों को प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह क्राइम इंस्पेक्टर आरके तिवारी कस्बा इनचार्ज बाबूराम उप निरीक्षक देशराज सिंह उप निरीक्षक संजीत तिवारी उप निरीक्षक रामचंद्र उप निरीक्षक टीटू कुमार हेड कांस्टेबल शिव बहादुर कांस्टेबल चंदेल सिंह काo नीरज सिंह का0 अवधेश कुमार का0 करण शर्मा का0 पंकज मिश्रा का0 सत्यवीर समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा पूरे सेवा भाव के साथ लोगों को प्रसाद वितरित किया गया
*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️मोहम्मदी खीरी। बरसात शुरू होने को कुछ समय शेष है,नगर के सभी प्रमुख नालो की सफाई अभी होना बाकी है।शायद पालिका प्रशासन को मोहम्मदी का जलभराव दूर-दूर तक नही दिखता।

*जबकि हर साल नाला सफाई के नाम पर मोटा पैसा खर्च किया जाता है,अब वो सफाई कौन से नालो की होती जो नगर को जलभराव से मुक्ति नही दिला पाती।

*इस संबंध में जब आज अधिशाषी अधिकारी से जानकारी लेनी चाही तो उनका फोन नही उठा,और जब 10:30 पर कार्यालय जाकर संपर्क करना चाहा तो विभागीय कर्मचारियों ने बताया अभी नही आई है।

Monday 10 June 2024

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️ हापुड़ में टोल प्लाजा पर चला बुलडोजर➡टोल प्लाजा पर बुलडोजर चलाकर तोड़फोड़➡बुलडोजर से टोल कर्मचारियों को कुचलने का भी प्रयास ➡बुलडोजर ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की➡टोल कर्मियों सहित टोल पर मौजूद यात्रियों में मची भगदड़➡पिलखुवा कोतवाली के छीजारसी टोल प्लाजा का मामला

धौरहरा कोतवाली बच के जइयो,क्योंकि पत्रकारों का मजाक उड़ाने में माहिर हैं प्रभारी व क्षेत्राधिकारीबॉक्स-पहले दलालों के हाथ में पहुंचती है फरियादियों की तहरीरआगंतुक रजिस्टर में नहीं दर्ज होता दलालों का नामसुबह से लेकर शाम तक कोतवाली में जमे रहते हैं दलाल कथित पत्रकारसूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जल्द ही प्रदेश मुखिया से होगी शिकायत लोकमित्र,श्रीकांत सिंह शाक्यलखीमपुर-खीरी। गौर करियेगा कि जब भी आप धौरहरा कोतवाली व क्षेत्राधिकारी धौरहरा से फरियाद को लेकर मिलने जायें तो बच के जइयो क्योंकि कोतवाली में मजाक उड़ाना अब आम बात हो गयी है।धौरहरा कोतवाली में दलालों का बोलबाला है। सुबह होते ही दलाल थाने में डेरा जमा लेते हैं और देर रात को ही थाने से घर जाते हैं। पीड़ित की तहरीर पुलिस से पहले दलालों के हाथ में पहुंचती है, उसके बाद दलाल संतुष्ट हुआ तो तहरीर पर कार्रवाई की जाती है,अन्यथा नही,क्योंकि सरकार की छवि धूमिल कर रहे कथित पत्रकार और दलालों को संरक्षण दे रहे प्रभारी से लेकर उपनिरीक्षक और पुलिस कर्मी इन दलालों से हाथों से गुजर आई शिकायत पर ही धौरहरा कोतवाली में कार्यवाही की जाती है।एक सच्चे और ईमानदार देशभक्त ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि अब सुबे के मुख्यमंत्री योगी बाबा से होगी शिकायत और कार्रवाई की मांग की जाएगी।सत्ताधारी पार्टी के ही कुछ पुराने कार्यकर्ताओं ने पार्टी की बदनामी करा रहे इन दलालों के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बनाया है। पहले प्रदेश पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से की जायेगी शिकायत पुराने भाजपा कार्यकर्ता और पत्रकार,भाजपा नेता का सुबह से कोतवाली परिसर कोतवाल और उपनिरीक्षक के साथ दिन भर चलती गप्प के साथ शिकायतकर्ताओं व फरियादियों की सौदेबाजी का दिनभर खेल होता नजर आता है।सूत्रों के अनुसार सरकार बदलने के साथ ही कथित रूप से बैठे दलालो की बदल जाती पार्टीयां सामने बैठ दलाल कभी पत्रकार तो कभी भाजपा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बन रौब झाडते हुए अमुख शिकायत पर कार्रवाई करवा लेते हैं दलाल पूरे दिन कोतवाली में रहकर पीड़ितों की शिकायत सुनता है और दोनों पक्षों से रुपये ऐंठता है। इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव पर इसका असर दिखाई पड़ा है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसका असर ज्यादा से ज्यादा देखने को मिलेगा,क्योंकि सरकार की छवि धूमिल करने पुलिस विभाग के प्रभारी से लेकर सिपाही तक कोई कोर कसर नही छोड़ रहें हैं,शायद इसका असर आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है।थाने में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों से मधुर सम्बन्धों के चलते वह मनचाहे फैसले कराता रहता है।थाने के गेट पर रखा रहने वाला आगंतुक रजिस्टर तो जैसे मजाक बनकर रह गया है। पूरे दिन थाने में जमे रहने के बावजूद रजिस्टर में दलालों के नाम की एंट्री नहीं की जाती है। कोतवाली जाने वाले पीड़ितों के नाम भी जरूरी होने पर ही रजिस्टर में दर्ज किए जाते हैं, जबकि एसपी के आदेश हैं कि थाने आने वाले हर व्यक्ति का नाम रजिस्टर में दर्ज किया जाना चाहिए।थाना दिवस में आगे पड़ी कुर्सियों पर लगता है दलालों का जमावड़ा,गर्म मौसम के चलते हाफ कपड़े पहुंचे एक पत्रकार के कपड़ों को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी धौरहरा ने मजाक उड़ाते हुये अपनी मुस्कुराहट जाहिर की।क्या गर्मी के मौसम में पत्रकार द्वारा हाफ कपड़े पहनकर कोतवाली जाना कोई गलती तो नही है। जबकि कोतवाली परिसर से लेकर बाजार हाट तक हाफ कपड़ों में सिपाही व उपनिरीक्षक खैनी धूम्रपान करते फिरते हैं,तो इस पर क्षेत्राधिकारी महोदय की नजर नही पड़ती क्यों ?सुबह से शाम तक थाने पर मौजूद रहने वाले इन चहेतों के लिए पुलिस डीएम के निर्देशो को नहीं मानती है।महिला उत्पीड़न से लेकर दहेज प्रताड़ना, मारपीट व हत्या के मुकदमे भी लिखने में महीना तक दौड़ाया जाता है फरियादियों व पीड़ित महिलाओं को जिसमें किसी को मिलती है सफलता हुआ किसी को निराश।इन्हीं दलालों और कथित के चलते क्षेत्र मे सबसे बड़ी घटना के रूप मे होलागढ़ में हो एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है और पुलिस के कान में जूं तक नही रेंगी,आखिर क्यों ?प्रदेश सरकार व जिलाधिकारी ने निर्देश दे रखे हैं कि अनाधिकृत रूप से पार्टी का झंडा लगे और पद नाम लिखे वाहन, प्रेस, पुलिस लिखे वाहन और अवैध रूप से हूटर आदि लगाने वाले वाहनों की चेकिंग कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन पुलिस के चहेतों की लग्जरी कार कोतवाली परिसर में ही खड़ी रहती है। उक्त वाहन पर भाजपा का झंडा भी लगा हुआ है,लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठती है और पुलिस की सरपरस्ती में क्षेत्र में जमकर अवैध मिट्टी का खनन चल रहा है उस पर भी क्षेत्राधिकारी की नजर नही पड़ती अगर उनकी नजर पड़ती है तो सिर्फ पत्रकारों के कपड़ो पर। इसीलिये जब भी आप कोतवाली धौरहरा जाइयेगा तो बच के जइयो क्योंकि क्षेत्राधिकारी महोदय की नजरें केवल सामने वाले के कपड़ों पर रहती है न कि पीड़ितों पर।

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवाददाता* ✍️✍️ लखीमपुर-खीरी।थाना शारदा नगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव में आकाश कुमार गौतम पिता हीरालाल गौतम जो आन लाईन काफी दिमाग वाला है उसने एक पत्रकार पर हमला कर दिया पत्रकार चोटिल हुआ मामला थाने पहुंचा तो 
थाना प्रभारी बृजेश कुमार मौर्य प्रभारी जी कह रहे वह लड़का पागल किसी को भी मार सकता किसी को डंडा मार रहा है। तो शिकायत लेकर थाने जाने  की कोई जरूरत नहीं क्योंकि प्रभारी जी की बात  पर विश्वास करने पर जान भी जा सकतीं हैं।वह पागल है आज डंडा मार रहा है कल गोली मार देगा 302 हो जाएगा फिर भी प्रभारी जी बताएंगे की पागल है छोड़ो मार दिया तो मार दिया

प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक नम्बरो की जानकारी! यह सब टोल फ्री है!!*

*प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक  नम्बरो की  जानकारी! यह सब टोल  फ्री है!!*
_________________________
विद्युत सेवा                        1912

पुलिस सेवा                        112

अग्नि  सेवा                        101

एमबुलैस  सेवा                   102

यातायात  पुलिस                103

आपदा  प्रबंधन                  108

चाइल्ड लाइन                  1098

रेलवे  पूछताछ                   139

भ्रष्टाचार  विरोधी              1031

रेल  दुर्घटना                     1072

सड़क  दुर्घटना                 1073

सी एम सहायता  लाइन     1076

क्राइम  सटायर                 1090

महिला  सहायता  लाइन     1091

पृथ्वी  भूकम्प                  1092

बाल शोषण  सहायता       1098

किसान  काल  सेन्टर        1551

नागरिक  काल  सेन्टर  155300

 ब्लड बैंक         9480044444

कृपया  सभी  ग्रुप मे भेजेl

धन्यवाद!

breking

ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता
 मुज्जफरनगर- लड़कियों से आये दिन छेड़छाड़ करने वाले आरोपी सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैकल सलमान का एक वीडियो वायरल हुआ था , जिसमे वो एक लडक़ी के साथ पीछे से छेड़छाड़ करते दिख रहा था यूपी पुलिस ने आज बिना गोली चलाये सलमान को लँगड़ा करके गिरफ्तार कर लिया है

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवाददाता* ✍️✍️ गोला - गोला वनरेंज के अंतर्गत पुनरभू ग्रंट में रामनिवास के खेत के समीप फंदे से फसा मिला तेंदुए का मृत शावक, एक साल से कम उम्र वन विभाग की लापरवाही आई सामने ,काफी देर तक फंदे में फंसे रहने के चलते शावक की हुई मौत

Saturday 8 June 2024

*भाजपा में बहुत बड़े बदलाव की तैयारी*⬆️लखनऊ से लेकर दिल्ली तक भाजपा संगठन और मंत्रिमंडल में बहुत बड़े बदलाव की तैयारी।⬆️शिवराज सिंह चौहान बन सकते हैं नए भाजपा अध्यक्ष।यूपी में भी स्वतंत्र देव सिंह या श्रीकांत शर्मा को बनाया जा सकता है प्रदेश अध्यक्ष।⬆️यूपी मंत्रिमंडल में भी हो सकता है बहुत बड़ा फेरबदल।⬆️जिन विधायकों की सीट पर भाजपा हारी है और वह सरकार में मंत्री हैं,उनकी हो सकती है छुट्टी।जिन विधायकों की सीट पर भाजपा जीती है,सांसद भले ही हार गए हों उन विधायकों को मिल सकती है लालबत्ती।इससे अन्य विधायकों को भी एक संदेश जाएगा जिनकी विधानसभा में भाजपा हारी है।⬆️इस लिहाज से खीरी में पलिया विधायक और धौरहरा लोकसभा में महोली विधायक को मिल सकती है लालबत्ती।खीरी के निघासन में भी भाजपा जीती है लेकिन यह भाजपा प्रत्याशी की अपनी ही कर्मभूमि थी,इस वजह से निघासन विधायक फिलहाल लालबत्ती की दौड़ से बाहर।⬆️निवर्तमान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को केंद्र के भाजपा संगठन में या फिर राज्यसभा में मिल सकती है जगह।⬆️लम्बे समय से हाशिये पर और उपेक्षित चल रहे शाहनवाज हुसैन,मुख्तार अब्बास नकवी और राजीव प्रताप रूड़ी को भी मिल सकती है केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह।

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇🏻*=============================**1* NDA ब्लॉक: PM हाउस पर शाह-नड्डा की बैठक; कल शपथ, सुरक्षा में पैरामिलिट्री की 5 कंपनियां तैनात; 500 CCTV से निगरानी*2* I.N.D.I.A. ब्लॉक: CWC बैठक में खड़गे बोले- भारत जोड़ो यात्रा से सीटें बढ़ीं; अखिलेश यूपी नेता विपक्ष का पद छोड़ेंगे, सांसद रहेंगे*3* हमें 24 घंटे, 365 दिन लोगों के बीच रहना होगा', कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में बोले खरगे*4* कांग्रेस सांसदों की मांग- राहुल विपक्ष के नेता बनें, राहुल बोले- मुझे कुछ वक्त दीजिए; 10 साल से लोकसभा में यह पद खाली*5* NEET 2024: देश के सबसे बड़े मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम, नीट 2024 में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए आईएमए जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने सीबीआई जांच की मांग की है और सभी छात्रों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए" पुन: परीक्षा का भी अनुरोध किया*6* नीट यूजी रिजल्ट पर बढ़ते विवाद को देखते हुए भारत के शिक्षा विभाग की ओर से प्रेस क्रॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रेस वार्ता में नीट यूजी रिजल्ट में गड़बड़ी से जुड़े सभी आरोपो पर सफाई दी गई*7* प्रेस वार्ता में कहा गया है कि 'यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष और अन्य शिक्षाविदों को मिलाकर कमेटी बनाई गई है, जो नीट के मामले की जांच करेगी। समिति एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। उसके बाद फैसला लिया जाएगा*8* चंद्रबाबू परिवार की संपत्ति 5 दिन में ₹858 करोड़ बढ़ी, 35.71% हिस्सेदारी वाले हेरिटेज फूड्स के शेयर 55% चढ़े; आंध्र-केंद्र में जीत से बढ़ा भरोसा*9* नीतीश कुमार को इंडिया ब्लॉक से पीएम का ऑफर, केसी त्यागी ने किया दावा, कहा- सीएम ने ठुकराया प्रस्ताव, आरजेडी बोली- जुमलेबाजी नहीं नाम बताएं*10* जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द कराए जाने के संकेत, पार्टी सिंबल के लिए मांगे गए आवेदन*11* मनोज जारंगे फिर आमरण अनशन पर बैठे, बोले- इस बार मराठा आरक्षण नहीं मिला तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ूंगा*12* रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का निधन, हैदराबाद के हॉस्पिटल में भर्ती थे; मोदी बोले- उन्होंने पत्रकारिता-फिल्म की दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी*=============================*

*खबर आज और कल से....* 🔅 थप्पड़ कांड पर चुप बॉलीवुड, कंगना बोलीं- आतंकी हमले का जश्न मनाने वालों तुम्हारे साथ भी होगा...🔅 नीट रिजल्ट में धांधली? स्टूडेंट्स सुसाइड से दुखी प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा🔅 दिल्ली में ACB का बड़ा एक्शन, 62 अस्पतालों और नर्सिंग होम में की छापेमारी🔅 RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, 6.5 फीसदी पर कायम🔅 राजनाथ सिंह ने NDA के संसदीय दल के नेेता के लिए रखा मोदी के नाम का प्रस्ताव🔅 *नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, चंद्रबाबू नायडू-नीतीश बोले- आप देश के लिए काम कीजिए, हमारा पूरा समर्थन*🔅 'NDA हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस', गठबंधन पर बोले मोदी🔅 'नहीं रुकेगी इकोनॉमी की रफ्तार...', चंद्रबाबू नायडू बोले- रहेगा PM मोदी को पूरा समर्थन🔅 NDA: विपक्षी गठबंधन पर PM का तीखा हमला, बोले- हम हारे कहां से भाई, ये एनडीए की महाविजय; जीत पचाना जानते हैं🔅 PM Modi: अगले 10 साल एनडीए की सरकार रहेगी, प्रधानमंत्री ने कर दिया एलान, कहा- जहां कम, वहां हम🔅 Sensex ने तोड़ा रिकॉर्ड, कल 76,759 पर पहुंचा🔅 Stock Market में लगातार तीसरे दिन भी बम-बम... ऑल टाइम हाई पर Sensex, तोड़ा 3 जून का रिकॉर्ड🔅 NDA ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, राष्ट्रपति को सौंपी समर्थक सांसदों की लिस्ट🔅 *हरियाणा में नगर निकाय चुनाव की तैयारी*SEC का सरकार को लेटर,मांगी वार्ड वाइज वोटर लिस्ट, 8 नगर निगम, 27 निकायों में होने हैं इलेक्शन🔅 Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेसवे अंडरपास सोमवार से जनता के लिए खुलेगाद्वारका एक्सप्रेसवे पर बसाई फ्लाईओवर को गुरुग्राम के सेक्टर 102 और 102ए से जोड़ने वाला एक अंडरपास सोमवार को खुलने वाला है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।🔅 कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर पर एक्शन तेज, सस्पेंशन के बाद FIR दर्ज🔅 *9 जून को शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री और अन्य सदस्यों का होगा शपथग्रहण*🔅 *NDA को समर्थन देंगे 7 निर्दलीय सांसद, समर्थन पत्र सौंपा; सीटों का आंकड़ा 300 पहुंचा*देश में नई सरकार के गठन से पहले एनडीए के लिए अच्छी खबर सामने आई है। 7 निर्दलीय सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।🔅 राजस्थान में तूफान से तबाही, चार लोगों की मौत🔅 IAF प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने जर्मन एयरबेस पर यूरोफाइटर विमान में भरी उड़ान🔅 *दीपेंद्र हुड्‌डा की राज्यसभा सीट जीतना BJP के लिए मुश्किल:* भाजपा के पास विपक्ष से कम विधायक; JJP-इनेलो से सपोर्ट मिला तो फिर कांग्रेस जीतेगी🔅 *हरियाणा में 1 हजार किलोमीटर फ्री यात्रा कर सकेंगे:* CM सैनी ने 'हैप्पी कार्ड' बांटे; बोले- रोडवेज बसों में 84 लाख लोगों को लाभ मिलेगाधन्यवाद।🙏🙏🙏🙏

*औरंगाबाद खीरी**अब राशन कार्ड धारकों को करानी होगी ई केवाईसी,राशन कार्ड पर दर्ज हर यूनिट की होगी ई केवाईसी, कोटेदारों के लिए एक और नया फरमान, कोटेदार संगठन जता रहे है विरोध। 30 जून तक ई केवाईसी करा सकते है राशनकार्ड धारक* ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव स्मृति शुक्ला संवाददाता

*धौरहरा लोकसभा के बसपा से सांसदी का चुनाव लड़ने वाले श्याम किशोर अवस्थी को मायावती ने पार्टी में दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया लखनऊ मंडल का कोऑर्डिनेटर* ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यू लाइव स्मृति शुक्ला संवाददाता

*MP में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के बाद कमलनाथ और जीतू पटवारी के योग्यता पर सवाल मांगा जा रहा है इस्तीफा* https://www.latesthindinews.in/3213/jeetu-patwaris-qualifications-are-being-questioned-and-his-resignation-is-being-sought.html*उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री के लिये हमें फॉलो करें*https://whatsapp.com/channel/0029Va9eb9M6RGJLgtOIaX1w

शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की चर्चा तेज अखिलेश यादव शिवपाल के नाम पर कर रहे विचार चाचा को पूरा सम्मान देंगे अखिलेश यादवशिवपाल यादव का कद बढ़ाने के लिए परिवार भी एकजुटता शिवपाल यादव के कद का कोई नेता विधानसभा में नहीं अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद अखिलेश यादव विधायक से देंगे इस्तीफा विधानसभा में मजबूत विपक्ष की भूमिका के निभाने के लिए शिवपाल यादव सबसे उपयोगी

लखनऊ : राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे ,राहुल गांधी वायनाड से इस्तीफा देंगे- सूत्रवायनाड से किसी स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट मिल सकता हैराहुल गांधी 3.90 लाख के अंतर से रायबरेली जीते हैं

प्रशांत किशोर का बड़ा बयान !"ये कांग्रेस के इतिहास का तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन है फिर भी कांग्रेस खुश है।""BJP सरकार बना रही है, सीटें भी कांग्रेस से ज्यादा है फिर भी पार्टी के नेता आत्ममंथन कर रहे हैं।""अगर आपका बेटा हमेशा फेल होता है और इसबार 60% ले आया तो आप खुश होंगे, लेकिन वो 90% लाता है और इसबार 70% लाया है तो आपको दुःख ही होगा।": प्रशान्त किशोर

खीरी और सीतापुर की सीमा पर तटबन्ध के पास आमानगर जिला सीतापुर के 2 लड़के डूबे हैं। शव अभी बरामद नहीं हुए हैं,तलाश जारी है।शारदा की रेती में तरबूज,खरबूजा और सब्जियों की खेती की जाती है। खेतिहर लगभग काम खत्म करके जा चुके हैं।बची फसल बटोरने आमानगर के लड़के गए थे। पैदल नदी पार करते समय हादसा हुआ है।

बैठकों का दौर-लखनऊ-CM योगी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक जारी ******दिल्ली- दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी ****लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सपा संसदीय दल की बैठक जारी

ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता ✍️✍️उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़ - जमीयत उलेमा ए हिंद के पदाधिकारी मौलाना फारुख साहब की सनसनीखेज हत्याएसपी सहित तमाम पुलिस फोर्स मौके परप्रथम दृष्टया जमीनी विवाद का मामला

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️मुरादाबाद में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डीपी यादव ने की आत्महत्या,आवास पर खुद को मारी गोलीकुछ समय पहले ही उन्हें उनके पद से हटाया गया थाडीपी यादव ने मझोला थाना क्षेत्र में अपने बुद्धि विहार स्थित आवास पर सुसाइड किया हे

Friday 7 June 2024

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️अयोध्या से जीते सपा सांसद अवधेश प्रसाद को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग.विजयी प्रत्याशी की जान को खतरा बताते हुए सपा छात्रसभा के राष्ट्रीय महासचिव ने उठाई मांग, ACS को लिखा पत्र

*यूपी में क्यों पिछड़ी भाजपा,अवध से लेकर पूर्वांचल तक ने किया निराश*लखनऊ।भारतीय जनता पार्टी को अपने बलबूते बहुमत हासिल करने के मंसूबे को सबसे बड़ा पलीता उत्तर प्रदेश ने लगाया है।यूपी की 80 लोकसभा सीटों में लगभग आधी सीटों पर भाजपा हार गई। 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले भाजपा को लगभग 25 सीटों का नुकसान हुआ है।भाजपा के बहुमत की राह में सबसे बड़ा रोड़ा अटकाने का काम यूपी ने किया है।यूपी में संविधान,आरक्षण पर खतरा,बेरोजगारी,पेपर लीक और महंगाई जैसे मुद्दों ने भाजपा के लिए मुश्किल हालात पैदा किए तो वर्तमान सांसदों से नाराजगी और गैर यादव पिछड़ी जातियों के छिटकने ने इसमें खास का काम किया।यूपी में माहौल इस कदर भाजपा के खिलाफ गया कि स्मृति ईरानी,महेंद्र नाथ पांडेय,संजीव बालियान,अजय मिश्रा टेनी, भानु प्रताप वर्मा और कौशल किशोर जैसे केंद्रीय मंत्री लोकसभा चुनाव हार गए।कई बार से चुनाव जीतती आ रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी भी चुनाव हार गईं।वैसे तो यूपी में हुए सात चरणों के चुनाव में हर चरण में भाजपा को अपनी सीटें खोनी पड़ी है पर सबसे ज्यादा नुकसान पूर्वांचल और अवध क्षेत्र में हुआ है।भाजपा के लिए सबसे चौंका

✒️ *राष्ट्रपति मुर्मु से मिल नरेंद्र मोदी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 9 जून को लेंगे PM पद की शपथ*लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) अब सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। नरेंद्र मोदी इसी सिलसिले में शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे। मालूम हो कि एनडीए ने शुक्रवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया और सभी समर्थक सांसदों की लिस्ट राष्ट्रपति को सौंप भी दी है। वहीं, राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जी ने मुझे अभी बुलाया और मुझे प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में काम करने के लिए कहा। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने मुझे शपथ समारोह के बारे में बताया।✒️ *एनडीए की बैठक में जयंत चौधरी को नहीं मिला मंच, सपा ने भाजपा पर कर दी बड़ी टिप्पणी*चुनाव खत्म होने के बाद अठारहवीं लोकसभा के गठन को लेकर शुक्रवार को एनडीए की बैठक दिल्ली में बुलाई गई जिसमें भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया। बैठक में यूपी में भाजपा के सहयोगी दल रहे रालोद के प्रमुख जयंत चौधरी भी पहुंचे। इस पर समाजवादी पार्टी ने जयंत पर तंज कसा और भाजपा को झूठा करार दिया।समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने एक ट्वीट में कहा, ‘रालोद के मुखिया जयंत चौधरी को मंच पर स्थान तक नहीं दिया गया, जबकि उनकी 2 सीटें हैं। वहीं 1-1 सीट वाले दलों के नेताओं को मंच पर साथ में बिठाया गया।भाजपा की जाट समाज से नफरत और स्व. चौधरी चरण सिंह जी एवं चौधरी अजीत सिंह जी के प्रति नाटकीय झूठे सम्मान का भंडाफोड़ हो गया है। जयंत चौधरी जी अगर सच में किसान हितैषी हैं तो उन्हें एनडीए से दूरी बनानी चाहिए और किसान हितों पर भाजपा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। छोटे और नजदीकी लालच के चक्कर में अपने स्वाभिमान और किसान हितों का सौदा भाजपा से नहीं करना चाहिए’।✒️ *लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन में सीएम योगी, यूपी सरकार के सभी मंत्रियों की कल बुलाई बड़ी बैठक*लोकसभा चुनाव खत्म होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। चार जून को लोकसभा का रिजल्ट आते ही पांच जून को नियुक्तियों को लेकर अफसरों को निर्देश दिया था। अगले दो दिन दिल्ली में आयोजित बीजेपी संसदीय दल और एनडीए की बैठक में शामिल हुए। अब शनिवार को यूपी के सभी मंत्रियों की बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक का एजेंडा अभी सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली निराशाजनक सीटों को लेकर मंत्रियों से चर्चा की जाएगी। हार की समीक्षा के साथ ही सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों को तेजी से करने पर बात होगी ।✒️ *सपा विधायक समेत पांच दोषियों को 7 साल की कैद, आगजनी मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला*शरीफ और शौकत के अधिवक्ता ने भी कम सजा की बात कही जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी दिलीप अवस्थी ने कहा कि इरफान चार बार के विधायक है। लोक सेवक हैं इसलिए आम आदमी से ज्यादा उनकी समाज के प्रति जवाबदेही है। ऐसी सजा दी जाए जो समाज मे नजीर बने। ज्यादा से ज्यादा सजा और जुर्माने की सजा दी जाए। वादिनी अत्यंत गरीब है।सपा विधायक समेत पांच दोषियों को 7 साल कैद और 30500 जुर्माना लगाया गया है। सजा पर बहस के दौरान इरफान के अधिवक्ता सईद नकवी ने कहा कि इरफान सोलंकी चार बार के विधायक हैं। वह आगजनी जैसा कृत्य नहीं कर सकते। प्लाट केडीए से खरीदा गया था। कम से कम सजा दी जाए।✒️ *'मंत्री बनाने वाले फर्जी फोन कॉल से सावधान रहें सांसद', पीएम मोदी ने सरकार गठन पर चल रही अटकलबाजी पर ली चुटकी*केंद्र में तीसरी राजग सरकार के गठन की तैयारी और संभावित मंत्रियों के नामों को लेकर चल रही अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसदों को आगाह किया है कि वे मंत्री बनाने वाले फर्जी फोन कॉल से सावधान रहें और उनके जाल में न फंसे।राजग सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जो लोग मोदी को जानते हैं, उन्हें पता है कि ये प्रयास निरर्थक हैं। उन्होंने कहा- ये देश ब्रेकिंग न्यूज से नहीं चलेगा। पीएम ने सवा घंटे से अधिक लंबे अपने भाषण के अंतिम दौर में जब मंत्री पद को लेकर चल रहीं अटकलों की चर्चा की तो लगभग सभी सांसद मुस्कुराने लगे।✒️ *गर्मजोशी से मिले दोनों: गुलदस्ता देकर योगी ने किया प्रणाम, मोदी ने पीठ थपथपाकर दिया बड़ा संदेश*दोनों के बीच हुई इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चर्चा हो रही है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन रहा उसके बाद इस तरह से मोदी और योगी की मिलना एक अलग ही संदेश दे रहा है।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक में शिरकत की। इस दौरान सभी दलों के नेताओं ने नरेद्र मोदी को अपना नेता चुना। इस बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। बैठक के बाद मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से भेंट की और सभी का अभिवादन किया। इन सबके बीच यूपी के मुख्यमंत्री ने जब मोदी को गुलदस्ता देकर प्रणाम किया तो उन्होंने योगी आदित्यनाथ की पीठ थपथपाई। बता दें कि यह बैठक पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई।✒️ *नीतीश-नायडू के भरोसे से बाजार को राहत, पीएम के संबोधन में इकोनॉमी के इन क्षेत्रों पर रहा जोर*केंद्र में एनडीए सरकार बनने के बाद पहली बार शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। शुक्रवार को सेंसेक्स 76,795 के अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में ये थोड़ा नीचे आया और 1,618 अंक की बढ़त के साथ 76,693 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी कारोबार के दौरान करीब 500 अंकों की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी 23,320 के स्तर पर पहुंचा। निफ्टी 468 अंक की बढ़त के साथ 23,290 के स्तर पर बंद हुआ। ये निफ्टी भी अपने उच्चतम स्तर पर बंह हुआ। शेयर बाजार में आई इस तेजी के पीछे कई अहम कारण बताए जा रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी और अहम वजह सरकार बनाने जा रहे एनडीए के नेताओं के बयान हैं। इसके अलावा रिजर्व बैंक द्वारा जीडीपी के अनुमानों को बढ़ाने का कदम भी शेयर बाजार के लिए बूस्टर साबित हुआ है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा तेजी आईटी इंडेक्स में रही। इंडेक्स 3 फीसदी तक बढ़ गया। जबकि बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार मूल्य एक बार फिर पांच लाख करोड़ के डॉलर के पार पहुंच गया।✒️ *लोकसभा चुनाव खत्म होते ही एक्शन में सीबीआई, लालू यादव के खिलाफ दाखिल कर दी फाइनल चार्जशीट*लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई ने इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव और 77 अन्य आरोपियों के खिलाफ फाइनल चार्चशीट दाखिल कर दी है। चार्चशीट में शामिल आरोपियों में 38 उम्मीदवार भी शामिल हैं, लालू यादव के अलावा, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी इस मामले में आरोपी हैं। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि उसे सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी का इंतजार है। सीबीआई की विशेष अदालत दाखिल चार्जशीट पर 6 जुलाई को विचार करेगी।✒️ *अखिलेश यादव यहां से देंगे इस्तीफा! इस सीट पर फिर से होगा उप चुनाव*लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन से पार्टी हाईकमान उत्साहित है। ऐसे में पार्टी नेता कयास लगा रहे हैं कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट छोड़ सकते हैं। वहीं कुछ नेताओं ने तो चुनाव लड़ने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस संबंध में पार्टी हाईकमान ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से विधायक हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कन्नौज लोकसभा सीट से जीत हासिल की है। अखिलेश की जीत के साथ ही समाजवादी पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है। सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है। परिणामों से सपा हाईकमान भी उत्साहित है। संसद में सपा सांसदों की संख्या अधिक होने के कारण पार्टी नेता कयास लगा रहे हैं कि अखिलेश यादव दिल्ली की राजनीति करें। वह संसद में पार्टी सांसदों का प्रतिनिधित्व करें। इन्हीं कयासों की बल पर पार्टी नेता संभावना जता रहे हैं कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना तय है।✒️ *11 से 15 जून तक धन्यवाद यात्रा निकालेगी कांग्रेस, सभी सीटों तक पहुंचाएगी राहुल-प्रियंका का संदेश*यूपी में लोकसभा चुनाव के परिणामों से उत्साहित कांग्रेस पार्टी 11 जून से 15 जून तक प्रदेश में धन्यवाद यात्रा निकालेगी। इसके जरिए पार्टी प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों तक पहुंचेगी और जनता से आभार जताएगी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का संदेश जनता तक पहुंचाएगी। ये जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने दी। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी ने लोकसभावार चुनाव परिणाम की समीक्षा की। हम 17 सीटों पर लड़े और छह पर जीते। हमने गठबंधन के रूप में चुनाव में भाग लिया और हमारा गठबंधन प्रदेश की 43 सीटों पर विजयी रहा। बैठक में महिला अधिकार समेत 9 प्रस्ताव पास किए गए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जनता हमसे जुड़ी। देश के संविधान पर खतरा मंडरा रहा था। यूपी की जनता ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया। कांग्रेस के हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने संसाधन के अभाव में भी पूरा सहयोग किया और कठोर मेहनत की। प्रदेश में नया बदलाव आया है।✒️ *रिजर्व बैंक ने विदेश से गोल्ड वापस मंगाया, क्या अब सस्ता होगा सोना? RBI गवर्नर ने दिया जवाब*रिजर्व बैंक पिछले कुछ समय से गोल्ड रिजर्व को युद्ध स्तर पर बढ़ा रहा है। इसका मकसद डॉलर पर निर्भरता घटाने के साथ मुद्रास्फीति से मुकाबले की तैयारी करना भी है। साथ ही, केंद्रीय बैंक ने पिछले दिनों ब्रिटेन के बैंक जमा अपने सोने को भी वापस देश में मंगाया था।इससे कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा था कि गोल्ड रिजर्व बढ़ने और विदेश से अपना सोना वापस मंगाने से क्या देश में गोल्ड सस्ता हो सकता है। अब आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने खुद स्थिति साफ की है।उन्होंने कहा, 'रिजर्व बैंक ब्रिटेन से 100 मीट्रिक टन सिर्फ इसलिए वापस लाया है, क्योंकि भारत के पास पर्याप्त भंडारण क्षमता है। इससे ज्यादा कुछ नहीं समझा जाना चाहिए।' आरबीआई गर्वनर के इस बयान से साफ है कि सोने के दाम नहीं घटने वाले।✒️ *जम्मू बस हादसा: किसान नेता टिकैत पहुंचे गांव नाया, सरकार से की मृतकाश्रितों को 25-25 लाख देने की मांग*भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत इगलास (अलीगढ़) के नाया गांव पहुंचे। मृतकों के घर पहुंचकर उन्होंने शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा बहुत ही दुखद घटना है, प्रदेश सरकार को मृतक आश्रितों के लिए 25-25 लाख रुपए देना चाहिए । जम्मू के अखनूर क्षेत्र में 30 मई को तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिर गई थी। हादसे में इगलास के नाया गांव से 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। 7 जून को भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत व प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने नाया गांव में मृतकों के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कीं। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को मृतकों के आश्रितों को 25-25 लाख रुपए की सहायता देनी चाहिए।✒️ *हेमा मालिनी ने हैट्रिक तो लगाई लेकिन… मथुरा में जीत के बाद भी भाजपा को हो रही टेंशन, आखिर क्यों?*लोकसभा चुनाव में भले ही भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने हैट्रिक बनाने में कामयाबी हासिल की हो, मगर मिले मतों ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पिछले चुनाव की अपेक्षा 7.76 प्रतिशत मत कम पा सकी हैं।घटते प्रतिशत ने पार्टी हाईकमान को इसकी वजह तलाशने को मजबूर कर दिया है। इस चुनाव में अन्य प्रमुख दलों के प्रत्याशी भी अधिक मत पाकर अपनी जमानत बचाने में कामयाब रहे। सिने तारिका हेमा मालिनी ने कान्हा की नगरी लोकसभा सीट से वर्ष 2014 में पहली बार चुनाव लड़ा और जीतीं। इस चुनाव में उन्हें 53.29 प्रतिशत मत मिले थे। वर्ष 2019 के चुनाव में हेमा दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरी और लगातार जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 60.79 मत मिले थे। वर्ष 2024 के चुनाव में भाजपा ने रालोद के साथ चुनाव लड़ा।✒️ *कंगना रनोत से बदसलूकी करने वाली CISF महिला कॉन्‍स्‍टेबल पर मोहाली पुलिस का एक्‍शन, इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज*मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला जवान कुलविंदर कौर पर केस दर्ज हो गया है। आइपीसी की धारा 323 और 341 के तहत महिला कॉन्‍स्‍टेबल पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं मोहाली पुलिस के मुताबिक कुलविंदर कौर की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।✒️ *कोविड वैक्सीन के कारण बढ़ गए मौत के मामले? अध्ययन की इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा*साल 2019 के आखिरी महीने से दुनियाभर में शुरू हुई कोरोना महामारी अब भी जारी है। अध्ययनों से पता चलता है कि वायरस में लगातार म्यूटेशन हो रहा है जिससे नए वैरिएंट्स का खतरा बना हुआ है। वैक्सीनेशन और कोरोना से बचाव के उपायों ने संक्रमण के जोखिमों को तो जरूर कम किया है हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को लगातार बचाव करते रहने की सलाह देते हैं।हाल ही में वैक्सीन निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया था कि वैक्सीनेशन के कारण दुर्लभ मामलों में रक्त के थक्के बनने और हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है। इसके बाद से टीकों की प्रभाविकता को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसी से संबंधित एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने बड़ी जानकारी साझा की है। पीर रिव्यू्ड जर्नल बीएमजे पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित शोध में अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि कोविड-19 टीकों के कारण महामारी के बाद से मौतों में वृद्धि हुई है। 47 पश्चिमी देशों में मृत्यु के आंकड़ों के आधार पर तैयार इस रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर व्यापक उपायों के बावजूद साल 2020 से वैश्विक स्तर पर मृत्यु दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।✒️ *गुस्साए लोगो ने पार्षद को बनाया बंधक*अलीगढ़ के हड्डी गोदाम क्षेत्र के पार्षद को स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को बंधक बना लिया। लोगों का आरोप है कि वार्ड नंबर 51 में पिछले लंबे समय से पीने के लिए पानी नही मिल रहा। आक्रोशित लोगों ने पार्षद राजा भईया को बन्धक बनाकर सड़क पर बैठा दिया। इसके अलावा सैकड़ो की तादाद में महिलाओ ने खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन भी किया। लोगों ने कहा कि जब तक पानी की समस्या का निदान नही हो जाता तब तक पार्षद को बंधक बनाकर रखेंगे।✒️ *दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने सब्जी विक्रेता को लूटा, सिर फोड़ा*अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके के रामघाट रोड स्थित साधु आश्रम के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। सब्जी विक्रता से करीब 2 हजार रुपये औऱ फोन लूटकर फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि विरोध में बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर उसका सिर फोड़ दिया और फरार हो गए। घटना के बाद राहगीरों व आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।✒️ *करंट लगने से युवक की मौत*अलीगढ़ के थाना पिसावा इलाके के गांव बझेड़ा के रहने वाले 36 वर्षीय कन्हैया लाल शर्मा पुत्र पुत्र देवकीनंदन की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत की खबर से परिजन बेहाल हैं। जानकारी के मुताबिक, मृतक खेतीबाड़ी औऱ मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। खेत से काम के बाद घर पहुंचा था। गर्मी के चलते उसने पंखा चलाने की कोशिश की और तभी बिजली का करंट की लग गया। गम्भीर हालत में परिजन उसको जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर आये। जहां डॉक्टरो ने उसको मृत घोषित कर दिया।✒️ *जेल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ* जिला कारागार अलीगढ़ में विचाराधीन/दोषसिद्ध बन्दियों के मध्य एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ़ की अध्यक्षता में किया गया। इसके साथ ही जिला कारागार में स्थित महिला बैरक का निरीक्षण सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज द्वारा किया गया। विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के दौरान जेलर कमलेन्द्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया गया कि वर्तमान में जिला कारागार में जनपद अलीगढ़ के कुल 1844 बन्दी निरूद्ध हैं, जिसमें से सिद्धदोष बन्दी 545, विचाराधीन बन्दी 1278 तथा 21 एन.एस.ए. बन्दी है। इनमें से 1724 पुरूष बन्दी, 97 महिला बन्दी, 23 किशोर बन्दी हैं। वहीं, महिला बैरक में बने शौचालय का निरीक्षण महिला प्रभारी की उपस्थिति में किया गया। शौचालय साफ-सुथरी अवस्था में दिखाई दिए।पाकशाला के निरीक्षण के दौरान पाकशाला में बन रहे सायंकालीन भोजन का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान डिप्टी जेलर सुरेश कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शाहरूख रिजवी, एडीआर के कर्मचारी ऋषि कुमार, मनोज कुमार व अरूणी सिंह मौजूद रहे।✒️ *परीक्षा केन्द्र व मजिस्ट्रेट नामित*चिरंजीलाल बालिका इण्टर कालेज एवं रघुवीर सहाय इण्टर कालेज के लिए बीडीओ लोधा आदिल फैज को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं ज्ञानेन्द्र कुमार व डा. सूरज कुमार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। इसी प्रकार डीएवी इण्टर कालेज एवं रतन प्रेम डीएवी गर्ल्स इण्टर कालेज के लिए बीडीओ चण्डौस राहुल वर्मा को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं दीपक लोधी व भगवत सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। श्री टीकाराम कन्या इण्टर कालेज एवं टीकाराम कन्या महाविद्यालय के लिए उप कृषि निदेशक यशराज सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं याशीन व जयप्रकाश सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। धर्म समाज महाविद्यालय (ब्लॉक ए) एवं धर्म समाज महाविद्यालय (ब्लॉक बी) के लिए बीडीओ बिजौली दीपक कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं याशीन व जयप्रकाश सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। एसएमबी इण्टर कालेज एवं श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के लिए बीडीओ अतरौली वेदप्रकाश को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पवनजीत व रामेन्द्र कुमार शर्मा सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।✒️ *सोशल ऑडिट टीम के प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित सदस्यों के एनएसएपी ऑडिट विषयक पांच दिवसीय जनपदस्तरीय प्रशिक्षण सत्र का हुआ शुभारम्भ*जिला ग्राम्य विकास संस्थान, धनीपुर में शुक्रवार को सोशल ऑडिट टीम के प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित सदस्यों के एनएसएपी ऑडिट विषयक पांच दिवसीय जनपदस्तरीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ उपायुक्त मनरेगा दीनदयाल वर्मा एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 प्रियंका शर्मा के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उपायुक्त मनरेगा द्वारा सोशल ऑडिट कोर्डिनेटर के साथ उनके द्वारा पूर्व में किए गए सोशल ऑडिट की समीक्षा की गयी और ऑडिट करते समय, ऑडिट की बारीकियों एवं किन-किन मुख्य बातों की सावधानी रखनी चाहिए, इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त मनरेगा जॉब कार्ड धारकों के लिए पात्रता एवं मस्टरोल आदि का ऑडिट करते समय बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. प्रियंका शर्मा ने बताया कि विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में विकासखण्ड अकराबाद, अतरौली, बिजौली, चण्डौस, गंगीरी, इगलास, गौण्डा, खैर, टप्पल, जवां, लोधा एवं धनीपुर की ऑडिट टीम के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सोशल ऑडिट टीम के प्रशिक्षित, अप्रशिक्षित सदस्यों के एनएसएपी ऑडिट विषयक पॉच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा ब्लॉक अकराबाद, अतरौली बिजौली एवं चण्डौस की ऑडिट टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण का अगला सत्र 12 जून से प्रारम्भ किया जाएगा।✒️ *सीडीओ की अध्यक्षता में बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए बैठक संपन्न* मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिले में 09 जून को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा को सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त परीक्षा केन्द्र सुपरवाइजर्स व तैनात सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा पर्यवेक्षक केन्द्र प्रबंधकों व कक्ष निरीक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।सीडीओ ने बताया कि परीक्षा के लिए अपर जिलाधिकारी (नगर) को नोडल अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक (नगर) को सम्पूर्ण परीक्षा का प्रभारी बनाया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए 02 आब्जर्बर नामित किए गए हैं। नगर मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में गोपनीय सामग्री आयोग से प्राप्त होने पर कोषागार के डबल लॉक में रखवाएंगे और परीक्षा दिवस 9 जून को प्रथम पाली की गोपनीय सामग्री प्रातः 06ः00 बजे कोषागार के डबललॉक से निकलवाकर सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट को हस्तगत करायेंगे एवं द्वितीय पाली की गोपनीय सामग्री 11ः00 बजे कोषागार के डबल लॉक से निकलवाकर सम्बन्धित सेक्ट्र मजिस्ट्रेट को हस्तगत करायेंगे। सीडीओ ने परीक्षा केन्द्रों के आसपास 500 मीटिर की परिधि में सभी फोटोस्टेट दुकानों, कम्प्यूटर सेंटर व साइबर कैफे को बन्द रखने के साथ ही परीक्षा केन्द्रों में भी फोटोकॉपी मशीनों को बन्द रखने के निर्देश दिए। सीडीओ ने निर्देशित किया कि समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट 08 जून को सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र पर तैयारियो का गहन परीक्षण एवं केन्द्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक कर पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। उन्होंने परीक्षा के दिन 09 जून को प्रातः 7ः00 बजे सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहकर अपनी देखरेख में निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित कराने और परीक्षा सम्पन्न होने के उपरान्त सीलबन्द परीक्षा सामग्री केन्द्र सुपरवाइजर के माध्यम से कोषागार पर पहुॅचाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट को परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रो पर भ्रमण शील रहते हुए पर्यवेक्षक से समन्वय बनाए रखते हुए परीक्षा उपरान्त गोपनीय सामग्री समय से जिला कोषागार पर पहुँचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम सभी परीक्षा केन्द्रो पर आवश्यक सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए और स्वास्थ्य विभाग द्वारा भीषण गर्मी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।✒️ *एएमयू में 20 जून से क्रिकेट ग्रीष्मकालीन कोचिंग कैंप प्रारंभ*अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के क्रिकेट क्लब द्वारा 20 जून से विलिंग्डन क्रिकेट पवेलियन में अलीगढ़ जिले के स्कूली छात्रों के लिए 21वें क्रिकेट समर कैंप का आयोजन कर रहा है। यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर एस. अमजद अली रिजवी ने बताया कि समर कैंप में भाग लेने के लिए ट्रायल 20 जून को होगा और संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा विधिवत सत्यापित भागीदारी फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि है। 19 जून शाम 5 बजे तक है। उन्होंने बताया कि शिविर में निःशुल्क भाग लेने के लिए आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के वेबपेज पर उपलब्ध है।✒️ *सीओपीडी तीव्रता के प्रबंधन पर व्याख्यान*अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के यूनानी चिकित्सा संकाय के मुआलीजात विभाग द्वारा एएमयू के मेडिसिन संकाय के टीबी और छाती रोग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद शमीम द्वारा सीओपीडी तीव्रता का उपचार विषय पर एक अतिथि व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। प्रोफेसर शमीम ने क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी), इसके निदान और सीओपीडी की तीव्र तीव्रता के प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इसके कारणों और महामारी विज्ञान के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान में सीओपीडी दुनिया में मौत का तीसरा प्रमुख कारण है और भारत में भी स्थिति गंभीर है। उन्होंने ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव डिजीज (गोल्ड) दिशानिर्देशों के अनुसार वर्तमान निदान और उपचार प्रोटोकॉल और ब्रोन्कियल अस्थमा और सीओपीडी के बीच अंतर करने के बारे में चर्चा की।उन्होंने गोल्ड-2023 के अनुसार हालिया उपचार दिशानिर्देशों को भी रेखांकित किया और बेहतर और प्रभावी उपचार के लिए ट्रिपल थेरेपी के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर इलाज बित तदबीर विभाग के प्रो. मोहम्मद अनवर, इल्मुल अदविया विभाग के अध्यक्ष डॉ. अब्दुर रऊफ और अमराजे जिल्द वा जोहराविया विभाग के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद मोहसिन, प्रो. तबस्सुम लताफत, प्रो. तंजील अहमद, डॉ. एस. जावेद अली, डॉ. सदफ और विभाग के पीजी स्काॅलर और रेजीडेंट्स उपस्थित थे।✒️ *अकादमिक लेखन पर एएमयू में कार्यशाला संपन्न*अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित ‘अकादमिक राइटिंग यूजिंग लाटेक्स’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला यहां संपन्न हो गई। मुख्य अतिथि, एएमयू के पूर्व कुलपति, प्रो. मोहम्मद गुलरेज ने हरेक विश्वविद्यालय के मूल तत्व और विद्वतापूर्ण प्रयासों की नींव के रूप में अकादमिक लेखन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बदलते समय में, प्रौद्योगिकी का उपयोग न केवल लिखने के लिए बल्कि दस्तावेजीकरण उद्देश्यों के लिए भी बढ़ रहा है। प्रोफेसर शाफे किदवई, डीन, सामाजिक विज्ञान संकाय, ने इस क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के बढ़ते प्रभाव के साथ-साथ विभिन्न शैक्षणिक विषयों में ज्ञान की सुरक्षा और प्रगति में अकादमिक लेखन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के समन्वयक डॉ. मोहम्मद जुल्कर नैन ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यशाला में आधुनिक तकनीकी उपकरणों का उपयोग करके अकादमिक लेखन पर कई व्यावहारिक अनुभव और जानकारी प्रदान की गई। *

*शनिवार, 08 जून 2024 के मुख्य समाचार*🔸एलन मस्क ने नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी, कहा- भारत में टेस्ला काम करने के लिए उत्साहित हैं 🔸राजस्थान में तेज आंधी से उखड़े पेड़, गिरा टावर, एक बच्ची समेत 4 लोगों की मौत🔸'EVM को दोष नहीं दिया लेकिन इसमें सुधार हो', लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बोले पी चिदंबरम 🔸रूस में सेंट पीटर्सबर्ग के पास 4 भारतीय मेडिकल छात्र डूबे, दो लड़के और दो लड़कियों  की मौत🔸संसद परिसर में जाली आधार कार्ड से प्रवेश करने की कोशिश करने वाले 3 लोग गिरफ्तार🔸नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, चंद्रबाबू -नीतीश की मौजूदगी में राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव🔸नीतीश ने फिर मोदी के पांव छूए, एनडीए मीटिंग में PM-CM का भावुक मिलन🔸कुलविंदर अब माफी मांग रही, जहां थप्पड़ मारा वहां ड्यूटी नहीं थी: CISF🔸छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया:8 लाख का इनामी कमांडर भी ढेर; 1200 से ज्यादा जवानों ने चलाया ऑपरेशन🔸केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की दूसरी जमानत याचिका भी खारिज, कोर्ट ने कहा- स्वाति मालीवाल को धमकियां मिल रहीं🔸'रूस की संप्रभुता पर खतरा दिखा तो परमाणु हमले से परहेज नहीं करेगा रूस', पुतिन की पश्चिमी देशों को धमकी🔸खुफिया एजेंसियां अलर्ट: हरियाणा में फिर किसान आंदोलन की सुगबुगाहट, कंगना थप्पड़ कांड के बाद फिर से मिला बल🔸Land for Job: सीबीआइ की अंतिम चार्जशीट में लालू, राबड़ी, तेजस्वी समेत 78 नाम, छह जुलाई को होगी सुनवाई🔸सेंसेक्स 1618 अंक उछलकर 76693 पर हुआ बंद, निफ्टी में भी 468 अंक की बढ़त🔹T20 World Cup 2024: अगर भारत से हारा तो टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगा पाकिस्तान *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!* जय हो 🙏

*मेदांता लखनऊ का कारनामा देखिए -*गैस की दिक्कत से परेशान मरीज को हार्ट में छल्ला डालने की सलाह दे डाली।कहा - आधे घंटे में इलाज नहीं हुआ तो मरीज मर जाएगा।दूसरे अस्पताल में 125 रुपए की दवाई और तीन इंजेक्शन में ठीक हुआ मरीज।अब मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है !! ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव स्मृति शुक्ला संवाददाता

*खुशखबरी: ओबीसी समाज की गरीब बेटी की शादी में अनुदान के लिए आवेदक की आय सीमा बढी*लखीमपुर खीरी 07 जून। शासन ने ओबीसी समाज के गरीब की बेटी की शादी में अनुदान लेने के लिए आवेदक की आय सीमा बढाकर एक लाख रुपए कर दी है। प्रमुख सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2, उप्र शासन, लखनऊ द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना के अन्तर्गत आवेदक की आय सीमा में वृद्धि करते हुए शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में रूपये 1,00,000/- (रू० एक लाख मात्र) प्रतिवर्ष निर्धारित की गयी है। इससे पूर्व यह सीमा शहरी क्षेत्र में रू.56,460/- प्रतिवर्ष एवं ग्रामीण क्षेत्र में रू. 46,080/ - प्रतिवर्ष निश्चित थी। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय कुमार सागर ने दी।उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना में आयसीमा में वृद्धि होने के फलस्वरूप ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के अन्तर्गत आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड, पुत्री का आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक खाते की पासबुक एवं शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक ) शादी अनुदान पोर्टल http://shadianudan.upsdc.gov.in पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार नंबर अंकित कर आधार अभिप्रमाणन की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री दोनों का आधार आधारित ई- केवाईसी सुनिश्चित किया जायेगा। आधार का अभिप्रमाणन पूर्ण होने के उपरान्त प्राप्त रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं मोबाइल पर प्राप्त ओ०टी०पी० के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। अन्य पिछड़े वर्गों के इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियो के पुत्री की शादी 90 दिवस की अवधि में हुयी है अथवा आगामी 90 दिवस में होनी सुनिश्चित है, वह उपरोक्त बेवसाईट पर योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वार न्यूज़ लाइव उषा राठौर संवाददाता

*भाजपा में बहुत बड़े बदलाव की तैयारी*⬆️लखनऊ से लेकर दिल्ली तक भाजपा संगठन और मंत्रिमंडल में बहुत बड़े बदलाव की तैयारी।⬆️शिवराज सिंह चौहान बन सकते हैं नए भाजपा अध्यक्ष।यूपी में भी स्वतंत्र देव सिंह या श्रीकांत शर्मा को बनाया जा सकता है प्रदेश अध्यक्ष।⬆️यूपी मंत्रिमंडल में भी हो सकता है बहुत बड़ा फेरबदल।⬆️जिन विधायकों की सीट पर भाजपा हारी है और वह सरकार में मंत्री हैं,उनकी हो सकती है छुट्टी।जिन विधायकों की सीट पर भाजपा जीती है,सांसद भले ही हार गए हों उन विधायकों को मिल सकती है लालबत्ती।इससे अन्य विधायकों को भी एक संदेश जाएगा जिनकी विधानसभा में भाजपा हारी है।⬆️इस लिहाज से खीरी में पलिया विधायक और धौरहरा लोकसभा में महोली विधायक को मिल सकती है लालबत्ती।खीरी के निघासन में भी भाजपा जीती है लेकिन यह भाजपा प्रत्याशी की अपनी ही कर्मभूमि थी,इस वजह से निघासन विधायक फिलहाल लालबत्ती की दौड़ से बाहर।⬆️निवर्तमान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को केंद्र के भाजपा संगठन में या फिर राज्यसभा में मिल सकती है जगह।⬆️लम्बे समय से हाशिये पर और उपेक्षित चल रहे शाहनवाज हुसैन,मुख्तार अब्बास नकवी और राजीव प्रताप रूड़ी को भी मिल सकती है केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह।

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली इस CISF की जवान को जेल होनी चाहिए।

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली इस CISF की जवान को जेल होनी चाहिए।
माना कि कंगना रनौत ने किसान विरोधी टिप्पणियाँ की थीं और उन्होंने भाजपा के समर्थन में कई विवादास्पद बातें कही हैं। उनकी बयानबाजी और टिप्पणियाँ कई बार अश्लील और उत्तेजक हो सकती हैं, और यह भी सच है कि उनकी टिप्पणियों से कई लोगों की भावनाएँ आहत हुई हैं। लेकिन हमारे देश का संविधान हमें अपने विचार व्यक्त करने की आजादी देता है। अगर कंगना ने कोई गलत बात कही है, तो उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए, न कि हिंसा का सहारा लिया जाना चाहिए।

अगर आप कंगना के विचारों से असहमत हैं, तो आप उन्हें कानूनी तरीके से चुनौती दे सकते हैं। आप उन्हें समन भेज सकते हैं, नोटिस दे सकते हैं, या उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। कानून और न्याय की व्यवस्था का पालन करना ही सभ्य समाज की पहचान है। यह कतई सही नहीं है कि आप अपनी नाराजगी या असहमति को व्यक्त करने के लिए हिंसा का सहारा लें।

संविधान का अनुच्छेद 21 हर व्यक्ति को जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार देता है। इसका अर्थ है कि किसी भी व्यक्ति को उसके जीवन और स्वतंत्रता से बिना उचित प्रक्रिया के वंचित नहीं किया जा सकता। यह अनुच्छेद हमारी सुरक्षा की गारंटी देता है और सुनिश्चित करता है कि कोई भी व्यक्ति कानूनी प्रक्रिया के बिना अपने अधिकारों से वंचित न हो। अनुच्छेद 21 के अंतर्गत, किसी भी नागरिक के साथ अमानवीय या अपमानजनक व्यवहार नहीं किया जा सकता।

क्या हमें यह आजादी नहीं दी गई है कि हम अपने विचार व्यक्त कर सकें? अनुच्छेद 21 केवल हमारे जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा नहीं करता, बल्कि यह हमें अपनी बात कहने की आजादी भी देता है, भले ही वह बात किसी के खिलाफ ही क्यों न हो। इसके अलावा, अनुच्छेद 21 यह भी सुनिश्चित करता है कि हर व्यक्ति को सम्मान और गरिमा के साथ जीने का अधिकार हो।

कंगना के विचारों से असहमति होने पर भी, हमें उनके प्रति हिंसात्मक व्यवहार नहीं करना चाहिए। हमें कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए और अपने संविधान का पालन करना चाहिए। अगर हम हिंसा को ही समाधान मान लेंगे, तो यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था और सभ्यता पर एक बड़ा धब्बा होगा। इसलिए, ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और दोषी को जेल होनी चाहिए ताकि यह संदेश जाए कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और हर व्यक्ति की स्वतंत्रता और सम्मान की रक्षा की जाएगी। 

इस तरह से ही हम एक सशक्त और सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं, जहाँ हर व्यक्ति के अधिकारों और स्वतंत्रता का सम्मान हो और न्याय की प्रक्रिया का पालन हो।

~ Furkan S Khan

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️गैस की दिक्कत से परेशान मरीज को हार्ट में छल्ला डालने की सलाह दे डाली... और 8 लाख रुपये मांगेकहा - आधे घंटे में इलाज नहीं हुआ तो मरीज मर जाएगा...दूसरे अस्पताल में सिर्फ 125 रुपए की दवाई और मात्र तीन इंजेक्शन में ही ठीक हो गया मरीज...अब मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है !!

Thursday 6 June 2024

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️*लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी ने शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया।साथ ही क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया व पुलिस लाईन में स्थित कार्यालयों के रजिस्टरों का अवलोकन किया।

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️जुम्मईपीर बाबा का उर्स मुबारक, जिन जायरीनों के शरीर पे मस्सा निकलते हैं उनकी दुआएं होती हैं पूरी*सुपर फास्ट टाइम्स/ शाबान सिद्दीकी *फरधान खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर गांव में हर साल की तरह इस साल फिर जुम्मईपीर बाबा मजार पर ज्येष्ठ महीने के दूसरे शुक्रवार व शनिवार को होने जा रहा है मेला। शुक्रवार की शाम नमाजे ईशा के बाद चादर पोसी व मेले की होगी शुरुआत। चादर पोसी के साथ मेला में आए हुए जायरीनों का तहे दिल से इस्तकबाल है। दो दिनों के मेले में आए हुए जायरीनों के लिए लंगर जारी की भी व्यवस्था की जाती है, ताकि मजार पर आए हुए जायरीन कोई भी भूंखा न रह सके। इस मजार की मानता है जिनके शरीर पर मस्सा निकल आते हैं, मजार पर आने वाले वह लोग ठीक हो जाते हैं, उनकी मन्नत पूरी होने पर गुलगुले पर फतिया कराई जाती है। मेले में झूला , जैम्पिंग झूले, खिलौना, चाट, जलेबी आदि की दुकानें लगती हैं। कमेटी के सदर रियाजुद्दीन अंसारी, शाबिर, सरफराज अंसारी, शब्बीर अंसारी, डाक्टर शाह आलम ग्राम प्रधान ब्रजेश कुमार वर्मा आदि समस्त गांव वासी लोग मौजूद रहते हैं।शनिवार शाम 8 बजे कुल शरीफ किया जाएगा मेले में आने वाले सभी दुकान

देखिए जलवा विद्युत विभाग के कर्मचारियों के जो की संविदा पर भी निविदा पर काम कर रहे हैं अगर किसी प्रकार की कोई जानकारी लेना चाहो यह देना पर कर्मचारी फोन उठाते नहीं और उठाते हैं तो ठीक से जानकारी भी नहीं देते हैं या हाल है विद्युत विभाग के निविदा कर्मचारियों का ऐसे में स्थिति बिगड़ती है और इन्हीं लोगों की वजह से धरना प्रदर्शन होता है विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेकर ऐसे लोगों को तत्काल प्रभाव से निकालकर अच्छे कर्मचारियों को लगाया जाना चाहिए अगर उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया तो मैं लखनऊ जाकर विद्युत विभाग के संज्ञान में यह बात डालूंगा और कार्रवाई कराऊंगा।। इन्हीं कर्मचारियों की वजह से आए दिन धरना प्रदर्शन होते हैं क्योंकि ये अपनी मनमानी तरीके से काम करते हैं।।#संज्ञान हेतु#ऐक्सिन मोहम्मदी#एसडीओ मोहम्मदी#जेई मोहम्मदी

*#कानपुर:**आचार संहिता हटते ही एक्शन में सीपी अखिल कुमार, 08 दरोगा और 03 सिपाहियों को किया सस्पेंड, पुलिस की छवि धूमिल कर रहे थे दरोगा और सिपाही, कई थानों के दरोगा और सिपाही किए गए सस्पेंड, गलत आचरण और अनुशासनहीनता की थी शिकायतें, अभी कई और थानेदार और दरोगा पर गिरेगी गाज।*

लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर के अंतर्गत मिश्राना चौकी क्षेत्र में काशीराम कॉलोनी तीन नंबर ब्लॉक में गौतम जो नशे मे चूर होकर रहते हैं उनका लड़का अवधेश भी नशे में उत्पात मचा रहा था बाप बेटा लड़ रहे थे लड़ते लड़ते नीचे उतर आए पत्रकार तौहीद ख़ान के दरवाजे पास लड़ाई कर रहे थे मना करने पर तौहीद ख़ान पत्रकार कोगौतम का लड़के अवधेश ने बेल्ट मार दी और उल्टे पत्रकार पर आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत करने पहुंच यह शातिर लोग आए दिन इसी तरीके की लड़ाई झगड़ा करते हैं जिस मोहल्ले वाले काफी दुखी रहते हैं उनके विरुद्ध जरा से भी आवाज उठाओ तो यह आमादा फौजदारी के लिए उतारू हो जाते हैं

माननीय प्रधानमंत्री जी,सादर अभिवादन! सर्वप्रथम आपको चुनावी विजय की हार्दिक शुभकामनाएं ! जैसा कि विदित है कि लोक सभा 2024 के चुनाव परिणामों की घोषणा हो चुकी है । चूंकि उत्तर प्रदेश का निवासी होने के नाते मैंने स्वयं व स्थानीय नागरिकों के साथ की गई चर्चा के आधार पर प्रदेश में भाजपा जैसी विशाल पार्टी की हार की समीक्षा की । समीक्षा में मैंने भाजपा की हार के निम्नलिखित कारण पाएं हैं :1. भाजपा पार्टी के मूलमंत्र" *सबका साथ, सबका विकास एवं सबका प्रयास"* के अंतर्गत *प्रधानमंत्री आवास योजना* के तहत मुस्लिम समाज को वृहद स्तर पर आवास प्रदान किए गए । लेकिन मुस्लिम समाज ने भाजपा को वोट नहीं दिया। ठीक इसी तरह से मुस्लिम समुदाय को केंद्र एवं राज्य की अधिकांश योजनाओं में प्राथमिकता दी गई लेकिन नतीजा शून्य रहा ।2. परिणामतः आपकी पार्टी मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने में इतना व्यस्त हो गई कि जिसके चलते आपका *कोर वोटर भी नाराज हो गया । नतीजा आपके पक्ष में मतदान नहीं किया*।3. उत्तर प्रदेश का *युवा आपकी राज्य सरकार के कर्मों से काफी नाराज* चल रहा है । जो आपकी पार्टी की हार तीसरा प्रमुख कारण है। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का परीक्षा प्रश्नपत्र एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एक प्रमुख परीक्षा का प्रश्नपत्र जैसे अन्य बहुत सी प्रतियोगी एवं शैक्षिक परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी लीक होते रहें हैं जिस पर राज्य सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया । मतलब अपनी ही गलती को मानने से इंकार कर दिया । नतीजा युवा नाराज हो गया। उत्तर प्रदेश के युवा ने समय रहते राज्य सरकार को चेताया भी था कि वे इसका बदला आगामी चुनाव में अवश्य लेंगे । लेकिन राज्य सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया।4. अब बात आती है किसानों की । महोदय क्षेत्र में गन्ने की खेती बहुतायत में की जाती है । किसान गन्ना बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं क्षेत्र की चीनी मिलें किसानों का गन्ना तो खरीद लेती हैं लेकिन उनका भुगतान दो - दो वर्षों तक लंबित रहता है । जहां ये शिकायत किसानों ने मुख्यमंत्री स्तर तक भी कई बार की लेकिन सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। नतीजा किसान पार्टी से नाराज हो गया ।5. पार्टी के क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के मतदातों से घमंडिया वर्ताब करते रहे हैं।वे क्षेत्रीय नागरिकों की समस्यों को गंभीरता से नहीं लेते हैं।6. अनंतिम न कि अंतिम कारण है *महंगाई* जिसने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है ।अतः *आदरणीय अंत में आपको देश के 18 वीं लोकसभा के प्रधानमंत्री बनने की अग्रिम शुभकामनाएं*!सादर धन्यवाद ।आपका शुभेक्षु:*राजेश शुक्ला*पूर्व प्रधान ग्राम सभा कपरहा जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश। ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव स्मृति शुक्ला संवाददाता

माननीय प्रधानमंत्री जी,सादर अभिवादन! सर्वप्रथम आपको चुनावी विजय की हार्दिक शुभकामनाएं ! जैसा कि विदित है कि लोक सभा 2024 के चुनाव परिणामों की घोषणा हो चुकी है । चूंकि उत्तर प्रदेश का निवासी होने के नाते मैंने स्वयं व स्थानीय नागरिकों के साथ की गई चर्चा के आधार पर प्रदेश में भाजपा जैसी विशाल पार्टी की हार की समीक्षा की । समीक्षा में मैंने भाजपा की हार के निम्नलिखित कारण पाएं हैं :1. भाजपा पार्टी के मूलमंत्र" *सबका साथ, सबका विकास एवं सबका प्रयास"* के अंतर्गत *प्रधानमंत्री आवास योजना* के तहत मुस्लिम समाज को वृहद स्तर पर आवास प्रदान किए गए । लेकिन मुस्लिम समाज ने भाजपा को वोट नहीं दिया। ठीक इसी तरह से मुस्लिम समुदाय को केंद्र एवं राज्य की अधिकांश योजनाओं में प्राथमिकता दी गई लेकिन नतीजा शून्य रहा ।2. परिणामतः आपकी पार्टी मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने में इतना व्यस्त हो गई कि जिसके चलते आपका *कोर वोटर भी नाराज हो गया । नतीजा आपके पक्ष में मतदान नहीं किया*।3. उत्तर प्रदेश का *युवा आपकी राज्य सरकार के कर्मों से काफी नाराज* चल रहा है । जो आपकी पार्टी की हार तीसरा प्रमुख कारण है। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का परीक्षा प्रश्नपत्र एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एक प्रमुख परीक्षा का प्रश्नपत्र जैसे अन्य बहुत सी प्रतियोगी एवं शैक्षिक परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी लीक होते रहें हैं जिस पर राज्य सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया । मतलब अपनी ही गलती को मानने से इंकार कर दिया । नतीजा युवा नाराज हो गया। उत्तर प्रदेश के युवा ने समय रहते राज्य सरकार को चेताया भी था कि वे इसका बदला आगामी चुनाव में अवश्य लेंगे । लेकिन राज्य सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया।4. अब बात आती है किसानों की । महोदय क्षेत्र में गन्ने की खेती बहुतायत में की जाती है । किसान गन्ना बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं क्षेत्र की चीनी मिलें किसानों का गन्ना तो खरीद लेती हैं लेकिन उनका भुगतान दो - दो वर्षों तक लंबित रहता है । जहां ये शिकायत किसानों ने मुख्यमंत्री स्तर तक भी कई बार की लेकिन सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। नतीजा किसान पार्टी से नाराज हो गया ।5. पार्टी के क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के मतदातों से घमंडिया वर्ताब करते रहे हैं।वे क्षेत्रीय नागरिकों की समस्यों को गंभीरता से नहीं लेते हैं।6. अनंतिम न कि अंतिम कारण है *महंगाई* जिसने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है ।अतः *आदरणीय अंत में आपको देश के 18 वीं लोकसभा के प्रधानमंत्री बनने की अग्रिम शुभकामनाएं*!सादर धन्यवाद ।आपका शुभेक्षु:*राजेश शुक्ला*पूर्व प्रधान ग्राम सभा कपरहा जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश। ब्रेकिंग न्यूज़ न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव स्मृति शुक्ला संवाददाता

अग्निवीर और यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर JDU का बड़ा बयानकेसी त्यागी ने कहा- 'अग्निवीर योजना पर फिर से विचार करने की जरूरत'अग्निवीर पर विचार होगा:तुहिन सिन्हा बीजेपी प्रवक्ता न्यूज़ मिनर्वा न्यू न्यूज़ लाइव स्मृति शुक्ला संवाददाता

रीवा (MP) की 18 वर्षीय छात्रा बगिशा तिवारी कोटा से NEET की तैयारी कर रही थी4 जून को रिजल्ट आया, 720 में से 320 नंबर आएकम मार्क्स आने पर छात्रा ने 9वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। कोटा में इस साल 10 सुसाइड हो चुके हैकोटा SP अमृता दुहन ने कहा- किसी ने सीसीटीवी फुटेज चलाया तो FIR होगी

*NDA गठबंधन:पीएम मोदी का शपथग्रहण 9 जून को शाम 6 बजे; BJP के जीते मंत्री रिपीट होंगे, स्मृति-राजीव चंद्रशेखर को मिल सकता है मौका..!!**नई दिल्ली*मोदी सरकार के शपथ ग्रहण की गुरुवार (6 जून) को नई डेट आई। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मोदी 9 जून को शाम 6 बजे शपथ ले सकते हैं। पहले 8 जून को शपथ लेने की बात आ रही थी।सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में भाजपा के जीते सभी मंत्री इस बार भी रिपीट होंगे। विवाद से जुड़े चेहरों के नाम मंत्री पद की लिस्ट से काटे जा सकते हैं। चुनाव हारीं स्मृति ईरानी और राजीव चंद्रशेखर को पार्टी एक और मौका दे सकती है। इन्हें फिर से मंत्री पद मिल सकता है।*नड्डा के आवास पर भाजपा नेताओं की बैठक*दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर को अहम बैठक हुई। इसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में नई सरकार बनाने, भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में जगह देने और शपथ ग्रहण की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की खबर है।भाजपा को बहुमत नहीं, 14 सहयोगी दलों के 53 सांसदों का समर्थनलोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं। यह बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीटें कम हैं। हालांकि, NDA ने 293 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। NDA में भाजपा के अलावा 14 सहयोगी दलों के 53 सांसद हैं।गठबंधन में चंद्रबाबू की TDP 16 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। दोनों ही पार्टियां इस वक्त भाजपा के लिए जरूरी हैं। इनके बिना भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल है

चंडीगढ़ हवाई अड्डे के अंदर CISF की महिला सिपाही ने कंगना रनौत को थप्पड़ माराकिसानों के ऊपर दिए गए बयान से आहत थी महिला सिपाही

*पसगवां खीरी। ग्राम उदय पुर के पास हाईवे पर दो,दो पहिया वाहनों की भिड़ंत।सूचना पर थाना प्रभारी पसगवां दीपक राठौर 5 मिनट के अन्दर पहुंचे घटना स्थल।थाना प्रभारी दीपक राठौर ने तत्काल अपनी गाडी से चोटिल को भेजा सीएचसी पसगवां।थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी दीपक राठौर की, की जा रही प्रसंसा।*

"अयोध्या की जनता का मैं धन्यवाद देता हूं। उनका दु:ख दर्द आपने समय-समय पर देखा होगा, लोगों को मुआवजा नहीं दिया, अन्याय किया, इसीलिए अयोध्या और आसपास के क्षेत्र में जनता ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया।"सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नई दिल्ली ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव उषा राठौर संवाददाता

*मोहम्मदी खीरी। दिन निकलने के साथ ही शुरू हुई बट सावित्री पूजा।पति की सलामती के लिए महिलाओं ने रखा बट सावित्री व्रत।पूर्ण आस्था के साथ कस्वे के छोटी देवी मंदिर प्रांगण में स्थित बट वृक्ष की पूजा करके पति की लंबी उम्र के लिए कामना की।* ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता

*सिंधौली/सीतापुर। सीतापुर पुलिस को बड़ी सफलता।25,000/- रुपये का इनामिया अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।* ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव उषा राठौर संवाददाता

*मिनर्वा न्यूज लाइव**ललित मिश्रा संवाददाता*मोहम्मदी रामलीला गेट किसानों ने धरना प्रदर्शन किया मौके पर पुलिस बल मौजूद पुलिस किसानों को समझने में नाकाम किसान बिजली विभाग मुरादाबाद के नारे लगा रहे हैं भरपूर बिजली न मिलने से किसान परेशान

Wednesday 5 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़ नरवा न्यूज़ लाइव स्मृति शुक्ला संवाददाता**गोंडा* की धानेपुर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए आंख में मिर्च पाउडर फेंककर लूट की घटना को अंजाम देने और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव स्मृति शुक्ला संवाददाता**अयोध्या* में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति विराजित की गई,तब यह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना।भाजपा ने राम मंदिर का मुद्दा पूरा किया और कयास लगाए जाने लगे कि भाजपा को पूरे देश में प्रचंड जीत मिलेगी।लेकिन लोकसभा चुनाव में हुआ इसके उलट।भाजपा की सीटें देश के साथ यूपी में तो कम हुईं।सबसे चौंकाने वाला नतीजा अयोध्‍या में था, जहां भाजपा के मौजूदा सांसद लल्‍लू सिंह ही हार गए।उन्‍हें समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने 54000 से ज्‍यादा वोटों से मात दे दी।नतीजे के बाद सभी हैरान रह गए कि भला भाजपा अयोध्‍या में कैसे हार सकती है?

ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव स्मृति शुक्ला संवाददाता*लखनऊ।* यूपी की 80 सीटों के यूं तो नतीजे आ गए हैं और इंडिया गठबंधन ने अच्‍छी सीटें जीतीं और एनडीए को बड़ा झटका लगा… इसी बीच एक प्रत्‍याशी की चर्चा काफी ज्‍यादा है। कहें तो इस चुनाव में वो ‘हीरो’ बनकर उभरा है. न तो उसे इंडिया गठबंधन का साथ मिला, न ही एनडीए का. सीट जीती, अपने बलबूते।हम बात कर रहे हैं चंद्रशेखर आजाद की, जो अपनी पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की तरफ से नगीना सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे।यहां उनके सामने बीजेपी, सपा, बसपा जैसी बड़ी पार्टियां भी खड़ी थीं। बावजूद इसके चंद्रशेखर ने मैदान जीत लिया और बाकी प्रत्‍याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा। नगीना सीट पर चंद्रशेखर की जीत की वजह से पूरे देशभर में उनका जिक्र हो रहा है।

ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव स्मृति शुक्ला संवाददाता*पटना।* देश की सियासत में फिलहाल नीतीश कुमार बड़ी चर्चा का विषय बने हुए हैं। देशभर की नजरें नीतीश कुमार पर टिकी हैं।वहीं देश में मची सियासी हलचल के बीच सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं दिल्ली पहुंचते ही नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है।नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार तो बनेगी ही, सरकार तो बनेगी ही।नीतीश कुमार दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे अपने आवास के लिए रवाना हो गए हैं।

ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव उषा राठौर संवाददाता अयोध्या।* अयोध्या आने वाले राम भक्तों को प्रदेश की योगी सरकार एक और खुशखबरी देने जा रही है।अगर आप फ्लाइट के माध्यम से धर्मनगरी अयोध्या आ रहे हैं तो अब आप और भी आसानी से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से सीधे धर्म नगरी अयोध्या पहुंच सकते हैं।इसको लेकर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से श्री राम मंदिर तक वीआईपी लेन बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसको लेकर अयोध्या मंडल के मंडलाआयुक्त गौरव दयाल ने वैकल्पिक मार्गों का निरीक्षण भी किया है। इतना ही नहीं महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से अयोध्या धाम आने वाले सभी मार्गों को फोरलेन किए जाने की भी तैयारी है।

*# ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव उषा राठौर संवाददाता*सीतापुरसीतापुर।* भाजपा को कांग्रेस प्रत्याशी से मिली हार की कई वजह हैं। प्रत्याशी के प्रति असंतोष,कम संवाद करना और भितरघात को हार की बड़ी वजह माना जा रहा है।इसके अलावा कांग्रेस का इंडी गठबंधन के सहयोगी सपा से बेहतर समन्वय और प्रत्याशी राकेश के भाजपाइयों से पुराने संबंध भी उनकी इस जीत में सहायक बने।इतना ही नहीं भाजपा के कई जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने भी ‘विभीषण’ की भूमिका निभाई। बताया जाता है कि जीत के बाद नव निर्वाचित सांसद राकेश राठौर ने गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ ही भाजपाइयों का भी इस लड़ाई में साथ देने के लिए आभार जताया।**सीतापुर।* भाजपा को कांग्रेस प्रत्याशी से मिली हार की कई वजह हैं। प्रत्याशी के प्रति असंतोष,कम संवाद करना और भितरघात को हार की बड़ी वजह माना जा रहा है।इसके अलावा कांग्रेस का इंडी गठबंधन के सहयोगी सपा से बेहतर समन्वय और प्रत्याशी राकेश के भाजपाइयों से पुराने संबंध भी उनकी इस जीत में सहायक बने।इतना ही नहीं भाजपा के कई जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने भी ‘विभीषण’ की भूमिका निभाई। बताया जाता है कि जीत के बाद नव निर्वाचित सांसद राकेश राठौर ने गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ ही भाजपाइयों का भी इस लड़ाई में साथ देने के लिए आभार जताया।

ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव उषा राठौर संवाददाता

*सीतापुर।* भाजपा को कांग्रेस प्रत्याशी से मिली हार की कई वजह हैं। प्रत्याशी के प्रति असंतोष,कम संवाद करना और भितरघात को हार की बड़ी वजह माना जा रहा है।इसके अलावा कांग्रेस का इंडी गठबंधन के सहयोगी सपा से बेहतर समन्वय और प्रत्याशी राकेश के भाजपाइयों से पुराने संबंध भी उनकी इस जीत में सहायक बने।
इतना ही नहीं भाजपा के कई जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने भी ‘विभीषण’ की भूमिका निभाई। बताया जाता है कि जीत के बाद नव निर्वाचित सांसद राकेश राठौर ने गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ ही भाजपाइयों का भी इस लड़ाई में साथ देने के लिए आभार जताया।

*सीतापुर।* भाजपा को कांग्रेस प्रत्याशी से मिली हार की कई वजह हैं। प्रत्याशी के प्रति असंतोष,कम संवाद करना और भितरघात को हार की बड़ी वजह माना जा रहा है।इसके अलावा कांग्रेस का इंडी गठबंधन के सहयोगी सपा से बेहतर समन्वय और प्रत्याशी राकेश के भाजपाइयों से पुराने संबंध भी उनकी इस जीत में सहायक बने।
इतना ही नहीं भाजपा के कई जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने भी ‘विभीषण’ की भूमिका निभाई। बताया जाता है कि जीत के बाद नव निर्वाचित सांसद राकेश राठौर ने गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ ही भाजपाइयों का भी इस लड़ाई में साथ देने के लिए आभार जताया।

*# ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव उषा राठौर संवाददाता**नई दिल्ली।* मोदी कैबिनेट की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने भंग की 17वीं लोकसभा, एनडीए आज पेश करता है सरकार बनाने का दावा मंत्रिमंडल ने आज की बैठक में राष्ट्रपति को 17वीं लोकसभा को तत्काल प्रभाव से भंग करने की सलाह दी है। राष्ट्रपति ने मंत्रिमंडल की सलाह स्वीकार कर ली है और 17वीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को लोकसभा भंग करने की सिफारिश करते हुए अपना और अन्य मंत्रियों का इस्तीफा सौंपा।

New Delhi... नरेंद्र मोदी 8 जून को PM पद की शपथ लेंगे.एनडीए नेताओं ने पीएम मोदी को नेता चुना.कल BJP संसदीय दल के नेता चुने जाएंगे मोदी.कल बीजेपी के सभी सांसदों को दिल्ली बुलाया गया. BJP शासित राज्यों के सीएम, डिप्टी CM बुलाए गए.कल BJP मुख्यालय में BJP संसदीय दल की बैठक. कल होने वाली बैठक में मोदी को नेता चुना जाएगा. तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी...

. *जय श्री राम**गुरुवार, 06 जून 2024 के मुख्य समाचार*🔸बाइडेन से लेकर पुतिन तक...NDA की जीत पर पीएम मोदी को राष्ट्रप्रमुखों ने दी बधाई🔸NDA की बैठक में पीएम मोदी के नाम पर लगी मुहर, नीतीश कुमार बोले- जल्दी सरकार बनाओ🔸बीजेपी की जीत के एक दिन बाद नवीन पटनायक ने ओडिशा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया🔸अमेरिकी सिंगर ने NDA को दी जीत पर बधाई, कहा-" PM मोदी को भगवान ने चुना, यह एक नए भारत की शुरुआत"🔸 *Breaking: रूस पर हमले को तैयार NATO ! यूरोपीय मोर्चे पर 3 लाख सैनिक करेगा तैनात*🔸शिवसेना की होगी NDA में वापसी? उद्धव ने INDIA की बैठक से किया किनारा🔸राष्ट्रपति भवन में मोदी कैबिनेट का फेयरवेल डिनर:17वीं लोकसभा भंग करने के बाद आयोजन; उपराष्ट्रपति-PM समेत कई मंत्री पहुंचे🔸एक लाख रुपए लेने लखनऊ के कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं:गारंटी कार्ड दिखाकर बोलीं- 5 जून को पैसे आने को कहा; दस्तावेज लेकर रसीद दी🔸केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 19 जून तक बढ़ी:कोर्ट ने अंतरिम जमानत याचिका खारिज की; मेडिकल टेस्ट कराने का निर्देश🔸पुणे पोर्श केस-नाबालिग 12 जून तक औब्जर्वेशन होम में रहेगा:माता-पिता 10 जून तक रिमांड पर; फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की भी मांग🔸8 जून को PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, पड़ोसी देशों को भेजा न्योता🔸INDIA अलायंस सरकार बनाने की नहीं करेगा कोशिश, मीटिंग के बाद खड़गे ने अटकलों पर लगाया विराम🔸'नहीं सुधरेंगे भारत-चीन रिश्ते, मोदी को आश्चर्यजनक झटका', भाजपा को बहुमत न मिलने पर विदेशी मीडिया ने क्या कहा🔸Breaking News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मोदी कैबिनेट को रात्रि भोज का निमंत्रण, पीएम मोदी पहुंचे राष्ट्रपति भवन🔹T20 World Cup: भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा, हार्दिक ने चटकाए 3 विकेट, रोहित का पचासा🔹टीम इंडिया पर आई मुसीबत, रोहित शर्मा का बाजू चोटिल, बोले- थोड़ा सा दर्द तो है🔹घटिया जानलेवा पिच पर हो रहा T20 WC, इंजर्ड हुए कप्तान रोहित शर्मा की बेबाक राय *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!* जय हो 🙏

. *जय श्री राम**गुरुवार, 06 जून 2024 के मुख्य समाचार*🔸बाइडेन से लेकर पुतिन तक...NDA की जीत पर पीएम मोदी को राष्ट्रप्रमुखों ने दी बधाई🔸NDA की बैठक में पीएम मोदी के नाम पर लगी मुहर, नीतीश कुमार बोले- जल्दी सरकार बनाओ🔸बीजेपी की जीत के एक दिन बाद नवीन पटनायक ने ओडिशा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया🔸अमेरिकी सिंगर ने NDA को दी जीत पर बधाई, कहा-" PM मोदी को भगवान ने चुना, यह एक नए भारत की शुरुआत"🔸 *Breaking: रूस पर हमले को तैयार NATO ! यूरोपीय मोर्चे पर 3 लाख सैनिक करेगा तैनात*🔸शिवसेना की होगी NDA में वापसी? उद्धव ने INDIA की बैठक से किया किनारा🔸राष्ट्रपति भवन में मोदी कैबिनेट का फेयरवेल डिनर:17वीं लोकसभा भंग करने के बाद आयोजन; उपराष्ट्रपति-PM समेत कई मंत्री पहुंचे🔸एक लाख रुपए लेने लखनऊ के कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं:गारंटी कार्ड दिखाकर बोलीं- 5 जून को पैसे आने को कहा; दस्तावेज लेकर रसीद दी🔸केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 19 जून तक बढ़ी:कोर्ट ने अंतरिम जमानत याचिका खारिज की; मेडिकल टेस्ट कराने का निर्देश🔸पुणे पोर्श केस-नाबालिग 12 जून तक औब्जर्वेशन होम में रहेगा:माता-पिता 10 जून तक रिमांड पर; फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की भी मांग🔸8 जून को PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, पड़ोसी देशों को भेजा न्योता🔸INDIA अलायंस सरकार बनाने की नहीं करेगा कोशिश, मीटिंग के बाद खड़गे ने अटकलों पर लगाया विराम🔸'नहीं सुधरेंगे भारत-चीन रिश्ते, मोदी को आश्चर्यजनक झटका', भाजपा को बहुमत न मिलने पर विदेशी मीडिया ने क्या कहा🔸Breaking News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मोदी कैबिनेट को रात्रि भोज का निमंत्रण, पीएम मोदी पहुंचे राष्ट्रपति भवन🔹T20 World Cup: भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा, हार्दिक ने चटकाए 3 विकेट, रोहित का पचासा🔹टीम इंडिया पर आई मुसीबत, रोहित शर्मा का बाजू चोटिल, बोले- थोड़ा सा दर्द तो है🔹घटिया जानलेवा पिच पर हो रहा T20 WC, इंजर्ड हुए कप्तान रोहित शर्मा की बेबाक राय *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!* जय हो 🙏

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️राष्ट्रपति से मिलकर पीएम मोदी ने इस्तीफा सौंपा, नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस्तीफा स्वीकार किया,शपथ होने तक कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे मोदी

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️लखनऊ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल सभी आला अधिकारियों की बैठक तलब कर ली हैसीएम योगी ने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों को तलब किया हैहर एक विभाग के काम की समीक्षा करेंगे सीएमकल लखनऊ शासन के बड़े अफसरों को मुख्यमंत्री ने विभागीय काम काज के ब्यौरे के साथ बुलाया हैयूपी में चुनावी भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री को जनता से मिले डायरेक्ट फीडबैक के बाद कल सीएम अपने अफसरों को अलग अंदाज में डील करने वाले हैं ऐसा उच्च पदस्थ सूत्रों ने जानकारी दी है

https://x.com/bstvlive/status/1798269078978904432?t=ZKVSEIvY4jUKTncOagjXww&s=19लखनऊ - चुनाव में बागी विधायकों का नहीं दिखा कोई असर➡राकेश प्रताप सिंह ने सपा से बगावत की BJP अमेठी हारी➡मनोज पांडे ने सपा से बगावत की BJP रायबरेली हारी➡राकेश पांडे ने अंबेडकरनगर में बगावत की BJP वहां भी हारी ➡अभय सिंह ने सपा से बगावत की अयोध्या में बड़ी हार➡MLA विनोद चतुर्वेदी ने बगावत की जालौन में BJP हारी➡पूजा पाल ने सपा से बगावत की कौशांबी में भी BJP हारी➡पल्लवी पटेल के विरोध का कौशांबी में नहीं दिखा असर➡नारद राय भाजपा में गए, बलिया में सपा की जीत हुई

*लगातार तीसरी बार... मोदी सरकार! नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने खत्म किया सस्पेंस, सौंपा समर्थन पत्र**एनडीए की तरफ से फिर से नरेंद्र मोदी को चुना गया प्रधान मंत्री**नीतीश कुमार की सलाह**जल्द सरकार बनाए एनडीए**देरी करने में हो सकता है नुकसान**शाम 7.30 बजे नरेंद्र मोदी और एनडीए के नेता जाएंगे राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति से मिलेंगे एनडीए के लोग**एनडीए की बैठक में भड़के पीयूष गोयल**चंद्रबाबू नायडू के 5 मंत्रालय मांगने पर हुए पीयूष नाराज**#सूत्र*

Hey!, check out this story https://pasthi.com/u/sanjay/comment/GtYbPXIIO/

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवाददाता* ✍️✍️इंस्पेक्टर पसगवां दीपक राठौर ने सभी पुलिस कर्मियों को तम्बाकू व गुटखा छोड़ने के लिए सपथ दिलाई।*बहुत बहुत आभार इंस्पेक्टर पसगवां*

https://youtu.be/sBgnqTgtkhA?si=4daMvirWoBOvD5gf

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा लाइव न्यूज़ चांदनी खान संवादाता* ✍️मोहम्मदी खीरी। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केहुआ में हुई जमकर मारपीट में घायल महिला जिला अस्पताल से वापसी कर तहरीर देने गयी।महिला के अनुसार मोहम्मदी कोतवाली में महिला की एक न सुनी गयी।जबकि तीन दिवस पूर्व दी गयी थी तहरीर।अभी तक मामला नही किया गया दर्ज।कल महिला पुलिस अधीक्षक खीरी से मिलकर कार्यवाही के लिए लगाएगी गुहार।*

*सरकार बनाने का नंबर गेम:नीतीश-नायडू NDA छोड़ दें, तो भी कैसे तीसरी बार PM बनेंगे मोदी; 7 सिनेरियो से समझिए..!!*लोकसभा चुनाव के नतीजे साफ हो चुके हैं। अब सवाल सरकार बनाने का है। BJP अपने बूते बहुमत हासिल नहीं कर पाई, लेकिन उसकी NDA ने 292 सीटें जीत ली हैं। यानी बहुमत से 20 ज्यादा।दूसरी तरफ 234 सीटों वाला इंडिया एलायंस भी सरकार बनाने की जुगत में है, लेकिन पलड़ा NDA का भारी है। मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से कुछ ही दिनों की दूरी पर हैं। मगर कैसे आइए 7 सिनेरियो से समझते हैं-*सबसे पहले दोनों गठबंधनों के आंकड़े जान लेते हैं-*लोकसभा में 543 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए कम से कम 272 सीटें चाहिए। BJP की अगुआई वाले NDA गठबंधन को 292 सीटें मिली हैं।*पहला सिनेरियो :* अगर चंद्र बाबू की TDP, NDA का साथ छोड़ती है तो-NDA के पास 292 सीटें हैं, इनमें TDP की हिस्सेदारी 16 है। अगर TDP, इंडी एलयांस के साथ जाती है, तो NDA के पास 276 सीटें बचेंगी। यानी बहुमत से 4 सीटें ज्यादा। NDA की सरकार बन जाएगी।292-16 = 276 (NDA बहुमत से 4 ज्यादा)*दूसरा सिनेरियो :* अगर नीतीश की जदयू, NDA का साथ छोड़ती है तोNDA के पास 292 सीटे हैं, जिसमें जदयू के पास 12 सीटें हैं। अगर जदयू, इंडी के साथ जाती है, तो NDA के पास 280 सीटें रहेंगी। यानी बहुमत से 8 सीटें ज्यादा। NDA की सरकार बन जाएगी।292-12=280 (NDA बहुमत से 8 ज्यादा)*तीसरा सिनेरियो :* अगर TDP और जदयू दोनों NDA का साथ छोड़ते हैंTDP की 16 और जदयू की 12 सीटें मिलकर 28 के आंकड़े पर पहुंचती हैं। अगर NDA की कुल 292 सीटों में से TDP और जदयू की सीटें माइनस कर दें तो आंकड़ा 264 पहुंचेगा। यानी बहुमत से 8 सीटें कम। ऐसे में NDA सरकार बहुमत से पीछे रह जाएगी।TDP+ जदयू यानी 16+12 = 28अब 292-28 = 264 (NDA बहुमत से 8 सीटें पीछे हो जाएंगी, लेकिन NDA बड़ा गठबंधन रहेगा)पहले और दूसरे सिनेरियो में NDA के पास बहुमत है। ऐसे में प्री पोल एलायंस को बहुमत मिलने की स्थिति में राष्ट्रपति, NDA के नेता को सरकार बनाने के लिए इनवाइट करेंगे। गठबंधन के नेता होने की वजह से मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।तीसरे सिनेरियो में भले ही NDA बहुमत से पीछे रहेगी, लेकिन सबसे बड़ा गठबंधन होने की स्थिति में राष्ट्रपति उसे सरकार बनाने के लिए इनवाइट करेंगे। इस स्थिति में भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि, बहुमत साबित करने के लिए उन्हें 8 सीटों की जरूरत होगी।इस बार निर्दलीय और कई छोटे-छोटे ऐसे दल, जो किसी गठबंधन में शामिल नहीं हैं, उन्हें कुल मिलाकर 18 सीटें मिली हैं। मोदी इन दलों या प्रत्याशियों को साथ लाकर बहुमत का आंकड़ा जुटा सकते हैं।*क्या इंडी एलायंस की सरकार बन सकती है...आइए समझते हैं-**पहला सिनेरियो :* अगर जदयू, NDA छोड़कर इंडिया एलायंस के साथ आ जाए तोजदयू के पास 12 सीटें हैं। अगर वह इंडी एलायंस के साथ आती है, तो इनका आंकड़ा 246 पहुंच जाएगा। इसके बाद भी वह बहुमत के आंकड़े से 28 सीटें पीछे रह जाएगी।234+12 = 246 ( INDIA बहुमत से 28 सीटें कम)*दूसरा सिनेरियो :* अगर TDP, NDA छोड़कर इंडिया एलांयस के साथ आए तोTDP को 16 सीटों पर जीत मिली है। अगर वह इंडिया एलायंस के साथ आती है, तो इनका आंंकड़ा 250 पहुंच जाएगा। इसके बाद भी इंडिया बहुमत के आंकड़े से 22 सीटें पीछे रह जाएगी।234+16 = 250 ( INDIA बहुमत से 22 सीटें कम)*तीसरा सिनेरियो :* अगर जदयू और TDP दोनों इंडिया एलायंस में आ जाए तोTDP और जदयू को मिलाकर 28 सीटें हैं। ये दोनों इंडी एलायंस के साथ जुड़ती हैं, तो आंकड़ा 262 पहुंचेगा। इसके बाद भी इंडी एलायंस 10 सीटों से बहुमत से पीछे रह जाएगा।TDP + जदयू यानी 16+12 = 28अब 234+28 = 262 ( INDIA बहुमत से 10 सीटें पीछे)*चौथे सिनेरियो :* अगर जदयू, TDP और लोजपा (राम विलास) इंडिया के साथ आ गए तोTDP की 16, जदयू की 12 और लोजपा (राम विलास) की 5 सीटों को इंडिया एलायंस की सीटों में शामिल करें, तो इनका आंकड़ा पहुंचता है 267, यानी बहुमत से 5 सीटें कम। यानी इन तीनों पार्टियों के साथ आने के बाद भी इंडी एलायंस बहुमत से पीछ रह जाएगी।TDP + जदयू यानी+ लोजपा (राम विलास) 16+12+5 = 33*अब 234+33 = 267 ( INDIA बहुमत से 5 सीटें पीछे)*इलेक्शन के नंबर गेम से साफ है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। संवैधानिक रूप से भी मोदी का पलड़ा भारी है।दरअसल, भारत के राष्ट्रपति परंपरा के मुताबिक सबसे बड़े एलायंस या सबसे बड़े दल को सरकार बनाने के लिए इनवाइट करते हैं। इस चुनाव में 292 सीटों के साथ NDA सबसे बड़ा गठबंधन है और 240 सीटों के साथ BJP सबसे बड़ा दल।अगर NDA के कुछ साथी साथ छोड़ देते हैं और इंडी एलायंस बहुमत का दावा करता है, तो भी राष्ट्रपति अपनी संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए BJP को बड़ा दल होने के नाते सरकार बनाने के लिए इनवाइट कर सकते हैं।एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक बार सरकार बनाने के बाद मोदी को बहुमत जुटाने में खास दिक्कत नहीं होगी। यानी, इस बार भी मोदी के PM बनने की प्रबल संभावना है।

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा लाइव चांदनी खान संवाददाता* ✍️✍️ लखीमपुर खीरीखमरिया थाना क्षेत्र के मूसेपुर में हुई लाखों की हुई चोरी। पुलिसिया गस्त पर सवालिया निशान देखा जाए तो चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में लगातार हुए बड़े अपराध खुलासा तक नही कर सकी पुलिस।

Sunday 2 June 2024

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️*प्रेस क्लब की आवश्यक वैठक क्लब के कार्यालय पर कलब के अध्यक्ष मो.अब्बास नकवी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई,जिसमें प्रमुख रूप से नगर के प्रमुख मुद्दे डग्गामार वाहन,अवैध बालू-मिट्टी खनन,हरे भरे पेड़ो का कटान,ओवरस्पीड वाहनों इत्यादि मामलों पर विचार विमर्श कर उच्च अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।साथ ही नए सदस्यों को पत्रकारिता व शैक्षिक योग्यता के आधार पर जोड़ने को लेकर विचार किया गया।*

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी के गुलौली रोड पर ऑल्टो कार ने पीछे से मारी परचून का सामान बेचने वाले ठिलिया में टक्कर ठेली चालक गंभीर रूप से घायल*

Hey!, check out this story https://pasthi.com/u/sanjay/comment/HOeyDxFlq/

👉🏻सड़क पर एक सामान्य व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा के लिए भारतीय कानून में विभिन्न प्रावधान मौजूद हैं। यदि कोई पुलिसकर्मी किसी सामान्य व्यक्ति को परेशान करता है, तो उस व्यक्ति के पास निम्नलिखित कानूनी अधिकार और उपाय उपलब्ध हैं:संवैधानिक अधिकार:अनुच्छेद 21: जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार। पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की अनुचित या अवैध हिरासत इस अधिकार का उल्लंघन है।अनुच्छेद 22: गिरफ्तारी और हिरासत के मामलों में सुरक्षा का अधिकार। इस अनुच्छेद के तहत, गिरफ्तार व्यक्ति को उसकी गिरफ्तारी के कारण की जानकारी देना और वकील से मिलने का अधिकार है।जानकारी प्राप्त करने का अधिकार:किसी भी पुलिस अधिकारी को आपकी पहचान पूछने का अधिकार है, लेकिन आपको गिरफ्तारी के कारणों की जानकारी देना भी अनिवार्य है। यदि पुलिस किसी को गिरफ्तार करती है, तो उन्हें बिना देरी के गिरफ्तारी का कारण बताना चाहिए।वकील से मिलने का अधिकार:किसी भी व्यक्ति को अपनी पसंद के वकील से मिलने और उसकी सलाह लेने का अधिकार है।👉🏻एफआईआर दर्ज कराना:यदि पुलिसकर्मी द्वारा किसी प्रकार की अवैध हरकत होती है, तो आप संबंधित पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। यदि पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करने से मना किया जाता है, तो आप पुलिस अधीक्षक या न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत दर्ज करा सकते हैं।👉🏻मानवाधिकार आयोग:राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) या राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कर सकते हैं यदि पुलिस द्वारा मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जाता है।👉🏻न्यायालय में याचिका:अवैध गिरफ्तारी या हिरासत के मामले में, आप उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय में हाबेस कॉर्पस याचिका दायर कर सकते हैं।आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ:पुलिस विभाग के आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ में भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 50, 50A, 54, 56, 57:धारा 50: गिरफ्तारी के समय, पुलिस को गिरफ्तारी का कारण बताना आवश्यक है।धारा 50A: गिरफ्तारी के बाद पुलिस को एक निकट संबंधी को सूचना देना आवश्यक है।धारा 54: गिरफ्तार व्यक्ति को चिकित्सा परीक्षा का अधिकार है।धारा 56 और 57: गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना आवश्यक है।जनता के गवाह:यदि किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा रहा है, तो वह आसपास के लोगों को गवाह के रूप में बुला सकता है।यदि आप सड़क पर पुलिस द्वारा परेशान किए जा रहे हैं, तो इन अधिकारों का उपयोग कर सकते हैं और अपने कानूनी अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं। उषा राठौर संवाददाता मिनर्वा न्यूज़

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️सड़क हादसे में तीन की मौत,दो गंभीर घायलउचौलिया खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 पर जलालपुर पेट्रोल पंप के सामने इन्दिरा नगर लखनऊ से रुद्रपुर ब्रेजा गाड़ी नम्बर UP 32 KE 8187 से जा रहा परिवार उस समय हादसे जा शिकार हुआ जब ड्राइवर को नींद लगने की बजह से कार डिवाइडर क्रॉस करके दूसरी साइड आ गई और फिर सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि ब्रेजा चकनाचूर हो गई और हादसे में 3 लोगो की मौत हो गयी व 2 अन्य गम्भीर घायलों को प्राथमिक इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां लाया गया।सूचना पर पहुची उचौलिया पुलिस सहित अन्य बचाव कार्य मेजुट गए।प्राप्त जानकरी अनुसार मृतकों में ब्रेजा में सवार विमला उपाध्याय पत्नी दिनेश चन्द्र 60 वर्ष, दीपक उपाध्याय पुत्र दिनेश चन्द्र 40 वर्ष, राजीव उपाध्याय पुत्र दिनेश चन्द्र 34 वर्ष की मृत्यु हो गई और दिनेश चन्द्र उपाध्याय पुत्र धर्मानन्द 65 वर्ष, व विमला उपाध्याय पत्नी बुद्धी वल्लभ 62 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए।सभी को पसगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां से घायलों को हालत देखते हुए शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

*चांदनी खान मिनर्वा न्यूज़ लाइव** लखीमपुर खीरी में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार:* हादसे में मां और 2 बेटों की मौत, पिता समेत 2 गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर https://dainik-b.in/9GPmxox35Jb

*कृपया पूरे परिवार को पढ़कर सुनायें* 👇 *कांग्रेस भारत को संविधान के माध्यम से मुस्लिम राष्ट्र बना चुकी थी; बस घोषणा नहीं कर पाई।* *अनुच्छेद 25, 28, 30 (1950)**एचआरसीई अधिनियम (1951)**एचसीबी एमपीएल (1956)**धर्मनिरपेक्षता (1975)**अल्पसंख्यक अधिनियम (1992)**POW अधिनियम (1991)**वक्फ अधिनियम (1995)**राम सेतु शपथ पत्र (2007)**केसर (2009)**1) उन्होंने अनुच्छेद 25 द्वारा धर्मांतरण को वैध बनाया।**2) उन्होंने अनुच्छेद 28 के माध्यम से हिंदुओं से धार्मिक शिक्षा छीन ली लेकिन अनुच्छेद 30 के माध्यम से मुस्लिमों और ईसाईयों को धार्मिक शिक्षा की अनुमति दी।**3) उन्होंने एचआरसीई अधिनियम 1951 लागू करके सभी मंदिरों और मंदिरों का पैसा हिंदुओं से छीन लिया।**4) उन्होंने हिंदू कोड बिल के तहत तलाक कानून, दहेज कानून द्वारा हिंदू परिवारों को नष्ट कर दिया लेकिन मुस्लिम पर्सनल लॉ को नहीं छुआ। उन्हें बहुविवाह की अनुमति दी ताकि वे अपनी जनसंख्या बढ़ाते रहें।**5) 1954 में विशेष विवाह अधिनियम लाया गया ताकि मुस्लिम लड़के आसानी से हिंदू लड़कियों से शादी कर सकें।**6) 1975 में उन्होंने आपातकाल लगाया, जबरदस्ती धर्मनिरपेक्षता शब्द संविधान में जोड़ा और जबरदस्ती भारत को धर्मनिरपेक्ष बना दिया।* *केवल हिंदुओं की नसबंदी कर देश की डेमोग्राफी बदलने की शुरुआत की।जिसका असर अब दिखाई दे रहा है।**7) कांग्रेस यहीं नहीं रुकी 1991 में वे अल्पसंख्यक आयोग कानून लेकर आये और घोषणा की एमएसएल! एम को अल्पसंख्यक माना जाता है, हालांकि धर्मनिरपेक्ष देश में बहुसंख्यक-अल्पसंख्यक नहीं हो सकते।**8) उन्होंने सरकारी छात्रवृत्ति जैसे विशेष अधिकार दिए ताकि अल्पसंख्यक अधिनियम के तहत उन्हें लाभ मिले।**9)*1992 में उन्होंने हिंदुओं को उनके मंदिर कानूनी तरीके से वापस लेने से रोक दिया और पूजा स्थल अधिनियम द्वारा 40000 मंदिर हिंदुओं से छीन लिए।**10) कांग्रेस यहीं नहीं रुकी और 1995 में उन्होंने मुसलमानों को किसी भी जमीन पर दावा करने, वक्फ अधिनियम के जरिए किसी भी हिंदू की जमीन छीनने का अधिकार दे दिया और मुसलमानों को भारत का दूसरा सबसे बड़ा जमीन मालिक बना दिया।**11) 2007 में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में रामसेतु हलफनामे में* *श्री राम के अस्तित्व को अस्वीकार कर दिया और हिंदू विरोधी धर्मयुद्ध में चरम बिंदु 2009 में था जब कांग्रेस ने भगवा चरमपंथ शब्द गढ़कर हिंदू धर्म को चरमपंथी धर्म घोषित किया।**12) और मजे की बात यह है कि इसी कांग्रेस ने अपने 136 साल के इतिहास में कभी बुर्के में, तीन तलाक में कोई अतिवाद नहीं पाया!**13) कांग्रेस धीरे-धीरे बड़ी चतुराई से हिंदुओं को नंगा करती रही, वे एक-एक करके हिंदू अधिकारों को छीनते रहे और अब हिंदू पूरी तरह से हर चीज से वंचित हो गए हैं और मजेदार बात यह है कि हिन्दुओं को इसके बारे में पता तक नहीं है।**14) उनके पास अपने मंदिर नहीं हैं, उनके पास अपनी धार्मिक शिक्षा नहीं है, उनकी ज़मीनें उनकी स्थायी संपत्ति नहीं हैं।**और वे प्रश्न भी नहीं पूछते!**क्यों मस्जिद और चर्च स्वतंत्र हैं, लेकिन मंदिर सरकार के अधीन हैं? नियंत्रण में है?**वित्त पोषित मदरसे, कॉन्वेंट स्कूल है लेकिन सरकारी वित्त पोषित गुरुकुल नहीं???**उनका वक्फ अधिनियम तो हिंदू भूमि अधिनियम क्यों नहीं है???* *उनका मुस्लिम पर्सनल बोर्ड, लेकिन हिंदू पर्सनल बोर्ड नहीं???**यदि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है तो यहां बहुसंख्यक, अल्पसंख्यक क्यों हैं??? स्कूलों में रामायण और महाभारत क्यों नहीं पढ़ाई जाती???**15) औरंगजेब ने हिंदू धर्म को नष्ट करने के लिए तलवार का इस्तेमाल किया, कांग्रेस ने हिंदू धर्म को नष्ट करने के लिए संविधान, अधिनियमों, विधेयकों का इस्तेमाल किया और जहां तलवार विफल रही, वहां संविधान ने यह काम किया।**16) और फिर मीडिया है।**अगर कोई ये सवाल पूछने की कोशिश करता है तो उसे सांप्रदायिक, भगवा और भक्त घोषित कर दिया जाता है।**यदि कोई राजनेता इन गलतियों को सुधारने का प्रयास करता है तो उन्हें बुलाया जाता है क्योंकि वे लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं।**17) याद रखें शक्तिशाली रोमन धर्म के पतन में केवल 80 वर्ष लगे।**प्रत्येक हिंदू को रोमन सभ्यता के पतन के बारे में अवश्य पढ़ना चाहिए।**कोई भी बाहरी ताकत उन्हें हरा नहीं सकी, वे आंतरिक रूप से अपने ही शासक कॉन्सटेंटाइन और ईसाई धर्म से हार गए।**18) हिंदुओं ने 1950 से नेहरू और उनके परिवार को चुना और भारी कीमत चुकाई है और अधिकांश वर्षों तक कांग्रेस सरकारों से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है।* *हिंदुओं के लिए गुलाम मानसिकता से बाहर आने और शिवाजी और महाराणा प्रताप की तरह बनने का समय आ गया है, जो अपने शासनकाल के दौरान कभी गुलाम नहीं बने।* *आज हमारे पास एक गतिशील प्रधान मंत्री हैं जिनके हाथों को तब तक मजबूत करने की आवश्यकता है , जब तक कि हम दुनिया को तलवार से नहीं बल्कि "वसुदैवम कुटुम्बकम" से जीत न लें।* *क्या हमें इस एक पार्टी की ज़रूरत है जिसने हिंदुओं को इतना नुकसान पहुंचाया है???* *दोष केवल कांग्रेस पर नहीं होना चाहिए... वे क्षेत्रीय दल भी दोषी हैं जो राजनीतिक कारणों से समय-समय पर कांग्रेस के साथ गठबंधन करते रहे और मूक दर्शक बने रहे... जागो ।**इसके बाद भी अगर हिन्दू कांग्रेस को वोट दे रहा है;••• {{{{{जबकि काँग्रेस आज भी मुसलमानों, ईसाईयों, वामपंथियों, आतंकवादियों, देशद्रोहियों के लिए समर्पित है।}}}}}••• तो हिन्दू अपने आपको और अपने परिवार को मुसलमान बनाने के लिए मानसिक रूप से तैयार मालूम क्यों पड़ता है?**इस संदेश को कम से कम दस ग्रुप में अवश्य भेजें ,**कुछ लोग तो नहीं ही भेजेंगे ; क्योंकि आत्मसम्मान, राष्ट्रबोध व धर्मबोध शून्य है।*लेकिन मुझे यकीन है कि आप••• जरूर भेजेंगे 🌹🙏🌹🕉जय जय श्रीराम 🚩🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 *मैं पाईल्स बवासीर स्सपेस्लिस्ट गंगा विशन माहेश्वरी बेंगलुरु सिर्फ वार्टसप पर ही सम्पर्क करें जी 8769939547/ 9414528861******************************* *देशहित हिन्दु हित जनहित सर्वोपरि समझकर सारे ग्रुपो में सेण्ड करें जी🙏* स्मृति शुक्ला संवाददाता

*नीम का पेड़ 55°C से 100°C तक का तापमान सहन कर सकता है।सिर्फ़ एक 12 फुट का पेड़ 3 AC एयर कंडीशनर के बराबर ठंडक पैदा करता है।पेड़ ही जीवन हैं। पेड़ एक बहुमूल्य पूंजी है एक पौधा लगाइए जीवन बचाएं।*अपने साथ अन्य प्राणियों के लिए भी इसे आसान बनाएं!बरगद एक लगाइये, पीपल रोपें पाँच।घर घर नीम लगाइये,यही पुरातन साँच।।यही पुरातन साँच,आज सब मान रहे हैं।भाग जाय प्रदूषण सभी अब जान रहे हैं ।*विश्वताप मिट जाये,* *होय हर जन मन गदगद।**धरती पर त्रिदेव हैं-**नीम पीपल और बरगद।**आप को लगेगा अजीब बकवास है , किन्तु यह सत्य है**पिछले 68 सालों में पीपल, बरगद और नीम के पेडों को सरकारी स्तर पर लगाना बन्द किया गया है।**पीपल कार्बन डाई ऑक्साइड का 100% एबजॉर्बर है, बरगद 80% और नीम 75%**इसके बदले लोगो ने विदेशी यूकेलिप्टस को लगाना शुरू कर दिया, जो जमीन को जल विहीन कर देता है**आज हर जगह यूकेलिप्टस, गुलमोहर और अन्य सजावटी पेड़ो ने ले ली है**अब जब वायुमण्डल में रिफ्रेशर ही नही रहेगा तो गर्मी तो बढ़ेगी ही और जब गर्मी बढ़ेगी तो जल भाप बनकर उड़ेगा ही।**हर 500 मीटर की दूरी पर एक पीपल का पेड़ लगायें तो आने वाले कुछ साल भर बाद प्रदूषण मुक्त हिन्दुस्तान होगा**वैसे आपको एक और जानकारी दे दी जाए**पीपल के पत्ते का फलक अधिक और डंठल पतला होता है जिसकी वजह शांत मौसम में भी पत्ते हिलते रहते हैं और स्वच्छ ऑक्सीजन देते रहते हैं। वैसे भी पीपल को वृक्षों का राजा कहते है।*इसकी वंदना में एक श्लोक देखिए-*मूलम् ब्रह्मा, त्वचा विष्णु,**सखा शंकरमेवच।**पत्रे-पत्रे सर्वदेवानाम,**वृक्षराज नमस्तुते।**अब करने योग्य कार्य**इन जीवनदायी पेड़ों को ज्यादा से ज्यादा लगाने के लिए समाज में जागरूकता बढ़ायें।* स्मृति शुक्ला संवाददाता

* *चांदनी खान संवादाता मिनर्वा न्यूज़* ✍️✍️लखीमपुर खीरी। सदर कोतवाली की मिश्राना चौकी क्षेत्र की उल्ल नदी सेठघाट में दो बच्चों के डूबने से हुई मौत।नदी के किनारे मिले थे बच्चों के कपड़े।दोनों बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।*

वर्दी का रौबः बच्चों के झगड़े पर पहुंचे हवलदार ने मोहल्ले वालों को दी मां बहन की गालियां, वीडियो वायरलhttps://s.lalluram.com/Lnk/SRWR20240602133824699262531

[02/06, 12:53 pm] Ayush: https://youtu.be/nQfP86JnFPc?si=s6qmMlSxV78-I5a9[02/06, 1:20 pm] Ayush: https://youtu.be/7Ep-4JtlGwM?si=a2IZOxbTgd9Qkdgi

* *चांदनी खान संवाददाता मिनर्वा न्यूज़ ब्रेकिंग/न्यूज़** *खीरी उत्तर प्रदेश**आज दिनांक 02/06/2024 को सुबह 9:30 बजे तक खीरी जिले के कुछ विकास खन्डो में ईन ग्राम पंचायत मे लगी मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी लगी।**👉ब्लॉक : बांकेगंज👇*1 BHAITIYA 2 SOUKHIYA 3 VAJIR NAGAR *👉ब्लॉक : बेहजम👇*1 BACHHEPARA 2 BARTER 3 BHADOORI 4 KAIMA BUJURG 5 MUKREHTA 6 NAGRA 7 NAINEPARA 8 PIPRACHEET 9 PIPRI KALAN *👉ब्लॉक : बिजुआ👇*1 ASHADHI 2 BHANPUR 3 DEORIA RDA4 DIMRAUL5 GADIYANA6 LAGUCHA 7 MUDIYA HEM SINGH 8 PADARIYA TILAKPUR*👉ब्लॉक : धौरहरा👇*1 ADALISH PUR 2 AMETHI 3 BABURI 4 BAMBHORI 5 BASANTAPUR 6 DIHUWA KALAN7 GHURGHUTTA BUJURG 8 GUDARIYA 9 GULARIYA 10 JANGAL WALI 11 JUGNUPUR12 KARAUNHA 13 KUMHENA 14 MAHARAJ NAGAR 15 MATEHNI 16 PARSA 17 RAM LOK 18 SARGADA 19 SESAIYA KALAN 20 VALI

ब्रेकिंग न्यूज़ * उषा राठौर संवाददाता मिनर्वा न्यूज लाइव**मोहम्मदी खीरी पुवायां रोड बौआ मोड़ पर फोर व्हीलर और बुलेट मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर......... 2 लोग घायल**घायलों को डायल 108 एंबुलेंस से* *अस्पताल ले जाया गया।।**मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद**फोर व्हीलर गाड़ी गुलरिया गांव के आगे* *छोड़ कर ड्राइवर फरार..... पुलिस प्रशासन ने मौके मौजूद।*

Saturday 1 June 2024

https://youtu.be/oH3UlVmUNwY?si=kIcVZq4-AyszOTas उषा राठौर संवाददाता

https://youtu.be/oH3UlVmUNwY?si=kIcVZq4-AyszOTas

*ललित मिश्रा संवाददाता मिनर्वा न्यूज़ लाइव*गोकन के पास बहुत भयंकर सड़क हादसा कार चालक की मौके पर मौत कई लोग घायल रोडवेज बस और कार की हुई भिड़ंत

*ललित मिश्रा संवाददाता मिनर्वा न्यूज़ लाइव**मोहम्मदी खीरी स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई एक लापरवाही से 50 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मृत्यु परिजनों ने बताया कि कल दिन के 2:00 बजे बराबर गुरेला मोड़ के पास साइकिल से आ रहे बुजुर्ग के किसी ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में उपचार हेतु भर्ती कराया गया लेकिन ड्यूटी पर तैनाद डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही के कारण उनको रेफर ना कर कर प्राइवेट अस्पताल में भेज दिया और रात 10:00 बजे बुजुर्ग की मृत्यु हो गई परिजनों में मचा कोहराम जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता वहीं सुबह जब डेड बॉडी को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर में हड़कंप मच गया।*

*ललित मिश्रा संवाददाता मिनर्वा न्यूज लाइव*♦ *टाइगर का नहर में मिला सड़ा-गला शव*♦ *शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप*♦ *सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों में मची अफरा-तफरी*♦ *मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया*♦ *अमरिया थाना क्षेत्र के करगैना नहर का मामला*

👉🏻सड़क पर एक सामान्य व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा के लिए भारतीय कानून में विभिन्न प्रावधान मौजूद हैं। यदि कोई पुलिसकर्मी किसी सामान्य व्यक्ति को परेशान करता है, तो उस व्यक्ति के पास निम्नलिखित कानूनी अधिकार और उपाय उपलब्ध हैं:संवैधानिक अधिकार:अनुच्छेद 21: जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार। पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की अनुचित या अवैध हिरासत इस अधिकार का उल्लंघन है।अनुच्छेद 22: गिरफ्तारी और हिरासत के मामलों में सुरक्षा का अधिकार। इस अनुच्छेद के तहत, गिरफ्तार व्यक्ति को उसकी गिरफ्तारी के कारण की जानकारी देना और वकील से मिलने का अधिकार है।जानकारी प्राप्त करने का अधिकार:किसी भी पुलिस अधिकारी को आपकी पहचान पूछने का अधिकार है, लेकिन आपको गिरफ्तारी के कारणों की जानकारी देना भी अनिवार्य है। यदि पुलिस किसी को गिरफ्तार करती है, तो उन्हें बिना देरी के गिरफ्तारी का कारण बताना चाहिए।वकील से मिलने का अधिकार:किसी भी व्यक्ति को अपनी पसंद के वकील से मिलने और उसकी सलाह लेने का अधिकार है।👉🏻एफआईआर दर्ज कराना:यदि पुलिसकर्मी द्वारा किसी प्रकार की अवैध हरकत होती है, तो आप संबंधित पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। यदि पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करने से मना किया जाता है, तो आप पुलिस अधीक्षक या न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत दर्ज करा सकते हैं।👉🏻मानवाधिकार आयोग:राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) या राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कर सकते हैं यदि पुलिस द्वारा मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जाता है।👉🏻न्यायालय में याचिका:अवैध गिरफ्तारी या हिरासत के मामले में, आप उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय में हाबेस कॉर्पस याचिका दायर कर सकते हैं।आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ:पुलिस विभाग के आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ में भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 50, 50A, 54, 56, 57:धारा 50: गिरफ्तारी के समय, पुलिस को गिरफ्तारी का कारण बताना आवश्यक है।धारा 50A: गिरफ्तारी के बाद पुलिस को एक निकट संबंधी को सूचना देना आवश्यक है।धारा 54: गिरफ्तार व्यक्ति को चिकित्सा परीक्षा का अधिकार है।धारा 56 और 57: गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना आवश्यक है।जनता के गवाह:यदि किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा रहा है, तो वह आसपास के लोगों को गवाह के रूप में बुला सकता है।यदि आप सड़क पर पुलिस द्वारा परेशान किए जा रहे हैं, तो इन अधिकारों का उपयोग कर सकते हैं और अपने कानूनी अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं।

*चांदनी खांन सवाददाता ब्रेकिंग/* न्यूज़*अपडेट*लखीमपुर खीरी उत्तर *👉महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड धारकों को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है।**👉 दिनांक 1 जून 2024 को खीरी जिले के विकासखंड लखीमपुर में ग्राम पंचायत BHANSARIYA में एक कार्य पर 37 मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी लगाई गई**👉 कार्य का नाम : पेना तालाब की खुदाई व सफाई कार्य पर 37 मजदूरों कार्य कर रहे है और एप पर जो फोटो अपलोड की गई है तस्वीरों में आप देख सकते हैं उसमें एक भी मजदूर दिखाई नहीं दे रहे हैं।*

*बड़ी खबर : रुद्रपुर में भाजपा नेता ने पिता की चाकू मारकर की हत्या, आरोपी परिवार के साथ फरार* https://mediagrouplive.com/?p=18737*MEDIA GROUP*🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢मीडिया ग्रुप के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे- https://chat.whatsapp.com/I4217XvmlDg9YE0CXK0UEG

कोतवाली मोहम्मदी में तहरीर देने के बाद भी नहीं लिखी गई रिपोर्ट पुलिस का रहे तहरीर बदल कर लाइए तो लिखी जाएगी रिपोर्ट https://www.deshhit.in/post/VvjRelZE0Q

*_पिता जी के हाथ के निशान_* 🙏🙏😭*पिता जी बूढ़े हो गए थे और चलते समय दीवार का सहारा लेते थे। नतीजतन, दीवारें जहाँ भी छूती थीं, वहाँ रंग उड़ जाता था और दीवारों पर उनके उंगलियों के निशान पड़ जाते थे।**मेरी पत्नी ने यह देखा और अक्सर गंदी दिखने वाली दीवारों के बारे में शिकायत करती थी।**एक दिन, उन्हें सिरदर्द हो रहा था, इसलिए उन्होंने अपने सिर पर थोड़ा तेल मालिश किया। इसलिए चलते समय दीवारों पर तेल के दाग बन गए।**मेरी पत्नी यह देखकर मुझ पर चिल्लाई। और मैं भी अपने पिता पर चिल्लाया और उनसे बदतमीजी से बात की, उन्हें सलाह दी कि वे चलते समय दीवारों को न छुएँ।**वे दुखी लग रहे थे। मुझे भी अपने व्यवहार पर शर्म आ रही थी, लेकिन मैंने उनसे कुछ नहीं कहा। पिता जी ने चलते समय दीवार को पकड़ना बंद कर दिया। और एक दिन गिर पड़े। वे बिस्तर पर पड़ गए और कुछ ही समय में हमें छोड़कर चले गए।**मुझे अपने दिल में अपराधबोध महसूस हुआ और मैं उनके भावों को कभी नहीं भूल पाया और कुछ ही समय बाद उनके निधन के लिए खुद को माफ़ नहीं कर पाया।**कुछ समय बाद, हम अपने घर की पेंटिंग करवाना चाहते थे। जब पेंटर आए, तो मेरे बेटे ने, जो अपने दादा को बहुत प्यार करता था, पेंटर को पिता के फिंगरप्रिंट साफ करने और उन जगहों पर पेंट करने की अनुमति नहीं दी।**पेंटर बहुत अच्छे और नए थे। उन्होंने उसे भरोसा दिलाया कि वे मेरे पिता के फिंगरप्रिंट/हाथ के निशान नहीं मिटाएंगे, बल्कि इन निशानों के चारों ओर एक सुंदर घेरा बनाकर एक अनूठी डिजाइन बनाएंगे।**इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा और वे निशान हमारे घर का हिस्सा बन गए। हमारे घर आने वाला हर व्यक्ति हमारे अनोखे डिजाइन की प्रशंसा करता था।**समय के साथ, मैं भी बूढ़ा हो गया। अब मुझे चलने के लिए दीवार के सहारे की जरूरत थी। एक दिन चलते समय, मुझे अपने पिता से कहे गए शब्द याद आ गए और मैंने बिना सहारे के चलने की कोशिश की।**मेरे बेटे ने यह देखा और तुरंत मेरे पास आया और मुझे दीवार का सहारा लेने के लिए कहा, चिंता व्यक्त करते हुए कि मैं बिना सहारे के गिर जाऊंगा, मैंने महसूस किया कि मेरा बेटा मुझे पकड़ रहा था।**मेरी पोती तुरंत आगे आई और प्यार से, मुझे सहारा देने के लिए अपना हाथ उसके कंधे पर रखने के लिए कहा। मैं लगभग चुपचाप रोने लगा। अगर मैंने अपने पिता के लिए भी ऐसा ही किया होता, तो वे लंबे समय तक जीवित रहते।* *मेरी पोती मुझे साथ ले गई और सोफे पर बैठा दिया। फिर उसने मुझे दिखाने के लिए अपनी ड्राइंग बुक निकाली।**उसकी शिक्षिका ने उसकी ड्राइंग की प्रशंसा की और उसे बेहतरीन टिप्पणियाँ दीं! स्केच दीवारों पर मेरे पिता के हाथ के निशान का था।**स्केच के नीचे शीर्षक लिखा था.. “काश हर बच्चा बड़ों से इसी तरह प्यार करता”।**मैं अपने कमरे में वापस आ गया और अपने पिता से माफ़ी मांगते हुए फूट-फूट कर रोने लगा, जो अब इस दुनिया में नहीं थे।**हम भी समय के साथ बूढ़े हो जाते हैं /हो जाएंगे।आइए अपने बड़ों का ख्याल रखें और अपने बच्चों को भी यही सिखाएँ। केवल वाट्सएप पर कहानी बन कर न रह जाए यह पोस्ट। मैंने अपने सभी जानने वालों को पढ़ने के लिए प्रेषित कर दी है, आप भी चाहें तो ऐसा कर सकते है,🪷🙏🏼🙏🏼🙏🏼🪷***साभार,***

देश में कोरोना से भी खतरनाक संक्रमण को लेकर चार राज्यों में अलर्ट जारी#COVID19 #avianfluH5N1: कोरोना से भी खतरनाक वायरस को लेकर देश के चार राज्यों में अलर्ट, गायों से इंसानों में संक्रमण का खतरा

मुम्बई- सलमान खान को मारने की कोशिश के एक और प्लान को पुलिस ने विफल कर दिया है. इस मामले में नवी मुंबई की पनवेल पुलिस ने चार लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस का दावा है कि ये लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग से थे और उन्होंने पनवेल में सलमान खान की गाड़ी पर हमले का प्लान किया था. सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए पाकिस्तान के एक हथियार सप्लायर से हथियार मंगाने की योजना थी. नवी मुंबई पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया है.

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...