Tuesday, 11 June 2024

*मोहम्मदी खीरी

मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह समस्त पुलिस स्टाफ के सौजन्य से विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
 *
 *ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज लाइव चांदनी खान संवाददाता** ✍️✍️

मोहम्मदी कोतवाली पर पावन ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार के शुभ अवसर पर समस्त पुलिस परिवार के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक  चंद्रशेखर सिंह ने उपवास रखकर पूजन अर्चना करने के उपरांत भंडारे का शुभारंभ किया भंडारे में  राहगीरों को हलवा शरबत छोले चावल तरबूज प्रसाद वितरित किया गया तीसरे बड़े मंगल को लोगो ने खूब छका भंडारा पिया शरबत तपती धूप एवं उमस भरी गर्मी में लोगों ने ठंडा शरबत पीकर गले को तर किया मोहम्मदी पुलिस स्टाफ द्वारा पूरे सेवा भाव के साथ लोगों को प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह क्राइम इंस्पेक्टर आरके तिवारी कस्बा इनचार्ज बाबूराम उप निरीक्षक देशराज सिंह उप निरीक्षक संजीत तिवारी उप निरीक्षक रामचंद्र उप निरीक्षक टीटू कुमार हेड कांस्टेबल शिव बहादुर कांस्टेबल चंदेल सिंह काo नीरज सिंह का0 अवधेश कुमार का0 करण शर्मा का0 पंकज मिश्रा का0 सत्यवीर समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा पूरे सेवा भाव के साथ लोगों को प्रसाद वितरित किया गया

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...