Friday 7 June 2024

✒️ *राष्ट्रपति मुर्मु से मिल नरेंद्र मोदी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 9 जून को लेंगे PM पद की शपथ*लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) अब सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। नरेंद्र मोदी इसी सिलसिले में शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे। मालूम हो कि एनडीए ने शुक्रवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया और सभी समर्थक सांसदों की लिस्ट राष्ट्रपति को सौंप भी दी है। वहीं, राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जी ने मुझे अभी बुलाया और मुझे प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में काम करने के लिए कहा। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने मुझे शपथ समारोह के बारे में बताया।✒️ *एनडीए की बैठक में जयंत चौधरी को नहीं मिला मंच, सपा ने भाजपा पर कर दी बड़ी टिप्पणी*चुनाव खत्म होने के बाद अठारहवीं लोकसभा के गठन को लेकर शुक्रवार को एनडीए की बैठक दिल्ली में बुलाई गई जिसमें भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया। बैठक में यूपी में भाजपा के सहयोगी दल रहे रालोद के प्रमुख जयंत चौधरी भी पहुंचे। इस पर समाजवादी पार्टी ने जयंत पर तंज कसा और भाजपा को झूठा करार दिया।समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने एक ट्वीट में कहा, ‘रालोद के मुखिया जयंत चौधरी को मंच पर स्थान तक नहीं दिया गया, जबकि उनकी 2 सीटें हैं। वहीं 1-1 सीट वाले दलों के नेताओं को मंच पर साथ में बिठाया गया।भाजपा की जाट समाज से नफरत और स्व. चौधरी चरण सिंह जी एवं चौधरी अजीत सिंह जी के प्रति नाटकीय झूठे सम्मान का भंडाफोड़ हो गया है। जयंत चौधरी जी अगर सच में किसान हितैषी हैं तो उन्हें एनडीए से दूरी बनानी चाहिए और किसान हितों पर भाजपा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। छोटे और नजदीकी लालच के चक्कर में अपने स्वाभिमान और किसान हितों का सौदा भाजपा से नहीं करना चाहिए’।✒️ *लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन में सीएम योगी, यूपी सरकार के सभी मंत्रियों की कल बुलाई बड़ी बैठक*लोकसभा चुनाव खत्म होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। चार जून को लोकसभा का रिजल्ट आते ही पांच जून को नियुक्तियों को लेकर अफसरों को निर्देश दिया था। अगले दो दिन दिल्ली में आयोजित बीजेपी संसदीय दल और एनडीए की बैठक में शामिल हुए। अब शनिवार को यूपी के सभी मंत्रियों की बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक का एजेंडा अभी सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली निराशाजनक सीटों को लेकर मंत्रियों से चर्चा की जाएगी। हार की समीक्षा के साथ ही सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों को तेजी से करने पर बात होगी ।✒️ *सपा विधायक समेत पांच दोषियों को 7 साल की कैद, आगजनी मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला*शरीफ और शौकत के अधिवक्ता ने भी कम सजा की बात कही जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी दिलीप अवस्थी ने कहा कि इरफान चार बार के विधायक है। लोक सेवक हैं इसलिए आम आदमी से ज्यादा उनकी समाज के प्रति जवाबदेही है। ऐसी सजा दी जाए जो समाज मे नजीर बने। ज्यादा से ज्यादा सजा और जुर्माने की सजा दी जाए। वादिनी अत्यंत गरीब है।सपा विधायक समेत पांच दोषियों को 7 साल कैद और 30500 जुर्माना लगाया गया है। सजा पर बहस के दौरान इरफान के अधिवक्ता सईद नकवी ने कहा कि इरफान सोलंकी चार बार के विधायक हैं। वह आगजनी जैसा कृत्य नहीं कर सकते। प्लाट केडीए से खरीदा गया था। कम से कम सजा दी जाए।✒️ *'मंत्री बनाने वाले फर्जी फोन कॉल से सावधान रहें सांसद', पीएम मोदी ने सरकार गठन पर चल रही अटकलबाजी पर ली चुटकी*केंद्र में तीसरी राजग सरकार के गठन की तैयारी और संभावित मंत्रियों के नामों को लेकर चल रही अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसदों को आगाह किया है कि वे मंत्री बनाने वाले फर्जी फोन कॉल से सावधान रहें और उनके जाल में न फंसे।राजग सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जो लोग मोदी को जानते हैं, उन्हें पता है कि ये प्रयास निरर्थक हैं। उन्होंने कहा- ये देश ब्रेकिंग न्यूज से नहीं चलेगा। पीएम ने सवा घंटे से अधिक लंबे अपने भाषण के अंतिम दौर में जब मंत्री पद को लेकर चल रहीं अटकलों की चर्चा की तो लगभग सभी सांसद मुस्कुराने लगे।✒️ *गर्मजोशी से मिले दोनों: गुलदस्ता देकर योगी ने किया प्रणाम, मोदी ने पीठ थपथपाकर दिया बड़ा संदेश*दोनों के बीच हुई इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चर्चा हो रही है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन रहा उसके बाद इस तरह से मोदी और योगी की मिलना एक अलग ही संदेश दे रहा है।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक में शिरकत की। इस दौरान सभी दलों के नेताओं ने नरेद्र मोदी को अपना नेता चुना। इस बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। बैठक के बाद मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से भेंट की और सभी का अभिवादन किया। इन सबके बीच यूपी के मुख्यमंत्री ने जब मोदी को गुलदस्ता देकर प्रणाम किया तो उन्होंने योगी आदित्यनाथ की पीठ थपथपाई। बता दें कि यह बैठक पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई।✒️ *नीतीश-नायडू के भरोसे से बाजार को राहत, पीएम के संबोधन में इकोनॉमी के इन क्षेत्रों पर रहा जोर*केंद्र में एनडीए सरकार बनने के बाद पहली बार शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। शुक्रवार को सेंसेक्स 76,795 के अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में ये थोड़ा नीचे आया और 1,618 अंक की बढ़त के साथ 76,693 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी कारोबार के दौरान करीब 500 अंकों की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी 23,320 के स्तर पर पहुंचा। निफ्टी 468 अंक की बढ़त के साथ 23,290 के स्तर पर बंद हुआ। ये निफ्टी भी अपने उच्चतम स्तर पर बंह हुआ। शेयर बाजार में आई इस तेजी के पीछे कई अहम कारण बताए जा रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी और अहम वजह सरकार बनाने जा रहे एनडीए के नेताओं के बयान हैं। इसके अलावा रिजर्व बैंक द्वारा जीडीपी के अनुमानों को बढ़ाने का कदम भी शेयर बाजार के लिए बूस्टर साबित हुआ है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा तेजी आईटी इंडेक्स में रही। इंडेक्स 3 फीसदी तक बढ़ गया। जबकि बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार मूल्य एक बार फिर पांच लाख करोड़ के डॉलर के पार पहुंच गया।✒️ *लोकसभा चुनाव खत्म होते ही एक्शन में सीबीआई, लालू यादव के खिलाफ दाखिल कर दी फाइनल चार्जशीट*लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई ने इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव और 77 अन्य आरोपियों के खिलाफ फाइनल चार्चशीट दाखिल कर दी है। चार्चशीट में शामिल आरोपियों में 38 उम्मीदवार भी शामिल हैं, लालू यादव के अलावा, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी इस मामले में आरोपी हैं। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि उसे सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी का इंतजार है। सीबीआई की विशेष अदालत दाखिल चार्जशीट पर 6 जुलाई को विचार करेगी।✒️ *अखिलेश यादव यहां से देंगे इस्तीफा! इस सीट पर फिर से होगा उप चुनाव*लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन से पार्टी हाईकमान उत्साहित है। ऐसे में पार्टी नेता कयास लगा रहे हैं कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट छोड़ सकते हैं। वहीं कुछ नेताओं ने तो चुनाव लड़ने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस संबंध में पार्टी हाईकमान ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से विधायक हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कन्नौज लोकसभा सीट से जीत हासिल की है। अखिलेश की जीत के साथ ही समाजवादी पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है। सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है। परिणामों से सपा हाईकमान भी उत्साहित है। संसद में सपा सांसदों की संख्या अधिक होने के कारण पार्टी नेता कयास लगा रहे हैं कि अखिलेश यादव दिल्ली की राजनीति करें। वह संसद में पार्टी सांसदों का प्रतिनिधित्व करें। इन्हीं कयासों की बल पर पार्टी नेता संभावना जता रहे हैं कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना तय है।✒️ *11 से 15 जून तक धन्यवाद यात्रा निकालेगी कांग्रेस, सभी सीटों तक पहुंचाएगी राहुल-प्रियंका का संदेश*यूपी में लोकसभा चुनाव के परिणामों से उत्साहित कांग्रेस पार्टी 11 जून से 15 जून तक प्रदेश में धन्यवाद यात्रा निकालेगी। इसके जरिए पार्टी प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों तक पहुंचेगी और जनता से आभार जताएगी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का संदेश जनता तक पहुंचाएगी। ये जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने दी। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी ने लोकसभावार चुनाव परिणाम की समीक्षा की। हम 17 सीटों पर लड़े और छह पर जीते। हमने गठबंधन के रूप में चुनाव में भाग लिया और हमारा गठबंधन प्रदेश की 43 सीटों पर विजयी रहा। बैठक में महिला अधिकार समेत 9 प्रस्ताव पास किए गए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जनता हमसे जुड़ी। देश के संविधान पर खतरा मंडरा रहा था। यूपी की जनता ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया। कांग्रेस के हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने संसाधन के अभाव में भी पूरा सहयोग किया और कठोर मेहनत की। प्रदेश में नया बदलाव आया है।✒️ *रिजर्व बैंक ने विदेश से गोल्ड वापस मंगाया, क्या अब सस्ता होगा सोना? RBI गवर्नर ने दिया जवाब*रिजर्व बैंक पिछले कुछ समय से गोल्ड रिजर्व को युद्ध स्तर पर बढ़ा रहा है। इसका मकसद डॉलर पर निर्भरता घटाने के साथ मुद्रास्फीति से मुकाबले की तैयारी करना भी है। साथ ही, केंद्रीय बैंक ने पिछले दिनों ब्रिटेन के बैंक जमा अपने सोने को भी वापस देश में मंगाया था।इससे कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा था कि गोल्ड रिजर्व बढ़ने और विदेश से अपना सोना वापस मंगाने से क्या देश में गोल्ड सस्ता हो सकता है। अब आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने खुद स्थिति साफ की है।उन्होंने कहा, 'रिजर्व बैंक ब्रिटेन से 100 मीट्रिक टन सिर्फ इसलिए वापस लाया है, क्योंकि भारत के पास पर्याप्त भंडारण क्षमता है। इससे ज्यादा कुछ नहीं समझा जाना चाहिए।' आरबीआई गर्वनर के इस बयान से साफ है कि सोने के दाम नहीं घटने वाले।✒️ *जम्मू बस हादसा: किसान नेता टिकैत पहुंचे गांव नाया, सरकार से की मृतकाश्रितों को 25-25 लाख देने की मांग*भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत इगलास (अलीगढ़) के नाया गांव पहुंचे। मृतकों के घर पहुंचकर उन्होंने शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा बहुत ही दुखद घटना है, प्रदेश सरकार को मृतक आश्रितों के लिए 25-25 लाख रुपए देना चाहिए । जम्मू के अखनूर क्षेत्र में 30 मई को तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिर गई थी। हादसे में इगलास के नाया गांव से 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। 7 जून को भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत व प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने नाया गांव में मृतकों के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कीं। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को मृतकों के आश्रितों को 25-25 लाख रुपए की सहायता देनी चाहिए।✒️ *हेमा मालिनी ने हैट्रिक तो लगाई लेकिन… मथुरा में जीत के बाद भी भाजपा को हो रही टेंशन, आखिर क्यों?*लोकसभा चुनाव में भले ही भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने हैट्रिक बनाने में कामयाबी हासिल की हो, मगर मिले मतों ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पिछले चुनाव की अपेक्षा 7.76 प्रतिशत मत कम पा सकी हैं।घटते प्रतिशत ने पार्टी हाईकमान को इसकी वजह तलाशने को मजबूर कर दिया है। इस चुनाव में अन्य प्रमुख दलों के प्रत्याशी भी अधिक मत पाकर अपनी जमानत बचाने में कामयाब रहे। सिने तारिका हेमा मालिनी ने कान्हा की नगरी लोकसभा सीट से वर्ष 2014 में पहली बार चुनाव लड़ा और जीतीं। इस चुनाव में उन्हें 53.29 प्रतिशत मत मिले थे। वर्ष 2019 के चुनाव में हेमा दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरी और लगातार जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 60.79 मत मिले थे। वर्ष 2024 के चुनाव में भाजपा ने रालोद के साथ चुनाव लड़ा।✒️ *कंगना रनोत से बदसलूकी करने वाली CISF महिला कॉन्‍स्‍टेबल पर मोहाली पुलिस का एक्‍शन, इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज*मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला जवान कुलविंदर कौर पर केस दर्ज हो गया है। आइपीसी की धारा 323 और 341 के तहत महिला कॉन्‍स्‍टेबल पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं मोहाली पुलिस के मुताबिक कुलविंदर कौर की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।✒️ *कोविड वैक्सीन के कारण बढ़ गए मौत के मामले? अध्ययन की इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा*साल 2019 के आखिरी महीने से दुनियाभर में शुरू हुई कोरोना महामारी अब भी जारी है। अध्ययनों से पता चलता है कि वायरस में लगातार म्यूटेशन हो रहा है जिससे नए वैरिएंट्स का खतरा बना हुआ है। वैक्सीनेशन और कोरोना से बचाव के उपायों ने संक्रमण के जोखिमों को तो जरूर कम किया है हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को लगातार बचाव करते रहने की सलाह देते हैं।हाल ही में वैक्सीन निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया था कि वैक्सीनेशन के कारण दुर्लभ मामलों में रक्त के थक्के बनने और हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है। इसके बाद से टीकों की प्रभाविकता को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसी से संबंधित एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने बड़ी जानकारी साझा की है। पीर रिव्यू्ड जर्नल बीएमजे पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित शोध में अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि कोविड-19 टीकों के कारण महामारी के बाद से मौतों में वृद्धि हुई है। 47 पश्चिमी देशों में मृत्यु के आंकड़ों के आधार पर तैयार इस रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर व्यापक उपायों के बावजूद साल 2020 से वैश्विक स्तर पर मृत्यु दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।✒️ *गुस्साए लोगो ने पार्षद को बनाया बंधक*अलीगढ़ के हड्डी गोदाम क्षेत्र के पार्षद को स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को बंधक बना लिया। लोगों का आरोप है कि वार्ड नंबर 51 में पिछले लंबे समय से पीने के लिए पानी नही मिल रहा। आक्रोशित लोगों ने पार्षद राजा भईया को बन्धक बनाकर सड़क पर बैठा दिया। इसके अलावा सैकड़ो की तादाद में महिलाओ ने खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन भी किया। लोगों ने कहा कि जब तक पानी की समस्या का निदान नही हो जाता तब तक पार्षद को बंधक बनाकर रखेंगे।✒️ *दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने सब्जी विक्रेता को लूटा, सिर फोड़ा*अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके के रामघाट रोड स्थित साधु आश्रम के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। सब्जी विक्रता से करीब 2 हजार रुपये औऱ फोन लूटकर फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि विरोध में बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर उसका सिर फोड़ दिया और फरार हो गए। घटना के बाद राहगीरों व आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।✒️ *करंट लगने से युवक की मौत*अलीगढ़ के थाना पिसावा इलाके के गांव बझेड़ा के रहने वाले 36 वर्षीय कन्हैया लाल शर्मा पुत्र पुत्र देवकीनंदन की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत की खबर से परिजन बेहाल हैं। जानकारी के मुताबिक, मृतक खेतीबाड़ी औऱ मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। खेत से काम के बाद घर पहुंचा था। गर्मी के चलते उसने पंखा चलाने की कोशिश की और तभी बिजली का करंट की लग गया। गम्भीर हालत में परिजन उसको जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर आये। जहां डॉक्टरो ने उसको मृत घोषित कर दिया।✒️ *जेल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ* जिला कारागार अलीगढ़ में विचाराधीन/दोषसिद्ध बन्दियों के मध्य एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ़ की अध्यक्षता में किया गया। इसके साथ ही जिला कारागार में स्थित महिला बैरक का निरीक्षण सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज द्वारा किया गया। विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के दौरान जेलर कमलेन्द्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया गया कि वर्तमान में जिला कारागार में जनपद अलीगढ़ के कुल 1844 बन्दी निरूद्ध हैं, जिसमें से सिद्धदोष बन्दी 545, विचाराधीन बन्दी 1278 तथा 21 एन.एस.ए. बन्दी है। इनमें से 1724 पुरूष बन्दी, 97 महिला बन्दी, 23 किशोर बन्दी हैं। वहीं, महिला बैरक में बने शौचालय का निरीक्षण महिला प्रभारी की उपस्थिति में किया गया। शौचालय साफ-सुथरी अवस्था में दिखाई दिए।पाकशाला के निरीक्षण के दौरान पाकशाला में बन रहे सायंकालीन भोजन का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान डिप्टी जेलर सुरेश कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शाहरूख रिजवी, एडीआर के कर्मचारी ऋषि कुमार, मनोज कुमार व अरूणी सिंह मौजूद रहे।✒️ *परीक्षा केन्द्र व मजिस्ट्रेट नामित*चिरंजीलाल बालिका इण्टर कालेज एवं रघुवीर सहाय इण्टर कालेज के लिए बीडीओ लोधा आदिल फैज को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं ज्ञानेन्द्र कुमार व डा. सूरज कुमार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। इसी प्रकार डीएवी इण्टर कालेज एवं रतन प्रेम डीएवी गर्ल्स इण्टर कालेज के लिए बीडीओ चण्डौस राहुल वर्मा को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं दीपक लोधी व भगवत सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। श्री टीकाराम कन्या इण्टर कालेज एवं टीकाराम कन्या महाविद्यालय के लिए उप कृषि निदेशक यशराज सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं याशीन व जयप्रकाश सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। धर्म समाज महाविद्यालय (ब्लॉक ए) एवं धर्म समाज महाविद्यालय (ब्लॉक बी) के लिए बीडीओ बिजौली दीपक कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं याशीन व जयप्रकाश सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। एसएमबी इण्टर कालेज एवं श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के लिए बीडीओ अतरौली वेदप्रकाश को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पवनजीत व रामेन्द्र कुमार शर्मा सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।✒️ *सोशल ऑडिट टीम के प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित सदस्यों के एनएसएपी ऑडिट विषयक पांच दिवसीय जनपदस्तरीय प्रशिक्षण सत्र का हुआ शुभारम्भ*जिला ग्राम्य विकास संस्थान, धनीपुर में शुक्रवार को सोशल ऑडिट टीम के प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित सदस्यों के एनएसएपी ऑडिट विषयक पांच दिवसीय जनपदस्तरीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ उपायुक्त मनरेगा दीनदयाल वर्मा एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 प्रियंका शर्मा के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उपायुक्त मनरेगा द्वारा सोशल ऑडिट कोर्डिनेटर के साथ उनके द्वारा पूर्व में किए गए सोशल ऑडिट की समीक्षा की गयी और ऑडिट करते समय, ऑडिट की बारीकियों एवं किन-किन मुख्य बातों की सावधानी रखनी चाहिए, इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त मनरेगा जॉब कार्ड धारकों के लिए पात्रता एवं मस्टरोल आदि का ऑडिट करते समय बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. प्रियंका शर्मा ने बताया कि विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में विकासखण्ड अकराबाद, अतरौली, बिजौली, चण्डौस, गंगीरी, इगलास, गौण्डा, खैर, टप्पल, जवां, लोधा एवं धनीपुर की ऑडिट टीम के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सोशल ऑडिट टीम के प्रशिक्षित, अप्रशिक्षित सदस्यों के एनएसएपी ऑडिट विषयक पॉच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा ब्लॉक अकराबाद, अतरौली बिजौली एवं चण्डौस की ऑडिट टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण का अगला सत्र 12 जून से प्रारम्भ किया जाएगा।✒️ *सीडीओ की अध्यक्षता में बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए बैठक संपन्न* मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिले में 09 जून को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा को सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त परीक्षा केन्द्र सुपरवाइजर्स व तैनात सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा पर्यवेक्षक केन्द्र प्रबंधकों व कक्ष निरीक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।सीडीओ ने बताया कि परीक्षा के लिए अपर जिलाधिकारी (नगर) को नोडल अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक (नगर) को सम्पूर्ण परीक्षा का प्रभारी बनाया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए 02 आब्जर्बर नामित किए गए हैं। नगर मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में गोपनीय सामग्री आयोग से प्राप्त होने पर कोषागार के डबल लॉक में रखवाएंगे और परीक्षा दिवस 9 जून को प्रथम पाली की गोपनीय सामग्री प्रातः 06ः00 बजे कोषागार के डबललॉक से निकलवाकर सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट को हस्तगत करायेंगे एवं द्वितीय पाली की गोपनीय सामग्री 11ः00 बजे कोषागार के डबल लॉक से निकलवाकर सम्बन्धित सेक्ट्र मजिस्ट्रेट को हस्तगत करायेंगे। सीडीओ ने परीक्षा केन्द्रों के आसपास 500 मीटिर की परिधि में सभी फोटोस्टेट दुकानों, कम्प्यूटर सेंटर व साइबर कैफे को बन्द रखने के साथ ही परीक्षा केन्द्रों में भी फोटोकॉपी मशीनों को बन्द रखने के निर्देश दिए। सीडीओ ने निर्देशित किया कि समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट 08 जून को सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र पर तैयारियो का गहन परीक्षण एवं केन्द्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक कर पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। उन्होंने परीक्षा के दिन 09 जून को प्रातः 7ः00 बजे सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहकर अपनी देखरेख में निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित कराने और परीक्षा सम्पन्न होने के उपरान्त सीलबन्द परीक्षा सामग्री केन्द्र सुपरवाइजर के माध्यम से कोषागार पर पहुॅचाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट को परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रो पर भ्रमण शील रहते हुए पर्यवेक्षक से समन्वय बनाए रखते हुए परीक्षा उपरान्त गोपनीय सामग्री समय से जिला कोषागार पर पहुँचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम सभी परीक्षा केन्द्रो पर आवश्यक सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए और स्वास्थ्य विभाग द्वारा भीषण गर्मी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।✒️ *एएमयू में 20 जून से क्रिकेट ग्रीष्मकालीन कोचिंग कैंप प्रारंभ*अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के क्रिकेट क्लब द्वारा 20 जून से विलिंग्डन क्रिकेट पवेलियन में अलीगढ़ जिले के स्कूली छात्रों के लिए 21वें क्रिकेट समर कैंप का आयोजन कर रहा है। यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर एस. अमजद अली रिजवी ने बताया कि समर कैंप में भाग लेने के लिए ट्रायल 20 जून को होगा और संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा विधिवत सत्यापित भागीदारी फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि है। 19 जून शाम 5 बजे तक है। उन्होंने बताया कि शिविर में निःशुल्क भाग लेने के लिए आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के वेबपेज पर उपलब्ध है।✒️ *सीओपीडी तीव्रता के प्रबंधन पर व्याख्यान*अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के यूनानी चिकित्सा संकाय के मुआलीजात विभाग द्वारा एएमयू के मेडिसिन संकाय के टीबी और छाती रोग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद शमीम द्वारा सीओपीडी तीव्रता का उपचार विषय पर एक अतिथि व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। प्रोफेसर शमीम ने क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी), इसके निदान और सीओपीडी की तीव्र तीव्रता के प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इसके कारणों और महामारी विज्ञान के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान में सीओपीडी दुनिया में मौत का तीसरा प्रमुख कारण है और भारत में भी स्थिति गंभीर है। उन्होंने ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव डिजीज (गोल्ड) दिशानिर्देशों के अनुसार वर्तमान निदान और उपचार प्रोटोकॉल और ब्रोन्कियल अस्थमा और सीओपीडी के बीच अंतर करने के बारे में चर्चा की।उन्होंने गोल्ड-2023 के अनुसार हालिया उपचार दिशानिर्देशों को भी रेखांकित किया और बेहतर और प्रभावी उपचार के लिए ट्रिपल थेरेपी के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर इलाज बित तदबीर विभाग के प्रो. मोहम्मद अनवर, इल्मुल अदविया विभाग के अध्यक्ष डॉ. अब्दुर रऊफ और अमराजे जिल्द वा जोहराविया विभाग के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद मोहसिन, प्रो. तबस्सुम लताफत, प्रो. तंजील अहमद, डॉ. एस. जावेद अली, डॉ. सदफ और विभाग के पीजी स्काॅलर और रेजीडेंट्स उपस्थित थे।✒️ *अकादमिक लेखन पर एएमयू में कार्यशाला संपन्न*अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित ‘अकादमिक राइटिंग यूजिंग लाटेक्स’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला यहां संपन्न हो गई। मुख्य अतिथि, एएमयू के पूर्व कुलपति, प्रो. मोहम्मद गुलरेज ने हरेक विश्वविद्यालय के मूल तत्व और विद्वतापूर्ण प्रयासों की नींव के रूप में अकादमिक लेखन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बदलते समय में, प्रौद्योगिकी का उपयोग न केवल लिखने के लिए बल्कि दस्तावेजीकरण उद्देश्यों के लिए भी बढ़ रहा है। प्रोफेसर शाफे किदवई, डीन, सामाजिक विज्ञान संकाय, ने इस क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के बढ़ते प्रभाव के साथ-साथ विभिन्न शैक्षणिक विषयों में ज्ञान की सुरक्षा और प्रगति में अकादमिक लेखन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के समन्वयक डॉ. मोहम्मद जुल्कर नैन ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यशाला में आधुनिक तकनीकी उपकरणों का उपयोग करके अकादमिक लेखन पर कई व्यावहारिक अनुभव और जानकारी प्रदान की गई। *

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...