Thursday, 6 June 2024
माननीय प्रधानमंत्री जी,सादर अभिवादन! सर्वप्रथम आपको चुनावी विजय की हार्दिक शुभकामनाएं ! जैसा कि विदित है कि लोक सभा 2024 के चुनाव परिणामों की घोषणा हो चुकी है । चूंकि उत्तर प्रदेश का निवासी होने के नाते मैंने स्वयं व स्थानीय नागरिकों के साथ की गई चर्चा के आधार पर प्रदेश में भाजपा जैसी विशाल पार्टी की हार की समीक्षा की । समीक्षा में मैंने भाजपा की हार के निम्नलिखित कारण पाएं हैं :1. भाजपा पार्टी के मूलमंत्र" *सबका साथ, सबका विकास एवं सबका प्रयास"* के अंतर्गत *प्रधानमंत्री आवास योजना* के तहत मुस्लिम समाज को वृहद स्तर पर आवास प्रदान किए गए । लेकिन मुस्लिम समाज ने भाजपा को वोट नहीं दिया। ठीक इसी तरह से मुस्लिम समुदाय को केंद्र एवं राज्य की अधिकांश योजनाओं में प्राथमिकता दी गई लेकिन नतीजा शून्य रहा ।2. परिणामतः आपकी पार्टी मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने में इतना व्यस्त हो गई कि जिसके चलते आपका *कोर वोटर भी नाराज हो गया । नतीजा आपके पक्ष में मतदान नहीं किया*।3. उत्तर प्रदेश का *युवा आपकी राज्य सरकार के कर्मों से काफी नाराज* चल रहा है । जो आपकी पार्टी की हार तीसरा प्रमुख कारण है। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का परीक्षा प्रश्नपत्र एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एक प्रमुख परीक्षा का प्रश्नपत्र जैसे अन्य बहुत सी प्रतियोगी एवं शैक्षिक परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी लीक होते रहें हैं जिस पर राज्य सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया । मतलब अपनी ही गलती को मानने से इंकार कर दिया । नतीजा युवा नाराज हो गया। उत्तर प्रदेश के युवा ने समय रहते राज्य सरकार को चेताया भी था कि वे इसका बदला आगामी चुनाव में अवश्य लेंगे । लेकिन राज्य सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया।4. अब बात आती है किसानों की । महोदय क्षेत्र में गन्ने की खेती बहुतायत में की जाती है । किसान गन्ना बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं क्षेत्र की चीनी मिलें किसानों का गन्ना तो खरीद लेती हैं लेकिन उनका भुगतान दो - दो वर्षों तक लंबित रहता है । जहां ये शिकायत किसानों ने मुख्यमंत्री स्तर तक भी कई बार की लेकिन सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। नतीजा किसान पार्टी से नाराज हो गया ।5. पार्टी के क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के मतदातों से घमंडिया वर्ताब करते रहे हैं।वे क्षेत्रीय नागरिकों की समस्यों को गंभीरता से नहीं लेते हैं।6. अनंतिम न कि अंतिम कारण है *महंगाई* जिसने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है ।अतः *आदरणीय अंत में आपको देश के 18 वीं लोकसभा के प्रधानमंत्री बनने की अग्रिम शुभकामनाएं*!सादर धन्यवाद ।आपका शुभेक्षु:*राजेश शुक्ला*पूर्व प्रधान ग्राम सभा कपरहा जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश। ब्रेकिंग न्यूज़ न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव स्मृति शुक्ला संवाददाता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत
अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...
-
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी खीरी नगर के शाहजहांपुर रोड जिओ पम्प के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत एक घायल जि...
-
*वक्ते रुखसत रुखसत आंसुओं का सिलसिला रह जाऐगा* *अलविदा कह ना सकूंगा देखता रह जाऊंगा* उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक *जा शौक से ...
-
मेरा नाम गीता शुक्ला है मैं प्रयागराज की रहने वाली हूं मेरे पिताजी का नाम कमलाकर प्रसाद शुक्ला है जो कि सीआरपीएफ में( SI) के पद पर तैनाद है ...
No comments:
Post a Comment