Sunday, 2 June 2024

*नीम का पेड़ 55°C से 100°C तक का तापमान सहन कर सकता है।सिर्फ़ एक 12 फुट का पेड़ 3 AC एयर कंडीशनर के बराबर ठंडक पैदा करता है।पेड़ ही जीवन हैं। पेड़ एक बहुमूल्य पूंजी है एक पौधा लगाइए जीवन बचाएं।*अपने साथ अन्य प्राणियों के लिए भी इसे आसान बनाएं!बरगद एक लगाइये, पीपल रोपें पाँच।घर घर नीम लगाइये,यही पुरातन साँच।।यही पुरातन साँच,आज सब मान रहे हैं।भाग जाय प्रदूषण सभी अब जान रहे हैं ।*विश्वताप मिट जाये,* *होय हर जन मन गदगद।**धरती पर त्रिदेव हैं-**नीम पीपल और बरगद।**आप को लगेगा अजीब बकवास है , किन्तु यह सत्य है**पिछले 68 सालों में पीपल, बरगद और नीम के पेडों को सरकारी स्तर पर लगाना बन्द किया गया है।**पीपल कार्बन डाई ऑक्साइड का 100% एबजॉर्बर है, बरगद 80% और नीम 75%**इसके बदले लोगो ने विदेशी यूकेलिप्टस को लगाना शुरू कर दिया, जो जमीन को जल विहीन कर देता है**आज हर जगह यूकेलिप्टस, गुलमोहर और अन्य सजावटी पेड़ो ने ले ली है**अब जब वायुमण्डल में रिफ्रेशर ही नही रहेगा तो गर्मी तो बढ़ेगी ही और जब गर्मी बढ़ेगी तो जल भाप बनकर उड़ेगा ही।**हर 500 मीटर की दूरी पर एक पीपल का पेड़ लगायें तो आने वाले कुछ साल भर बाद प्रदूषण मुक्त हिन्दुस्तान होगा**वैसे आपको एक और जानकारी दे दी जाए**पीपल के पत्ते का फलक अधिक और डंठल पतला होता है जिसकी वजह शांत मौसम में भी पत्ते हिलते रहते हैं और स्वच्छ ऑक्सीजन देते रहते हैं। वैसे भी पीपल को वृक्षों का राजा कहते है।*इसकी वंदना में एक श्लोक देखिए-*मूलम् ब्रह्मा, त्वचा विष्णु,**सखा शंकरमेवच।**पत्रे-पत्रे सर्वदेवानाम,**वृक्षराज नमस्तुते।**अब करने योग्य कार्य**इन जीवनदायी पेड़ों को ज्यादा से ज्यादा लगाने के लिए समाज में जागरूकता बढ़ायें।* स्मृति शुक्ला संवाददाता

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...