Sunday, 16 June 2024

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवाददाता* ✍️👌मोहम्मदी खीरी नगर के कल गोला रोड ग्राम दिलावरपुर के आगे आईटीआई कॉलेज के सामने ऑटो रिक्शा जा रहा था कि अचानक उसके सामने बाइक आने से अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे चार लोग घायल हो गए जिनको 108 एम्बुलेंस यूपी 32 बीजी 9635 से सीएचसी मोहम्मदी लाया गया जहां घायलो का मुन्नी (48), साइमा (20), राशिद (45) , जीशान (18) निवासी अमीननगर को डॉक्टरों ने उपचार किया और राशिद (45) को जिला शाहजहापुर अस्पताल रेफर कर दिया।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...