Sunday, 2 June 2024
*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️सड़क हादसे में तीन की मौत,दो गंभीर घायलउचौलिया खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 पर जलालपुर पेट्रोल पंप के सामने इन्दिरा नगर लखनऊ से रुद्रपुर ब्रेजा गाड़ी नम्बर UP 32 KE 8187 से जा रहा परिवार उस समय हादसे जा शिकार हुआ जब ड्राइवर को नींद लगने की बजह से कार डिवाइडर क्रॉस करके दूसरी साइड आ गई और फिर सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि ब्रेजा चकनाचूर हो गई और हादसे में 3 लोगो की मौत हो गयी व 2 अन्य गम्भीर घायलों को प्राथमिक इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां लाया गया।सूचना पर पहुची उचौलिया पुलिस सहित अन्य बचाव कार्य मेजुट गए।प्राप्त जानकरी अनुसार मृतकों में ब्रेजा में सवार विमला उपाध्याय पत्नी दिनेश चन्द्र 60 वर्ष, दीपक उपाध्याय पुत्र दिनेश चन्द्र 40 वर्ष, राजीव उपाध्याय पुत्र दिनेश चन्द्र 34 वर्ष की मृत्यु हो गई और दिनेश चन्द्र उपाध्याय पुत्र धर्मानन्द 65 वर्ष, व विमला उपाध्याय पत्नी बुद्धी वल्लभ 62 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए।सभी को पसगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां से घायलों को हालत देखते हुए शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज
*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज *बरवर खीरी। नगर के ...
-
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी खीरी नगर के शाहजहांपुर रोड जिओ पम्प के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत एक घायल जि...
-
सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाली लूबीना जिआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया शाहजहांपुर।व्यापारी लूबीना जिआ ने सोशल मीडिया ...
-
मेरा नाम गीता शुक्ला है मैं प्रयागराज की रहने वाली हूं मेरे पिताजी का नाम कमलाकर प्रसाद शुक्ला है जो कि सीआरपीएफ में( SI) के पद पर तैनाद है ...
No comments:
Post a Comment