Thursday, 6 June 2024

देखिए जलवा विद्युत विभाग के कर्मचारियों के जो की संविदा पर भी निविदा पर काम कर रहे हैं अगर किसी प्रकार की कोई जानकारी लेना चाहो यह देना पर कर्मचारी फोन उठाते नहीं और उठाते हैं तो ठीक से जानकारी भी नहीं देते हैं या हाल है विद्युत विभाग के निविदा कर्मचारियों का ऐसे में स्थिति बिगड़ती है और इन्हीं लोगों की वजह से धरना प्रदर्शन होता है विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेकर ऐसे लोगों को तत्काल प्रभाव से निकालकर अच्छे कर्मचारियों को लगाया जाना चाहिए अगर उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया तो मैं लखनऊ जाकर विद्युत विभाग के संज्ञान में यह बात डालूंगा और कार्रवाई कराऊंगा।। इन्हीं कर्मचारियों की वजह से आए दिन धरना प्रदर्शन होते हैं क्योंकि ये अपनी मनमानी तरीके से काम करते हैं।।#संज्ञान हेतु#ऐक्सिन मोहम्मदी#एसडीओ मोहम्मदी#जेई मोहम्मदी

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...