Thursday 6 June 2024

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️जुम्मईपीर बाबा का उर्स मुबारक, जिन जायरीनों के शरीर पे मस्सा निकलते हैं उनकी दुआएं होती हैं पूरी*सुपर फास्ट टाइम्स/ शाबान सिद्दीकी *फरधान खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर गांव में हर साल की तरह इस साल फिर जुम्मईपीर बाबा मजार पर ज्येष्ठ महीने के दूसरे शुक्रवार व शनिवार को होने जा रहा है मेला। शुक्रवार की शाम नमाजे ईशा के बाद चादर पोसी व मेले की होगी शुरुआत। चादर पोसी के साथ मेला में आए हुए जायरीनों का तहे दिल से इस्तकबाल है। दो दिनों के मेले में आए हुए जायरीनों के लिए लंगर जारी की भी व्यवस्था की जाती है, ताकि मजार पर आए हुए जायरीन कोई भी भूंखा न रह सके। इस मजार की मानता है जिनके शरीर पर मस्सा निकल आते हैं, मजार पर आने वाले वह लोग ठीक हो जाते हैं, उनकी मन्नत पूरी होने पर गुलगुले पर फतिया कराई जाती है। मेले में झूला , जैम्पिंग झूले, खिलौना, चाट, जलेबी आदि की दुकानें लगती हैं। कमेटी के सदर रियाजुद्दीन अंसारी, शाबिर, सरफराज अंसारी, शब्बीर अंसारी, डाक्टर शाह आलम ग्राम प्रधान ब्रजेश कुमार वर्मा आदि समस्त गांव वासी लोग मौजूद रहते हैं।शनिवार शाम 8 बजे कुल शरीफ किया जाएगा मेले में आने वाले सभी दुकान

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...