Monday 10 June 2024

धौरहरा कोतवाली बच के जइयो,क्योंकि पत्रकारों का मजाक उड़ाने में माहिर हैं प्रभारी व क्षेत्राधिकारीबॉक्स-पहले दलालों के हाथ में पहुंचती है फरियादियों की तहरीरआगंतुक रजिस्टर में नहीं दर्ज होता दलालों का नामसुबह से लेकर शाम तक कोतवाली में जमे रहते हैं दलाल कथित पत्रकारसूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जल्द ही प्रदेश मुखिया से होगी शिकायत लोकमित्र,श्रीकांत सिंह शाक्यलखीमपुर-खीरी। गौर करियेगा कि जब भी आप धौरहरा कोतवाली व क्षेत्राधिकारी धौरहरा से फरियाद को लेकर मिलने जायें तो बच के जइयो क्योंकि कोतवाली में मजाक उड़ाना अब आम बात हो गयी है।धौरहरा कोतवाली में दलालों का बोलबाला है। सुबह होते ही दलाल थाने में डेरा जमा लेते हैं और देर रात को ही थाने से घर जाते हैं। पीड़ित की तहरीर पुलिस से पहले दलालों के हाथ में पहुंचती है, उसके बाद दलाल संतुष्ट हुआ तो तहरीर पर कार्रवाई की जाती है,अन्यथा नही,क्योंकि सरकार की छवि धूमिल कर रहे कथित पत्रकार और दलालों को संरक्षण दे रहे प्रभारी से लेकर उपनिरीक्षक और पुलिस कर्मी इन दलालों से हाथों से गुजर आई शिकायत पर ही धौरहरा कोतवाली में कार्यवाही की जाती है।एक सच्चे और ईमानदार देशभक्त ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि अब सुबे के मुख्यमंत्री योगी बाबा से होगी शिकायत और कार्रवाई की मांग की जाएगी।सत्ताधारी पार्टी के ही कुछ पुराने कार्यकर्ताओं ने पार्टी की बदनामी करा रहे इन दलालों के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बनाया है। पहले प्रदेश पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से की जायेगी शिकायत पुराने भाजपा कार्यकर्ता और पत्रकार,भाजपा नेता का सुबह से कोतवाली परिसर कोतवाल और उपनिरीक्षक के साथ दिन भर चलती गप्प के साथ शिकायतकर्ताओं व फरियादियों की सौदेबाजी का दिनभर खेल होता नजर आता है।सूत्रों के अनुसार सरकार बदलने के साथ ही कथित रूप से बैठे दलालो की बदल जाती पार्टीयां सामने बैठ दलाल कभी पत्रकार तो कभी भाजपा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बन रौब झाडते हुए अमुख शिकायत पर कार्रवाई करवा लेते हैं दलाल पूरे दिन कोतवाली में रहकर पीड़ितों की शिकायत सुनता है और दोनों पक्षों से रुपये ऐंठता है। इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव पर इसका असर दिखाई पड़ा है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसका असर ज्यादा से ज्यादा देखने को मिलेगा,क्योंकि सरकार की छवि धूमिल करने पुलिस विभाग के प्रभारी से लेकर सिपाही तक कोई कोर कसर नही छोड़ रहें हैं,शायद इसका असर आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है।थाने में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों से मधुर सम्बन्धों के चलते वह मनचाहे फैसले कराता रहता है।थाने के गेट पर रखा रहने वाला आगंतुक रजिस्टर तो जैसे मजाक बनकर रह गया है। पूरे दिन थाने में जमे रहने के बावजूद रजिस्टर में दलालों के नाम की एंट्री नहीं की जाती है। कोतवाली जाने वाले पीड़ितों के नाम भी जरूरी होने पर ही रजिस्टर में दर्ज किए जाते हैं, जबकि एसपी के आदेश हैं कि थाने आने वाले हर व्यक्ति का नाम रजिस्टर में दर्ज किया जाना चाहिए।थाना दिवस में आगे पड़ी कुर्सियों पर लगता है दलालों का जमावड़ा,गर्म मौसम के चलते हाफ कपड़े पहुंचे एक पत्रकार के कपड़ों को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी धौरहरा ने मजाक उड़ाते हुये अपनी मुस्कुराहट जाहिर की।क्या गर्मी के मौसम में पत्रकार द्वारा हाफ कपड़े पहनकर कोतवाली जाना कोई गलती तो नही है। जबकि कोतवाली परिसर से लेकर बाजार हाट तक हाफ कपड़ों में सिपाही व उपनिरीक्षक खैनी धूम्रपान करते फिरते हैं,तो इस पर क्षेत्राधिकारी महोदय की नजर नही पड़ती क्यों ?सुबह से शाम तक थाने पर मौजूद रहने वाले इन चहेतों के लिए पुलिस डीएम के निर्देशो को नहीं मानती है।महिला उत्पीड़न से लेकर दहेज प्रताड़ना, मारपीट व हत्या के मुकदमे भी लिखने में महीना तक दौड़ाया जाता है फरियादियों व पीड़ित महिलाओं को जिसमें किसी को मिलती है सफलता हुआ किसी को निराश।इन्हीं दलालों और कथित के चलते क्षेत्र मे सबसे बड़ी घटना के रूप मे होलागढ़ में हो एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है और पुलिस के कान में जूं तक नही रेंगी,आखिर क्यों ?प्रदेश सरकार व जिलाधिकारी ने निर्देश दे रखे हैं कि अनाधिकृत रूप से पार्टी का झंडा लगे और पद नाम लिखे वाहन, प्रेस, पुलिस लिखे वाहन और अवैध रूप से हूटर आदि लगाने वाले वाहनों की चेकिंग कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन पुलिस के चहेतों की लग्जरी कार कोतवाली परिसर में ही खड़ी रहती है। उक्त वाहन पर भाजपा का झंडा भी लगा हुआ है,लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठती है और पुलिस की सरपरस्ती में क्षेत्र में जमकर अवैध मिट्टी का खनन चल रहा है उस पर भी क्षेत्राधिकारी की नजर नही पड़ती अगर उनकी नजर पड़ती है तो सिर्फ पत्रकारों के कपड़ो पर। इसीलिये जब भी आप कोतवाली धौरहरा जाइयेगा तो बच के जइयो क्योंकि क्षेत्राधिकारी महोदय की नजरें केवल सामने वाले के कपड़ों पर रहती है न कि पीड़ितों पर।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...