Thursday 30 June 2022

उत्तर प्रदेश के CM ने किया बड़ा एलान UP सरकार ला रही है परिवार कार्ड योजना किसका फायदा सरकारी नोकरी समेत कई चीजों में मिलेगा।


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही लोगों को एक नया तोहफा देने जा रही है. योगी सरकार उत्तर प्रदेश में परिवार कार्ड जारी करने जा रही है. सीएम योगी ने ट्वीट कर खुद इस योजना के बारे में जानकारी दी. सीएम योगी ने कहा कि इस फैमिली कार्ड के जरिए सरकारी नौकरी, रोजगार या स्वरोजगार से वंचित परिवारों को चिह्नित किया जाएगा. इसी के साथ राज्य सरकार का प्रयास होगा कि हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी, रोजगार अथवा स्वरोजगार के साथ जोड़ा जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि यूपी में बेरोजगारी दर 18 फीसदी से अधिक थी जो अब 3 फीसदी से नीचे आ चुकी है. यूपी में सबसे अधिक युवा हैं तो सबसे अधिक अकांक्षाएं भी होंगी. हम जल्द ही प्रदेश के हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी, रोजगार, स्वत: रोजगार से जोड़ने की कार्ययोजना लेकर आ रहे हैं.
क्या है परिवार कार्ड
बता दें कि इस कार्ड की मदद से अलग-अलग सरकारी स्कीम का लाभ देने की भी सहूलियत होगी. इस कार्ड की मदद से बाकी कई अलग-अलग कार्डों की जरूरत भी खत्म हो जाएगी. फैमिली कार्ड या परिवार कार्ड की मदद से परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की तैयारी की जा रही है. जारी किया जाने वाला यह फैमिली कार्ड वास्तव में परिवार का पहचान पत्र होगा। इससे परिवार की पहचान आसानी से हो सकेगी. इसी के साथ कार्ड की मदद से पता लगाया जा सकेगा कि किस परिवार को कौन-कौन सी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

नूपुर शर्मा के बयान के बाद कन्हैया के हत्यारे को पाकिस्तान से आया था फरमान यह करने का।

पूजा मंडल प्रदेश सह संपादक उत्तर प्रदेश
पैगंबर के अपमान के लिए कथित समर्थन पर उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद दो आरोपियों रियाज अत्तारी और गॉस मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है। अब खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी अजमेर शरीफ दरगाह जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन उन्हें राजसमंद के भीम में गिरफ्तार कर लिया गया।

सीएनएन-न्यूज18 ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मोहम्मद उदयपुर के रियासत हुसैन और अब्दुल रजाक के माध्यम से पाकिस्तान स्थित चरमपंथी धार्मिक समूह दावत-ए-इस्लामी में शामिल हो गया था और 2013 के अंत तक भारत के 30 अन्य लोगों के साथ पाकिस्तान के कराची का दौरा किया था। उनके साथ उदयपुर के दो अन्य लोग वसीम अत्तारी और अख्तर रजा भी थे और 45 दिनों के बाद 1 फरवरी 2014 को लौटे।

सूत्रों ने कहा कि मोहम्मद 2013 और 2019 में दो बार सऊदी अरब और 2017-18 में नेपाल भी गए थे। मोहम्मद ने खुलासा किया कि दावत-ए-इस्लामी पाकिस्तान के चरमपंथी राजनीतिक दल तहरीक-ए-लब्बैक से भी जुड़ा हुआ है। वह कराची में सलमान भाई और अब्बू इब्राहिम के लगातार संपर्क में भी था, दोनों ही दावत-ए-इस्लामी से जुड़े हैं।

पूर्व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता नुपुर शर्मा की पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी के बाद सलमान भाई और अब्बू इब्राहिम ने मोहम्मद से कहा कि उन्होंने पाकिस्तान में उनका विरोध किया था और उनका मानना था कि उन्हें भी भारत में 'कड़ी प्रतिक्रिया' दिखानी चाहिए।

महाराष्ट्र पलटा तख्ता उधव ठाकरे ने दीया सीएम पद से इस्तीफा भाजपा के देवेंद्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के नए सीएम।


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस आज शाम 7 बजे ही महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ ही एकनाथ शिंदे सूबे के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं। इससे पहले खबरें थीं कि फडणवीस कल सीएम पद संभाल सकते हैं।
इस बीच देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने इस मुलाकात में राज्य में सरकार गठन का दावा पेश किया। भाजपा के पास कुल 106 विधायक हैं, जबकि एकनाथ शिंदे ने भी शिवसेना के बागियों और निर्दलीय विधायकों समेत कुल 49 सदस्यों के समर्थन का दावा किया है।
आज ही एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई पहुंचे थे और फिर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर पर पहुंचे थे। फिर दोनों एक साथ ही राज्यपाल से मिलने के लिए निकले। एकनाथ शिंदे गोवा से अकेले ही आए हैं, जबकि अन्य बागी विधायक अब भी वहां के ताज होटल में ठहरे हुए हैं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक भाजपा खेमे से कुल 28 मंत्री हो सकते हैं, जिनमें आशीष शेलार, सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटिल समेत कई सीनियर नेता हो सकते हैं। इसके अलावा 13 मंत्री पद एकनाथ शिंदे कैंप को मिल सकते हैं। इनमें 8 कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं। इसके अलावा 5 लोगों को राज्य मंत्री के पद दिए जा सकते हैं। दरअसल 2 जुलाई से हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है।
बता दें कि राज्यपाल की ओर से फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया गया था, जिसे शिवसेना की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के आदेश पर रोक लगाने से ही इनकार कर दिया। यह उद्धव ठाकरे और शिवसेना के लिए करारा झटका था। शायद इसी के चलते सीएम उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव पर संबोधित करते हुए इस्तीफा दे दिया था। यही नहीं अपने भावुक भाषण में उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ने

आज गुरुवार के दिन क्या कहते हैं आपके सितारे, किन राशियों में सुधरने वाले हैं पुराने विवाद।


MIMERVA NEWS LIVE
आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ.
किन राशि वाले जातकों को आज गुरुवार के दिन पुराने विवाद सुलझाने में मिलेगी मदद, किन राशि के जातकों को छोटे से प्रलोभन के चलते हो सकती है बड़ी हानि कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे हैं हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 30 जून का राशिफल.
मेष (Aries): मेष राशि के लोगों पर काम का बोझ अधिक रहने वाला है. आपकी मृदुल वाणी ही आपका कारोबार बढ़ाने वाली है. कारोबार में अब आपको एक्सटेंशन के बारे में सोचना चाहिए, दूसरे शहरों तक काम फैलाइए. युवाओं को किसी बात पर तनाव हो सकता है किंतु ऐसा ठीक नहीं है. घर की व्यवस्थाएं, सामान को लेकर कोई बदलाव करना चाहते हैं तो अच्छा है लेकिन कुछ करने के पहले बड़े बुजुर्गों की राय जरूर ले लें. स्वास्थ्य के मामले में सतर्क रहें, किसी तरह के इंफेक्शन की संभावना है, खांसी जुकाम से बचाव रखें. पुराने दोस्तों से मिलने का मन हो रहा है तो इंतजार क्यों, मिल जाइए या अपने यहां बुलाएं खुश रहें.

वृषभ (Taurus): वृष राशि के लोग अपने बॉस से जब मुलाकात करें तो उनके सम्मान का बहुत ध्यान रखें. यदि आपने उनकी किसी बात पर बहस की तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कारोबारियों को अपने पार्टनर से अच्छे संबंध रखने चाहिए. पार्टनर के साथ संबंधों में जितनी पारदर्शिता रहेगी उतना ही अच्छा है. आज के दिन युवाओं को अधिक घूमने की जरूरत नहीं है. युवा अपना लक्ष्य पाना चाहते हैं तो उन्हें कड़ी मेहनत भी करनी होगी. परिवार में जो भी बुजुर्ग हैं उनके पास बैठिए, सेवा का मौका मिले. खानपान का ठीक से ध्यान रखने की जरूरत है, डायरिया होने की आशंका है. सामाजिक क्षेत्र में किसी वैवाहिक समारोह में जाना हो तो वहां कुछ अधिक देर रहिए.

मिथुन (Gemini): मिथुन राशि वालों को दफ्तर की राजनीति से दूर रहना चाहिए, अपना काम ध्यान से करें ताकि उसमें कोई गलती न हो. कारोबार में जरूरत से ज्यादा माल डंप न करें, मांग आपूर्ति का आकलन करने के बाद ही स्टॉक करें तो फायदे में रहेंगे. वाहन धीरे से चलाएं ताकि चोट-चपेट से बचे रहें, खतरा है. परिवार में अपनी मां के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें, उनकी दवाएं खत्म हो गईं हों तो लाकर रख दें कुछ देर सेवा करें. आज आपको ज्वाइंट में पेन हो सकता है इसलिए सही तरीके से बैठें. दूसरों के विवाद में आपको उलझने की क्या जरूरत है, आप क्यों कोई मामला अपने ऊपर लेना चाहते हैं.

कर्क (Cancer): कर्क राशि के लोग मेहनत करने के लिए तैयार रहें, यह समय केवल काम पर फोकस करने वाला है, मेहनत के मुकाबले पैसा कम मिलता है इस विषय पर बहुत परेशान नहीं होना चाहिए. कारोबारियों को धन के मामले में अलर्ट रहना चाहिए, युवा वर्ग को उच्च शिक्षा के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. जहां तक प्रेमी-प्रेमिका का सवाल है आज का दिन उनके लिए अच्छा रहने वाला है. परिवार में सबकी अपनी अहमियत है, रिश्तों के महत्व को समझें सभी को उनकी अपेक्षा के अनुसार सम्मान दें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें इस मौसम में तला-मसालेदार भोजन करने से दूर ही रहें. झगड़े-फसाद से दूर रहें सबसे प्रेम से बात करें.

सिंह (Leo): इस राशि के लोगों को छोटी-मोटी बातों को तूल नहीं देना चाहिए. जहां तक ऑफिस का सवाल है, वहां भी अपने काम से काम रखें बेमतलब की बातों से दूर रहें. कारोबार सचेत होकर करें हर किसी पर विश्वास न करें. युवा नए मित्रों को परखने के बाद ही अपना बनाएं नशेबाजों से दूर रहे. अपने पिता जी के पास बैठकर घर परिवार रिश्तेदारों के बारे में चर्चा करें. स्वास्थ्य ठीक रखना है तो जंक फूड नॉनवेज से परहेज रखें. अपने मित्रों सामाजिक लोगों से बातचीत करें जरूरत पर सहयोग करें जो रिश्तों को भी मजबूती प्रदान करेगा.

कन्या (Virgo): कन्या राशि के लोगों की नौकरी पर संकट मंडरा सकता है, ऐसे में आपको मेहनत से काम करते हुए अपनी खामियों को दूर करने के बारे में सोचना चाहिए. कारोबार में नए पार्टनर को जोड़ने की बात चल सकती है, जिसे भी जोड़ना चाहते हैं पहले उसके बारे में ठीक से आगा पीछा पर विचार कर लें. परिवार में किसी के कहने के पहले ही आपको उसकी मदद के लिए आगे बढ़ना चाहिए. आज भी आप इंफेक्शन का शिकार हो सकते हैं इसलिए पहले से ही सचेत रहें. दूसरों के पास बैठकर यूं ही टाइम पास न करें बल्कि अपने को समय दें अपने बारे में विचार करें.

तुला (Libra): छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए, याद किया गया पाठ भूलने की समस्या है तो लिख-लिख कर याद करें. आज कोई इंपॉर्टेंट मीटिंग हो सकती है जिसकी तैयारी कर लें ताकि बढ़िया प्रजेंटेशन दे सकें, संस्थान के प्रति समर्पित होकर काम करें. इस राशि वालों की व्यापार में फायदा नुकसान तो चलता ही रहता है किंतु नुकसान होने पर अनावश्यक रूप से क्रोध करेंगे तो काम भी बिगड़ सकता है. मां के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए. नशीली वस्तुओं का सेवन करने वालों से दूर रहना चाहिए. सभी लोगों से एक साथ मिलना संभव नहीं है तो कुछ लोगों से फोन पर तो हालचाल ले ही सकते हैं.
वृश्चिक (Scorpio): युवाओं के पास खर्चों के लंबी फेहरिस्त है लेकिन उतना ही खर्च करें जितना जरूरी हो. नई नौकरी करने वाले समय की पाबंदी पर विशेष ध्यान रखें. समय से ऑफिस पहुंचें. कारोबारियों को अपने बिजनेस पार्टनर के साथ अच्छे संबंध रखने चाहिए, कोई शक सुबह नहीं रखना चाहिए विवाद से दूर रहें. युवा अपने दोस्तों के साथ यादगार समय व्यतीत करेंगे. परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग से घर के वातावरण को अच्छा बनाने का प्रयास करें. पेट दर्द की आशंका है, खान-पान का खास ध्यान रखें ताकि कोई परेशानी न हो. अपने विनम्र स्वभाव से आप अपने लोगों से रिश्तों को भी मजबूत करेंगे.

धनु (Sagittarius): धनु राशि वाले जिन लोगों को नौकरी को लेकर दिक्कतें चल रही हैं उन्हें अपने नेटवर्क को एक्टिव करना चाहिए. कारोबार में उन्नति का योग है, साथ ही विस्तार भी हो सकता है. इस बारे में सोचें. युवाओं को अच्छे प्लेसमेंट के लिए कोशिश करनी होगी. परिवार के जो विवाद काफी समय से चल रहे हैं, उन्हें सुलझाने में आज आप सक्षम होंगे, कोशिश कीजिए. मन तन को ठीक रखने के लिए आपको ध्यान योग करना चाहिए, इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर लीजिए. समाज के सभी आयामों में पूरी ईमानदारी के साथ काम करें, यह समय की मांग भी है आपके लिए उपयोगी भी रहेगा.

मकर (Capricorn): मकर राशि के लोगों को अपने कामों की लिस्ट बनाकर प्लान कर लेना चाहिए. कामों में टेक्नोलॉजी की मदद से अच्छा परिणाम देंगे. जो भी कारोबार करते हैं या करना चाहते हैं पहले ठीक से प्लान बना लें तब करें, बिना प्लान के कोई काम नहीं करना है. युवाओं को अपना मूड बदलने के लिए पुस्तकें पढ़नी चाहिए इससे उनके ज्ञान में वृद्धि होगी जो आगे काम आएगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी लेकिन कोई घबड़ाने वाली बात नहीं है, ध्यान रखना होगा. स्वास्थ्य के मामले में सिर के पीछे, पीठ कमर में दर्द होने की आशंका है, कोई भारी सामान झुक कर न उठाएं.

कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के लोगों की सरकारी अधिकारी के साथ नोक-झोंक की आशंका है. यदि आप सरकारी नौकरी में हैं तो बहुत ध्यान से काम करें. छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लोन लेने से पहले उसे चुकाने की अपनी क्षमता को भी परख लें. युवा ऑनलाइन प्लेसमेंट की तलाश करें, इसके लिए नेट के सर्च इंजन में जाकर जॉब अपॉर्चुनिटी की साइट देखें. परिवार में प्रेम अपनी मीठी वाणी से आप सभी लोगों को प्रसन्न रखें. खाने-पीने में ठंडी चीजों से परहेज करें. गला खराब हो सकता है, जुकाम भी हो सकता है, गर्मी का जुकाम कष्ट देता है. सामाजिक क्षेत्र में जरूरतमंद की मदद करनी पड़ सकती है.

मीन (Pisces): इस राशि के लोगों को काम को बढ़ाने के लिए टीम की मदद मिल सकती है, टीम की मदद से काम पूरा करें. कारोबार पूरी सजगता के साथ करें. जल्दबाजी में किसी महत्वपूर्ण कागज पर हस्ताक्षर बिल्कुल न करें. विद्यार्थी वर्ग समय की कीमत को समझें, इसे बर्बाद नहीं करना चाहिए बल्कि एक-एक पल का सदुपयोग करें. घर की रसोई से संबंधित सामान उतना ही खरीदें जितना घर के लिए आवश्यक है, फिजूल खरीदारी न करें. काम के साथ साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें, सेहत ठीक रहेगी तो ही काम भी कर सकेंगे. वृक्षारोपण का अवसर प्राप्त हो तो उसे अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए बल्कि आगे बढ़कर शामिल होना चाहिए.

यूपी सरकार का बड़ा ऐलान अब प्राइमरी और जूनियर स्कूल में होगी तिमाही परीक्षा।

ज्योति कश्यप सदस्य MINERVA NEWS LIVE
यूपी में योगी सरकार ने शिक्षा लेकर एक बड़ा फैसला किया है. सरकार ने सरकारी प्राइमरी (Primary) और जूनियर स्कूलों (Junior School) में तिमाही परीक्षाएं कराने की बात कही है. यूपी में योगी सरकार शिक्षा व्यवस्था में बदलाव को लेकर बड़े स्तर पर काम कर रही है. जब से यूपी में दूसरी बार सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कार्यभार संभाला है, शिक्षा व्यवस्था में कई बदलाव और कामों पर काफी फोकस रहा है. अब एक बार फिर से सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. सरकार ने सरकारी प्राइमरी (Primary) और जूनियर स्कूलों (Junior School) में तिमाही परीक्षाएं कराने की बात कही है. ये परीक्षाएं इसी साल से शुरू हो जाएंगी.

चार बार होगी परीक्षा
यूपी में अब सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में तिमाही परीक्षाएं कराई जाएंगी. राज्य में पहली बार सरकारी स्कूलों में तिमाही परीक्षा होगी. पहली बार परीक्षा का आयोजन इसी साल जुलाई के अंत तक होगा. सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जुलाई में पहली परीक्षा के बाद अक्टूबर में दूसरी, जनवरी में तीसरी और मार्च में चौथी परीक्षा होगी.पहले भी जारी किया था निर्देश
सरकार द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षा होने के एक हफ्ते के अंदर रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे. बता जा रहा है कि सरकार ने दो बार साल में छात्रों के एसेसमेंट की व्यवस्था की थी. ये एसेसमेंट खास तौर पर प्राइमरी, मीडिल स्कूल और हाई स्कूलों में होना था, क्योंकि सरकार का मानना था कि यहां पढ़ाई का स्तर काफी नीचे है. हालांकि कोरोना के कारण बीते दो सालों से एसेसमेंट वाली व्यवस्था लागू नहीं हो सकी.

लेकिन अब कोरोना काल खत्म होने के बाद ये नया फैसला किया गया है, जिसमें बताया गया कि साल में अब चार बार परीक्षा होगी. अब नई व्यवस्था के अनुसार बच्चों का हर तीन महीने में एसेसमेंट होता रहेगा. माना जा रहा है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए ये फैसला किया गया है.

Wednesday 29 June 2022

निघासन में बाघ ने महिला सहित युवक को बनाया अपना निवाला। लखीमपुर खीरी में वन विभाग बना लाचार।

निघासन में बाघ ने महिला सहित युवक को बनाया अपना निवाला। लखीमपुर खीरी में वन विभाग बना लाचार

ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE

निघासन-खीरी। निघासन इलाके में बाघों के हमलों का आतंक कम होने का नाम ही नही ले रहा है, रविवार की रात निघासन कोतवाली क्षेत्र के पढ़ुआ चौकी क्षेत्र के निवासी रामसिंह के लगभग 40 वर्षीय पुत्र नरेंद्र सिंह को बाघ ने अपना निवाला बना लिया, यह हमला उस समय हुआ जब युवक अपने गन्ने के खेत मे अपनी बीवी के साथ घास काटने गया था। जिसका पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया ही जा रहा था, कि तभी तिकुनियां कोतवाली क्षेत्र के खैरटिया के मजरा खैरागौढ़ी निवासी मिंदो कौर पत्नी बंता सिंह को अपना निवाला बनाकर मौत के घाट उतार दिया, यह हमला उस वक्त हुआ जब मिंदो अपने फार्म हाउस के पास बने खेत पर देख रेख कर रही थी।

खैरटिया जंगल के पास बाघ ने एक महिला को उतारा मौत के घाट 20 महीने में बाघ के हमले से 21 लोगों की हुई मौत, लगातार बाघ के हमले से हो रही लोगों की मौत के मामले में ग्रामीणों में गुस्से के साथ खौफ देखने को मिल रहा है। वही वन विभाग की टीम के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है।

अभी तक बाघ से मारे जाने वालों का विवरण

1-इंद्रजीत पुत्र मुरली निवासी चौधरी पुरवा मंझरापूरब
2-मंगत सिंह पुत्र कक्का सिंह निवासी सोलापुरवा मजरा मंझरापूरब
3-राममूर्ति पुत्र बिरजू निवासी दुमेड़ा मंझरापूरब
4-ओमप्रकाश पुत्र रामजीवन निवासी मंझरापूरब
5-शाहिद पुत्र जमील निवासी अदलाबाद 6-शिव कुमार पुत्र पुत्तु निवासी दुमेड़ा मंझरापूरब
7-ओमप्रकाश पुत्र ढोंढ़े निवासी मंझरापूरब 8-प्रीतम लाल पुत्र प्रभु निवासी दलराजपुर
9-अवधेश पुत्र बदलू निवासी मझरापूरब
10-ज्ञान सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी दलराजपुर
11-प्यारे लाल पुत्र इतवारी निवासी मंझरापूरब
12-भंवरी लाल पुत्र सरजू निवासी दुमेड़ा मंझरापूरब
13-सुरजीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी दलराजपुर
14-राहुल पुत्र बालकिशन निवासी सिंधौना
15-मुंशी पुत्र रामस्वरूप निवासी बरसोला
16-महेश पुत्र दुजई निवासी दुमेड़ा मंझरापूरब
17-कमलेश पुत्र बांकेलाल निवासी शायपुर पढुआ
18- मूलचंद उर्फ मोहनदास बाबा निवासी भंगहा
19- देबू पुत्र सूरज निवासी नया पिंड खैरटिया
20- नरेंद्र सिंह पुत्र रामसिंह निवासी पढ़ुआ
21- मिंदो कौर पत्नी बंता सिंह निवासी खैरागौढ़ई

Monday 27 June 2022

बारूद के ढेर पर था मेरठ का समर गार्डन तीन मकान हुए धरा शाही दो की मौके पर मौत।

राम ज्योति अलीनगर सदस्य MINERVA NEWS LIVE
मेरठ के लिसाड़ीगेट में सोमवार दोपहर को एक मकान में गैस सिलिंडर फटने से हुए एक दर्दनाक हादसे में कई लोग घायल हो गए।
बताया गया कि समर गार्डन के 60 फुटा रोड पर एक मकान में रसोई गैस सिलिंडर धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि तीन मकान गिर गए और घर में मौजूद सदस्य मलबे में दब गए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस जेसीबी की सहायता से मलबा हटवाकर घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करा रही है।

वहीं चर्चा है कि हादसा की वजह गैस सिलिंडर का फटना नहीं है बल्कि मौके पर पटाखे भी बिखरे मिले हैं ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाए जाते थे। पटाखों में विस्फोट होने के कारण यह भीषण हादसा हुआ है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही है। हादसे के बाद जहां मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मेरठ पुलिस को सूचना मिली थी कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र में सोमवार शाम को इंतजार के मकान में गैस सिलिंडर फटने से तीन मकान एक साथ जमींदोज हो गए। हादसे में एक महिला समेत दो की मौत हुई है, जबकि 10 लोग मलबे में दबकर घायल हुए हैं। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की।पुलिस के अनुसार धमाके के बाद इंतजार, सरफराज और आदिल के मकान सहित तीन मकान गिरे हैं। जिनमें 15 लोग दबकर घायल हुए हैं। इनमें से दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आसपास के थाने से पुलिस व दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य कराया है। तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में अभी 10 लोगों के दबे होने की आशंका है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। पटाखों में विस्फोट होने से मकान गिरे हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। राहत-बचाव कार्य जारी है। मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं।

Sunday 26 June 2022

1 दिन में 17000 से ऊपर कोरोना केसों के साथ 45 परसेंट का उछाल।


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE
दिल्ली: देश को एक बार फिर कोरोना की चौथी लहर का डर सताने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत के दैनिक कोविड मामले सोमवार को फिर से बढ़ गए।
पिछले 24 घंटों में 17,073 नए मामले सामने आने के बाद ही कुल मामले बढ़कर 4,34,07,046 हो गए हैं।

पिछले 24 घंटों में 21 और मरीजों की मौत हुई और 15,208 वायरस से ठीक हुए। इसके साथ, मौतों और ठीक होने की कुल संख्या 5,25,020 और 4,27,87,606 है। देश में सक्रिय मामले 94,420 हो गए हैं और कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत हैं।

सोमवार के मामलों में रविवार से 45% की वृद्धि देखी गई, जब रविवार को 11,739 लोगों ने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। वहीं, इस दिन 25 मौतें और 10,917 ठीक होने की सूचना मिली थी।

इससे पहले, देश की दैनिक टैली ने 24 जून को 17,336 के साथ 17,000 का आंकड़ा पार कर गया था, जो 20 फरवरी के बाद से सबसे अधिक एकल-दिवसीय स्पाइक है।

यहां महामारी पर नवीनतम अपडेट दिए गए हैं:
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कुल ठीक होने की दर 98.57 फीसदी है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,03,604 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिससे कुल संख्या 86.10 करोड़ से अधिक हो गई।

Friday 24 June 2022

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार संचारी रोगों की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में 1 जुलाई से बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है।

ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE
इंसेफेलाइटिस, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और कालाजार जैसी संक्रामक बीमारियों के खिलाफ प्रदेश के सभी 75 जिलों में हल्ला बोल सरीखा अभियान चलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सारे विभागों के अधिकारियों को इस बाबत एक आदेश जारी किया है कि सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर इस अभियान को सफल बनाएं ताकि प्रदेश के ऊपर बीमारू राज्य का टैग जो विपक्षी दल लगाते हैं वो ना लगे. साथ ही लोगों को भी इन बीमारियों से निजात मिले.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे जिले गोरखपुर से आते हैं जहां जापानी इंसेफेलाइटिस से सैकड़ों बच्चों की मौत हो जाया करती थी. मगर पिछले कुछ सालों से मौतों की संख्या में काफी गिरावट देखने को मिली है. संचारी रोगों की रोकथाम के लिए चलने वाला ये अभियान पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों तक ही सीमित था मगर मुख्यमंत्री के आदेश पर अब पूरे प्रदेश में स्वास्थय विभाग अन्य विभागों के सहयोग से इसको चलाएगा. बस्ती गोरखपुर मंडल सहित 38 जिलों में जापानी इंसेफेलाइटिस का ज्यादा प्रभाव रहा है, इनमें से 18 जिलें हाई रिस्क वाले हैं.

बरसात के मौसम में फैलती हैं बीमारियां

आपको बता दें बरसात के मौसम की शुरुआत के साथ ही इस तरह की बीमारियां बहुत तेजी से फैलती हैं. गंदगी, जागरूकता का अभाव, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और प्रशासन का सुस्त रवैया इन बीमारियों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

इंसेफेलाइटिस के लिहाज से कुशीनगर से सहारनपुर तक, डेंगू के लिहाज से मथुरा,फिरोजाबाद,आगरा, कानपुर,लखनऊ. मलेरिया के लिहाज से बरेली और आसपास के जिले. कालाजार के लिहाज से वाराणसी और निकटवर्ती जिले और चिकनगुनिया के मामले में बुंदेलखंड का पूरा क्षेत्र काफी संवेदनशील है. योगी आदित्यनाथ ने अपने अफसरों को ताकीद किया है कि अनदेखी और लापरवाही से ही इस तरह के मामले बढ़ते हैं, इसीलिए इस बार पूरे प्रदेश में 1 जुलाई से हर जिला, तहसील, ब्लॉक मुख्यालय, नगर निगम में इस अभियान की शुरुआत की जाए, साथ ही हर चिकित्सालय आदि पर सूचना विभाग और स्वास्थ्य विभाग बड़े बड़े होर्डिंग लगाए जिससे लोगों को इन बीमारियों की रोकथाम और क्या सावधानी बरतनी है इसकी पर्याप्त जानकारी मिल पाए.

इंसेफेलाइटिस से हर साल मरते हैं 2000 बच्चे

आपको बता दें कि इंसेफेलाइटिस से पूरे प्रदेश में हर साल करीब 2000 बच्चों की मौत होती थी. चार दशकों से यही स्थिति बनी हुई थी, लेकिन पिछले पांच सालों से योगी सरकार वेक्टर सर्विलांस पर काम कर रही है. जिसके बाद इसके मामलों में तेजी से कमी आई है. प्रदेश में इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर, मिनी पीकू सेंटर बनाए गए हैं. हर घर शौचालय और स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार सफाई पर खास जोर दे रही है. अभी केंद्र सरकार की हर घर नल योजना के तहत जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने पर भी काम चल रहा है. इस सारी योजनाओं के पीछे उद्देश्य बस इतना सा है कि संक्रामक रोगों से जनता को छुटकारा मिले.

‘ज्यादातर संक्रामक बीमारियों के पीछे वजह दूषित जल’

वरिष्ठ फिजिशियन डाक्टर संतराम का कहना है कि ज्यादातर संक्रामक बीमारियों के पीछे वजह दूषित जल होता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हैवी वाटर है, रात में हैंडपंप का पानी बर्तन में रखिए तो सुबह तक पानी के नीचे गंदगी की एक पूरी लेयर दिखाई पड़ेगी. हर जगह आरओ और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगा पाना तो मुमकिन नहीं है, ऐसे में लोगों को पानी को उबाल कर फिर छान कर पीना चाहिए. ऐसी जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम के जरिए ही लोगों से अपील की जा सकती है.

संचारी रोगों की रोकथाम का किया जाएगा प्रचार प्रसार

मुख्यमंत्री के आदेश पर स्कूल चलो अभियान, दस्तक अभियान के जरिए भी संचारी रोगों की रोकथाम का प्रचार प्रसार किया जाएगा. साथ ही नालों की सफाई, फॉगिंग, वेक्टर सर्विलांस के लिए नगर विकास के अधिकारियों को तुरंत काम पर लगने को बोला है. स्वास्थ्य विभाग के अफसर आंगनबाड़ी के साथ साथ ग्राम प्रधानों को भी संचारी रोगों की रोकथाम कैसे की जाए इसका प्रशिक्षण देंगे ताकि वो अपने इलाकों में लोगों को जागरूक कर सकें. मुख्यमंत्री के आदेश पर 1 जुलाई को सभी जिलों के प्रभारी मंत्री अपने जिलों में मौजूद रहेंगे और इस अभियान की शुरुआत करेंगे साथ ही आम जनमानस को जागरूक करने का काम करेंगे.

Thursday 23 June 2022

कानूनगों वर्मा जी और लेखपाल का नारा धन लूट लो गरीबों का सारा।


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE
*लखीमपुर खीरी ।* प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की जांच बनी लेखपालों की धन उगाही का केंद्र जिम्मेदार मौन हैं आपको बताते चलें कि एक लाभार्थी से लेखपाल राजेश शुक्ला ने एक नहीं दो नहीं पूरे पांच हजार रुपये की डिमांड की गरीब होने की वजह से लाभार्थी ने पांच हजार की डीमांड पूरी नहीं की इस लिए लेखपाल राजेश शुक्ला ने गरीब लाभार्थी को अपात्र कर दिया लाभार्थी के पिता ने बताया कि लेखपाल राजेश शुक्ला ने मेरे बेटे से पांच हजार रुपए की डिमांड की लेकिन मै गरीब होने के चलते उनको रुपये नहीं दे पाया तो उन महोदय ने अपात्र कर दिया अगर कराई जाए जांच तो खुद पता चल जाएगा की कौन पात्र है और कौन अपात्र ।

Sunday 19 June 2022

लखनऊ डीआईजी अनिल कुमार के ऊपर गैर जमानत वारंट जारी धोखाधड़ी का आरोप।

ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE

डीआईजी अनिल कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. डीआईजी अनिल कुमार फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी हैं.
Lucknow News: डीआईजी अनिल कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.
डीआईजी अनिल कुमार फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी हैं. पुलिस दूरसंचार के डीआईजी अनिल कुमार की पत्नी पुष्पा और उनके साथी चंद्रपाल सिंह के खिलाफ जालसाजी और ठगी के कई मुकदमे दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक, डीआईजी और उनकी पत्नी महानगर की वायरलेस कॉलोनी में रहते हैं. महानगर पुलिस ने डीआईजी अनिल कुमार की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर ली है.

Saturday 18 June 2022

अग्नीपथ योजना के खिलाफ उकसाने वाले 5 अभ्यर्थी निकले फर्जी एनएसयूआई से निकला कनेक्शन।

अग्नीपथ योजना के खिलाफ उकसाने वाले 5 अभ्यर्थी निकले फर्जी एनएसयूआई से निकला कनेक्शन
ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE
सेना में भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ युवाओं को भड़काने के मामले में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, जांच पड़ताल में पता चला है कि गिरफ्तार लोगों का पॉलिटिकल कनेक्शन है.

Thursday 16 June 2022

शिक्षा विभाग के जिम्मेदार ही क्षेत्र से गायब कैसे हुआ शिक्षा विभाग में सुधार।


प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
मोहम्मदी शिक्षा विभाग में एक तरफ कहा जाता है कि भारी सुधार हुआ है। लेकिन वही शिक्षा विभाग में पहले दिन से ही लापरवाही प्रारंभ हो गई है जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी ब्लॉक की जहां मोहम्मदी ब्लाक क्षेत्र खंड शिक्षा अधिकारी स्वयं नदारद व दर्जनों अध्यापक शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक अपने-अपने स्कूलों में नहीं पहुंचे लखीमपुर जिला अधिकारी ने इस मामले पर तुरंत संज्ञान लिया है लेकिन सवाल यह उठता है की जब अभी से यह लोग ऐसा करेंगे तो पूरा साल अभी बाकी है।

Wednesday 15 June 2022

सुप्रीम हाईकोर्ट का बड़ा फैसला शादी के बिना पैदा हुए बच्चे का भी होगा पारिवारिक सम्पत्ति का अधिकार


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE 
पीठ ने अपने फैसले में स्पष्ट करते हुए कहा, "यह अच्छी तरह से स्थापित है कि पुरुष और महिला पति-पत्नी के रूप में लंबे समय तक एक साथ रहते हैं, तो इसे विवाह जैसा ही माना जाएगा. केरल हाईकोर्ट के एक आदेश को खारिज करते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है.

विवाहिता की हत्या में पति समेत सास ससुर को उम्रकैद।


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE
लखीमपुर। दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता की जलाकर हत्या कर देने के मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी सास-ससुर और पति को दोषी करार दिया है। एडीजे मोहम्मदी सुरेन्द्र पाल सिंह ने तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने तीनों को सात-सात हजार रुपये जुर्माना भरने का भी आदेश दिया है।
सहायक शासकीय अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हरदोई के सहादत नगर के रहने वाले शंकर ने अपनी बेटी शकुंतला का विवाह वर्ष 2011 में पसगवां थाना क्षेत्र के गांव मुल्लापुर के रहने वाले राम कृपाल के साथ किया था। दहेज में बाइक की मांग को लेकर ससुराली शकुंतला को प्रताड़ित करते रहते थे। 22 जुलाई 2017 की दोपहर शकुंतला के पति और सास ससुर ने शकुंतला को मिट्टी का तेल डालकर जला दिया। शकुंतला की मौके पर ही मौत हो गयी। शंकर ने शकुंतला के पति रामकृपाल, ससुर मलिखान और सास अनारकली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल होने के बाद अभियोजन ने मामले को साबित करने के लिए वादी मुकदमा शंकर, विवेचक विजय आनंद और डॉ मोहित तिवारी समेत सात गवाहों को पेश कर उनके बयान दर्ज कराए। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडीजे मोहम्मदी सुरेन्द्रपाल सिंह ने आरोपी पति रामकृपाल, ससुर मलिखान और सास अनारकली को विवाहिता की हत्या का दोषी करार दिया और तीनों को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया।

Monday 13 June 2022

भांजे ने सिन्दूर लगाकर मामी को बना लिया पत्नी, Love Story के हो रहे चर्चे।

भांजे ने सिन्दूर लगाकर मामी को बना लिया पत्नी, Love Story के हो रहे चर्चे।

पूजा मण्डल प्रदेश सह संपादक UP
आए दिन कई अजीबो-गरीब मामले सुनने को मिलते हैं।
Bihar के जमुई में एक मौसी को अपने भतीजे से प्यार हो गया और दोनों ने भागकर शादी कर ली. जमुई शहर के गिद्दौर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर साह टोला का मामला प्रकाश में आया है जहां मामी अपने भतीजे के प्यार में बच गई और जिससे वह रिश्ते में थी उसी से शादी कर ली. इसी बीच social media पर मामी-भांजे की शादी का एक video viral हो रहा है.

Sunday 12 June 2022

सुप्रीमकोर्ट की अहम टिप्पणी आइये जानते है क्या है अहम टिप्पणी।


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार यदि किसी जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत मुआवजा देकर कब्जा ले लेती है तो फिर उस जमीन पर भू स्वामी का कोई दावा नहीं रह जाता।
ऐसी जमीन पर यदि वह कब्जा करता है तो इसे अवैध माना जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सही करार दिया है।
जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की अवकाशकालीन पीठ उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें 2 फरवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नोटिस को चुनौती दी गई थी। प्राधिकरण ने संबंधित व्यक्ति को जमीन के एक हिस्से से अपना अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था।
सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि याचिकाकर्ता की जमीन का अधिग्रहण 1996 में ही हो चुका है, कब्जा लिया जा चुका है और 1894 के भूमि अधिग्रहण कानून के मुताबिक मुआवजा भी चुकाया जा चुका है। यूपी सरकार ने बताया कि राजस्व अभिलेखों में भी स्वामित्व बदला जा चुका है। इसके बावजूद याचिकाकर्ता ने उस जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है।
कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता के पास संबंधित भूमि पर कब्जे का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि अधिग्रहण के बाद भूमि पूरी तरह राज्य का हिस्सा हो चुकी है। इस मामले में हस्तक्षेप से इन्कार कर हाईकोर्ट ने सही फैसला दिया है और हम हाईकोर्ट द्वारा व्यक्त किए गए विचारों से पूरी तरह सहमत हैं। यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।

सोने के रंग में रंगा काशी विश्वनाथ धाम 60 kg सोना किया दान जानते हैं वो सख्स कौन है।


सावित्री जी and ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE.
यूपी के वाराणसी (Varanasi) स्थित काशी विश्वनाथ का मुख्य मंदिर अब पूरी तरिके से स्वर्णमयी हो गया है.गर्भगृह से लेकर शिखर तक बाबा के दरबार में 60 किलो सोना लगाया गया है.खास बात ये है कि ये सोना सरकार या मन्दिर प्रशासन ने नहीं बल्कि एक भक्त ने गुप्त दान में मंदिर को दिया है.साथ ही भक्त ने मंदिर प्रशासन से भी नाम को गुप्त रखने की अपील भी की है.बताते चलें कि 1835 में पंजाब के तत्कालीन महाराजा रणजीत सिंग ने विश्वनाथ मंदिर के शिखर को लगभग 22 मन सोने से स्वर्णमंडित कराया था और अब 187 साल बाद फिर बाबा दरबार मे सोना लगाया गया है.
10 सदस्यीय टीम ने किया काम

जानकारी के मुताबिक, मंदिर के गर्भगृह और शिखर पर सोना लगाने के लिए 10 सदस्यीय टीम लगातार कई महीनों से काम कर रही थी.दो चरणों में इस काम को पूरा किया गया है.पहले चरण में गर्भगृह के अंदर सोना लगाया गया है जबकि दूसरे चरण में शिखर और प्रवेश द्वार को स्वर्णमंडित किया गया है.

भक्त सेवाओं का हो रहा विस्तार

सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बाबा विश्वनाथ धाम के लोकार्पण होने के बाद से लगातार भक्त खुद यहां सेवाओं के विस्तार के लिए आगे आ रहे हैं.साथ ही मन्दिर प्रशासन को दिल खोल कर सहयोग भी कर रहे हैं.दानदाताओं के इसी सहयोग से हम लोग लगातार मन्दिर में भक्तों के लिए सुविधाओं का विस्तार कर रहे हैं ताकि भक्तों को बाबा दरबार में किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

Saturday 11 June 2022

कोविड-19 के बढ़ते मरीजो को लेकर सीएम योगी ने की बैठक कहां अभियान चलाकर बूस्टर डोज लगवाई जाए।


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE
लखनऊ: विभिन्न राज्यों में कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 1087 है।
विगत 24 घंटों में 96 हजार से अधिक टेस्ट किए गए और 236 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 152 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। जीनोम सिक्वेंसिंग के हालिया नतीजे बताते हैं कि प्रदेश में ओमिक्रोन वैरिएंट का ही संक्रमण है। यह स्थिति घबराने की नहीं, किंतु सतर्क और सचेत रहने की है। कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषप्रद है। 33 करोड़ 21 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 94% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। 15-17 आयु वर्ग के 98.50% किशोरों और 12 से 14 आयु वर्ग के 91.44% से अधिक बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। पात्र लोगों को टीके की दूसरी खुराक समय से दिया जाए। 18+ आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी की अपेक्षा है। बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए।

संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जुलाई माह से प्रदेशव्यापी अभियान शुरू हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, फॉगिंग सैनिटाइजेशन के संबंध में जागरूकता बढ़ाये जाने की जरूरत है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली जाएं। जगरूकता प्रसार के प्रयासों में जनप्रतिनिधि गण का भी सहयोग लिया जाना चाहिए। युवाओं को निःशुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण का कार्य सुचारू रखा जाए। अब हमें अगले 05 वर्षों में 02 करोड़ युवाओं को डिजिटल शक्ति से लैस करना है। बिना भेदभाव हर छात्र-छात्रा को टैबलेट/स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाए। विगत दिनों प्रदेश के विभिन्न शहरों में माहौल बिगाड़ने के लिए हुए अराजक प्रयासों में शामिल समाजविरोधी तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी। ऐसे असामाजिक लोगों के लिए सभ्य समाज मे कोई स्थान नहीं है। यह ध्यान रखें कि किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न न हो, लेकिन दोषी एक भी न बचे।

स्वामित्व, घरौनी और वरासत जैसे कार्यक्रमों ने आमजनमानस को बड़ी सुविधा प्रदान करने में सफलता प्राप्त की है। इनकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जाए। एक माह का विशेष अभियान चलाकर निर्विवाद वरासत के सभी मामलों में वरासत दर्ज कराएं। उत्तराधिकारियों को उनका हक यथाशीघ्र मिलना चाहिए। पैमाईश के लिये ई-फाइलिंग की व्यवस्था हो। बाढ़ एवं अन्य आपदाओं की स्थिति में स्थापित राहत कैम्पों में रहने वाली महिलाओं/किशोरियों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराए जाएं। डिग्निटी किट में सैनेटरी पैड, साबुन, तौलिया, डिस्पोजे़बल बैग, बाल्टी, मास्क आदि शामिल हों। निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्थापित करने के इच्छुक संस्थाओं को सरकार की ओर से सभी जरूरी सहयोग दिए जाएं। स्थापना संबंधी नियमों/अर्हताओं को यथासंभव सरल भी किया गया है। ऐसे प्रस्तावों को कतई लंबित न रखें।

किसानों को खाद और उन्नतशील बीज की सहज उपलब्धता कराई जाए। ऐसे प्रयास होने चाहिए कि एक वर्ष बीज ले जाने वाला किसान अगले वर्ष स्वयं बीज उपलब्ध कराने में सहायक बने। इससे बीज की उपलब्धता बढ़ेगी और उस किसान की आय में भी बढोतरी होगी। इस सम्बंध में किसानों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसान हितैषी योजनाओं से एक भी पात्र किसान वंचित न रहे।

जेल में बंद शख्स ने जेल से छूटते ही अपनी पत्नी के आशिक की चाकू से गोद कर की हत्या।



ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE
दिल्ली पुलिस ने सदर बाजार में हुए कत्ल के एक मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कत्ल की ये वारदात 8 जून की रात की है जब एक शख्स को चाकुओं से गोद दिया गया था और उसकी मौत हो गई थी.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू भी बरामद कर लिया. जांच में आरोपी ने खुलासा किया कि कुणाल से उसकी पुरानी दोस्ती थी. जब रॉबिन जेल में बंद था इसी दौरान कुणाल के रॉबिन की पत्नी के साथ उसके अवैध रिश्ते हो गए और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे.

जिसके बाद से रॉबिन ने कुणाल का कत्ल करने की ठान ली और 8 जून की रात रॉबिन अपनी बहन के घर से लौट रहा था उसने देखा कि मुंडे वाली गली में कुणाल उसकी बीवी रीना के साथ कहीं जा रहा है इसी गुस्से में आकर रॉबिन ने कुणाल को चाकू से गोद दिया और वहां से फरार हो गया था.

8 जून को हत्या
दरअसल 8 जून की रात सदर बाजार इलाके में पुलिस को खबर मिली थी कि एक शख्स को चाकू मार दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई.

लिव-इन में थी लड़की
मरने वाले की पहचान कुणाल नाम के शख्स के तौर पर हुई है. जिस वक्त कत्ल हुआ कुणाल एक लड़की के साथ कहीं जा रहा था. लड़की रीना (बदला हुआ नाम) कुणाल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. लड़की ने पुलिस को बताया कि कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पति रॉबिन है.

रॉबिन तीस हजारी से गिरफ्तार
इस पूरे मामले में नॉर्थ दिल्ली पुलिस के डिस्ट्रिक्ट सागर सिंह कलसी ने बताया कि इस मामले में एक टीम बनाई गई थी. जिस टीम को प्रज्ञा आनंद एसीपी सदर बाजार लीड कर रहे थे और कन्हैया लाल यादव एसएचओ सदर बाजार के कमान में कत्ल की यह जांच शुरू की गई थी. जांच के दौरान कई रेड और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पुलिस रॉबिन की तलाश में जुट गई. पुलिस अफसरों ने रॉबिन की तलाश में आनंद पर्वत, सराय रोहिल्ला, चंचल पार्क, रघुबीर नगर, बहादुरगढ़, नांगलोई तमाम इलाकों में गई और आखिरकार रॉबिन को तीस हजारी से गिरफ्तार कर लिया गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश माहौल बिगाड़ने वालों पर हो कारवाही ना हो किसी प्रकार का भेदभाव।


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने उच्चस्तरीय टीम-09 को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों में कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है।हालांकि उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 1087 है। विगत 24 घंटों में 96 हजार से अधिक टेस्ट किए गए और 236 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 152 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। जीनोम सिक्वेंसिंग के हालिया नतीजे बताते हैं कि प्रदेश में ओमिक्रोन वैरिएंट का ही संक्रमण है। यह स्थिति घबराने की नहीं, किंतु सतर्क और सचेत रहने की है।

उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम
बोले कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषप्रद है। 33 करोड़ 21 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 94% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। 15-17 आयु वर्ग के 98.50% किशोरों और 12 से 14 आयु वर्ग के 91.44% से अधिक बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। पात्र लोगों को टीके की दूसरी खुराक समय से दिया जाए। 18+ आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी की अपेक्षा है। बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए।

पात्र लोगों को टीके की दूसरी खुराक समय से दिया जाए

आगे उन्होनें कहा कि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जुलाई माह से प्रदेशव्यापी अभियान शुरू हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, फॉगिंग सैनिटाइजेशन के संबंध में जागरूकता बढ़ाये जाने की जरूरत है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली जाएं। जगरूकता प्रसार के प्रयासों में जनप्रतिनिधि गण का भी सहयोग लिया जाना चाहिए।

बिना भेदभाव हर छात्र-छात्रा को टैबलेट/स्मार्टफोन कराया जाए उपलब्ध

CM ने कहा कि युवाओं को निःशुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण का कार्य सुचारू रखा जाए। अब हमें अगले 05 वर्षों में 02 करोड़ युवाओं को डिजिटल शक्ति से लैस करना है। बिना भेदभाव हर छात्र-छात्रा को टैबलेट/स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाए। विगत दिनों प्रदेश के विभिन्न शहरों में माहौल बिगाड़ने के लिए हुए अराजक प्रयासों में शामिल समाजविरोधी तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी। ऐसे असामाजिक लोगों के लिए सभ्य समाज मे कोई स्थान नहीं है। यह ध्यान रखें कि किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न न हो, लेकिन दोषी एक भी न बचे।

बेकाबू हुआ कोरोना! चौथी लहर की अटकलों के बीच सामने आए इतने नए केश।

बेकाबू हुआ कोरोना! चौथी लहर की अटकलों के बीच सामने आए इतने नए केश।

प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश 
 पिछले कुछ दिनों में भारत के दो राज्यों- महाराष्ट्र और केरल में कोविड-19 के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं और एक्सपर्ट्स की टेंशन बढ़ा दी है. सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं.

Written by - Shwetank Ratnamber | Edited by: Shwetank Ratnamber | Last Updated: Jun 11, 2022, 12:42 PM IST

Coronavirus India 11 June Highlights: जून के दूसरे हफ्ते में देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 7 दिनों में देश में कोरोना मरीज करीब दोगुना बढ़ गए हैं. भारत के ताजा कोरोना बुलेटिन की बात करें तो बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 8329 नए मामले आए हैं. इसी दौरान देश में 4,216 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हुए तो 10 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई.

देश में 103 दिन बाद Covid-19 के एक दिन में 8,000 से ज्यादा नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,13,435 पर पहुंच गयी जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गयी हैं.

जून में बढ़ी चिंता

देश के कुल एक्टिव कोरोना मामलों की बात करें तो फिलहाल ये आंकड़ा 40,370 है. इससे पहले शुक्रवार को 8,263 नए संक्रमित मिले थे, गुरुवार को देश में 7,584 मरीज सामने आए थे. मंगलवार (7 जून) को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3714 मामले सामने आए थे. देश में रविवार (5 जून) को 4,270 कोविड मामले दर्ज किए गए थे और सोमवार (6 जून) को यह संख्या बढ़कर 4,518 हो गई थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 8,329 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 10 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,757 पर पहुंच गयी है. एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.09 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.69 फीसदी दर्ज की गयी.

कोरोना बुलेटिन

आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में 4,103 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी. संक्रमण की दैनिक दर 2.41 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.75 प्रतिशत रही. इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,26,48,308 हो गयी है जबकि डेथ रेट 1.21 प्रतिशत है. देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक 192.92 करोड़ डोज दी गयी हैं.

2 राज्यों ने बढ़ाई टेंशन

पिछले कुछ दिनों में भारत के दो राज्यों- महाराष्ट्र और केरल में कोविड-19 के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं जिससे एक्सपर्ट्स की टेंशन बढ़ गई है. सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 3,081 पॉजिटिव केस मिले, जो पिछले करीब चार महीने में सबसे ज्यादा हैं. महाराष्ट्र के बाद केरल दूसरे नंबर है. जहां रोजाना 2000 से ज्यादा नए कोरोना केस मिल रहे हैं.

Friday 10 June 2022

मोबाइल यूज करते समय आप तो नहीं करते यह गलती कम हो सकती है उम्र।


पूजा मण्डल प्रदेश सह संपादक UP
यदि आप लगातार फोन पर सर्फिंग या अलग-अलग कामों के लिए उसका इस्तेमाल करते रहते हैं, तो आपको थोड़ा अलर्ट होने की जरूरत है. आपको अपनी इस आदत को कंट्रोल करना चाहिए.
दरअसल, रिसर्चर्स का कहना है कि फोन पर अधिक समय बिताने से आपकी उम्र कम हो सकती है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में बक इंस्टिट्यूट फॉर रिसर्च ऑन एजिंग के एक्सपर्ट ने इस संबंध में एक रिसर्च किया था.

सर्कैडियन लय बाधित होने से आती है दिक्कत

इस रिसर्च का हवाला देते हुए छपी मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है और शरीर की अन्य प्रक्रियाओं पर भी प्रभाव डाल सकती है. शोधकर्ताओं ने कहा कि आंखों पर प्रकाश के संपर्क में आने से सर्कैडियन लय बाधित हो सकती है और पुरानी बीमारी हो सकती है.

दूसरे अंगों को भी पहुंच सकता है नुकसान

चूंकि आंखें लगातार दुनिया के संपर्क में रहती हैं, इसलिए अन्य अंगों की तुलना में उनकी प्रतिरक्षा सुरक्षा मजबूत होती है. जब ये बचाव हर दिन फोन के माध्यम से भारी प्रकाश के संपर्क में आने के कारण अति सक्रिय हो जाते हैं, तो यह शरीर की आंतरिक प्रक्रियाओं को बाधित कर सकता है. यही नहीं, यह अन्य अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है.

मस्तिष्क के बाकी हिस्सों को भी करता है प्रभावित

बक इंस्टिट्यूट के प्रोफेसर और पोषण विशेषज्ञ डॉ. पंकज कपाही ने एक विज्ञप्ति में कहा, "कंप्यूटर और फोन स्क्रीन को लंबे समय तक देखना और रात में प्रकाश प्रदूषण के संपर्क में रहना सर्कैडियन घड़ियों के लिए बहुत परेशान करने वाली स्थिति है. यह आंख की सुरक्षा को खराब करता है और इसके परिणाम केवल दृष्टि से परे हो सकते हैं, शरीर और मस्तिष्क के बाकी हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकते हैं."

सर्कैडियन की वजह से आती है गड़बड़ी

वह बताते हैं कि, शरीर की प्रत्येक कोशिका आमतौर पर किसी न किसी तरह से सर्कैडियन घड़ी पर काम करती है. यह घड़ी 24 घंटे के चक्र पर चलती है. संस्थान के एक अन्य शोधकर्ता डॉ ब्रायन हॉज ने कहा कि प्रकाश के संपर्क में आने से यह बाधित हो सकता है.

इस तरह हुई इस बात की पुष्टि

फलों की मक्खियों पर शोध करने के बाद विशेषज्ञों ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने शोध के दौरान मक्खियों के एक समूह को दो हिस्सों में बांट दिया था. एक को अप्रतिबंधित आहार दिया गया, जबकि दूसरे को प्रोटीन का केवल 10% प्रदान किया गया. रिसर्चर्स ने पाया कि आहार-प्रतिबंधित मक्खियों में, आंखों में फोटोरिसेप्टर से संबंधित जीन सबसे अधिक सक्रिय थे. आगे के रिसर्च में यह भी पाया गया कि जिन मक्खियों को अंधेरे में रखा गया था, वे अपने साथियों की तुलना में अधिक समय तक जीवित रहीं. इससे पता चला कि सर्कैडियन चक्र पर प्रभाव के नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं और जीवनकाल कम हो सकता है.

Thursday 9 June 2022

मोबाईल में गेम न खेलने देने पर 16 वर्षीय बालक में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE

मुंबई, 09 जून: ऑनलाइन मोबाइल गेम ने कम उम्र के बच्चों को अपने चंगुल में इस तरीके से फांस लिया कि अब वो आत्मघाती कदम उठाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जहां पबजी खेलने से मना करने पर एक 16 साल के बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी।
वहीं अब मुंबई में एक लड़के को उसकी मां ने मोबाइल गेम खेलने से रोका तो उसने आत्महत्या कर ली।

मोबाइल गेम ने छिनी घर की खुशियां!

मुंबई में एक 16 साल के लड़के ने गुरुवार उस वक्त खुदकुशी कर ली, जब उसकी मां ने उसे मोबाइल पर गेम खेलने से रोक दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लड़का अपनी मां के लिए एक सुसाइड नोट छोड़कर ट्रेन के आगे कूद गया। डिंडोशी पुलिस के मुताबिक लड़के की मां ने बुधवार शाम को उसका फोन ले लिया, क्योंकि उसे पढ़ने के लिए कहा था, लेकिन वो मोबाइल पर गेम खेल रहा था और मां की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद लड़के ने सुसाइड नोट लिखा और घर से बाहर निकल गया।

सुसाइड नोट छोड़कर घर निकला बेटा

मां की इस बात से नाराज लड़का सुसाइड नोट छोड़कर चला गया, जिसके बाद जब उसकी मां घर पहुंची तो उन्होंने उस लेटर को पढ़ा, जिसमें लिखा था कि वह जान देने जा रहा है और फिर कभी नहीं वापस आएगा। इसके बाद परिजनों ने तुरंत डिंडोशी पुलिस थाने में इसकी सूचना दी, जिस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

Lucknow PUBG case : 16 साल के लड़के के पास कहां से आई पिस्टल, मां की जान लेने से पहले क्या किया?

ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि मलाड और कांदिवली स्टेशन के बीच किसी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी, जिस पर मौके पर पहुंचने पर जांच में पता चला कि यह वो ही लड़का था, जिसने सुसाइड नोट घर पर अपनी मां के लिए छोड़ा था। बोरीवली जीआरपी ने केस दर्ज कर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।

चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है।


प्रीति तिवारी सह संपादक MINERVA NEWS LIVE
दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग (ECI) ने देश में 16वें राष्ट्रपति के चुनाव (Presidential Election 2022) का एलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा. वहीं इसके लिए 15 जून को अधिसूचना जारी होगी. 29 जून को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है. मतदान 18 जुलाई को होगा और मतगणना 21 जुलाई को होगी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और अगले राष्ट्रपति के चुनाव का एलान इसी को ध्यान में रखते हुए किया गया है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दिल्ली में ही हो पाएगा. दिल्ली के अलावा कहीं और जगह नॉमिनेशन नहीं होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक 16वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव की प्रक्रिया 24 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक नामित मेंमर्स (लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों की असेंबली) वोटिंग के पार्ट का हिस्सा नहीं हैं. वोट देने के लिए आयोग अपनी तरफ से पेन देगा, जोकि मतपत्र सौंपते वक्त दिया जाएगा. इसी पेन से ही वोट डाला जाएगा. अन्य किसी पेन से वोट डालने पर मत अवैध करार दिया जाएगा. निष्पक्ष चुनाव के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह पूर्णत: सीक्रेट बैलेट है. पेन की व्यवस्था है. वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है.
वोट देने के लिए पसंद बतानी होगी

मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक मतदान संसद और विधानसभा में होंगे. वोट देने के लिए 1,2,3 लिखकर अपनी पसंद बतानी होगी, पहली पसंद न बताने पर वोट खारिज हो जाएगा. चुनावों के दौरान कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक नॉमिनेशन के लिए दिल्ली आना होगा. राज्यसभा के महासचिव चुनाव प्रभारी होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव 2022 में कुल 4,809 मतदाता मतदान करेंगे। कोई भी राजनीतिक दल अपने सदस्यों को व्हिप जारी नहीं कर सकता.

ऐसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव

राष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों के चुनावी कॉलेज के सदस्यों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी समेत सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है. चुनावी कॉलेज में राज्यसभा या लोकसभा या विधानसभाओं के नामांकित सदस्य मतदान के योग्य नहीं होते हैं और वे चुनाव में भाग नहीं लेते हैं. इसी तरह विधान परिषदों के नामित सदस्य भी राष्ट्रपति चुनाव में मतदाताओं के तौर पर शामिल नहीं होते हैं. 2017 में राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को हुआ था और मतगणना 20 जुलाई को हुई थी.

Wednesday 8 June 2022

भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए किया गया शिकंजी का आयोजन।


विपिन राठौर  UP head
पुवायां में निगोही रोड पर इस भीषण गर्मी में आने जाने वाले राहगीरों के लिए शिकंजी का आयोजन किया गया। इस भीषण गर्मी में घर से निकले साइकिल सवार, मोटरसाइकिल सवार, यात्री वाहन से निकलने वाले लोगों ने शिकंजी पी और आयोजनकर्ताओं का धन्यवाद किया। यह आयोजन विपिन राठौर विवेक राठौर विकास राठौर अनमोल शर्मा सानू पांडे दीपू पांडे ज्ञानेंद्र सिंह सौरव यादव आदि सम्मानित लोगों के द्वारा किया गया जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने आयोजन कर्ताओं के साथ श्रमदान कर इस आयोजन को सफल बनाया।

गोला कोतवाली की सक्रियता के चलते अपराधों में हुई कमी।


पूजा मंडल प्रदेश सह संपादक

लखीमपुर: जनपद खीरी के गोला कोतवाली प्रभारी विवेक उपाध्याय के चार्ज लेने के पश्चात गोला में लगातार बढ़ रहे अपराधो में गिरावट देखने को मिली है वहीं कोतवाली गोला में लगातार कई वर्षों से कुछ लोगों के द्वारा दलाली करने की प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी गई है उसमें दलालों में हलचल मची हुई है मालूम हो कि गोला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय के गोला में चार्ज लेने के बाद ही चोरों की शामत आ गई है और गौ तस्करी करने वालों को क्षेत्र छोड़कर भागना पड़ रहा है वहीं कुछ लोग कोतवाली में कई वर्षों से अपना दलाली का डेरा जमाए हुए थे वह भी कोतवाल के आने से तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है जिसके चलते वह कोतवाली के आसपास चक्कर लगाते हैं। कोतवाल गोला की सक्रियता के चलते अवैध कामों पर रोक लगाने का कार्य किया गया है चाहे काला कारोबार हो या अवैध लकड़ी का कटान हो अवैध शराब निर्माण हो या अवैध बालू खनन हो सब पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने जैसा सराहनीय कार्य गोला कोतवाल विवेक उपाध्याय के द्वारा किया गया है आपको बताते चलें इससे पहले भी मोहम्मदी कोतवाल रहे विवेक उपाध्याय ने मोहम्मदी में भी अपराध को रोकने मे अहम योगदान दिया वह अपराध को खत्म करने का प्रयास किया इसी के चलते मोहम्मदी उनको याद करती इसी तरह वह गोला में भी अपना नाम बना रहे हैं गरीबों के मसीहा कह जाते हैं कोतवाल विवेक उपाध्याय।

NHAI ने किया ऐसा काम, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड; गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम।


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 105 घंटे 33 मिनट में 75 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सिर्फ 105 घंटे में 75 किलोमीटर लंबी सड़क बनाकर एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस उपलब्धि पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जमकर तारीफ की और बताया है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.

105 घंटे 33 मिनट में बनी 75 किलोमीटर सड़क

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 105 घंटे 33 मिनट के रिकॉर्ड समय में NH-53 पर अमरावती से अकोला के बीच सिंगल लेन में 75 किलोमीटर निरंतर बिटुमिनस कंक्रीट रोड का निर्माण कर सफलतापूर्वक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
पूरे देश के लिए गर्व का क्षण: गडकरी

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ट्वीट कर कहा, 'यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. NHAI की हमारी असाधारण टीम, कंसल्टेंट्स और कंसेशनेयर, राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और जगदीश कदम को NH-53 सेक्शन पर अमरावती और अकोला के बीच सिंगल लेन में 75 किलोमीटर निरंतर बिटुमिनस कंक्रीट रोड बिछाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने पर बधाई देते हुए बहुत खुशी हो रही है. मैं विशेष रूप से हमारे इंजीनियर्स और श्रमिकों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस असाधारण उपलब्धि को हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत की.
इससे पहले कतर के नाम था रिकॉर्ड

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले यह रिकॉर्ड कतर के नाम था. 27 फरवरी 2019 को कतर के लोक निर्माण प्राधिकरण ने सबसे तेज 22 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया था.

रुद्रपुर में मां ने नवजात बच्ची को उतारा मौत के घाट और खुद लगाई फांसी।


प्रीति तिवारी सह संपादक मिनर्वा न्यूज़

रुद्रपुर में एक मां ने अपनी 9 महीने की नवजात बच्ची की हत्या कर खुद भी पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी।
रुद्रपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.जब एक मां ने कथित तौर पर अपनी 9 महीने की नवजात बच्ची की हत्या कर खुद भी अपनी जान गंवा दी. दरअसल यह मामला ऊधम सिंह नगर के शक्तिफार्म कस्बे का है.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस को महिला का शरीर पेड़ से लटका मिला जबकि उसकी बच्ची का शव जमीन पर पड़ा था. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक पिंकी नाम की महिला शनिवार 4 जून से अपनी बेटी को लेकर लापता हो गई थी. महिला की शादी 9 साल पहले यूपी के पीलीभीत में रहने वाले शख्स के साथ हुई थी. दपंति के 8 साल का बच्चा भी है.शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

शक्तिफार्म एसएचओ संजीत कुमार ने बताया कि महिला का शव सूखी नदी  से 2 किलोमीटर दूर पेड़ से लटका हुआ मिला. बच्ची जमीन पर पड़ी हुई मिली, जिसके मूंह और गले पर मारने के निशान थे. हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट  के इंतजार में है. रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी और देखा जाएगा कि कहीं घरेलू हिंसा का मामला तो नहीं है.

1 घंटे के अंदर रेबीज इंजेक्शन की 4 डोज लगने के बावजूद नवयुवक की लखनऊ में मौत।


पूजा मण्डल प्रदेश सह संपादक उत्तर प्रदेश

मोहम्मदी सीएससी पर अवस्थाओं का बोलबाला स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की आवश्यकता
मोहम्मदी सीएससी क्षेत्र में कुत्ता काटने के बाद 1 घंटे के अंदर लगवाया रेबीज इंजेक्शन चार दोस्त लगने के बावजूद नवयुवक की लखनऊ में मौत नव युवक के परिजनों ने लगाया आरोप रेबीज इंजेक्शन में गड़बड़ी के कारण मेरे बच्चे की हुई मौत आखिर जिम्मेदार कौन

Tuesday 7 June 2022

जनता दर्शन में मोहम्मदी एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने पत्तेदार को दिलाया कब्जा।

प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश

मोहम्मदी खीरी: एक अजब सा नजारा उप जिला अधिकारी महोदय के कार्यालय में देखने को मिला उप जिलाधिकारी के जनता दर्शन में गांव असोआ के श्याम बिहारी को तहसील प्रशासन द्वारा 20 वर्ष पूर्व एक पट्टा हुआ था जिस पर अन्य लोगों ने कब्जा कर रखा था जिसने अनेकों बार अपनी पीड़ा अधिकारियों के समक्ष रखी परंतु ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई निर्धन और असाय फरियादी जब अपनी पीड़ा लेकर उप जिलाधिकारी के सम्मुख पहुंचा और अपनी पीड़ा को अधिकारी से बताया तत्काल उपजिलाधिकारी ने टीम गठित कर जांच कराई और तत्काल श्याम बिहारी को 20 वर्ष पूर्व दिया गया पट्टा पर पुलिस बल के माध्यम से खाली करा कर बुजुर्ग को सुपुर्दगी मैं दिया तथा इस क्रम में 20 वर्ष तक जोत रहे अन्य लोगों को दंड देते हुए शांति भंग के आरोप में पाबंद भी किया जिसकी हर और चर्चा हो रही है श्याम बिहारी के चेहरे पर मुस्कान भी दिखाई दी इस संबंध में उप जिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि मेरी कोशिश रहती है कि जो भी फरियादी आए तो जल्द से जल्द उसको न्याय मिले यही सरकार की मंशा भी है।

लखनऊ शहर में PUBG खेलने के लिए मना करने पर 16 वर्षिय बेटे ने माँ को उतारा मौत के घाट।

पूजा मंडल प्रदेश सह संपादक उत्तर प्रदेश

लखनऊ:-  एएनआई समाचार एजेंसी ने बुधवार (8 जून, 2022) को एक पुलिस अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि लखनऊ के एक 16 वर्षीय लड़के ने अपनी मां को ऑनलाइन गेम पबजी खेलने से रोकने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
एएनआई ने कहा कि किशोर को गेम खेलने का आदी बताया जा रहा है।

वारदात 5 जून की है, लेकिन अपने गुनाह पर पर्दा डालने के लिए नाबालिग आरोपी ने दो दिन तक मां के शव को घर के अंदर ही छिपा कर रखा। उसने छोटी बहन को डरा धमकाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया था। किशोर ने फौजी पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से वारदात को अंजाम दिया। दिलदहला देने वाली वारदात लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके से सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, किशोर ने दो दिन तक रूम फ्रेशनर से शव की गंध को छुपाया, लेकिन दुर्गंध बढ़ने पर उसने पिता को हत्या करने की जानकारी दी। पिता आसाम ज़िला अंसनसोल में तैनात हैं, जिसके बाद उन्होंने हत्या की जानकारी लखनऊ पुलिस को दी।

पूर्वी लखनऊ के एडीसीपी कासिम आबिदी ने एएनआई के हवाले से कहा कि "घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि 16 वर्षीय बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। नाबालिग लड़के ने अपनी मां को पबजी गेम खेलने से रोकने के बाद उसे गोली मार दी।"
उन्होंने बताया, "प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह खेल का आदी था और उसकी मां उसे खेलने से रोकती थी, जिसके कारण उसने अपने पिता की पिस्तौल से घटना को अंजाम दिया। उसने शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को अपराध किया।"

एडीसीपी ने आगे बताया कि लड़के ने "किसी इलेक्ट्रीशियन के बारे में एक नकली कहानी सुनाकर" जांच के दौरान पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने लड़के को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।"

मोहम्मदी में फैला गन्दगी का साम्राज्य।


रामजीत राठौर तहसील रिपोर्टर मोहम्मदी

नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते नगर में गन्दगी का साम्राज्य फैला हुआ है। धड़ल्ले से घूमते आवारा सुअर गन्दगी के फैलाव को और अधिक भी बढावा देते हैं। भीषण गर्मी के मौसम में जहां संक्रामक बीमारियां खोले खड़ी रहती हैं उसी समय वर्तमान में नगर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है दोपहर तक जगह-जगह कूड़े के ढेर व गंदगी फैली देखी जा सकती है शासन के स्पष्ट निर्देशानुसार नगर पालिका सीमा में सफाई का कार्य प्रातः 8:00 बजे तक हो जाने के सम्बंधित आदेश के बाबजूद नगर में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी का इंतजार में जगह जगह सड़क पर लगे कूड़े के ढेर मोहम्मदी नगर पालिका की फोन खोलते हैं सफाई व्यवस्था ध्वस्त मोहम्मदी नगर पालिका है मस्त

स्वयं सहायता समूह के नाम पर डकार रहे सरकारी योजनाओं की रकम प्रधान ने पत्नी को बना दिया सहायता समूह का अध्यक्ष।

ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE


मोहम्मदी खीरी* जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने का काम कर रही है वहीं कुछ जनप्रतिनिधि सरकारी योजना को ठेंगा दिखा रहे हैं इन्हीं कल्याणकारी योजनाओं में सार्वजनिक शौचालय प्रत्येक ग्राम सभा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनवाए गए हैं जिनकी रखरखाव की जिम्मेदारी तथा साफ सफाई की व्यवस्था की समुचित व्यवस्था प्रधान के कार्य क्षेत्र में डाली गई है इसी क्रम में आपको बताते चलें जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी की ग्राम पंचायत खिरिया मिश्र मैं सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुआ है लेकिन जब से निर्माण हुआ है ना तो उसके रखरखाव का ध्यान दिया जा रहा है ना ही समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है जबकि प्रशासन द्वारा सार्वजनिक शौचालय के लिए निर्गत की धनराशि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से निकाल ली गई है लेकिन सार्वजनिक शौचालय अपनी बदहाली को रो रहा है क्योंकि ग्राम पंचायत खिरिया मिश्र के प्रधान ने अपनी पत्नी को ही स्वयं सहायता समूह का अध्यक्ष बना रखा है दोनों मिलकर सरकारी योजनाओं को चूना लगा रहे हैं ना तो इस तरह शासन प्रशासन का ध्यान है न ही योगी सरकार का डर जबकि सरकार के शासनादेश के अनुसार प्रधान के संबंधियों में से कोई भी पद ग्रहण नहीं कर सकता है फिर भी सभी नियमों को ताक पर रखकर प्रधान ने अपने घर तथा चाचा ताऊ के घर से स्वयं सहायता समूह बना दिया स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत आने वाली योजना सिर्फ कागज तक सीमित रह गई  हैं जिनमें बाल विकास पुष्टाहार द्वारा नौनिहालों एवं गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से सामग्री का वितरण होता है उसमें भी जमकर बंदरबांट हो रहा है जबकि प्रत्येक महीने वितरण किया जाना चाहिए लेकिन दो 2 महीने बाद ओने पौने तरीके से वितरण किया जाता है जहां एक तरफ योगी सरकार अपनी छवि आम जनमानस में कार्य योजनाओं के द्वारा बेहतर बेहतर करने में लगी है  तथा आम जनमानस को सुविधाएं मुहैया करा रही है वहीं कुछ जनप्रतिनिधि अपने पद का गलत प्रयोग करके सरकारी कार्य योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं!

उत्तर प्रदेश में 62 माफियाओं को किया गया चिन्हित जल्द ही चलेगा बुलडोजर

पूजा मंडल प्रदेश सह संपादक उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के बुलडोजरों ने माफियाओं द्वारा कब्ज़ा कर बनाई गई सम्पत्तियों को ध्वस्त करने के लक्ष्य में जोर पकड़ लिया है। योगी 2.0 सरकार द्वारा पहले 100 दिनों के लिए तय किए गए टारगेट में यूपी पुलिस दूसरे सभी विभागों से आगे निकल चुकी है। यूपी पुलिस ने मार्च से मई 2022 तक मात्र तीन महीने में माफियाओं की करीब 6,66,17,85,123 रुपये की सम्पत्तियाँ या तो ध्वस्त कर दी हैं या जब्त कर ली हैं।
दरअसल, योगी सरकार ने यूपी पुलिस को नई सरकार के गठन के शुरुआती 100 दिनों में 500 करोड़ की संपत्तियों पर कार्रवाई करने का लक्ष्य दिया गया था। आलम यह है कि अभी तक 100 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और पुलिस ने अपने लक्ष्य से ज्यादा कार्रवाई करके उपलब्धि हासिल कर ली है। वहीं, मार्च 2017 से लेकर मार्च 2022 तक यूपी पुलिस कुल 20,95,64,53,907 रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर चुकी है।

इससे जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी देश के अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल के माध्यम से दी है। इसमें उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कई बड़ी जानकारियां दी हैं। इस कू पोस्ट में कहा गया है:

वीडियो के माध्यम से एडीजी प्रशांत कुमार को कहते हुए सुना जा सकता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप माफिया और गैंगस्टर्स अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार सराहनीय तरीके से की जा रही है। माफियाओं और गंभीर अपराध करने वाले अपराधियों की जनपदवार सूची उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अद्यतन कर तैयारी की गई है, जो कानून व्यवस्था शाखा द्वारा निरंतर निगरानी करते हुए ऐसे सभी कुख्यात अपराधियों और माफियाओं द्वारा अवैध रूप से अपराध कर अर्जित की गई सम्पत्तियों का जप्तीकरण कर उनकी आपराधिक गतिविधियों का उन्मूलन किया जा रहा है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुरुआत से ही कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अपना रुख साफ कर दिया था कि प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर लगातार चलता रहेगा। सरकार लगातार माफिया, गैंगस्टर और गंभीर अपराध करने वाले आरोपियों की जिलावार सूची तैयार कर उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई कर रही है।

मार्च 2022 से अब तक कुख्यात माफियाओं की समीक्षा की गई है। इस दौरान शासन ने 50 और पुलिस मुख्यालय ने 12 माफियाओं को चिह्नित किया है। इन सभी 62 माफियाओं और उनके गैंग के खिलाफ पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

वे आगे बताते हैं कि मार्च 2022 से मई 2022 तक 788 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इनसे अपराध से अर्जित की गई 6 अरब 61 करोड़ 78 लाख रूपए की अवैध संपत्ति कुर्क की गई। सिर्फ मेरठ जोन से ही दो अरब 32 करोड़ 80 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई।

एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक पुलिस लगातार कुख्यात माफिया और उनके गैंग पर शिकंजा कस रही है और उन पर कार्रवाई भी की जा रही है। राज्य में पिछले 6 वर्षों में करीब 20 अरब 95 करोड़ 64 लाख रूपए की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई है। यह संपत्ति मार्च 2017 से मार्च 2022 के बीच जब्त की गई है। इस दौरान 1150 माफियाओं को चिन्हित किया गया और पुलिस ने उन पर सख्त कार्रवाई की है।

उत्तर प्रदेश में कुल 30 खनन माफिया, 228 शराब माफिया, 168 पशु माफिया, 347 भू माफिया, 18 शिक्षा माफिया, 359 अन्य माफिया को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है और इनकी सम्पत्तियाँ चिह्नित कर उन्हें गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है। सबसे ज्यादा संपत्ति मेरठ में जब्त की गई हैं। यहाँ लगातार माफिया पर शिकंजा कसा जा रहा है और उनके अपराधों पर लगाम लगाई जा रही है। इसके साथ ही उनके गैंग के अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

Sunday 5 June 2022

मोहम्मदी में मनाया गया धूमधाम से UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन।

ज्योति गुप्ता सदस्य मोहम्मदी सर्किल MINERVA NEWS LIVE

कल  माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन मोहम्मदी नगर में जिला महामंत्री ज्योतिर्मय बरतरिया के आवास पर उल्लासपूर्वक केक कटकर  मनाया गया,इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रामजी रस्तोगी,नगर महामंत्री रवि शुक्ला नीरज रस्तोगी संजय सिंह चौहान संजय चतुर्वेदी जिला कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह,मनोज गुप्ता,अंकित मिश्र,देवेश बाजपेई सुशील वर्मा,आशीष अग्रवाल,उत्कर्ष शुक्ला,आलोक शुक्ला,अनिल शर्मा,अशोक कुमार,सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कश्मीर में हिंदुओं की मौत का मामला, छत्तीसगढ़ में चढ़ा सियासी पारा।

कश्मीर में हिंदुओं की मौत का मामला, छत्तीसगढ़ में चढ़ा सियासी पारा।

प्रीति तिवारी सह संपादक
रायपुर, 04 जून। कश्मीर में हिन्दुओं की टारगेट किलिंग मामले में सियासत होने लगी है। इस मामले में भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक बयानबाजियां देखने को मिल रही हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने धारा 370 हटाने के बाद भी कश्मीर की असामान्य परिस्थितियों का हवाला देते हुए भाजपा से तीखे सवाल पूछें हैं,तो वहीं भाजपा ने सीएम भूपेश के सवाल को देश विरोधी ताकतों को प्रोत्साहित करने वाला बताया है।
घाटी छोड़ने को मजबूर हैं लोग
देश की सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली है कि कश्मीर में हिन्दुओं की टारगेट किलिंग का सिलसिला पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में आईएसआई ने रचा है । सुरक्षा एजेंसियों के पास कुल 200 ऐसे लोगों की सूची सामने आई है, जिनकी हत्या की जानी है। गौरतलब है कि कश्मीर में पिछले 26 दिनों में 10 लोगों की हत्या की गई है। रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि मारे जाने के डर से लोग घाटी छोड़ने को मजबूर हैं।

 
मौसम को लेकर बड़ी खबर, आने वाले 10 दिनों में नौतपा से ज्यादा रहेगा एमपी का तापमानमौसम को लेकर बड़ी खबर, आने वाले 10 दिनों में नौतपा से ज्यादा रहेगा एमपी का तापमान


भाजपा और आरएसएस के लोग अब चुप क्यों हैं:सीएम भूपेश 
भाजपा और आरएसएस के लोग अब चुप क्यों हैं:सीएम भूपेश
इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल ने लगातार कश्मीरी पंडितों की हो रही हत्याओं को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर उसे 3 हिस्सों में बांट दिया और राष्ट्रपति शासन भी लगा दिया गया। सीएम भूपेश ने कहा कि जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा हैं, फिर भी कश्मीरी पंडित और हिंदू मारे जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि अगर वह सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं, तो आम जनता को कैसे सुरक्षित रख पाएंगे। उनका कहना था कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिन्दुओं की हत्या हो रही है, तो भाजपा और आरएसएस के लोग अब चुप क्यों हैं।

Video:'वे हमें मार रहे हैं और आप शांत हैं...', कश्मीरी पंडित लड़की का छलका दर्द, PM मोदी से पूछा-आखिर क्यों..?Video:'वे हमें मार रहे हैं और आप शांत हैं...', कश्मीरी पंडित लड़की का छलका दर्द, PM मोदी से पूछा-आखिर क्यों..?
Advertisement
by TaboolaSponsored Links
Super light. Super productive.
Apple
कश्मीर की चिंता ना करें भूपेश: विष्णुदेव साय 
कश्मीर की चिंता ना करें भूपेश: विष्णुदेव साय
इधर पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए धरती के स्वर्ग को नर्क में बदलने का काम किया। भूपेश बघेल को बताना चाहिए कि देश को कश्मीर से धारा 370 हटने के लिए 70 साल क्यों इंतजार करना पड़ा। कांग्रेस हमेशा रही कि वक़्त के साथ 370 हट जायेगी लेकिन इसके लिए कभी कोई प्रयास नहीं किया गया।

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने पराक्रम दिखाते हुए एक झटके में 370 हटाकर 70 साल का इंतजार कर दिया। साय ने सीएम भूपेश पर पलटकर करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता देश विरोधी ताकतों को प्रोत्साहित करने वाले बयान देकर आखिर क्या हासिल करना चाहते हैं? विष्णुदेव साय ने कहा कि भूपेश बघेल को कश्मीर की चिंता करने की जरूरत नहीं है। वहां की चिंता करने के लिए भारत सरकार है। भूपेश बघेल को चिंता करनी है, तो छत्तीसगढ़ की करें। जो वह कर नहीं रहे हैं।

Friday 3 June 2022

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर मोहमदी विधानसभा के मोहमदी नगर में बूथ सम्पर्क अभियान चलाया गया।

रामजीत राठौर तहसील रिपोर्टर मोहम्मदी

बूथ संपर्क अभियान का प्रारंभ बूथ नंबर 109 में छोटी देवी मंदिर से जिला महामंत्री ज्योतिर्मय बरतरिया ने किया,साथ में नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता जी,नगर महामंत्री रवि शुक्ला,दिनेश गुप्ता,मनोज गुप्ता,शक्तिकेंद्र संयोजक आशीष गुप्ता,प्रभारी सुशील वर्मा,बूथ अध्यक्ष सत्येंद्र अवस्थी,अंकित मिश्र,विष्णुमोहन रस्तोगी,कुलदीप मिश्रा,आशीष अग्रवाल,नितिन रस्तोगी ,आई विभाग से  विधानसभा संयोजक आलोक शुक्ला,अशोक कुमार,सोशल मीडिया विधानसभा संयोजक अनिल शर्मा व अन्य बूथ समिति के सदस्य व कार्यकर्ता रहे

पान की दुकानों पर बेचा जा रहा पेट्रोल - जिम्मेदार मौनप्लास्टिक की बोतलों में भरा पेट्रोल किसी भी दिन बन सकता है बड़ा खतरा


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE

मोहम्मदी खीरी एक तरफ सरकार पेट्रोल पंप के लाइसेंस जारी कर उन्हें तमाम नियम कायदों से पेट्रोल बेचने की हिदायत देती है वहीं दूसरी तरफ मोहम्मदी क्षेत्र में पान के खोखे और किराने की दुकानों पर बोतलों में भरकर पेट्रोल बेचा जा रहा है वह भी अधिक दामों पर जिम्मेदार अधिकारियों की गाड़ियां फर्राटा भरती हुई इन दुकानों के सामने से गुजर जाती हैं लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती जबकि पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ को बिना किसी सुरक्षा के बोतलों में बेचना नियम विरुद्ध तो है ही सड़क पर आने जाने वाले वाहनों और आसपास के लोगों के लिए भी खतरनाक है
आपको यदि बोतलों में भरा हुआ पेट्रोल खरीदना है तो आप मोहम्मदी क्षेत्र आए यहां पान के खोखे से लेकर किराने की दुकानों तक आपको बोतलों में पेट्रोल मिल जाएगा मोहम्मदी क्षेत्र के किसी भी गांव में आप जाएं वहां आपको दो से चार दुकानों पर ढाई सौ ग्राम से लेकर 1 लीटर तक की बोतलों में पेट्रोल भर कर टांगा गया मिलेगा जो निश्चित दाम से अधिक दाम पर बेचा जाता है अधिक दूर जाने की जरूरत नहीं एन एच 730 ए पर मोहल्ला शुक्लापुर में ही तीन चार दुकानों पर आपको दुकान के बाहर एक स्टूल पर पेट्रोल से भरी बोतलें रखी मिल जाएंगी जानकारों के अनुसार पेट्रोल जैसा ज्वलनशील पदार्थ जो की सुरक्षा मानकों के अंतर्गत ही रखा जाता है उसे इस तरह खुला रखना खतरे को दावत देने जैसा है तेज धूप या आग की एक चिंगारी पाकर यह बोतलें किसी भी समय पेट्रोल बम का काम कर सकती हैं और आसपास आने जाने वाले लोगों हाईवे पर चल रहे वाहनों तथा बस्ती में रहने वालों के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं ऐसा भी नहीं है कि इन रास्तों से पुलिस के कर्मचारी या तहसील क्षेत्र के अधिकारी न निकलते हो लेकिन यह अधिकारी कर्मचारी यह सब को देख कर भी अंजान बने रहते हैं एक तरफ सरकार के दिशा निर्देश हैं कि किसी भी बोतल या अन्य बर्तन में पेट्रोल नहीं दिया जाएगा पेट्रोल सिर्फ वाहनों में ही पड़ेगा वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में खुलेआम बोतलों में बिक रहे  पेट्रोल को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पेट्रोल पंप मालिक किस तरह सरकारी दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं
इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव से बात की गई तो उनका कहना था की पेट्रोल पंप के अलावा अन्य कहीं भी पेट्रोल की बिक्री गैरकानूनी है शीघ्र ही ऐसे गैरकानूनी पेट्रोल बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी ।

Thursday 2 June 2022

माता मन्जेश्वरी देवी जन्मोत्सव में जुटेंगे लाखों श्रद्धालु हर वर्ष की भाँति इस बार भी किया जायेगा विशाल भण्डारे और जागरण का आयोजन,निकाली जायेगी शोभायात्रा।

प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश

मझगई में स्थित सुप्रसिद्ध माता मन्जेश्वरी देवी मन्दिर पर जन्मोत्सव कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष 12 जून को मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा जिसमे 11 जून से हवन पूजन के उपरान्त 12 जून  सुबह 11.15 बजे भण्डारा 3.15 से भव्य शोभा यात्रा व रात्रि में 8.15 से  विशाल जागरण का आयोजन किया जायेगा।आयोजन के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की भारी संख्या को देखते हुए स्थानीय नागरिको व सेवादल के कार्यकर्ताओ ने व्यवस्था की भागडोर सम्भाल ली है। वहीं मन्दिर में भी रंगरोगन व साज सज्जा का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। सेवादल के कार्यकर्ताओ ने श्रधालुओ के आगमन पर उनके लिये मेडिकल कैम्प, वाहन पार्किंग,  सामान. विश्राम, पेयजल, दर्शन, प्रसाद वितरण, भंडारा आदि से जुड़ी व्यवस्थाओ को क्रमपूर्वक दुरुस्त कर संभालना आरम्भ कर दिया  उल्लेखनीय है। मूलतः क्षत्रिय कुल में जन्मी माता मन्जेश्वरी देवी अदभुत कन्या के तमाम चमत्कारो के बाद श्रधालुओ के सहयोग से एक भव्य चार मंजिला मन्दिर जापानी मॉडल के आधार पर बनकर तैयार हो चुका है, प्राँगण में माता मन्जेश्वरी देवी के हाथो से लगाया गया वैगन वेलिया का पेड़ अब श्रद्धा का अगाध रूप ले चुका है इस पेड़ में लोग चुनरी बांधकर श्रद्धा अनुसार दान करके अपनी मनौतियां माँगते है श्रधालुओ के अनुसार उनकी मनौतियां पूर्ण भी होती है जन्मोत्सव के अवसर पर पड़ोसी देश नेपाल व थारू क्षेत्र उत्तराखंड पीलीभीत सीतापुर हरदोई शाहजहांपुर खटीमा सितारगंज बहराइच के साथ ही क्षेत्र  के हजारों श्रद्धालुओं का आगमन होता है।इस बार विनीत नटराज झांकी ग्रुप के द्वारा सुंदर सुंदर धार्मिक झांकी  व जय माता दी दुर्गा जागरण पार्टी मेरठ बरेली पीलीभीत के गायकों द्वारा भव्य व विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी मन्दिर प्रमुख अंजू सिंह ने देते हुये श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ अर्जित करने का आह्वान किया है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...