Tuesday 7 June 2022

जनता दर्शन में मोहम्मदी एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने पत्तेदार को दिलाया कब्जा।

प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश

मोहम्मदी खीरी: एक अजब सा नजारा उप जिला अधिकारी महोदय के कार्यालय में देखने को मिला उप जिलाधिकारी के जनता दर्शन में गांव असोआ के श्याम बिहारी को तहसील प्रशासन द्वारा 20 वर्ष पूर्व एक पट्टा हुआ था जिस पर अन्य लोगों ने कब्जा कर रखा था जिसने अनेकों बार अपनी पीड़ा अधिकारियों के समक्ष रखी परंतु ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई निर्धन और असाय फरियादी जब अपनी पीड़ा लेकर उप जिलाधिकारी के सम्मुख पहुंचा और अपनी पीड़ा को अधिकारी से बताया तत्काल उपजिलाधिकारी ने टीम गठित कर जांच कराई और तत्काल श्याम बिहारी को 20 वर्ष पूर्व दिया गया पट्टा पर पुलिस बल के माध्यम से खाली करा कर बुजुर्ग को सुपुर्दगी मैं दिया तथा इस क्रम में 20 वर्ष तक जोत रहे अन्य लोगों को दंड देते हुए शांति भंग के आरोप में पाबंद भी किया जिसकी हर और चर्चा हो रही है श्याम बिहारी के चेहरे पर मुस्कान भी दिखाई दी इस संबंध में उप जिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि मेरी कोशिश रहती है कि जो भी फरियादी आए तो जल्द से जल्द उसको न्याय मिले यही सरकार की मंशा भी है।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...