Tuesday 7 June 2022

स्वयं सहायता समूह के नाम पर डकार रहे सरकारी योजनाओं की रकम प्रधान ने पत्नी को बना दिया सहायता समूह का अध्यक्ष।

ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE


मोहम्मदी खीरी* जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने का काम कर रही है वहीं कुछ जनप्रतिनिधि सरकारी योजना को ठेंगा दिखा रहे हैं इन्हीं कल्याणकारी योजनाओं में सार्वजनिक शौचालय प्रत्येक ग्राम सभा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनवाए गए हैं जिनकी रखरखाव की जिम्मेदारी तथा साफ सफाई की व्यवस्था की समुचित व्यवस्था प्रधान के कार्य क्षेत्र में डाली गई है इसी क्रम में आपको बताते चलें जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी की ग्राम पंचायत खिरिया मिश्र मैं सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुआ है लेकिन जब से निर्माण हुआ है ना तो उसके रखरखाव का ध्यान दिया जा रहा है ना ही समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है जबकि प्रशासन द्वारा सार्वजनिक शौचालय के लिए निर्गत की धनराशि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से निकाल ली गई है लेकिन सार्वजनिक शौचालय अपनी बदहाली को रो रहा है क्योंकि ग्राम पंचायत खिरिया मिश्र के प्रधान ने अपनी पत्नी को ही स्वयं सहायता समूह का अध्यक्ष बना रखा है दोनों मिलकर सरकारी योजनाओं को चूना लगा रहे हैं ना तो इस तरह शासन प्रशासन का ध्यान है न ही योगी सरकार का डर जबकि सरकार के शासनादेश के अनुसार प्रधान के संबंधियों में से कोई भी पद ग्रहण नहीं कर सकता है फिर भी सभी नियमों को ताक पर रखकर प्रधान ने अपने घर तथा चाचा ताऊ के घर से स्वयं सहायता समूह बना दिया स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत आने वाली योजना सिर्फ कागज तक सीमित रह गई  हैं जिनमें बाल विकास पुष्टाहार द्वारा नौनिहालों एवं गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से सामग्री का वितरण होता है उसमें भी जमकर बंदरबांट हो रहा है जबकि प्रत्येक महीने वितरण किया जाना चाहिए लेकिन दो 2 महीने बाद ओने पौने तरीके से वितरण किया जाता है जहां एक तरफ योगी सरकार अपनी छवि आम जनमानस में कार्य योजनाओं के द्वारा बेहतर बेहतर करने में लगी है  तथा आम जनमानस को सुविधाएं मुहैया करा रही है वहीं कुछ जनप्रतिनिधि अपने पद का गलत प्रयोग करके सरकारी कार्य योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं!

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...