Wednesday, 8 June 2022

रुद्रपुर में मां ने नवजात बच्ची को उतारा मौत के घाट और खुद लगाई फांसी।


प्रीति तिवारी सह संपादक मिनर्वा न्यूज़

रुद्रपुर में एक मां ने अपनी 9 महीने की नवजात बच्ची की हत्या कर खुद भी पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी।
रुद्रपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.जब एक मां ने कथित तौर पर अपनी 9 महीने की नवजात बच्ची की हत्या कर खुद भी अपनी जान गंवा दी. दरअसल यह मामला ऊधम सिंह नगर के शक्तिफार्म कस्बे का है.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस को महिला का शरीर पेड़ से लटका मिला जबकि उसकी बच्ची का शव जमीन पर पड़ा था. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक पिंकी नाम की महिला शनिवार 4 जून से अपनी बेटी को लेकर लापता हो गई थी. महिला की शादी 9 साल पहले यूपी के पीलीभीत में रहने वाले शख्स के साथ हुई थी. दपंति के 8 साल का बच्चा भी है.शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

शक्तिफार्म एसएचओ संजीत कुमार ने बताया कि महिला का शव सूखी नदी  से 2 किलोमीटर दूर पेड़ से लटका हुआ मिला. बच्ची जमीन पर पड़ी हुई मिली, जिसके मूंह और गले पर मारने के निशान थे. हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट  के इंतजार में है. रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी और देखा जाएगा कि कहीं घरेलू हिंसा का मामला तो नहीं है.

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...