Thursday, 23 June 2022

कानूनगों वर्मा जी और लेखपाल का नारा धन लूट लो गरीबों का सारा।


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE
*लखीमपुर खीरी ।* प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की जांच बनी लेखपालों की धन उगाही का केंद्र जिम्मेदार मौन हैं आपको बताते चलें कि एक लाभार्थी से लेखपाल राजेश शुक्ला ने एक नहीं दो नहीं पूरे पांच हजार रुपये की डिमांड की गरीब होने की वजह से लाभार्थी ने पांच हजार की डीमांड पूरी नहीं की इस लिए लेखपाल राजेश शुक्ला ने गरीब लाभार्थी को अपात्र कर दिया लाभार्थी के पिता ने बताया कि लेखपाल राजेश शुक्ला ने मेरे बेटे से पांच हजार रुपए की डिमांड की लेकिन मै गरीब होने के चलते उनको रुपये नहीं दे पाया तो उन महोदय ने अपात्र कर दिया अगर कराई जाए जांच तो खुद पता चल जाएगा की कौन पात्र है और कौन अपात्र ।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...