Wednesday, 8 June 2022

भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए किया गया शिकंजी का आयोजन।


विपिन राठौर  UP head
पुवायां में निगोही रोड पर इस भीषण गर्मी में आने जाने वाले राहगीरों के लिए शिकंजी का आयोजन किया गया। इस भीषण गर्मी में घर से निकले साइकिल सवार, मोटरसाइकिल सवार, यात्री वाहन से निकलने वाले लोगों ने शिकंजी पी और आयोजनकर्ताओं का धन्यवाद किया। यह आयोजन विपिन राठौर विवेक राठौर विकास राठौर अनमोल शर्मा सानू पांडे दीपू पांडे ज्ञानेंद्र सिंह सौरव यादव आदि सम्मानित लोगों के द्वारा किया गया जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने आयोजन कर्ताओं के साथ श्रमदान कर इस आयोजन को सफल बनाया।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...