Saturday, 11 June 2022

जेल में बंद शख्स ने जेल से छूटते ही अपनी पत्नी के आशिक की चाकू से गोद कर की हत्या।



ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE
दिल्ली पुलिस ने सदर बाजार में हुए कत्ल के एक मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कत्ल की ये वारदात 8 जून की रात की है जब एक शख्स को चाकुओं से गोद दिया गया था और उसकी मौत हो गई थी.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू भी बरामद कर लिया. जांच में आरोपी ने खुलासा किया कि कुणाल से उसकी पुरानी दोस्ती थी. जब रॉबिन जेल में बंद था इसी दौरान कुणाल के रॉबिन की पत्नी के साथ उसके अवैध रिश्ते हो गए और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे.

जिसके बाद से रॉबिन ने कुणाल का कत्ल करने की ठान ली और 8 जून की रात रॉबिन अपनी बहन के घर से लौट रहा था उसने देखा कि मुंडे वाली गली में कुणाल उसकी बीवी रीना के साथ कहीं जा रहा है इसी गुस्से में आकर रॉबिन ने कुणाल को चाकू से गोद दिया और वहां से फरार हो गया था.

8 जून को हत्या
दरअसल 8 जून की रात सदर बाजार इलाके में पुलिस को खबर मिली थी कि एक शख्स को चाकू मार दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई.

लिव-इन में थी लड़की
मरने वाले की पहचान कुणाल नाम के शख्स के तौर पर हुई है. जिस वक्त कत्ल हुआ कुणाल एक लड़की के साथ कहीं जा रहा था. लड़की रीना (बदला हुआ नाम) कुणाल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. लड़की ने पुलिस को बताया कि कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पति रॉबिन है.

रॉबिन तीस हजारी से गिरफ्तार
इस पूरे मामले में नॉर्थ दिल्ली पुलिस के डिस्ट्रिक्ट सागर सिंह कलसी ने बताया कि इस मामले में एक टीम बनाई गई थी. जिस टीम को प्रज्ञा आनंद एसीपी सदर बाजार लीड कर रहे थे और कन्हैया लाल यादव एसएचओ सदर बाजार के कमान में कत्ल की यह जांच शुरू की गई थी. जांच के दौरान कई रेड और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पुलिस रॉबिन की तलाश में जुट गई. पुलिस अफसरों ने रॉबिन की तलाश में आनंद पर्वत, सराय रोहिल्ला, चंचल पार्क, रघुबीर नगर, बहादुरगढ़, नांगलोई तमाम इलाकों में गई और आखिरकार रॉबिन को तीस हजारी से गिरफ्तार कर लिया गया.

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...