Thursday 30 June 2022

यूपी सरकार का बड़ा ऐलान अब प्राइमरी और जूनियर स्कूल में होगी तिमाही परीक्षा।

ज्योति कश्यप सदस्य MINERVA NEWS LIVE
यूपी में योगी सरकार ने शिक्षा लेकर एक बड़ा फैसला किया है. सरकार ने सरकारी प्राइमरी (Primary) और जूनियर स्कूलों (Junior School) में तिमाही परीक्षाएं कराने की बात कही है. यूपी में योगी सरकार शिक्षा व्यवस्था में बदलाव को लेकर बड़े स्तर पर काम कर रही है. जब से यूपी में दूसरी बार सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कार्यभार संभाला है, शिक्षा व्यवस्था में कई बदलाव और कामों पर काफी फोकस रहा है. अब एक बार फिर से सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. सरकार ने सरकारी प्राइमरी (Primary) और जूनियर स्कूलों (Junior School) में तिमाही परीक्षाएं कराने की बात कही है. ये परीक्षाएं इसी साल से शुरू हो जाएंगी.

चार बार होगी परीक्षा
यूपी में अब सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में तिमाही परीक्षाएं कराई जाएंगी. राज्य में पहली बार सरकारी स्कूलों में तिमाही परीक्षा होगी. पहली बार परीक्षा का आयोजन इसी साल जुलाई के अंत तक होगा. सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जुलाई में पहली परीक्षा के बाद अक्टूबर में दूसरी, जनवरी में तीसरी और मार्च में चौथी परीक्षा होगी.पहले भी जारी किया था निर्देश
सरकार द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षा होने के एक हफ्ते के अंदर रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे. बता जा रहा है कि सरकार ने दो बार साल में छात्रों के एसेसमेंट की व्यवस्था की थी. ये एसेसमेंट खास तौर पर प्राइमरी, मीडिल स्कूल और हाई स्कूलों में होना था, क्योंकि सरकार का मानना था कि यहां पढ़ाई का स्तर काफी नीचे है. हालांकि कोरोना के कारण बीते दो सालों से एसेसमेंट वाली व्यवस्था लागू नहीं हो सकी.

लेकिन अब कोरोना काल खत्म होने के बाद ये नया फैसला किया गया है, जिसमें बताया गया कि साल में अब चार बार परीक्षा होगी. अब नई व्यवस्था के अनुसार बच्चों का हर तीन महीने में एसेसमेंट होता रहेगा. माना जा रहा है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए ये फैसला किया गया है.

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...