Thursday 15 April 2021

Minerva न्यूज़ - लखीमपुर खीरीअंशिका सक्सेना जिला ब्यूरोभाजपा नेत्री छवि का हुआ निधन

Minerva न्यूज़ - लखीमपुर खीरी
अंशिका सक्सेना जिला ब्यूरो
भाजपा नेत्री छवि का हुआ निधन
भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री छवि मिश्रा (50) का आज जिला अस्पताल में निधन हो गया। वह एक माह से बीमार थीं, लखीमपुर के शिखर अस्पताल में भर्ती रहीं।  

स्व छवि विकास खंड बेहजम के ग्राम पिपरझला की निवर्तमान प्रधान भी है। लखीमपुर के कनौजिया कालोनी में भी उनका आवास है। 

भाजपा व पूरे जिले में शोक की लहर है ।

*कोरोना के खात्मे के लिए शहर के मोहल्लों में सेनेटाइजर (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो*

*कोरोना के खात्मे के लिए शहर के मोहल्लों में सेनेटाइजर 
(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो*

अमरोहा। कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते प्रशासन सक्रिय हो गया है। मंगलवार को शहर में सैनिटाइजेशन कराया गया। फायर ब्रिगेड, स्प्रे मशीन और हैंड स्प्रे मशीन के साथ सफाई कर्मचारी मोहल्लों में पहुंचे। पीपीई किट पहने सफाई कर्मचारियों ने लोगों को जागरुक किया।
डीएम उमेश मिश्र और एसपी सुनीति ने मंगलवार को टीपी नगर चौराहे पर सैनिटाइजेशन के वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। डीएम उमेश मिश्र ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है। निर्धारित दूरी का पालन करें और मास्क लगा कर घर से बाहर निकलें। इसके बाद फायर ब्रिगेड के वाहन, नगर पालिका के हैंड स्प्रे मशीन, स्प्रे टैंकर नकासा और गांधी मूर्ति की ओर पहुंचें।इसके बाद शहर की सड़कों और गलियों में सैनिटाइजेशन किया। पीपीई किट पहने सफाई कर्मचारियों ने लोगों को जागरूक किया। इस दौरान एसडीएम विवेक यादव, सीओ विजय कुमार राणा, प्रभारी निरीक्षक नगर रविंद्र सिंह, ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी, सफाई निरीक्षक मोहम्मद इल्तिजा, जगत सिंह और वैशाली सोती आदि रही।

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *दहेज उत्पीड़न के केस में पति सहित 9 लोगो पर एफआईआर दर्ज*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *दहेज उत्पीड़न के केस में पति सहित 9 लोगो पर एफआईआर दर्ज* 
दहेज में मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपये के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता किराए के मकान में रहने लगी तो यहां आकर भी मारपीट की। पति ने चम्मच से आंख फोड़ने की कोशिश की। विवाहिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की, तो कोई सुनवाई नहीं हुई। अब डीआईजी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने पति और सास-ससुर समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।दहेज के लिए घर से निकाल दिया जिसे लेकर मायके और ससुराल वालों में कई बार पंचायतें हुई। बाद में विवाहिता को ससुराल भेज दिया गया। बावजूद इसके ससुराल वालों का रवैया नहीं सुधरा।

लिहाजा विवाहिता मोहल्ला कटरा बख्तावर सिंह में किराए के मकान में रहने लगी। आरोप है कि 26 मार्च को पति मोहम्मद जुबेर अपने परिजनों के साथ घर में घुस आया और विवाहिता के साथ मारपीट की। विवाहिता को नेत्रहीन बनाने के लिए आंख में चम्मच से वार किया। विवाहिता ने इसकी शिकायत संबंधित पुलिस से की तो कोई सुनवाई नहीं हुई।

इसके बाद विवाहिता ने डीआईजी मुरादाबाद को शिकायती पत्र दिया। अब उनके निर्देश पर महिला थाना पुलिस ने पति मोहम्मद जुबेर, नसीम बानो, यासमीन, नसरीन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद आलम, कमर आलम, साने आलम और यूनुस समेत नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इंस्पेक्टर पूनम आनंद ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Wednesday 14 April 2021

विश्व हिंदू रक्षा संगठन की कार्यकारिणी ने घायल बछड़े का कराया इलाज।विपिन राठौर प्रदेश ब्यूरो

विश्व हिंदू रक्षा संगठन की कार्यकारिणी ने घायल बछड़े का कराया इलाज।

विपिन राठौर प्रदेश ब्यूरो
मोहम्मदी खीरी। रेहरिया गांव में घायल आवारा बछड़े को विश्व हिंदू रक्षा संगठन की टीम ने बमुश्किल पकड़कर उसका इलाज कराया। व जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाता बछड़े की पूरी जिम्मेदारी भी ली।
    क्षेत्र के रेहरिया गांव में आवारा बछड़ा जोकि बहुत छोटा था उसी वक्त से उसके गले में गलछरा डाल दिया । जिस कारण जब वह बछड़ा बढ़ा हुआ तो गलछरे से बछड़े की चारों तरफ गर्दन की ऊपरी खाल कटने लगी और काफी गर्दन पर कीड़े भी पड़ गए। जिसकी सूचना विश्व हिंदू रक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कनौजिया को रेहरिया में गुड्डू होटल वालों ने दी। सूचना प्राप्त होते ही विश्व हिंदू रक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र कनौजिया रेहरिया गांव जा पहुंचे जहां गुड्डू ने बताया कि यह बछड़ा लगभग 3 महीनों से इसी अवस्था में इधर-उधर घूम रहा है। वह कई बार ग्रामीणों ने कोशिश भी की लेकिन आवारा बछड़ा किसी को हाथ भी नहीं लगाने दिया, यह सुनकर पुष्पेंद्र कनौजिया ने आसपास रह रहे विश्व हिंदू रक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं को एकत्रित किया। क्योंकि अकेले बछड़े को पकड़ पाना बहुत ही मुश्किल था क्योंकि पीड़ा के कारण बछड़ा इधर-उधर भागने लगता था। वही तहसील अध्यक्ष उमा शंकर ने रस्से का इंतजाम किया और बछड़े का पैर बांधकर बमुश्किल पकड़ा व प्राइवेट डॉक्टर बुलाकर उसका इलाज कराया वह जब तक बछड़ा सही नहीं होता है यह जिम्मेदारी विश्व हिंदू रक्षा संगठन की है कि बछड़े को चारा पानी की की व्यवस्था रहेगी। बछड़े पकड़ने के लिए विश्व हिंदू रक्षा संगठन के तहसील अध्यक्ष उमाशंकर, ब्लॉक अध्यक्ष परिक्रमा दत्त शर्मा , विश्व हिंदू रक्षा संगठन के कार्यकर्ता कौशल भारती, राहुल राठौर, प्रदीप राठौर, निखिल राठौर, नीरज राठौर ,दुर्वेश, पंकज, सोनू कुमार,ने बछड़े को पकड़ने में सहयोग किया। डॉक्टर ने जख्म पर ट्यूब लगाने के बाद बछड़े को इंजेक्शन दिया और बताया कि यह बछड़ा जल्दी स्वस्थ हो जाएगा।इस मौके पर क्षेत्र के तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे। वहीं विश्व हिंदू रक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र कनौजिया ने कहा कि हमारा संगठन गौ सेवा मानव सेवा व राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा आगे आता रहा है, और इसी तरह हम लोग कार्य करते रहेंगे।

Tuesday 13 April 2021

*विधायक रोमी साहनी पहुंचे छत्तीपुर गांव, चंद दिनों बाद शिल्पी पुत्री मुकेश की थी शादी, घर का सारा समान जलकर हुआ राख, विधायक ने बारातियों के खाने-खर्चे का पूरा लिया जिम्मा, और अग्निपीड़ितों को विधायक ने दिए 17000 सत्तरह हजार*

*विधायक रोमी साहनी पहुंचे छत्तीपुर गांव, चंद दिनों बाद शिल्पी पुत्री मुकेश की थी शादी, घर का सारा समान जलकर हुआ राख, विधायक ने बारातियों के खाने-खर्चे का पूरा लिया जिम्मा, और अग्निपीड़ितों को विधायक ने दिए 17000 सत्तरह हजार*

शिल्पी देवी पुत्री मुकेश ग्राम छत्तीपुर ग्रंट न018 की शादी से कुछ दिन पहले घर में लगी आग, जिसमे  हुआ भारी नुकसान, विधायक रोमी साहनी पहुंचे गांव,तो शिल्पी की मां उषा देवी व शिल्पी के रोने पर विधायक रोमी साहनी ने पूरी बारात का खर्चा उठाने का लिया जिम्मा, लड़की की मां ने विधायक से  बताया की निघासन से आनी है बारात मेरे घर का सारा सामान जल गया है अब कैसे होगी बारात, विधायक ने ढाढ़स बंधाते हुए कहा परेशान होने की बात नही है पूरी बारात के खाना खर्चे का जिम्मा हमारे ऊपर है , शिल्पी की शादी में नही होने देंगे कोई कमी,और विधायक ने अग्निपीड़ितों को *17000 सत्तरह हजार रुपये* की दी आर्थिक सहायता

Monday 12 April 2021

युवा समाजसेवी / कवि गोविन्द गुप्ता को मिला असम का प्रतिष्ठित यशपाल साहित्य सम्मान

युवा समाजसेवी / कवि गोविन्द गुप्ता को मिला असम का प्रतिष्ठित यशपाल साहित्य सम्मान


मोहम्मदी नगर के समाजसेवी साहित्यकार गोविन्द गुप्ता को असम के प्रतिष्ठित यशपाल साहित्य सम्मान-2021 प्रदान किया गया। देश भर के 113 कवियों और साहित्यकारों का चयन इस सम्मान के लिये किया गया, जिसमें गोविन्द गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। कोरोना काल में यह ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से  प्रदान किया गया। यह न सिर्फ मोहम्मदी नगर बल्कि लखीमपुर जनपद के लिये भी यह गौरव की बात है ।
 श्री गुप्त इससे पूर्व भी कई सम्मान प्राप्त कर चुके है और जनपद का नाम देश-विदेश में रौशन कर चुके है । अभी हाल में ही गोला गोकर्णनाथ में आयोजित काव्य कुम्भ में भी हिस्सा लेकर विश्व रिकार्ड के सहभागी बन चुके और तन्जानिया से आयोजित भारत के लाल कार्यक्रम जिसने विश्व्र रिकार्ड बनाया था उसमें भी  हिस्सा ले चुके है । आयोजन समिति द्वारा उनके नाम की घोषणा सर्वे के माध्यम से की गई जो ऑनलाइन गतिविधयों को 'साहित्य सुधा मंच की टीम देखती है । 
श्री गुप्त को यह सम्मान मिलने से सभी साहित्यकारों, कवियों, नगर व क्षेत्र जनपद के नागरिकों में खुशी है और गुप्त को बधाई दी जा रही है। सांसद रेखा वर्मा, विधायक लोकेन्द्र सिंह, चेयरमैन सन्दीप मेहरोत्रा , उप जिलाधिकारी श्रीमती स्वाती शुक्ला आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये श्री गुप्त को बधाई दी है।

*निघासन(खीरी)**कोतवाली निघासन, खीरी**अवैध तमंचा समेत 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 04 वांछित गिरफ्तार*

*निघासन(खीरी)*

*कोतवाली निघासन, खीरी*
*अवैध तमंचा समेत 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 04 वांछित गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद स्तर पर चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी प्रदीप वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में  अलग अलग टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर निघासन कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने पुलिस बल द्वारा अभियुक्त *बालकराम पुत्र कालिका प्रसाद निवासी ग्राम जम्हौरा कोतवाली निघासन खीरी* को पढुवा-ढखेरवा रोड से  गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जामा तलाशी से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है । बालकराम के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 3/25 आयुध अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया है साथ ही 04 नफर वांछित अभियुक्तगण जो थाना स्थानीय पर पूर्व में पंजीकृत *मु0अ0सं0 181/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि में अभियुक्तगण 1. रामू पुत्र मुल्लू नि0 बिचपरी कोतवाली निघासन खीरी 2. अरविन्द पुत्र शिव प्रसाद नि0 लालबोझी कोतवाली निघासन खीरी* व *मु0अ0सं0 182/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि में अभियुक्त सुन्दर पुत्र शिवलाल नि0 लालबोझी कोतवाली निघासन खीरी* व *मु0अ0सं0 183/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि में अभियुक्त तीरथराम पुत्र जनार्दन नि0 लालबोझी कोतवाली निघासन खीरी* वांछित चल रहे थे। उपरोक्त चारों वांछित अभियुक्तगण को निघासन-पलिया रोड ग्राम लुधौरी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है सभी अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है 

*पंजीकृत अभियोग विवरण –*
मु0अ0सं0 193/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम *बनाम* बालकराम पुत्र कालिका प्रसाद निवासी ग्राम जम्हौरा कोतवाली निघासन खीरी


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –*
*टीम-A*
1. उ0नि0  करुणेश चन्द्र शुक्ल (इंचार्ज कस्बा निघासन)
2. हे0का0 आनन्द तिवारी 
3. का0 विवेक कुमार 
*टीम-B*
1. उ0नि0 लालबहादुर मिश्र (चौकी प्रभारी ढखेरवा)
2. हे0का0 मो0अली 
3. का0 रामसजीवन

Sunday 11 April 2021

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *ज़िले में तेजी से फैल रहा कोरोना मिले 69 संक्रमित*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *ज़िले में तेजी से फैल रहा कोरोना मिले 69 संक्रमित* 

जिले में कोरोना वायरस ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। रविवार को जिले में एक साथ 69 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इतने बड़े पैमाने पर संक्रमितों के मिलने पर सेहत विभाग में हड़कंप मचा है। कुल 10 लोग कोरोना से ठीक हुए। उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में कुल 260 केस एक्टिव हो गए हैं। अब 190 मरीज होम क्वारंटीन है। जबकि 29 मरीज गैर जनपद रेफर किए गए हैं। वहीं मुरादाबाद के टीएमयू में भर्ती मरीजों की संख्या 32 हो गई है। जहां संक्रमित मिले हैं, उन इलाकों को सील कर दिया गया है तीनों जांचों में फैक्टरी कर्मचारी, बारबर, किसान-मजदूर और मेडिकल संचालक समेत 69 लोग संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4802 हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 260 पहुंच गई है सीएमओ ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोग मास्क लगाना शुरू कर दें। बाहर निकलते समय बचाव करें। भीड़भाड़ में जाने से बचें। एक-दूसरे से मिलते समय दूरी का ध्यान रखें। जागरूकता से ही कोरोना संक्रमण से बचा सकती है।
एसपी के आदेश पर जनपद पुलिस ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया जिसमे 311 लोगों का चालान कर 1 लाख रुपये से अधिक वसूले गए ।

*Corona : 24 घंटों में लखनऊ में कोरोना के रिकॉर्ड 4,444 नए केस, 31 की मौत*

*Corona : 24 घंटों में लखनऊ में कोरोना के रिकॉर्ड 4,444 नए केस, 31 की मौत*

Minerva न्यूज नेटवर्क लखनऊ. UP lucknow Corona update. योगी सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है। कोविड अस्पताल फुल हैं और श्मशानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। हर दिन नये मरीजों की संख्या में तेजी से हो रहा इजाफा निश्चित तौर पर चिंतित करने वाला है। बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 15,353 कोरोना के नये मामले सामने आये। इनमें लखनऊ के 4,444 नए केस हैं। इस दौरान 67 की मौत हुई, जिनमें सिर्फ लखनऊ के 31 लोगों की जान गई है। लखनऊ के हालातों का अंदाजा इससे भी लगा सकते हैं कि अब शहर में नए श्मशान गृह बनाये जा रहे हैं और विद्युत मशीनों को बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 15,353 नए मामले सामने आए हैं जो शनिवार की तुलना में करीब तीन हजार ज्यादा है। शनिवार को कोरोना संक्रमण के 12,748 नए मामले आये थे। इसी के साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 71 हजार 241 हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी गंभीर कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार थामने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। उन्होंने अस्पतालों में तत्काल आईसीयू बेड तैयार करने के निर्देश दिये हैं वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्टिंग को और अधिक तेज करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल 30 अप्रैल तक बंद कर दिये गये हैं। सीएम योगी ने सभी से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को पालन की करने की अपील करते हुए सख्ती की भी चेतावनी दी है।

शाहजहांपुरसड़क पर फैली लकड़ी बड़ा हादसा होने से बचाअबनिश कुमार सिधौली ब्लॉक रिपोर्टर

शाहजहांपुर
सड़क पर फैली लकड़ी बड़ा हादसा होने से बचा
अबनिश कुमार सिधौली ब्लॉक रिपोर्टर

शाहजहांपुर पुवायां मार्ग पर सिधौली के खनौत नदी के पुल के पास  पास ट्राली में नदीहुई लकड़ी अचानक गिर गई जिससे लकड़ियां रोड पर बिखर गई और सड़क बंद हो गई जिससे दोनों तरफ काफी जाम लग गया बताया जाता है की यह लकड़ी भट्टे पर पहुंचाई जा रही थी तभी शाहजहांपुर की तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली सिंधौली के आगे पुल के पास 
ट्रैक्टर पर लोड पड़ने की वजह से और ब्रेकर की वजह से अचानक लकड़ी ट्राली से खिसक कर नीचे गिर गई जिससे काफी लकड़ियां सड़क पर फैल गई इससे बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई सड़क पर वाहनों की जाम लग गई जिसे काफी देर बाद हटवा कर सड़क खाली करवा दी गई और आवागमन फिर से शुरू हो गया

Friday 9 April 2021

*1493 ने लगवाया कोरोना बचाव का टीका* *(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*

*1493 ने लगवाया कोरोना बचाव का टीका* 
 *(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)* 
अमरोहा। टीकाकरण के चलते शुक्रवार को पंजीकृत 2600 में से 1493 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया है। हालांकि 1107 लोग छूट गए हैं। टीकाकरण के दौरान बूथों पर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे। सीएमओ ने बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीएमओ डॉ. सौभाग्य प्रकाश ने बताया शुक्रवार को जिला अस्पताल, धनौरा, हसनपुर, जोया, अमरोहा नगर, मुन्नदेवी अस्पताल, रहरा, गजरौला समेत बारह बूथों पर टीकाकरण कराया गया। टीकाकरण सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चला। इस दौरान बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया जनपद में शुक्रवार को कुल 2600 लोगों को टीका लगाया जाना था जिसमें 45 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों समेत 1493 लोगों ने टीका लगवाया है।इसमें दूसरी डोज लगवाने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स शामिल हैं। शनिवार को बैंक और बीमा कर्मचारी कोरोना बचाव का टीका लगवा सकते हैं।

आज की बड़ी ख़बरो को पढ़ने के लिए लिंक पर किलिक करे............MINERVA NEWS 24×7 LIVE

आज की बड़ी ख़बरो को पढ़ने के लिए लिंक पर किलिक करे............

MINERVA NEWS 24×7 LIVE

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट, बढ़ते कोरोना के बीच परीक्षा पर प्रियंका का ट्वीट, छात्र परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर- प्रियंका, CBSE जैसे बोर्डों के लिए यह गैर-जिम्मेदाराना है, बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करे या फिर पुनर्निर्धारित करें।

➡दिल्ली- कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बैठक, दिल्ली में मंत्री समूह की बैठक शुरू हुई, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में बैठक, एस. जयशंकर, हरदीप सिंह पूरी मीटिंग में शामिल।

➡दिल्ली- देश में कोरोना वायरस का कहर जारी, कोरोन के 24 घंटे में 1,31,968, नए केस, 24 घंटे में देशभर में 780 मरीजों की मौत, देशभर में 24 घंटे में 61,899 मरीज ठीक, देश में मरीज़ों की संख्या 1,30,60,542 हुई, देश में कोरोना से अबतक 1,19,13,292 ठीक, देश में अब तक 1,67,642 मरीजों की मौत।

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, वैक्सीन की कमी अतिगंभीर समस्या, बढ़ते कोरोना संकट में ये उत्सव नहीं, देशवासियों को खतरे में डाला गया, कोरोना वैक्सीन एक्सपोर्ट क्या सही है, केंद्र सभी राज्यों की बिना पक्षपात मदद करे।

➡दिल्ली- धर्मांतरण रोकने के लिए निर्देश की मांग मामला, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज किया, याचिका के लिए जुर्माना लगाना गलत नहीं- कोर्ट, 18 साल बाद धर्म चुनने का अधिकार-सुप्रीम कोर्ट, संविधान धर्म चुनने का अधिकार देता है- कोर्ट, याचिकाकर्ता केंद्र सरकार के पास जाए-सुप्रीम कोर्ट, वित्तीय लाभ, प्रलोभन से धर्मांतरण का मामला।

➡दिल्ली- मुख्तार की पत्नी की याचिका पर सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट में आज नहीं होगी मामले की सुनवाई, याचिका में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग थी, निष्पक्ष रूप से केस चलाने का निर्देश देने की मांग।

➡दिल्ली- नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के साथ पीएम की बैठक, पीएम मोदी आज वर्चुअल शिखर बैठक करेंगे, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे के साथ बैठक, दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

➡दिल्ली- कोरोना के बढ़ते केस पर केजरीवाल सरकार का फैसला, डेंटल और आयुष कैडर के डॉक्टर तैनात किए जाएंगे, दिल्ली के अस्पतालों में अब आयुष डॉक्टर तैनात होंगे, मेडिकल स्टाफ की तैनाती के निर्देश जारी किए गए।

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्र लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहुल का पत्र, कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम को पत्र।

➡लखनऊ- कोरोना की जंग में खुद फील्ड पर उतरे CM, कोरोना और वैक्सीनेशन की समीक्षा करेंगे सीएम, सर्वाधिक प्रभावित 4 जिलों की समीक्षा करेंगे, लखनऊ,प्रयागराज, वाराणसी में समीक्षा बैठक करेंगे, प्रयागराज और वाराणसी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री को भी भेजा, मंत्रियों को भी 4-4 जिलों के दौरौं पर भेजा, सुरेश खन्ना गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर जाएंगे, जयप्रताप सिंह कानपुर, आगरा, झांसी, बरेली जाएंगे।

➡लखनऊ- वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का मामला, सुन्नी वक्फ बोर्ड चेयरमैन जुफर फारूकी का बयान, सिविल जज के आदेश को HC में चुनौती देंगे-जुफर, मस्जिद के पुरातात्विक सर्वेक्षण का आदेश दिया गया, मस्जिदों की जांच की प्रथा को रोकना होगा- जुफर।

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में चोरों के हौसले बुलंद, नाइट कर्फ्यू में पुलिस गश्त की खुली पोल, लोकबंधु चौराहे के पास ढाबे में चोरी की घटना, चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र का मामला।

➡लखनऊ- DM ने कपूरथला मार्केट का निरीक्षण किया, कोविड प्रोटोकॉल व्यवस्था का निरीक्षण किया, प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश।

➡लखनऊ- 70 लीटर शराब के साथ युवक अरेस्ट, काकोरी पुलिस ने अवैध शराब बरामद किया, 400 किलो लहन भी मौके पर किया नष्ट।

➡लखनऊ- वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत, सड़क पार करते समय हादसे में मौत, कई दिनों से रिहायशी इलाके में था तेंदुआ, लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र का मामला।

➡बंगाल- पश्चिम बंगाल चुनाव का कल चौथा चरण, चुनाव आयोग का शुवेंदु अधिकारी को नोटिस, शुवेंदु अधिकारी से 24 घंटे में मांगा जवाब, 29 मार्च को दिए भाषण पर की गई आपत्ति।

➡जममू कश्मीर- सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, अवंतीपोरा के त्राल में दो आतंकी मारे गए, शोपियां और अवंतीपोरा में चल रही मुठभेड़, आतंकियों के साथ कल से चल रही मुठभेड़।

➡कौशाम्बी- बाइक सवार 2 युवकों को ट्रक ने कुचला, मौके पर दोनों युवकों की दर्दनाक मौत, महेवाघाट थाना क्षेत्र के बैरागीपुर की घटना।

➡मध्य प्रदेश- सरकार ने लॉकडाउन लागू किया, एमपी के शहरी क्षेत्रों में 2 दिन का लॉकडाउन, शुक्रवार शाम 6 बजे से लागू होगा लॉकडाउन, सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा लॉकडाउन, बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर लिया फैसला, प्रदेश के सभी शहरों लॉकडाउन लागू किया।

➡कानपुर- पनकी नहर के पास भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, ई-रिक्शा सवार में 2 की मौत, 2 लोग गंभीर, दोनों घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, पनकी क्षेत्र पनकी नहर के पास की घटना।

➡संतकबीरनगर- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान, कांग्रेस पूरे दमखम से चुनाव लड़ रही, कांग्रेस की नीतियों को लेकर जा रहें, कांग्रेस कार्यकर्ता गांव गांव जनसंपर्क कर रहे, प्रदेश में योगी सरकार पूरी तरह विफल है, प्रदेश में अपराध चरम पर है-अजय कुमार लल्लू, कोरोना को लेकर सरकार के पास कोई रणनीति नहीं, प्रदेश के अस्पतालों में वैक्सीन की कमी है, सरकार के मुखिया चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, विधायकों का सम्मान भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं।

➡फिरोजाबाद- करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, खेत में पानी लगाते समय लगा करंट, केवल टूटने के बाद युवक को लगा करंट, विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, थाना उत्तर के टॉपर खुर्द का मामला।

➡बिजनौर- पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला, 5 की मौत पर सियासत का दौर शुरू, परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम, सदर विधायक पति ने लगवाया जाम, मुआवजे की मांग को लेकर लगाया जाम, परिजनों को पुलिस समझाने में जुटी, शहर के बख्शिवाला इलाके का मामला।

➡शामली- खबर का बड़ा असर, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला, लापरवाही मामले का डीएम ने लिया संज्ञान, SDM और ACMO जांच के लिए कांधला पहुंचे, दोनों अधिकारी कांधला सीएचसी पर मौजूद, आज शाम तक DM को सौंपी जाएंगी रिपोर्ट, कोरोना की जगह लगा दिया था रेबीज का टीका।

➡गाजियाबाद- स्कूटी टकराने पर कार सवारों की गुंडई, कार सवार गुंडों ने छात्र को जमकर पीटा, पिटाई के बाद छात्र को अगवा कर ले गए, पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से बच्चे को छुड़ाया, वीडियो सोशल मीडियो पर हो रहा वायरल, इंदिरापुरम क्षेत्र के मंगल चौक का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- शाहबेरी के भू- माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई, 3 भू-माफियाओं पर गैंगस्टर के तहत की कार्रवाई, पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई की, सत्यम रियल बिल्डर्स पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने बिल्डर की 22 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की, बिना नक्शा पास कराए फ्लैट का निर्माण कराया, पुलिस ने बिल्डरों के 56 अवैध फ्लैट किए जब्त, बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी का मामला।

➡बुलंदशहर- बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या से सनसनी, बदमाशों ने बुजुर्ग की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बेटे ने 2 लोगों के खिलाफ दी तहरीर, खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव धरारी की घटना।

➡अमेठी- 3 दिनों से बैंक का चक्कर काट रहे प्रत्याशी, चुनाव के लिए ट्रेजरी फार्म का पेमेंट मामला, तहसीलों में स्थित SBI बैंक में लग रही भीड़, सुबह 4 बजे से ही लोगों की भीड़ लग जाती, कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा।

➡अलीगढ़- सड़क पर गंभीर हालत में मिला युवक, गोंडा रोड पर गुप्तांग कटा मिला घायल, युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, दो किन्नरों पर गुप्तांग काटने का आरोप, किन्नरों के साथ ही रहता था पीड़ित युवक, परिजनों ने 2 किन्नरों पर FIR दर्ज कराई, थाना देहली गेट इलाके के का मामला।

➡कौशाम्बी- खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, 50 लीटर बदबूदार सरसों का तेल कराया नष्ट, म्योहर में किराना दुकान से तेल कराया नष्ट, पुरषोत्तम स्वीट्स की मिठाई को कराया नष्ट, कुशवाहा ढाबा से 30 लीटर चटनी को कराया नष्ट, 2 आइसक्रीम फैक्ट्रीयों के भी सैंपल लिए गए, कौशाम्बी के म्योहर में विभाग की छापेमारी।

➡कानपुर- स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सर्किट हाउस पहुंचे, मंत्री सतीश महाना,नीलिमा कटियार भी साथ मौजूद, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कर रही समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग, सभी पुलिस और प्रशानिक अधिकारी बैठक में मौजूद।

➡बागपत- वाहन ने घर के बाहर मासूम बच्चे को कुचला, ग्रामीणों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करायास, इलाज के दौरान मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया, ग्रामीणों ने चालक समेत दो लोगों को पकड़ा, दोघट थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव की घटना।

➡गाजीपुर- महिला की निर्मम हत्या से सनसनी, नहर के पास मिला विवाहिता का शव, धारदार हथियार से निर्मम हत्या की गई, गांव के ही व्यक्ति पर हत्या का आरोप, एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, नोनहरा क्षेत्र के तिलाड़ी गांव का मामला।

➡ललितपुर- ससुरालियों ने बहू की जमकर पिटाई की, युवती के शरीर पर गंभीर चोट के निशान, गंभीर हालत में महिला जिला अस्पताल रेफर, पूराकालं थाना क्षेत्र सेमरखेड़ा की घटना।

➡सहारनपुर- बढ़ते कोरना संक्रमण के चलते नाइट कर्फ्यू, रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, 17 अप्रैल सुबह तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने लगाया नाइट कर्फ्यू।

➡बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थिति  में व्यक्ति का शव मिला, नहर में पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, देवा थाना क्षेत्र के लालपुर के पास मिला शव।

➡बलरामपुर- 17 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने का आरोप, शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट में खुलासा, पचपेड़वा थाने में दर्ज किया गया केस, 109 शिक्षकों पर दर्ज हो चुका मुकदमा।

➡अमेठी- बुजुर्ग के बैग से 70 हजार रुपए पार, बुजुर्ग के 70 हजार लेकर शातिर फरार, बैंक परिसर से बुजुर्ग के रुपए किए पार, अमेठी कोतवाली की SBI ब्रांच का मामला।

➡कन्नौज- किशोर को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, 14 वर्षीय किशोर की मौके पर हुई मौत, वाहन की टक्कर से दादी गम्भीर घायल, छिबरामऊ के लोकापुर गांव की घटना।

➡सोनभद्र- व्यक्ति का शव नदी में पड़ा मिला, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, पिपरी के डोंगिया नाला का मामला।

➡सीतापुर- मामूली विवाद पर गुंडों ने युवक को पीटा, घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने मामूली धाराओं में केस किया दर्ज, गुंडे खुलेआम घूमकर पीड़ित को दे रहे धमकी, थाना लहरपुर इलाके का मामला।

➡हाथरस- पैसों को लेकर 2 पक्षों में विवाद, गुंडों ने मारपीट कर फायरिंग की, फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, मामले की जांच में जुटी पुलिस, सदर के जलेसर रोड का मामला।

➡वाराणसी- 446 नए कोरोना मरीज मिले, जिले में अबतक 26462 लोग कोरोना संक्रमित, जिले में अबतक 395 लोगो की कोरोना से मौत।

➡कानपुर- शहर में धारा 144 लगाई गई, CP असीम अरुण ने लागू की धारा 144, चुनाव और कोरोना को लेकर धारा 144।

➡बिजनौरॉ- थाने के पास खड़ी कार में लगी आग, राहगीर की बीड़ी की चिंगारी से लगी आग, भयंकर आग से कार जलकर हुई राख, थाना मंडावली के निकट का मामला।

➡बदायूं- तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार एक व्यक्ति मौत, 2 घायल, दोनों घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, आलापुर के गभयाई गांव के पास की घटना।

➡अमेठी- खबर का असर, निर्वाचन भंडार गृह में आग का मामला, भंडार गृह में रखी सामग्री जलकर राख, डीएम ने 3 सदस्यीय जांच टीम गठित की।

➡सम्भल- कोरोना से तीसरी मौत, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, 24 घण्टों में 24 कोरोना पॉजिटिव केस, नोडल अधिकारी ने दी जानकारी। 

➡आगरा- बिजली के तार से घर में लगी आग, किसान के घर में लगी भीषण आग, ग्रामीणों ने बमुश्किल पर पाया काबू, घर में रखा अनाज,सामान जलकर राख, पिढौरा क्षेत्र के गांव गंगनकी का मामला।

➡बदायूं- अदेय प्रणाम पत्र के नाम पर रिश्वतखोरी, कलेक्शन अमीन का रिश्वत लेते वीडियो, सदर तैनात अमीन का बताया जा रहा वीडियो, वीडियो वायरल होने के तहसील प्रशासन में हड़कंप, सदर तहसील का मामला।

➡प्रतापगढ़- युवक की हत्या से इलाके में सनसनी, हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका, एएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर, पट्टी के कंजा सराय गुलामी के उवारी खुर्द का मामला।

➡आगरा- एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण, 8 दिन में डॉक्टर समेत 12 कर्मचारी संक्रमित।

➡आगरा- ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आया साइकिल सवार, गंभीर घायल वृद्ध को सीएचसी में भर्ती कराया, गंभीर हालत में किया गया हायर सेंटर रेफर, बाहर के केंजरा रोड नहर की पुलिया के पास हादसा।

Thursday 8 April 2021

*अमरोहा में नो कंटेंट मेट जोन फिर बहाल बड़ा संक्रमण का खतरा* (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)

*अमरोहा में नो कंटेंट मेट जोन फिर बहाल बड़ा संक्रमण का खतरा* 

(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)
अमरोहा।
गुरुवार सुबह जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। स्वास्थ्य अफसरों ने दोनों को होम क्वारंटाइन कराया। संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग शुरू की। जिले में लगातार पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के बीच हर तरफ हड़कंप मचा है। हरकत में आए स्वास्थ्य व प्रशासनिक अधिकारियों ने एक बार फिर से बीते साल बनाए गए नौ कंटेनमेंट जोन को बहाल किया है।
अप्रैल महीने में लगातार पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के बीच नोएडा लैब से स्वास्थ्य अफसरों को मिली प्रतीक्षारत कोरोना जांच रिपोर्ट में एक युवक समेत दो नए पॉजिटिव केस मिले। सीएमओ डा.सौभाग्य प्रकाश ने पॉजिटिव केसों की संख्या शाम तक और बढ़ने की आशंका जताई। बताया कि फिलहाल संक्रमितों को होम क्वारंटाइन कराया गया है।उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। उधर, लगातार बढ़ रही संक्रमण की रफ्तार के बीच प्रशासन अलर्ट मोड पर है। संक्रमण की रोकथाम के लिए अमरोहा शहर में बीते साल बनाए गए नौ कंटेनमेंट जोन एक बार फिर से बहाल कर दिए गए हैं। कोरोना प्रभावित इलाकों में लोगों को सख्ती के साथ घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया जा रहा है।

Wednesday 7 April 2021

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्टेज लाइन से टकराई बस, बड़ा हादसा टला*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्टेज लाइन से टकराई बस, बड़ा हादसा टला* 

अमरोहा के जोया- संभल मार्ग  पर बाइक को टक्कर मारने के बाद प्राईवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े 11 हजार वोल्टेज बिजली लाईन के खंभे से जा टकराई   जिसके बाद खंभा टूट गया व 11 हजार वोल्टेज बिजली लाईन के तार बस के ऊपर जा गिरे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खंभे से टकराने के बाद बस पलट गई व तब भी बिजली का खंभा बस के ऊपर झूल रहा था तथा 11 हजार वोल्टेज लाइन के तार बस को छू रहे थे। यह गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उस समय लाईन में बिजली नहीं थी।यदि बिजली चालू होती तो बस में सवार यात्रियों को सकुशल बाहर निकालना संभव नहीं था। जिस समय हादसा हुआ था। उस समय बस में करीब चालीस यात्री सवार थे। असमोली में हादसे की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस के अलावा नखासा, कोतवाली और हयातनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही सीओ अरूण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल और एसडीएम दीपेंद्र यादव भी मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में बस को सीधा कराकर हटवाने का काम किया गया।

नामांकन के पहले दिन उमड़ा चुनावी दावेदारों का जनसैलाव।

नामांकन के पहले दिन उमड़ा चुनावी दावेदारों का जनसैलाव।               

                                         ▪कोविड 19 के सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए की गई व्यवस्था।                                      ▪एसडीएम एसडीएम अखिलेश यादव ने कोबिड हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण          
                              ▪दोपहर बाद नामांकन दाखिल करने के लिए उमड़ी दावेदारों की भीड़                                                                                          बांकेगंज खीरी- पंचायत चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं, अबतक दावेदारी करने वाले प्रत्याशिता की दौड़ में शामिल हो रहे हैं। बुधवार को सभी पंद्रह ब्लॉक मुख्यालय में सुबह आठ बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई लेकिन दावेदारों की भीड़ दोपहर बाद पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचना शुरू हुई। ब्लॉक मुख्यालय में महिला दावेदार भी कतार में खड़ी दिखाई दीं। हालांकि कुछ दावेदार सुबह ही सन्नाटे में नामांकन पत्र जमा करके चले गए। फिलहाल आठ अप्रैल की शाम तक नामांकन लिये जाएंगे और इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी।जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लाक बाँकेगंज मुख्यालय पर भी चुनावी दावेदारों की नामांकन प्रक्रिया सुबह 8 बजे से प्रारम्भ हो गयी थी।दावेदारों का काफी जनसैलाव भी उमड़ रहा था।ब्लाक परिसर मे दावेदारों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई दिखी साथ ही ब्लाक के अन्दर सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियाँ भी जमकर उड़ायी गयी।ब्लाक मुख्यालय के बाहर कुकुरा-गोला सम्पर्क मार्ग पर 200 मीटर दुरी पर बैरिगेटिंग की गयी ।उत्तरी बैरिगेटिग की कमान बाँकेगंज चौकी इचार्ज के नेतृत्व मे मय पुलिस टीम ने सम्भाली और दक्षिणी बैरिगेटिग जो कि मुख्य प्रवेश द्वार था उसकी कमान संसारपुर चौकी इचार्ज मय स्टाफ ने सम्भाला। प्रवेश द्वार पर सिर्फ दो लोग एक प्रत्यासी और दूसरा प्रस्तावक को जाने की इजाजत देते थे और वाकी लोगो का प्रवेश निषेद्य था।जिसका जायजा खुद एसएचओ मैलानी विद्याशँकर शुक्ला व एसडीएम अखिलेश यादव सहित मजिस्ट्रेट ने खुद किया।दक्षिणी प्रवेश द्वार के पश्चिम मे पार्किग की व्यवस्था भी की गयी जिससे जनता को वाहन खड़े करने मे कोई परेशानी न उत्पन्न हो।

पेट्रोलियम उत्पाद के बढ़ते दाम व तीनों कृषि कानूनो को वापस लेने के सम्बन्ध में दिया ज्ञापन।

पेट्रोलियम उत्पाद के बढ़ते दाम व तीनों कृषि कानूनो को वापस लेने के सम्बन्ध में दिया ज्ञापन।

बांकेगंज /लखीमपुर खीरी । सोमवार को "भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) टिकैट" के देशव्यापी एफसीआई  का घेराव के सम्बन्ध में सैकडों किसानों के साथ  जिलाध्यक्ष अमनदीप सिंह 'संधू' द्वारा  प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी को दिये ज्ञापन में लिखा है कि आवश्यक वस्तु अधिनियम संशोधन 2020 पर संसद से लेकर सड़क तक हंगामा हो रहा है । एक तरफ सरकार का दावा है कि इन कानूनों से बिचौलिए खत्म होंगे, भंडार के क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलेगा । दूसरी तरफ किसान इसे काला कानून बताते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य को समाप्त किए जाने की कोशिश मान रहे हैं । कृषि में खुले बाजार की व्यवस्था वर्ष 2006 से बिहार राज्य और दुनिया के सबसे साधन संपन्न देश अमेरिका में 60 सालों से लागू है । खुले बाजार की व्यवस्था का लाभ केवल कंपनियों में हुआ है । भारत सरकार व प्रधानमंत्री जी के द्वारा फसल समर्थन मूल्य व्यवस्था बनाए रखने का भरोसा दिया है, लेकिन किसान अभी भी आश्वस्त नहीं है । 
          सरकार  न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाकर  यह सुनिश्चित करें कि देश में फसलों की खरीद सरकार या व्यापारी द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर नहीं होगी ।  किसानों को सुरक्षा कवच दिए जाने के उद्देश्य से यह कानून बनाया जाना आवश्यक है ।  नया कानून किसानों के सामने पहले छोटे व्यापारियों की जगह विशालकाय बड़ी कंपनियों को खड़ा करने वाला है,  जिससे किसान बाजार के सामने और कमजोर हो जाएगा ।  खुली व्यवस्था एक बेलगाम छलांग है । अभी समर्थन केवल सरकारी खरीद पर लागू है जिससे बिचौलिए उत्पादन को समर्थन मूल्य से कम पर खरीद कर किसानों का खुला शोषण करते हैं । इसका मुख्य कारण है की न्यूनतम समर्थन मूल्य अभी कानून नहीं है बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था है ।  मौजूदा हालात में भारत सरकार और माननीय प्रधानमंत्री जी की घोषणा के अनुसार किसानों में स्थाई विश्वास बनाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बताते हुए घोषित समर्थन मूल्य को कम पर सभी कृषि फसल विपणन को गैर कानूनी बनाया जाना आवश्यक है । जिससे पूरे देश में एक फसल-एक बाजार-एक मूल्य  की व्यवस्था लागू लागू होगी ।  
     तीनों बिलों के अध्ययन से स्पष्ट है कि भारत सरकार की मंशा है कि किसानों को खुले बाजार की व्यवस्था दी जाए । जिस तरह से भारत सरकार विश्व व्यापार संगठन के नियमों में बंधे होने के कारण सरकार कृषि सब्सिडी को धीरे- धीरे कम करके समाप्त करना चाहती है । ऐसी स्थिति में दुनिया का उदाहरण है कि किसी भी देश में किसान सब्सिडी या मूल्य सहायता के बिना खेती नहीं कर सकता है ।  इसलिए भी न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाकर बाध्यकारी किया जाना आवश्यक है ।

 तीनों कानून वापस लिए जाएं क्योंकि इनके लागू होने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली, सरकारी खरीद मंडी प्रभावित होगी ।  कालाबाजारी के कारण मंहगाई बढ़ने की संभावना है ।  बिजली बिल, डीजल, पेट्रोल,  रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाई जाए जिससे  निम्न वर्गीय आदमी भी उपरोक्त वस्तुओं का प्रयोग कर सके ।  कृषि में प्रयोग होने वाले डीएपी, एनपीके, एंव यूरिया आदि उर्वरक पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाई जाए जिससे गरीब किसान को खेती करने में सहूलियत हो ।

Sunday 4 April 2021

*स्टाफ नर्स और कपड़ा वयापारी समेत नो और मिले कोरोना सकम्रित ** (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*

*स्टाफ नर्स और कपड़ा वयापारी समेत नो और मिले कोरोना सकम्रित 
 ** (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)* 

अमरोहा। लोगों की लापरवाही से जिले में धीरे-धीरे बढ़ रही कोरोना की रफ्तार आने वाले दिनों में बेकाबू हो सकती है। रविवार को स्टाफ नर्स और कपड़ा व्यापारी सहित नौ लोग और कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब कुल 81 केस एक्टिव हो गए हैं। अब 61 मरीज होम क्वारंटीन है। कुल दस मरीज गैर जनपद रेफर किए गए हैं। वहीं मुरादाबाद के टीएमयू में भर्ती मरीजों की संख्या पांच हो गई है।
सीएमओ सौभाग्य प्रकाश ने बताया कि रविवार को करीब 548 आरटीपीसीआर सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई है। जिसमें नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें अमरोहा नगर के 2, धनौरा में 2, गजरौला में 1 और जोया में 2 संक्रमित मिले हैं। जिसमें स्टाफ नर्स सहित दो स्वास्थ्य कर्मी, एक कपड़ा व्यापारी शामिल हैं।
इसमें छह संक्रमितों को होम क्वारंटीन किया गया है। जबकि दो व्यक्तियों को मुरादाबाद के टीएमयू भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 328073 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इसमें 326108 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 321540 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1965 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक कुल 4568 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं 4437 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अमरोहा में अबतक कोरोना की स्थिति
जिला--------------संक्रमित---------------ठीक हुए---------------मौतें------------सक्रिय
अमरोहा------------4568-------------------4437------------------50--------------81
जिले में कोरोना की स्थिति (05 अप्रैल 2021 को)
जिला----------------संक्रमित----------------ठीक कुए-------------मौतें-------------सक्रिय
अमरोहा--------------09-------------------------00------------------00---------------81

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *100 किग्रा रसगुल्लों के साथ प्रधान पद प्रत्याशी गिरफ्तार*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *100 किग्रा रसगुल्लों के साथ प्रधान पद प्रत्याशी गिरफ्तार* 


यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी मैदान में डट गए हैं और तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। शराब बांटने का खेल तो बहुत पुराना हथकंडा है। इस चुनाव में तो प्रत्‍याश‍ियों ने कई और नए तरीके खोज ल‍िए हैं। इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दावेदारों ने अब खुलकर हाथ आजमाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक रोचक मामला अमरोहा में देखने को म‍िला। यहां पुल‍िस ने प्रधान पद के प्रत्‍याशी को 100 किग्रा गुलाबजामुन के साथ ग‍िरफ्तार क‍िया है।
यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी दावेदार मतदाताओं को रिझाने के लिए मिठाई व शराब का सहारा ले रहे हैं।मतदाताओं को बांटे जा रहे एक क्विंटल गुलाब जामुन की थैली बरामद की हैं। पुलिस ने दावेदार चंद्रसेन निवासी रूखालू के मकान से गुलाबजामुन की थैलियां बरामद कर मौके से दावेदार के साले सोहनवीर निवासी पौरारा थाना रहरा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, दावेदार चंद्रसेन मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सोहनवीर व चंद्रसेन के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की धारा में एनसीआर दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित का चालान कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पाबंदी के बावजूद भी दावेदार मतदाताओं को रिझाने के लिए मिठाई, शराब एवं कवाब का सहारा ले रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि मतदाताओं को रिझाने के लिए गुलाबजामुन बांटने की सूचना पर रूखालू में प्रधान पद के दावेदार के मकान पर छापा मारकर करीब एक क्विंटल गुलाब जामुन बरामद किया है। उधर गांव करनपुर माफी निवासी ब्रजपाल उर्फ बिरजू के अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

मेरी नई कविता को *_नदिया बात कहे सागर से प्रेम अमर कर जाऊंगी_* आप सभी लोग बेइंतहा प्यार दे और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें*उत्कर्ष शुक्ला*

मेरी  नई कविता को  *_नदिया बात कहे सागर से प्रेम अमर कर जाऊंगी_*  आप सभी लोग बेइंतहा प्यार दे और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
*उत्कर्ष शुक्ला*

नदिया बात कहे सागर से प्रेम अमर कर जाऊँगी।
प्यार किया है तुम्हीं से केवल तुझमें ही मिल जाऊँगी।

मीठेपन को लिये हूँ बहती मन मेरा आनन्दित है,
तेरी गरजन सुनकर लगता तू कितना आह्लादित है,
मिलन हमारा जिस दिन होगा उत्सव नया मनाऊँगी।
नदिया बात कहे सागर से प्रेम अमर कर जाऊँगी।।

ऊँचे पर्वत से गिरकर भी तट तट जा व्यवहार किया,
तुम्हीं से मिलने की खातिर ही दुर्गम पथ भी पार किया,
मिलूँगीं जब भी तुमसे आकर अपनी व्यथा सुनाऊँगीं।
नदिया बात कहे सागर से प्रेम अमर कर जाऊँगी।।

दिनकर का प्रतिबिम्ब यहाँ तो मुझे सुहागिन कर जाता,
मेरा आँचल भी खुशियों से प्रतिदिन आकर भर जाता,
ली शपथ है मैंने सबका मन पावन कर जाऊँगी।
नदिया बात कहे सागर से प्रेम अमर कर जाऊँगी।।

लिये मिलन की आस चली हूँ मन मेरा उत्कण्ठित है,
सुनकर रूप विशाल तेरा मन हो जाता आशंकित है,
फिर भी तेरे हृदय पे अपनी प्रेम-कथा लिख जाऊँगी।
नदिया बात कहे सागर से प्रेम अमर कर जाऊँगी।।

जन जन का मैं प्रेम लिये जब तट पर तेरे आऊँगी,
अमर-प्रेम की धारा से मैं अमर तुम्हें कर जाऊँगी,
दिया वचन जो तुमको मैंने आकर वहीं निभाऊँगी।
नदिया बात कहे सागर से प्रेम अमर कर जाऊँगी।।

  *----उत्कर्ष शुक्ला----*
   *-----मोहम्मदी-----*

अवैद्य कच्ची शराब व अवैद्य कारतूस और तमँचे के साथ अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अवैद्य कच्ची शराब व अवैद्य कारतूस और तमँचे के साथ अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार           

                                             

   बाँकेगंज खीरी।जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी पुलिस द्वारा 210 लीटर अवैध कच्ची शराब, 02 अदद अवैध तमंचा, 21 अदद कारतूस एवं शराब बनाने के उपकरणों सहित 02 अभियुक्तों को  गिरफ्तार किया गया है।                           पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन एवं अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना मैलानी पुलिस द्वारा ग्राम सुआबोझ कॉलोनी से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 210 लीटर अवैध शराब, 02 अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 21 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व शराब बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद किए गए। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी और जेल भेज दिया गया है।पुलिस टीम द्वारा  गिरफ्तार अभियुक्तगणों मे शिवा पुत्र अशोक नि0 सुआबोझ कॉलोनी थाना मैलानी खीरी और अजीत उर्फ विष्णु पुत्र वेदप्रकाश नि0 सुआबोझ कॉलोनी थाना मैलानी खीरी है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने अभियुक्तों के पास से 02 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 21 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 210 लीटर अवैध कच्ची शराब, ड्रम,पतीला आदि सामान मौके पर बरामद हुआ।अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 प्रवीण कुमार,हे0का0 धर्मेन्द्र यादव ,का0 सौरभ वर्मा,का0 शोभित, का0 रोबिन,का0 विकास कुमार है।

युवा प्रेस क्लब चलाएगा कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान- रवि शुक्ला अध्यक्ष युवा प्रेस क्लब

युवा प्रेस क्लब चलाएगा कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान- रवि शुक्ला अध्यक्ष युवा प्रेस क्लब

मोहम्मदी खीरी युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवि शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में देश में एक बार फिर कोरोना का संकट बढ़ रहा है लोगों के बीच जागरूकता की कमी है सार्वजनिक स्थानों पर भी लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं इसलिए समाज के जिम्मेदार लोगों की यह जिम्मेदारी है कि वह लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए व  वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करें क्लब के सभी सदस्यों की राय से यह तय किया गया है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर तथा वैक्सीन लगवाने में लोगों की उदासीनता को लेकर युवा प्रेस क्लब एक अभियान चलाने जा रहा है जिसमें लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क लगाने और 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा इस अभियान के लिए युवा प्रेस क्लब द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है इस कमेटी के सदस्य अधिकारियों सरकारी कर्मचारियों आम जनता के लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करेंगे इसके अलावा युवा प्रेस क्लब द्वारा कोरोनावायरस से बचाव के उपाय व  वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने संबंधित पत्रक छपवाए जा रहे हैं लोगों के बीच शीघ्र ही वितरित किया जाएगा इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी महामंत्री इरफान अहमद शिव लू आकाश सैनी समीर हरविंदर सिंह मौजूद रहे

Saturday 3 April 2021

*बी एल एस पी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी शोकाकुल परिवार को सांत्वना*गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*बी एल एस पी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी शोकाकुल परिवार को सांत्वना*
गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

मैगलगंज खीरी। भारत लोक सेवक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता आज पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मतीन अहमद के मैगलगंज स्थित आवास पर उनकी दिवंगत माता जी के चालीसवें के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता हमारा परिवार है। दुख की घड़ी में मैं और मेरी पूरी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।इसके उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा कई जिलों से आए हुए पदाधिकारियों को संबोधित किया गया।और कहा कि हमारी पार्टी ने जातिगत आरक्षण के खिलाफ जो जंग छेड़ी है।उसका पूरे देश में असर साफ दिखाई पड़ने लगा है।बहुत ही जल्द हमारी पार्टी अपनी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगी। और जातिगत आरक्षण से निजात दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी। हमारी पार्टी का संकल्प प्रतिभाओं को उनका हक दिलाना है। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा मतीन शाह राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश मिश्रा कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष रजनीश गुप्ता प्रदेश प्रवक्ता शुभम मिश्रा प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवमोहन दीक्षित युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा जिलाध्यक्ष हरदोई मुकेश जिलाध्यक्ष लखीमपुर प्रशांत जिला सचिव लखीमपुर दिनेश शर्मा कार्यकर्ता दिल्ली पंकज शर्मा कार्यकर्ता दिल्ली प्रिंस कार्यकर्ता दिल्ली सोनम सिंह महिला प्रदेश उपाध्यक्ष रूप किशोरी जिलाउपाध्यक्ष बरेली नजमा जिलाध्यक्ष बरेली भगवान देई जिला सचिव बरेली आरती, रुपा आदि लोग उपस्थित रहे।

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *हाईवे पर उड़ती धूल से व्यापारी परेशान, पुल निर्माण का कार्य रुकवाया*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *हाईवे पर उड़ती धूल से व्यापारी परेशान, पुल निर्माण का कार्य रुकवाया* 

जोया में रोड पर पुल निर्माण करा रही कंपनी के अव्यवस्थित तरीका अपनाने के कारण वहां की स्थिति बिगड़ गयी। धूल रोकने की व्यवस्था नहीं होने से नाराज व्यापारियों ने वहां पर चल रहे काम को रुकवा दिया। वहां पर मौजूद कंपनी के इंजीनियर से व्यापारियों की जमकर नोकझोंक हुई। मामला बहुत ही बिगड़ जाता लेकिन, व्यापारियों ने संयम का परिचय देते हुए काम होने नहीं दिया। कहा जब तक पानी का छिड़काव नहीं होगा तब तक पुल निर्माण और मिट्टी खुदाई का काम नहीं करने देंगे। व्यापारियों ने कहा, कंपनी के अधिकारी न समझे तो फिर वे इसके खिलाफ जिलाधिकारी उमेश मिश्र से मिल कर इसकी शिकायत करेंगे।
जोया में हाईवे पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है।जिस कारण दोनों तरफ मिट्टी का भराव चल रहा है। निर्माणाधीन कंपनी अपना काम तो कर रही है लेकिन तीन दिन से चल रही हवा ने व्यापारियों का जीना मुहाल कर दिया है। चारों तरफ धूल ही धूल उड़ रही है जिससे व्यापार बिल्कुल ठप हो गया है। उड़ रही धूल से परेशान व्यापारियों ने हाईवे पर ओवरब्रिज का काम रुकवा दिया। परेशान व्यापारी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनीस अहमद के नेतृत्व में चौराहे पर बन रहे ओवरब्रिज पर एकत्र हुए और काम कर रहे मजदूरों को बुला लिया। बाद में आए इंजीनियर दुर्गेश सिंह से व्यापारियों की तीखी नोकझोंक भी हुई।
उसके बाद कंपनी के डीजीएम हेमंत पारीक से फोन पर बात भी की ओर स्पष्ट कहा जब तक पानी का छिड़काव नहीं होगा तब तक काम नही होगा। इस पर डीजीएम हेमंत के जल्द पानी का छिड़काव कराने के आश्वासन पर व्यापारी शांत हुए। साथ ही चेतावनी दी कि पानी छिड़काव की व्यवस्था नहीं हुई तो जिलाधिकारी से मिलेंगे। इस मौके पर अजय कुमार गुप्ता, विपिन गुप्ता, परमजीत सिंह जीतू, मोविन अहमद, भास्कर शर्मा, अमित भारद्वाज, महेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, सतेंद्र सिंह आदि थे।
व्यापारियों का फोन आया था। मेरी बात हुई थी मैं छुट्टी पर हूँ। संबंधित विभाग को अवगत करा दिया है। पानी का छिड़काव करा दिया जाएगा।

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *नील गाय से टकराई बाइक,महिला की मौत*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *नील गाय से टकराई बाइक,महिला की मौत* 

रहरा मार्ग पर बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी से लौट रहे मां बेटे की बाइक नीलगाय से टकरा गई। हादसे में दोनों मां बेटा घायल हो गए। उपचार के लिए ले जाते समय मां की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। हर संभव मंदद का भरोसा दिया।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगानगर निवासी छोटन की पत्नी नन्ही(40) अपने बड़े बेटे बिरजू के साथ थाना रहरा क्षेत्र के भावली गांव स्थित रिश्तेदारी से गुरुवार शाम को वापस लौट रही थी। हसनपुर-रहरा मार्ग पर गांव छपना के नजदीक रास्ते पर अचानक नीलगाय आ गई। बाइक नीलगाय से टकरा गई। हादसे में दोनों मां बेटा घायल हो गए।मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल को निजी चिकित्सक से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया। जहां महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्यवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Thursday 1 April 2021

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *हथकड़ी से हाथ निकाल कर चोरी का आरोपी फरार, दरोगा व सिपाही निलंबित*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *हथकड़ी से हाथ निकाल कर चोरी का आरोपी फरार, दरोगा व सिपाही निलंबित* 

पेट में दर्द की शिकायत पर बुढ़नपुर अस्थायी जेल से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बंदी दो घंटे बाद ही हथकड़ी से हाथ निकाल कर फरार हो गया। बंदी के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिलेभर में नाकेबंदी कर उसे तलाशा गया लेकिन वह हाथ नहीं आया। एसपी सुनीति ने उसकी तलाश के लिए पांच टीमें गठित की हैं, जबकि लापरवाही के आरोप में एक दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी भी है।
अस्पताल से फरार हुआ बंदी नवाबपुर भूड़ निवासी हुकम सिंह था। उसे मंडी धनौरा थानाक्षेत्र के चुचैला कलां के ग्रामीणों ने जंगल में ट्यूबवेल से स्टार्टर चोरी करते हुए पकड़ा था।गुरुवार की सुबह हुकम सिंह ने पेट में दर्द की शिकायत की। सुबह  पुलिस लाइन के एसआई जवाहर सिंह और कांस्टेबल अविनाश उसे लेकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे अस्पताल की दूसरी मंजिल पर बने वार्ड में भर्ती करवा दिया।
अस्पताल सूत्रों का कहना है कि उसकी निगरानी में लगाए गए दरोगा जवाहर सिंह करीब दो घंटे बाद किसी काम से वार्ड के बाहर चले गए। इस बीच सिपाही अविनाश टॉयलेट गए। इसी बीच बंदी हुकमसिंह हथकड़ी से हाथ निकाल कर भाग गया। जिलेभर में नाकेबंदी करके उसे तलाशा गया लेकिन रात तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया गया है ।

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *अमरोहा ज़िले में आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत में लोग,दो बच्चों को नोंचकर मार डाला ।*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *अमरोहा ज़िले में आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत में लोग,दो बच्चों को नोंचकर मार डाला ।* 

अमरोहा जिले में आवारा कुत्तों द्वारा आतंक मचने का मामला सामने आया है. हसनपुर थाना इलाके में कुत्तों के झुंड ने दो बच्चों को अपना शिकार बनाया है. कुत्तों ने दो मासूम बच्चों को बुरी तरह नोच दिया. कुत्तों के हमले में बुरी तरह जख्मी दोनों बच्चों की मौत हो गई है. दिल दहला देने वाली ये वारदात रामपुर और दीपपुर गांव की है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फ़ैल गई है.
ये घटना उस समय हुई जब गांव में खेत पर काम कर रहे परिवार के साथ दो बच्चे भी खेत गए हुए थे. तभी जंगली कुत्तों ने बच्चों पर हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्चों को नोच-नोच कर उन्हें लहूलुहान कर दिया.बच्चों को पास के ही एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद लोगों ने दहशत का माहौल है. इस घटना के बाद स्थानीय लोग अपने बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं.
वहीं, इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश भी है. घटना के बाद लोगों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए. लोगों ने विभाग पर लापरवाही का इल्जाम लगाया है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जल्द आदमखोर कुत्तों को पकड़ने की बात कही है.

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...