Friday 9 April 2021

*1493 ने लगवाया कोरोना बचाव का टीका* *(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*

*1493 ने लगवाया कोरोना बचाव का टीका* 
 *(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)* 
अमरोहा। टीकाकरण के चलते शुक्रवार को पंजीकृत 2600 में से 1493 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया है। हालांकि 1107 लोग छूट गए हैं। टीकाकरण के दौरान बूथों पर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे। सीएमओ ने बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीएमओ डॉ. सौभाग्य प्रकाश ने बताया शुक्रवार को जिला अस्पताल, धनौरा, हसनपुर, जोया, अमरोहा नगर, मुन्नदेवी अस्पताल, रहरा, गजरौला समेत बारह बूथों पर टीकाकरण कराया गया। टीकाकरण सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चला। इस दौरान बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया जनपद में शुक्रवार को कुल 2600 लोगों को टीका लगाया जाना था जिसमें 45 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों समेत 1493 लोगों ने टीका लगवाया है।इसमें दूसरी डोज लगवाने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स शामिल हैं। शनिवार को बैंक और बीमा कर्मचारी कोरोना बचाव का टीका लगवा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...