Monday, 12 April 2021

युवा समाजसेवी / कवि गोविन्द गुप्ता को मिला असम का प्रतिष्ठित यशपाल साहित्य सम्मान

युवा समाजसेवी / कवि गोविन्द गुप्ता को मिला असम का प्रतिष्ठित यशपाल साहित्य सम्मान


मोहम्मदी नगर के समाजसेवी साहित्यकार गोविन्द गुप्ता को असम के प्रतिष्ठित यशपाल साहित्य सम्मान-2021 प्रदान किया गया। देश भर के 113 कवियों और साहित्यकारों का चयन इस सम्मान के लिये किया गया, जिसमें गोविन्द गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। कोरोना काल में यह ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से  प्रदान किया गया। यह न सिर्फ मोहम्मदी नगर बल्कि लखीमपुर जनपद के लिये भी यह गौरव की बात है ।
 श्री गुप्त इससे पूर्व भी कई सम्मान प्राप्त कर चुके है और जनपद का नाम देश-विदेश में रौशन कर चुके है । अभी हाल में ही गोला गोकर्णनाथ में आयोजित काव्य कुम्भ में भी हिस्सा लेकर विश्व रिकार्ड के सहभागी बन चुके और तन्जानिया से आयोजित भारत के लाल कार्यक्रम जिसने विश्व्र रिकार्ड बनाया था उसमें भी  हिस्सा ले चुके है । आयोजन समिति द्वारा उनके नाम की घोषणा सर्वे के माध्यम से की गई जो ऑनलाइन गतिविधयों को 'साहित्य सुधा मंच की टीम देखती है । 
श्री गुप्त को यह सम्मान मिलने से सभी साहित्यकारों, कवियों, नगर व क्षेत्र जनपद के नागरिकों में खुशी है और गुप्त को बधाई दी जा रही है। सांसद रेखा वर्मा, विधायक लोकेन्द्र सिंह, चेयरमैन सन्दीप मेहरोत्रा , उप जिलाधिकारी श्रीमती स्वाती शुक्ला आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये श्री गुप्त को बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...