बाँकेगंज खीरी।जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी पुलिस द्वारा 210 लीटर अवैध कच्ची शराब, 02 अदद अवैध तमंचा, 21 अदद कारतूस एवं शराब बनाने के उपकरणों सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन एवं अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना मैलानी पुलिस द्वारा ग्राम सुआबोझ कॉलोनी से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 210 लीटर अवैध शराब, 02 अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 21 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व शराब बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद किए गए। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी और जेल भेज दिया गया है।पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगणों मे शिवा पुत्र अशोक नि0 सुआबोझ कॉलोनी थाना मैलानी खीरी और अजीत उर्फ विष्णु पुत्र वेदप्रकाश नि0 सुआबोझ कॉलोनी थाना मैलानी खीरी है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने अभियुक्तों के पास से 02 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 21 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 210 लीटर अवैध कच्ची शराब, ड्रम,पतीला आदि सामान मौके पर बरामद हुआ।अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 प्रवीण कुमार,हे0का0 धर्मेन्द्र यादव ,का0 सौरभ वर्मा,का0 शोभित, का0 रोबिन,का0 विकास कुमार है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत
अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...
-
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी खीरी नगर के शाहजहांपुर रोड जिओ पम्प के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत एक घायल जि...
-
*वक्ते रुखसत रुखसत आंसुओं का सिलसिला रह जाऐगा* *अलविदा कह ना सकूंगा देखता रह जाऊंगा* उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक *जा शौक से ...
-
मेरा नाम गीता शुक्ला है मैं प्रयागराज की रहने वाली हूं मेरे पिताजी का नाम कमलाकर प्रसाद शुक्ला है जो कि सीआरपीएफ में( SI) के पद पर तैनाद है ...
No comments:
Post a Comment