Wednesday, 7 April 2021

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्टेज लाइन से टकराई बस, बड़ा हादसा टला*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्टेज लाइन से टकराई बस, बड़ा हादसा टला* 

अमरोहा के जोया- संभल मार्ग  पर बाइक को टक्कर मारने के बाद प्राईवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े 11 हजार वोल्टेज बिजली लाईन के खंभे से जा टकराई   जिसके बाद खंभा टूट गया व 11 हजार वोल्टेज बिजली लाईन के तार बस के ऊपर जा गिरे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खंभे से टकराने के बाद बस पलट गई व तब भी बिजली का खंभा बस के ऊपर झूल रहा था तथा 11 हजार वोल्टेज लाइन के तार बस को छू रहे थे। यह गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उस समय लाईन में बिजली नहीं थी।यदि बिजली चालू होती तो बस में सवार यात्रियों को सकुशल बाहर निकालना संभव नहीं था। जिस समय हादसा हुआ था। उस समय बस में करीब चालीस यात्री सवार थे। असमोली में हादसे की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस के अलावा नखासा, कोतवाली और हयातनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही सीओ अरूण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल और एसडीएम दीपेंद्र यादव भी मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में बस को सीधा कराकर हटवाने का काम किया गया।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...