Thursday, 8 April 2021

*अमरोहा में नो कंटेंट मेट जोन फिर बहाल बड़ा संक्रमण का खतरा* (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)

*अमरोहा में नो कंटेंट मेट जोन फिर बहाल बड़ा संक्रमण का खतरा* 

(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)
अमरोहा।
गुरुवार सुबह जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। स्वास्थ्य अफसरों ने दोनों को होम क्वारंटाइन कराया। संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग शुरू की। जिले में लगातार पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के बीच हर तरफ हड़कंप मचा है। हरकत में आए स्वास्थ्य व प्रशासनिक अधिकारियों ने एक बार फिर से बीते साल बनाए गए नौ कंटेनमेंट जोन को बहाल किया है।
अप्रैल महीने में लगातार पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के बीच नोएडा लैब से स्वास्थ्य अफसरों को मिली प्रतीक्षारत कोरोना जांच रिपोर्ट में एक युवक समेत दो नए पॉजिटिव केस मिले। सीएमओ डा.सौभाग्य प्रकाश ने पॉजिटिव केसों की संख्या शाम तक और बढ़ने की आशंका जताई। बताया कि फिलहाल संक्रमितों को होम क्वारंटाइन कराया गया है।उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। उधर, लगातार बढ़ रही संक्रमण की रफ्तार के बीच प्रशासन अलर्ट मोड पर है। संक्रमण की रोकथाम के लिए अमरोहा शहर में बीते साल बनाए गए नौ कंटेनमेंट जोन एक बार फिर से बहाल कर दिए गए हैं। कोरोना प्रभावित इलाकों में लोगों को सख्ती के साथ घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...